गुरुवार, 9 नवंबर 2017

बाड़मेर। प्रबुद्वजन नागरिक सम्मान समारोह रविवार को

बाड़मेर। प्रबुद्वजन नागरिक सम्मान समारोह रविवार को
बाड़मेर। अनुसूचित जाति, जन जाति वेलफेयर सोसायटी बाड़मेर की ओर से रविवार 12 नवंबर को भगवान महावीर टाउन हाल में प्रबुद्वजन नागरिक सम्मान समारोह आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल होंगे। कार्यक्रम प्रभारी हीरालाल खोरवाल व अनूसूचित जाति व जन जाति वेलफेयर सोसायटी के जिला प्रवक्ता राकेश कुलदीप ने बताया कि रविवार को प्रातः 11 बजे से आयोजित होने वाले प्रबुद्वजन नागरिक सम्मान समारोह महंत शंभूनाथ सैलानी के पावन सानिध्य मंे होगा। इस समारोह की अध्यक्षता श्रीमती कमसा मेघवाल करेगी। अति विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री विकेश खोलिया, संसदीय सचिव डा.विश्वनाथ मेघवाल होंगे। 

संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के लिए चित्र परिणामउन्होंने बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री कैलाश मेघवाल, बाड़मेर जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, चैहटन विधायक तरूणराय कागा, जैसलमेर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जालोर विधायक अमृता मेघवाल, कांग्रेस प्रदेश सचिव रूपाराम धनदे, पूर्व विधायक एवं सेड़वा प्रधान पदमाराम मेघवाल, अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, सीमा जन कल्याण समिति के प्रदेश मंत्री खेताराम लीलड़, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, समाजसेवी डा.घेवरराम भील, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़, पूर्व अधीक्षण अभियंता चंपालाल चितारा, समाजसेवी उदाराम मेघवाल, पूर्व अधीक्षण अभियंता ताराचंद जाटोल होंगे। समारोह के दौरान प्रबुद्वजन नागरिकांे को सम्मानित किया जाएगा।

चौहटन। आचार्य भगवंत का हुआ पांडवों की तपोभूमि में भव्य नगर प्रवेश , आचार्य व उपाध्याय भगवंत का हुआ मिलन।

चौहटन। आचार्य भगवंत का हुआ पांडवों की तपोभूमि में भव्य नगर प्रवेश , आचार्य व उपाध्याय भगवंत का हुआ मिलन।


प्रवेश के साथ ही हुआ मुमुक्षु लोकेश गोलछा के दीक्षा महोत्सव का आगाज।

रिपोर्ट ​:- चंद्रप्रकाश बी.छाजेड़ / चौहटन
चौहटन। चौहटन नगर से विरात्रा जाने वाली रोड़ पर ढोक ग्राम में नवोदित लब्धिनिधान पार्श्वनाथ मणिधारी तीर्थ में आयोजित होने जा रही मुमुक्षु लोकेश गोलछा की ऐतिहासिक दीक्षा महोत्सव में निश्रा प्रदान करने हेतु पधारे जैनाचार्य जिनपीयूषसागर सूरिश्वर महाराज व साध्वी प्रगुणाश्री आदि ठाणा का मंगलवार को प्रातः पांडवों की तपोभूमि चौहटन नगरी में गाजे-बाजे व हर्षोल्लास के साथ हुआ। 


श्री लब्धिनिधान पार्श्व-मणिधारी जैन श्वेतम्बर तीर्थ के संयोजक मांगीलाल डोसी व मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ ने बताया कि आचार्य भगवंत की प्रवेश की शोभायात्रा विरात्रा चाैराहा से आरम्भ हुई तथा मुख्य बाजार से होते हुए शांतिनाथ जिनालय पहुंची जहां पर शांतिनाथ परमात्मा के दर्शन किए।

Image may contain: 12 people, crowd and outdoor

आचार्य व उपाध्याय भगवंत का हुआ शिष्टाचार मिलन- आचार्य भगवंत जिनपीयूषसागर सूरिश्वर महाराज व उपाध्यायप्रवर मनोज्ञसागर महाराज का कई वर्षों के बाद चौहटन नगर में शिष्टाचार मिलन हुआ जिस पर भक्त मंडली ने दोनों गुरू भगवंतों के जयकारों से नगर का वातावरण गुंजायमान कर दिया। इस अवसर पर आचार्य श्री ने उपाध्याय प्रवर से दीक्षा महोत्सव में पधारने का निवेदन किया तत्पश्चात् सामैया जैन दादावाड़ी सुन्दर नगर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। शोभायात्रा में बड़े बुजुर्ग व नन्हे बच्चे झूम-झूमकर परमात्मा एवं गुरू भगवंत की अगवानी कर रहे थे। 

Image may contain: 8 people, people smiling, crowd

भौतिक सुख-साधन क्षणभंगूर ओर नाशवान है- जीवन-मृत्यु की बात छोड़कर के यदि हम सुख-दुःख की कल्पना करे तो भौतिक साधनों से सुविधापूर्ण जीवन में आनन्द ही आनन्द है बहुत ही सुख भरपूर है। लाड़ी, बाड़ी, गाड़ी सब अपने सन्मुख उपस्थित है। सुख का पार नहीं है, लेकिन अचानक एक दुःख का झोंका आता है तब सारा उत्साह, सारी उमंग, सारा सुख एक ही झटके में निराशा की गर्त में चला जाता है। संध्याकालीन दृश्य हमें बोध देता है हमें इस जीवन की नश्वरता का, इस जीवन की क्षणभंगूरता का। कब, क्या हो जाये, किस पर क्या बीतेगी, कौनसा समय कैसा आयेगा ये हम नहीं जानते। पानी के बुलबुले की तरह इस क्षणिक जीवन के महत्व को आप और हम समझे। इस जीवन की नाशवास स्थिति को समझकर मुमुक्षु लोकेश गोलछा अध्यात्म के रंग से रंगने को जा रहा है, अपने जीवन को साधना, सेवा, स्वाध्याय, जप-तप के अलग-अलग रंगों से सजाने के लिए तैयार हुआ है, आज इसी लक्ष्य से हम सभी इस पावन पुण्यभूमि पर आये है।

Image may contain: 13 people, people smiling, crowd

दीक्षा संवेगरंगोेत्सव का हुआ आज आगाज- पार्श्व-आनंद मंडल के संजय मालू व मुकेश छाजेड़ ने बताया कि मुमुक्षु लोकेश गोलछा के दीक्षा निमिŸा आयोजित दीक्षा संवेग रंगोेत्सव का आज गुरू भगवंतों के प्रवेश के साथ आगाज हुआ। महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को दादावाड़ी परिसर में प्रातः 9.15 बजे दीक्षार्थी लोकेश की पाट बिठाई, 9.19 बजे दीक्षार्थी के डोरा बंधन, 9.30 बजे प्रवचन, 9.54 बजे कपड़ें रंगने का कार्यक्रम व रात्रि में भक्ति व सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुमुक्षु लोकेश गोलछा के दीक्षा संवेग रंगोत्सव में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रभु भक्त पधारेगें जिसका लेकर ट्रस्ट मंडल एवं उनकी सहयोगी संस्थाओं ने तैयारियों जोर-शोर से चालू कर दी है।

