बुधवार, 8 नवंबर 2017

बाड़मेर डेयरी विकास के साथ थारपारकर नस्ल को बढ़ावा देने की जरूरतः किलक



बाड़मेर डेयरी विकास के साथ थारपारकर नस्