चेन्नई एयरपोर्ट पर कॉन्डम में ड्रग्स छुपाकर कर रहा था तश्करी, गिरफ्तार

चेन्नई एयरपोर्ट पर कॉन्डम में ड्रग्स छुपाकर कर रहा था तश्करी, गिरफ्तार
CISF arrested a man who was carrying heroin inside a condom which he wore

ड्रग्स की तश्करी के लिए अजीबो गरीब तरीकों के कई मामले सामने आए हैं, फिर चाहे उनमें प्राइवेट पार्ट्स का इस्तेमाल ही क्यों न किया गया हो? ऐसा ही एक मामला चेन्नई एयरपोर्ट से सामने आया जहां एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया जो कॉन्डम में ड्रग्स छुपाकर तश्करी की वारदात को अंजाम दे रहा था। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक वह चेन्नई से श्रीलंका से कॉलम्बो के लिए रवाना हुआ था। दरअसल, सीआईएसएफ कर्मी ने चैकिंग के दौरान आरोपी के प्राइवेट पार्ट को सामान्य से अजीब पाया। इसके बाद जब गंभीर जांच की गई, तो कर्मियों ने पाया कि उसने कॉन्डम पहना हुआ था और उसमें ड्रग्स छुपाई हुई थी। आरोपी चेन्नई के एक इंजीनियर कॉलेज का स्टोरकीपर है।



घर के बाहर सो रही दलित महिला से गैंगरेप, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

घर के बाहर सो रही दलित महिला से गैंगरेप, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

gangrape with woman which was sleeping outside of house
जोधपुर में देर रात घर के बाहर सो रही महिला के साथ गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बाइक पर आए तीन युवकों की ये गंदी हरकत पास ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, मामला जोधपुर शहर के प्रताप नगर थाना पंचोलिया नाड़ी का है। यहां एक दलित महिला अपने पति के साथ गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। कार्यक्रम से वापस घर आने में रात काफी हो चुकी थी। ऐसे में अपने घर के बाहर ही बिछ रही खाट पर सो गई। इसी दौरान बीती रात 12 बजे करीब कुछ युवक बाइक पर आए और उनमें से दो युवकों ने बारी बारी से महिला से रेप किया। आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी और किसी को कुछ बताने से भी मना कर दिया।

 

बालोतरा। रेल्वे ट्रैक के पास मिला अज्ञात युवक का शव , पुलिस पहुची मोके पर

बालोतरा। रेल्वे ट्रैक के पास मिला अज्ञात युवक का शव , पुलिस पहुची मोके पर

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 
बालोतरा। रेल्वे स्टेशन से कुछ ही दुरी पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ेल गई। मिली जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह दितीय रेल्वे फाटक के रेल्वे ट्रैक के पास एक युवक का शव पड़ा मिला । जिसकी जानकारी लोगो द्वारा रेल्वे पुलिस को दी। सुचना मिलने पर रेल्वे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार चलती रेल गाड़ी से गिरने से ये हादसा हुआ जिससे युवक की मोके पर ही मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त में जुटी हुई है। 




काठगढ़ महादेव मंदिर में है अर्धनारीश्वर शिवलिंग



  काठगढ़ महादेव मंदिर  में है अर्धनारीश्वर शिवलिंग



काठगढ़ महादेव मंदिर में है अर्धनारीश्वर शिवलिंग

हिमाचल प्रदेश की भूमि को देवभूमि कहा जाता है। यहां पर बहुत से आस्था के केंद्र विद्यमान हैं। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के इंदौरा उपमंडल में काठगढ़ महादेव का मंदिर स्थित है। यह विश्व का एकमात्र मंदिर है जहां शिवलिंग ऐसे स्वरुप में विद्यमान हैं जो दो भागों में बंटे हुए हैं अर्थात मां पार्वती और भगवान शिव के दो विभिन्न रूपों को ग्रहों और नक्षत्रों के परिवर्तित होने के अनुसार इनके दोनों भागों के मध्य का अंतर घटता-बढ़ता रहता है। ग्रीष्म ऋतु में यह स्वरूप दो भागों में बंट जाता है और शीत ऋतु में पुन: एक रूप धारण कर लेता है शिव पुराण की विधेश्वर संहिता के अनुसार पद्म कल्प के प्रारंभ में एक बार ब्रह्मा और विष्णु के मध्य श्रेष्ठता का विवाद उत्पन्न हो गया और दोनों दिव्यास्त्र लेकर युद्ध हेतु उन्मुख हो उठे। यह भयंकर स्थिति देख शिव सहसा वहां आदि अनंत ज्योतिर्मय स्तंभ के रूप में प्रकट हो गए, जिससे दोनों देवताओं के दिव्यास्त्र स्वत: ही शांत हो गए। ब्रह्मा और विष्णु दोनों उस स्तंभ के आदि-अंत का मूल जानने के लिए जुट गए। विष्णु शुक्र का रूप धरकर पाताल गए, मगर अंत न पा सके। ब्रह्मा आकाश से केतकी का फूल लेकर विष्णु के पास पहुंचे और बोले- "मैं स्तंभ का अंत खोज आया हूं, जिसके ऊपर यह केतकी का फूल है।"


ब्रह्मा का यह छल देखकर शंकर वहां प्रकट हो गए और विष्णु ने उनके चरण पकड़ लिए। तब शंकर ने कहा कि आप दोनों समान हैं। यही अग्नि तुल्य स्तंभ, काठगढ़ के रूप में जाना जाने लगा। ईशान संहिता के अनुसार इस शिवलिंग का प्रादुर्भाव फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी की रात्रि को हुआ था। चूंकि शिव का वह दिव्य लिंग शिवरात्रि को प्रगट हुआ था, इसलिए लोक मान्यता है कि काठगढ महादेव शिवलिंग के दो भाग भी चंद्रमा की कलाओं के साथ करीब आते और दूर होते हैं। शिवरात्रि का दिन इनका मिलन माना जाता है।
दो भागों में विभाजित आदि शिवलिंग का अंतर ग्रहों एवं नक्षत्रों के अनुसार घटता-बढ़ता रहता है और शिवरात्रि पर दोनों का ‘मिलन’ हो जाता है। यह पावन शिवलिंग अष्टकोणीय है तथा काले-भूरे रंग का है। शिव रूप में पूजे जाते शिवलिंग की ऊंचाई 7-8 फुट है जबकि पार्वती के रूप में अराध्य हिस्सा 5-6 फुट ऊंचा है।
मान्यता है, त्रेता युग में भगवान राम के भाई भरत जब भी अपने ननिहाल कैकेय देश अर्थात कश्मीर जाते थे, तो काठगढ़ में शिवलिंग की पूजा किया करते थे। शिवरात्रि के त्यौहार पर प्रत्येक वर्ष यहां पर तीन दिवसीय भारी मेला लगता है। शिव और शक्ति के अर्द्धनारीश्वर स्वरुप श्री संगम के दर्शन से मानव जीवन में आने वाले सभी पारिवारिक और मानसिक दु:खों का अंत हो जाता है।

बुधवार, 8 नवंबर 2017

प्रद्युम्न मर्डर के लिए स्कूल जिम्मेदार, पति को फंसाया: आरोपी कंडक्टर की पत्नी

प्रद्युम्न मर्डर के लिए स्कूल जिम्मेदार, पति को फंसाया: आरोपी कंडक्टर की पत्नी
प्रद्युम्न मर्डर के लिए स्कूल जिम्मेदार, पति को फंसाया: आरोपी कंडक्टर की पत्नी
गुड़गांव.रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए स्टूडेंट प्रद्युम्न ठाकुर के मर्डर के लिए आरोपी कंडक्टर की पत्नी ने मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया। पत्नी ने दावा किया है कि पुलिस ने झूठा केस बनाकर पति को फंसाया, वो बेगुनाह है। इस केस में दो महीने बाद बुधवार को नया मोड़ आया, जब सीबीआई ने बताया कि स्कूल के 11वीं के एक स्टूडेंट को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई के मुताबिक, आरोपी स्टूडेंट ने पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (पीटीएम) और एग्जाम टालने के लिए मर्डर किया था। इसके पहले हरियाणा पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को मर्डर केस का मुख्य आरोपी बनाया था। पुलिस ने पति को झूठे केस में फंसाया...
आरोपी की पत्नी ममता ने कहा, ''पति ने कुछ गलत नहीं किया। पुलिस ने मारपीट कर अशोक को आरोपी बनाया। झूठा केस बनाकर उसे फंसाया है। सीबीआई की जांच सही है। मैं जेल में पति से मिली थी तो उन्होंने बताया कि वो बेगुनाह हैं। स्कूल मैनेजमेंट ही पूरी तरह से घटना के लिए जिम्मेदार है।''
- ''पति के जेल जाने के बाद बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे नहीं थे। मैं स्कूल गई और हाथ जोड़कर गुहार लगाई। तब स्कूल मालिक ने दोनों बच्चों को मुफ्त पढ़ाने की बात कही।''
इस बार रो-रोकर दिवाली मनाई
- ममता ने बताया कि उन्होंने रो-रोकर इस बार दिवाली मनाई। पति के जेल जाने पर ननद ने घर का खर्च उठाया। गांववालों ने हमारी मदद की। उन सभी का मानना है कि अशोक ऐसी हरकत नहीं कर सकता।
- दूसरी ओर, गुड़गांव पुलिस की जांच पर सवाल उठने पर गांववालों में गुस्सा है। उनका कहना है कि अशोक बेगुनाह है, उसने आज तक कोई क्राइम नहीं किया। पुलिस ने चाकू दिखाकर उसे फंसाया है।गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को 7 साल के बच्चे का मर्डर कर दिया गया था। बॉडी टॉयलेट में मिली थी। इस मामले में पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को अरेस्ट किया था। आरोपी अशोक 8 महीने पहले ही स्कूल में कंडक्टर की नौकरी पर लगा था।
- अशोक ने मीडिया को बताया, ''मेरी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी। मैं बच्चों के टॉयलेट में था। वहां गलत काम कर रहा था। तभी वह बच्चा आ गया। उसने मुझे देख लिया। मैंने उसे पहले देखा धक्का दिया। फिर खींच लिया। वह शोर मचाने लगा तो मैं डर गया। फिर मैंने उसे दो बार चाकू से मारा। उसका गला रेत दिया।''

बाड़मेर ग्राफिक्स कंपनी खोली, अमेरिका तक फैला काम, अब ले रहे दीक्षा



बाड़मेर ग्राफिक्स कंपनी खोली, अमेरिका तक फैला काम, अब ले रहे दीक्षा
जैनाचार्य से लेगें 15 नवम्बर को दीक्षा जगदलपुर(छ.ग.) के 28 वर्षीय लोकेश गोलच्छा, अमेरिका की फीवर डाॅट काॅम से था लोकेश की कंपनी का अनुबंध।
दीक्षा महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर, दुल्हन की सजाए दीक्षा स्थल को।

बाड़मेर, 08 नवम्बर। आत्मा का कल्याण कर परमात्मा बनाना निश्चय ही कठिन है किन्तु असंभव नहीं इसी भावना से वसीभूत हो नगर का होनहार युवा मुमुक्षु लोकेश गोलछा संयम पथ पर अग्रसर है। आज के युवा जहां महंगे मोबाइल ओर इन्टरनेट जैसी अधुनिक सुविधाओं के पीछे भागते है ओर धर्म से विमुख हो रहे है वहीं ग्राफिक डिजायनर की योग्यता रखने वाले अपनी आत्मा की डिजायन करने की भावना से छतीसगढ़ के जगदलपुर निवासी मुमुक्षु लोकेश गोलच्छा जैसे विरले युवा इन भौतिक सुख-सुविधाओं को नरक का द्वार मानते हुए इन भौतिक सुखों का परित्याग कर, सांसारिक चकाचैंख से मोहभंग होने के बाद 15 नवम्बर, बुधवार को चैहटन स्थित श्री लब्धिनिधान पाश्र्वनाथ तीर्थ परिसर में जैन मुनि दीक्षा ग्रहण करेगें।

छतीसगढ़ के जगदलपुर शहर का रहने वाला एक ग्राफिक्स डिजायनर सामाजिक मोहमाया को छोड़कर दीक्षा की राह पर निकला है। 28 वर्षीय लोकेश ग्राफिक्स डिजाइनिंग कंपनी के मालिक है। जिन्होनें जगदलपुर जैसे छोटे से शहर से ही अपना कारोबार अमेरिका तक फैलाया। गोलछा परिवार के तीन भाई एवं एक बहन में सबसे छोटे लोकेश गोलछा 6 साल पहले जैनाचार्य पीयूषसागर सूरीश्वर महाराज के वैराग्यमय प्रवचनों से प्रभावित होकर वैराग्यकाल में चले गए। 2 सितम्बर 2017 को छोटे बच्चे से लेकर बड़ें सदस्यों ने दिल पर पत्थर रखकर लोकेश को जैन दीक्षा अंगीकार करने की स्वीकृति प्रदान करते हुए बाड़मेर नगर में चातुर्मासार्थ विराजित आचार्य पीयूषसागर सूरीश्वर महाराज से दीक्षा का मुहुर्त प्रदान करने की विनंती की। परिवार व मुमुक्षु की आग्रहभरी विनंती स्वीकार कर आचार्य भगवंत ने 15 नवम्बर 2017 को चैहटन समीप लब्धिनिधान तीर्थ में दीक्षा प्रदान करने का मुहुर्त प्रदान किया।

लोकेश के स्कूली पढ़ाई के दौरान ही माता-पिता का निधन हो गया। इसके बाद चाचा-चाची के लाड़-प्यार से वे आगे बढ़े। नेशनल स्कूल एवं निर्मल विद्यालय से 12वीं की पढ़ाई पूरी कर आईटी और ग्राफिक्स में रूचि रखने वाले होनहार लोकेश ने विशाखापट्नम से विजुअल ग्राफिक्स में डिप्लोमा किया। वे अपने ग्राफिक्स अमेरिका की कंपनी फीवर डाॅट काॅम से अनुबंध कर अपनी ग्राफिक्स डिजायन भेजते थे।

2010 में चातुर्मास के दौरान जगदलपुर पहुंचे जैनाचार्य पीयूषसागर सूरीश्वर महाराज के विचारों से इतने प्रभावित हुए कि उन्हीं के सान्ध्यि में दीक्षा लेने का प्रण लिया। इसके एक साल बाद 2011 से गुरू के शरण में चले गए।

जाने से पहले माहौल हुआ गमगीन- लोकेश के निवास में रविवार दोपहर का वातावरण उस समय गमगीन हो गया जब वह परिवार के सभी सदस्यों से विदा रहे थे। लोकेश 15 नवम्बर को जैनचार्य पीयूषसागर सूरीश्वर महाराज से श्री लब्धिनिधान पाश्र्वनाथ मणिधारी तीथ ढोक, चैहटन जिला बाड़मेर राजस्थान में दीक्षा ग्रहण करेगें। जिसका पांच दिवसीय आयोजन 9 नवम्बर से किया जाएगा। जिामें सम्पूर्ण भारतवर्ष से श्रद्धालुगण शिरकत करेगें।

दीक्षा निमिŸा संवेगरंगोत्सव का आगाज 9 नवम्बर सेे- लब्धिनिधान तीर्थ के संयोजक मांगीलाल डोसी व मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश छाजेड ने बताया कि मुमुक्षु लोकेश गोलच्छा का मुख्य दीक्षा समारोह 15 नवम्बर को आचार्य जिनपीयूषसागर सूरीश्वर महाराज आदि ठाणा 5 की पावन निश्रा एवं मुनिराज कमलप्रभसागर महाराज आदि ठाणा 5, साध्वी सुरंजनाश्री आदि ठाणा-5, साध्वी भव्यगुणाश्री आदि ठाणा-3, साध्वी प्रगुणाश्री आदि ठाणा-3 के पावन सानिध्य में 15 नवम्बर को श्री लब्धिनिधान पाश्र्वनाथ तीर्थ, चैहटन में सम्पन्न होगा। दीक्षा के निमित 5 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत प्रथम दिवस 9 नवम्बर को प्रातः 8.36 बजे पूज्य आचार्य भगवंत व साधु-साध्वीवृंद का चैहटन नगर में अनूठा नगर प्रवेश, द्वितीय दिवस 10 नवम्बर को प्रातः 9.15 बजे पाट बिठाई तत्पश्चात् डोरा बंधन, कपड़ें रंगना एवं रात्रि में भक्ति भावना का कार्यक्रम होगा। तृतीय दिवस 11 नवम्बर को प्रातः 7.36 बजे स्नात्र महोत्सव, वैराग्यमय प्रवचन व रात्रि में भक्ति व सांस्कृति कार्यक्रम होगें।, चतुर्थ दिवस 12 नवम्बर को प्रातः 7.36 बजे सामुहिक स्नात्र महोत्सव, वैराग्यमय प्रवचन व रात्रि में 7.45 बजे ममत्व से समत्व भव्य नाटिका मंचन की वीतराग संस्कार वाटिका चैहटन द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। पंचम दिवस 13 नवम्बर को प्रातः 9.18 बजे मालाणी क्षेत्र में सर्वप्रथम बार शक्रस्तव महाभिषेक होगा जिसमें हर्षवर्धनभाई गुरूजी मुम्बई द्वारा संवेदना व हिरनेभाई व्यास द्वारा संगीत की प्रस्तुति दी जायेगी, इसी दिन मुमुक्षु लोकेश गोलछा के जन्मदिवस के उपलक्ष में कोठारी परिवार जबलपुर द्वारा स्वधर्मी वात्सल्य का लाभ लिया गया है। सांय 4.36 बजे छाब भरना, 6.45 बजे मेंहदी वितरण, संयम सांझी व रात्रि में 8 बजे आओ करे अपनों से अपनी बात रिश्तों की महक- मातृ-पितृ वंदनावली का भव्य कार्यक्रम की प्रस्तुति साकतेभाई शाह मुम्बई व अल्पेशभाई पादरा द्वारा दी जायेगी। षष्ठम दिवस 14 नचम्बर को प्रातः 9 बजे मुमुक्ष लोकेश गोलछा का अद्भूत अलौकिक, अद्वितीय वर्षीदान रथयात्रा निकलेगी जिसमें विभिन्न झांकियां, रंगलियों, नृत्य करते कलाकार आदि आकर्षण के केन्द्र रहेगें। दोपहर 2.36 बजे पापों की पहचान.... अठारह पापस्थानक की संवेदना की प्रस्तुति साकेतभाई द्वारा दी जायेगी। रात्रि में 8 बजे मुमुक्ष लोकेश का अभिनंदन एवं संसार से संयम पथ पर जाने के लिए विदाई मार्मिक कार्यक्रम एक शाम संयम के नाम-संयम संवेदना की प्रस्तुति हर्षवदनभाई एवं संगीत पर केतनभाई कोलकाता द्वारा दी जायेगी। सप्तम दिवस 15 नवम्बर को प्रातः 8 बजे मुमुक्षु द्वारा अरिहंत परमात्मा की विशिष्ट स्नात्र पूजा, लापसी लुटाना तथा उसके पश्चात् महाभिनिष्क्रमण की यात्रा प्रारम्भ होगी एवं 8.36 बजे दीक्षा का मंगल विधान प्रारंभ होगा। 11.36 बजे तीर्थ धर्मशाला का शिलान्यास व दोपहर में 2.45 बजे दादा गुरूदेव महापूजन व शाम को 4.15 बजे नूतन दीक्षार्थी का प्रथम विहार होगा।

भीनमाल स्थायी समाधान के नाम पर कराई तालाब की सफाई

भीनमाल स्थायी समाधान  के नाम पर कराई तालाब की सफाई 


शहर के जाकोब तालाब में पसरी गंदगी को लेकर  प्रकाशित खबर के बाद नगरपालिका प्रशासन ने हरकत में आकर कर्मचारियों को भेजकर तालाब के किनारे की सफाई करवाई। हालांकि समस्या का स्थाई समाधान गंदे पानी को अन्यत्र छोड़ने पर ही होना है। 

शहर के मध्य स्थित जाकोब तालाब में फैली गंदगी को लेकर आसपास के मौहल्लेवासी जन-जन की आस्था के केन्द्र नीमगोरिया आने वाले श्रद्धालु परेशान है। हमारे संवाददाता ने  जाकोब तालाब में पसरी गंदगी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी, जिस नगरपालिका ने तालाब के किनारे सफाई कर्मियों को भेज सफाई करवाई । पालिका कर्मचारियों ने तालाब में पसरी गंदगी को हटाकर वहां डी.डी.टी. पाऊडर का छिड़काव किया। 

कचरा डालने वालों से जुर्माना वसूले नगरपालिका 

प्राचीन जाकोब तालाब में गंदगी पसरने का मुख्य कारण है कि नगरपालिका ने शहर के कई बस्तियों का गंदा पानी नाले के जरिए जाकोब तालाब में छोड़ रखा है, जिससे यह गंदगी पानी में मिलकर साफ पानी को खराब कर रही है। शहर के धोराढाल, मालियों का वास, घांचियों का मौहल्ला, भाटों का वास, बागरियों का वास सहित आधा दर्जन बस्तियों की नालियों का गंदा पानी बालसमंद बांध के ओवर फ्लो नाले में छोड़ रखा है, जहां से यह नाला सीधा जाकोब तालाब में मिलता  है। जिससे इस तालाब में गंदगी फैल जाती है। इसके लिए नगरपालिका को स्पेशल बजट स्वीकृत करवाने की आवश्यकता होगी ।  नागरिक कल्याण मंच के  अध्यक्ष माणकमल भण्डारी ने बताया कि  नगरपालिका प्रशासन बालसमंद के ऑवरफ्लो नाले में सिवरेज लाइन की तरह बड़े नाले का निर्माण कराकर सभी बस्तियों का गंदा पानी जाकोब तालाब के पास होते हुए जाकोब तालाब के ऑवर फ्लो मार्ग होते हुए जुंजाणी के जंगल की तरफ छोड़े, तो बात बन सकती है और जाकोब तालाब में गंदगी पसरने से रोकी जा सकती है। सभी को पाबंद कर बालसमंद के ऑवर फ्लो नाले में कचरा डालने पर अगर नगरपालिका जुर्माना वसूलती है, तो भी काफी हद नाले में कचरा डालना बंद हो सकता है। 


प्रस्ताव लेकर गंदे पानी को तालाब से बाहर छोड़ा जाएगा 

इसका स्थाई समाधान तो प्रस्ताव लेकर नाला निर्माण कर डायवर्ट करने पर ही होगा। प्रस्ताव लेकर गंदे पानी को तालाब से बाहर छोड़ा जाएगा।

 - भीखारामजोशी, अधिशाषीअधिकारी, नगरपालिका भीनमाल 

बाड़मेर डेयरी विकास के साथ थारपारकर नस्ल को बढ़ावा देने की जरूरतः किलक



बाड़मेर डेयरी विकास के साथ थारपारकर नस्ल को बढ़ावा देने की जरूरतः किलक
- सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक ने योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की।
बाड़मेर, 08 नवंबर। बाड़मेर जिले मंे डेयरी विकास की काफी संभावना है। इस दिशा मंे वृहद स्तर पर कार्य करने की जरूरत है। बेरोजगार युवाआंे को डेयरी से जोड़ने के लिए थारपारकर नस्ल के संवर्द्वन के लिए प्रयास किए जाए। सहकारिता एवं गोपालन विभाग मंत्री अजयसिंह किलक ने बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सहकारिता विभाग के अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।

इस अवसर पर सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजयसिंह किलक ने कहा कि अधिकाधिक लोगांे को उनकी जरूरत के मुताबिक ऋण उपलब्ध करवाया जाए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार सहकारी संस्थाआंे मंे योग्य कर्मचारियांे की भर्ती की कार्यवाही प्रारंभ करने, सहकारी संस्थाआंे के संरचनात्मक विकास के लिए जिला स्तर पर कोष बनाने एवं प्रत्येक जिला स्तर पर स्थानीय उन्नत किस्म का गौ नस्ल विकास केन्द्र खोलने पर विचार कर रहा है। समीक्षा बैठक के दौरान किलक ने जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ को घाटे से उबारकर नई व्यावसायिक योजना तैयार कर उपभोक्ता भंडार एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति से अनुबंध कर सदस्यांे एवं किसानांे को व्यापक सुविधाएं मुहैया कराने तथा उपभोक्ता होलसेल भंडार एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियांे के माध्यम से उपभोक्ताआंे को सस्ती एवं गुणवत्ता वाली वस्तुएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि सरकार की ओर से कोऑपरेटिव बैंक की सहायता से ज्वाइंट लाइबिलिटी ग्रुप बनाकर लोन दिया जा रहा है। इस क्षेत्र में महिलाओं को डेयरी से जुड़ने के लिए ऋण दिया गया, जिससे उन्होंने पशु खरीदे, बैंक में खाता खुलवाया और दुध बेचकर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रही है। किलक ने कहा कि कि प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से दुग्ध उत्पादन के लिए 5 लाख का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि आमजन को पशुपालन से जोड़ने के लिए उनको मिलने वाले फायदे से अवगत कराया जाए। किलक ने भूमि विकास बैंक मंे एक मुश्त समझौता योजना को प्रभावी तरीके से लागू कर अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। बैठक में किलक ने विभागीय योजनाओं एवं निर्धारित लक्ष्यों तथा उपलब्धियांे की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सहकारी बैंकों में खाते खोलने के निर्देश देने के साथ सहकारी समितियांे में अधिकाधिक सदस्यों को जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने रबी फसल के लिए ब्याज मुक्त ऋण वितरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा यूरिया की डिमांड राजफेड को भिजवाने के निर्देश दिए गए। सहकारिता मंत्री किलक ने बाड़मेर प्रवास के दौरान डेयरी परिसर मंे दुकानांे एवं गोदाम निर्माण के निर्देश देने के साथ स्थान का मौका मुआयना किया। इस दौरान दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक भंवरदान चारण ने बताया कि 59 करोड़ 3 लाख रूपए का खरीफ ऋण वितरण किया गया है। बैठक मंे अतिरिक्त रजिस्ट्रार जोधपुर सोहनलाल लखानी, बैक ईओ हरिराम पूनिया,उप रजिस्ट्रार जितेन्द्र कुमार समेत जिला स्तरीय अधिकारियांे ने भाग लिया। सहकारी समितियां बाड़मेर के रजिस्ट्रार जितेन्द्र कुमार ने बताया कि गुरूवार को सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड बाड़मेर के बालोतरा द्वितीय के नवीन शाखा भवन तथा करमावास ग्राम सेवा सहकारी समिति के गोदाम का उदघाटन करेंगे।

सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी आज बाड़मेर के दौरे पर
बाड़मेर, 08 नवंबर। सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी एक दिवसीय दौरे पर गुरूवार को बाड़मेर आएगी। इस दौरान कमेटी सदस्य वायुसेना एवं सेना के अलावा सीमावर्ती इलाकांे का भ्रमण करेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी मेजर जनरल बी.सी.खंडूरी के नेतृत्व मंे 9 नवंबर को प्रातः 8.30 बजे जैसलमेर से रवाना होकर 11 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। इस दौरान प्रातः 11.15 से 1 बजे तक वायुसेना स्टेशन उत्तरलाई एवं सैन्य इलाकांे का दौरा करेगी। कमेटी सदस्य इसके उपरांत दोपहर 3 से 5 बजे के मध्य सीमावर्ती इलाकांे का दौरा कर सुरक्षा से जुड़े बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श करेगी। इसके उपरांत शाम 5 बजे जोधपुर के लिए रवाना होने का कार्यक्रम निर्धारित है।

जैसलमेर बीएडीपी में वर्ष 2015-16 तक के सभी कार्यो को शीघ्र पूर्ण करावें-जिला कलक्टर



जैसलमेर बीएडीपी में वर्ष 2015-16 तक के सभी कार्यो को शीघ्र पूर्ण करावें-जिला कलक्टर
प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2017-18 में स्वीकृत आवासों
की 13 नवंबर तक प्रथम किष्त जारी करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 08 नवंबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज की विभिन्न योजनाओं के तहत सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम, महानरेगा, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, स्वच्छ भारत मिषन, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बीएडीपी में वर्ष 2015-16 तक के शत्-प्रतिषत कार्यो को शीघ्र पूरा कराने के निर्देष दिये वहीं विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा को निर्देष दिये कि वे 7 दिवस में इन कार्यो को पूर्ण करवा दें।

जिला कलक्टर मीना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर लाल मीणा, उपवन संरक्षक इगानप स्टेज द्वितीय सुदीप कौर के साथ ही अन्य कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारी उपस्थित थें। उन्होंनें बीएडीपी में वर्ष 2016-17 में जितने कार्य स्वीकृत हुए है एवं उन कार्यो पर जितनी राषि खर्च हो गई है उतनी राषि का उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र ही पेष करने के निर्देष दिये। उन्होंनें आर्मी एवं सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे बीएडीपी में स्वीकृत कार्यो को शीघ्र ही समय सीमा में पूरा करवाकर उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करावें।

15 दिवस में शौचालय निर्माण कार्य का करें भुगतान

जिला कलक्टर ने बेसलाईन सर्वे के अनुरूप स्वच्छ भारत मिषन के तहत जितने भी शौचालय बन गए है उनके संबंध में तीनो विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे 22 नवंबर तक इनका शत्-प्रतिषत भुगतान करवाना सुनिष्चित कर लें। उन्होंनंे इन शौचालयों की जीओ टैगिंग व फोटो अपलोड कराने के निर्देष दिये। उन्होंनंे कहा कि इस निर्धारित तिथि तक भुगतान नहीं हुआ तो संबंधित के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना में 13 नवंबर तक किष्त जारी करें

जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 के सभी आवासों के निर्माण की सभी किष्तें शीघ्र ही जारी कर सूचना प्रस्तुत करें। वहीं उन्होंनंे वर्ष 2017-18 में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासों की प्रथम किष्त 13 नवंबर तक जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे सभी जेटीए को निर्देष दिये कि वे प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यो का मौके पर निरीक्षण करें।

समय पर करें श्रमिको को भुगतान

उन्होने विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे महानरेगा पर श्रमिकों को समय पर भुगतान करावें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि श्रमिकों को किसी भी सूरत में देरी से भुगतान न हो इस बात का विकास अधिकारी विषेष ध्यान रखें एवं विलम्ब होने पर संबंधित से क्षतिपूर्ति राषि का भुगतान करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंनंे महानरेगा में शत्-प्रतिषत जोबकार्ड का सत्यापन कराने के निर्देष दिये।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ने इन सम्पूर्ण योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंनंे विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे महानरेगा कार्यो पर जितने प्रकार के रजिस्टर संधारित है उसमें एकरूपता रखें एवं सभी कार्यो पर मौके पर फाईल मिले यह सुनिष्चित कर लें। उन्होंनंे मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान के तृतीय चरण के अन्तर्गत किए गए कार्यो का प्री सर्वे कर कार्यो के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे जलदाय एवं कृषि विभाग के अधिकारियो को भी निर्देष दिए कि वे भी इस योजना में जो कार्य लिए जाने है उनको सूचीबद्व करावें एवं उनके प्रस्ताव तैयार कर पेष करें।

----000----

विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2018

बीएलओ एवं सुपरवाईजर्स का प्रषिक्षण गुरूवार से


जैसलमेर, 08 नवंबर। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम)जैसलमेर हंसमुख कुमार ने सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) जैसलमेर व फतेहगढ को पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया है कि वे निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर में आने वाले समस्त सुपरवाईजर्स एवं बूथ लेवल अधिकारियों को प्रषिक्षण प्रदान करावें। उन्होंनंे बताया कि गुरूवार, 9 नवंबर को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सम के सभागार में भाग संख्या 240 से 300 के समस्त सुपरवाईजर्स एवं बीएलओ का प्रषिक्षण रखा गया है। इसी प्रकार भाग संख्या 301 से 355 का इसी दिन दोपहर 2 बजे तथा शुक्रवार, 10 नवंबर को प्रातः 10 बजे भाग संख्या 1 से 50, दोपहर 12 बजे भाग संख्या 51 से 100 व दोपहर 2 बजे भाग संख्या 101 से 150 तक के समस्त सुपरवाईजर्स एवं बीएलओ का प्रषिक्षण पंचायत समिति सम के सभागार में रखा गया है।

उन्होंनंे बताया कि शनिवार, 11 नवंबर को प्रातः 11 बजे भाग संख्या 151 से 200 तथा दोपहर 2 बजे भाग संख्या 201 से 239 तक के समस्त सुपरवाईजर्स एवं बीएलओ का प्रषिक्षण पंचायत समिति सम के सभागार में रखा गया है। उन्होंनंे बताया कि विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 में मोबाईल एप के माध्यम से संवेक्षण किया जाना है इसलिए बीएलओ का यह प्रषिक्षण और महत्वपूर्ण हो जाता है। अतः उन्हें भंलीभांति प्रषिक्षण प्रदान करावें एवं बीएलओ के पास जो स्मार्ट फोन है एवं उसका उपयोग कर रहें है उन्हें हेण्डस-ऑन कराना भी सुनिष्चित करें।

----000----

जिले के श्रीजवाहिर चिकित्सालय में वन स्टॉप सेन्टर

(सखी केन्द्र) का शुभारम्भ गुरूवार को


जैसलमेर, 08 नवंबर। जिले में वन स्टॉप सेन्टर (सखी केन्द्र) का शुभारम्भ श्रीजवाहिर चिकित्सालय परिसर में गुरूवार, 9 सितम्बर को दोपहर 2ः30 बजे जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी द्वारा किया जाएगा। इस शुभारम्भ समारोह की अध्यक्षता पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड करेगें तथा जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, पंचायत समिति सम की प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्रसिंह, सांकडा प्रधान सुश्री अमतुल्ला मेहर, जिला अध्यक्ष महिला मंच श्रीमती सुधा व्यास विषिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगी। सहायक निदेषक महिला अधिकारिता प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने यह जानकारी दी।

----000----

बाड़मेर जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज

 बाड़मेर जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज

बाड़मेर, 8 नवम्बर। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन गुरूवार 9 नवम्बर को प्रातः 10 बजे अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा। जन सुनवाई के साथ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें समिति में दर्ज प्रकरणों पर चर्चा की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेकर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओें एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
-0-

विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 13 को
बाड़मेर, 8 नवम्बर। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक 13 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान,स्वच्छ भारत मिशन,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित
20 नवम्बर तक दावे एवं आपतियां प्राप्त की जा सकेगी
बाडमेर, 8 नवम्बर। भारत निर्वाचन विभाग द्वारा अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2018 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर कलक्टर) ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि 20 नवम्बर, 2017 तक दावे एवं आपतियां प्राप्त की जा सकेगी।  11 नवम्बर एवं 18 नवम्बर को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्ठियों का ग्रामसभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपतियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 12 नवम्बर एवं 19 नवम्बर निर्धारित की गई है।  4 दिसम्बर को दावे एवं आपतियों का निस्तारण किया जाएगा। 5 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक डेटाबेस अपडेट करना, फोटोग्राफ मर्ज करना, कन्ट्रोल टेबलस को अपडेट करना एवं पूरक की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य किया जाकर 5 जनवरी, 2018 को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। 
-0-

मृतक के आश्रित को चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 8 नवम्बर। नदी के बहते पानी में बहने से मृत्यु होने के कारण मृतक के आश्रित को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृत की जारी गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा) शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर रामजीवन पुत्र मुगलाराम बिश्नोई निवासी कबूली की नदी के बहते पानी मंे बहने से मौत होने पर मृतक की आश्रित श्रीमती पूनमीदेवी को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
-0-

अतिरिक्त जिला कलक्टर की नवम्बर माह में आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर, 8 नवम्बर।  अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की नवम्बर माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 नवम्बर को रामसर कलस्टर की रामसर एवं तामलियार ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत तामलियार, 22 नवम्बर को ईटादा कलस्टर की दीनगढ, ईटादा, रबासर एवं सरूपे का तला ग्राम पंचायत के लिए दीनगढ़ तथा 29 नवम्बर को गंगासरा कलस्टर की सोनडी, कारटिया, औगाला एवं पनोरिया ग्राम पंचायत के लिए औगाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसमें किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी होने पर उसके उपचार, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की स्थिति, राशन एवं पोषाहार वितरण के संबंध मंे समस्या होने पर जन सुनवाई की जाएगी।
-0-

 जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज

बाड़मेर, 8 नवम्बर। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन गुरूवार 9 नवम्बर को प्रातः 10 बजे अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा। जन सुनवाई के साथ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें समिति में दर्ज प्रकरणों पर चर्चा की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेकर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओें एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

-0-
विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 13 को
बाड़मेर, 8 नवम्बर। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक 13 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान,स्वच्छ भारत मिशन,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-
फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित
20 नवम्बर तक दावे एवं आपतियां प्राप्त की जा सकेगी
बाडमेर, 8 नवम्बर। भारत निर्वाचन विभाग द्वारा अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2018 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर कलक्टर) ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि 20 नवम्बर, 2017 तक दावे एवं आपतियां प्राप्त की जा सकेगी। 11 नवम्बर एवं 18 नवम्बर को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्ठियों का ग्रामसभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपतियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 12 नवम्बर एवं 19 नवम्बर निर्धारित की गई है। 4 दिसम्बर को दावे एवं आपतियों का निस्तारण किया जाएगा। 5 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक डेटाबेस अपडेट करना, फोटोग्राफ मर्ज करना, कन्ट्रोल टेबलस को अपडेट करना एवं पूरक की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य किया जाकर 5 जनवरी, 2018 को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।

-0-




मृतक के आश्रित को चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 8 नवम्बर। नदी के बहते पानी में बहने से मृत्यु होने के कारण मृतक के आश्रित को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृत की जारी गई है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा) शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर रामजीवन पुत्र मुगलाराम बिश्नोई निवासी कबूली की नदी के बहते पानी मंे बहने से मौत होने पर मृतक की आश्रित श्रीमती पूनमीदेवी को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।

-0-

अतिरिक्त जिला कलक्टर की नवम्बर माह में आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम निर्धारित
बाड़मेर, 8 नवम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की नवम्बर माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 नवम्बर को रामसर कलस्टर की रामसर एवं तामलियार ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत तामलियार, 22 नवम्बर को ईटादा कलस्टर की दीनगढ, ईटादा, रबासर एवं सरूपे का तला ग्राम पंचायत के लिए दीनगढ़ तथा 29 नवम्बर को गंगासरा कलस्टर की सोनडी, कारटिया, औगाला एवं पनोरिया ग्राम पंचायत के लिए औगाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसमें किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी होने पर उसके उपचार, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की स्थिति, राशन एवं पोषाहार वितरण के संबंध मंे समस्या होने पर जन सुनवाई की जाएगी।

-0-




जालोर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर गुरूवार को



जालोर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर गुरूवार को
जालोर, 8 नवम्बर। जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन 9 नवम्बर गुरुवार को दोपहर 11 बजे जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिए संपर्क समाधान के तहत ़9 नवम्बर गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। तत्पश्चात् दोपहर 12 बजे जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक होगी ।

----000----

सांसद कोष से 3 कार्यो के लिए 21.24 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर, 8 नवम्बर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत 3 कार्यो के लिए 21 लाख 24 हजार रूपयों की वित्तीय व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल की अनुशंषा रानीवाडा के जोडवास की रा.उ.प्रा.वि. वडलु में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य के लिए 5 लाख व अरणाय ग्राम में एससी एसटी बस्ती सहित मुख्य आबादी क्षेत्रा में पेयजल व्यवस्था के लिए मोटर पंप सेट नर्मदा नहर सांचौर कैनाल भूरा की ढाणी के लिए 1 लाख 25 हजार रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राज्य सभा सांसद डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी की अनुशंषा पर सांचौर के अनुसूचित जाति क्षेत्रा कमालपुरा में धमाणा नर्मदा कैनाल कस्टर से भीलों व हुकमाराम की ढाणियों तक पानी की पाईप लाईन लगाने के लिए 11 लाख 99 हजार रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

युवा सांस्कृतिक प्रतिभा महोत्सव के दौरान होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
जालोर, 8 नवम्बर। राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा तृतीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा महोत्सव के तहत जिले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

स्काउट-गाइड की सीओ व नोडल अधिकारी निशु कंवर ने बताया कि राजस्थान युवा बोर्ड, युवा मामले एवं खेल विभाग जयपुर के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 10 नवम्बर तक चयनित ग्राम पंचायत पर युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन किया जाएगा वही 20 नवम्बर तक ब्लॉक स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव तथा 30 नवम्बर तक जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन होगा उसके पश्चात् संभाग व राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव के दौरान समूह लोक गायन, समूह लोक नृत्य, शास्त्राीय एकल गायन, शास्त्राीय नृत्य, शास्त्राीय उपकरण गायन, नाटक और आशुभाषण, राजस्थान की लुप्त कलायें जैस-फड चित्राकला, रम्मत, भित्ती चित्राकला, लांगा माँगणीहार, रावण हत्था, अलगोजा आदि सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी की आयु 15 से 29 वर्ष रखी गई हैं । प्रतियोगिताओ मंे अध्ययनरत व गैर अध्ययनरत युवा भाग लेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को निर्धारित पत्रा मंे सम्बन्धित ब्लंाक के नोडल अधिकारी के पास पंजीयन करवाना होगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव का लक्ष्य राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके उन्हें प्रशिक्षण एवं छात्रावृति की सुविधा देकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए तैयार करके उनको स्वावलम्बी बनाना है।

---000---

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत होगा वार्ड व ग्राम सभाओं का आयोजन
जालोर, 8 नवम्बर। जालोर विधानसभा क्षेत्रा में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 11 नवम्बर व 18 नवम्बर को वार्ड व ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) राजेन्द्रसिंह ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 2018 के सन्दर्भ में विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 30 अक्टूबर को मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया गया हैं तथा अन्तिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2018 को किया जाएगा। मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधित करने, मृत/स्थानान्तरित मतदाताओंके नाम हटाने, दिव्यांग व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए मतदाता सूचियों से संबंधित ग्राम सभा व स्थानीय निकाय के साथ बैठक आयोजित कर मतदाता सूचियों का पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। इस कार्य के लिए जालोर विधानसभा क्षेत्रा में 11 नवम्बर व 18 नवम्बर को सम्बन्धित मतदान केन्द्रों के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम सभाओं तथा शहरी क्षेत्रा में संबंधित मतदान केन्द्र स्थल पर वार्ड सभा का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रा में ग्राम सभा व वार्ड सभा में भाग लेने के लिए संबंधित नियुक्त प्रभारी अधिकरी को नामित किया गया है। एईआरओ, ग्रामसेवक, पटवारी, पर्यवेक्षक, शाला प्रधान, संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्रा के बीएलओ, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी उपस्थित रहेंगे।

---000---

प्रशिक्षणार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की जानकारी दी
जालोर, 8 नवम्बर। भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी में जीईडीपी (एनयुएलएम) व दिव्यांगों की ईडीपी में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को आयुर्वेद विभाग की डॉ. दिव्या शर्मा ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की जानकारी दी।

आरसेटी के अनुदेशक योगेश दवे ने बताया कि संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग की डॉ. दिव्या शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को सफल उद्यमी बनने के पहले जीवन का मूलमंत्रा ‘पहला सुख -निरोगी काया’ का बताते हुए कहा कि वर्तमान मे अनेकों बीमारियों ने मनुष्य के शरीर को अस्वस्थ्य कर रखा हैं जिसका प्रमुख कारण मनुष्य द्वारा अपने स्वास्थ्य व खान-पान के प्रति लापरवाही बरतन है जिसके चलते उन्हें गंभीर परिणाम झेलने पड़ते है। उन्होंने कहा कि दैनिक दिनचर्या में योगा, प्राणायाम, प्रातःकालीन भ्रमण से काया निरोगी रहती है तथा खान-पान में लापरवाही बरतने से प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही है इसलिए दैनिक भोजन चटपटा, मसालेदार, तेलीय, वसायुक्त भोज्य पदार्थो क सेवन नहीं करना चाहिए। आरसेटी निदेशक अशोक कुमार व्यास ने प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमी का महत्व बताते हुए नियमित बचत के लाभ की जानकारी दी। एनयुएलएम के रमेश मीरवाल ने बैंक ऋण की किश्त को समय पर जमा करवाकर बैंक में साख बनाने के महत्व की जानकारी दी।

---000---

जैसलमेर सभी विभागीय अधिकारीगण बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत लक्ष्यो की पूर्ति को लेकर



जैसलमेर सभी विभागीय अधिकारीगण बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत लक्ष्यो की पूर्ति को लेकर
बेहतरीन ढंग से ंगंभीरतापूर्वक कार्य करें:- मुख्य आयोजना अधिकारी डॉ. मीणा
जैसलमेर ,8 नवम्बर। मुख्य आयोजना अधिकारी डॉ0 बी.एल.मीणा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत उन्हें आवंटित लक्ष्यों की निर्धारित समय सीमा मे बेहतर ढंग से शत-प्रतिषत पूर्ति करना सुनिष्चित करावें। उन्होंने कहा कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए निष्पादित करावें।

डॉ0 मीणा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियावयन वर्ष 2017-18 के संबंध में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक के अवसर पर उपस्थ्ति जिलाधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक उन्होने ने एक-एक बिन्दु पर विस्तार से चर्चा की। बैठक के दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी डॉ. बृजलाल मीणा , उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.पी.गर्ग ,सचिव नगर विकास न्यास अषोक असीजा ,महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेषक श्रीमती स्नेहलता चौहान के साथ ही जलप्रदाय विभाग/लोक निर्माण विभाग तथा वि़़द्युत विभाग के अभियंता के साथ ही अन्य विभागो के जिलाधिकारीगा मौजूद थे।

बैठक के अवसर पर डॉ. मीणा ने उपस्थित अधिकारीगण का सख्त निर्देष दिए कि वे बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत सत्त मॉनेंटरिग करना सुनिष्चित करावें। उन्होनें प्लान वर्ष 2017-18 के संबंध में वांछित रिपोर्ट अपडेट कर शीघ्र भिजवाने पर विषेष जोर दिया।डॉ. मीणा ने जलदाय/लोक निर्माण विभाग के अभियताओं को उन्हें आवंटित लक्ष्यों की निर्धारित समय सीमा में शत-प्रतिषत लक्ष्य पूर्ति अर्जित करने के प्रति संतोष प्रकट करते हुए प्रसन्नता जाहिर की तथा अन्य विभागों को भी दिए गए टारगेट को शीघ्र पूरा करने के निर्देष प्रदान किए।

----000---

बाड़मेर माॅ पदमावती देवी की भव्य प्रतिष्ठा आज



बाड़मेर माॅ पदमावती देवी की भव्य प्रतिष्ठा आज
जैन मुनि कमलपरम सागर मसा की निश्रा में अचलगच्छ जैन श्री संघ की और से

गुरूवार को चिंतामणी पाश्र्वनाथ मंदिर खागल मौहल्ला में मां पदमावती देवी

की मूर्ति की भव्य प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को होगा।

अचलच्छ जैन श्री संघ के महामंत्री गिरधारीलाल सिंघवी ने बताया कि मां

पदमावती देवी की मूर्ति की प्रतिष्ठा के लिए स्थानीय गुणसागरशुूरी साधना

भवन से गुरूवार को प्रात 8 बजे सकल संघ के साथ प्रतिष्ठा हेतु भव्य जूलूस

के साथ रवाना होकर चिंतामणी पाश्र्वनाथ मंदिर में पहंुचेगी। वहीं

चिंतामणी पाश्र्वनाथ मंदिर में मुनि श्री के निश्रा में मंत्रोच्चारण के

साथ विधि विधान से मां पदमावती देवी की प्रतिमा को प्रतिस्थापित किया

जायेगा। अचगच्छ जैन श्री संघ के अध्यक्ष हनुमानचंद बोहरा ने सभी जैन

बंधुओं व माता बहिनों को इस प्रतिष्ठा मंे भाग लेने की अपील की।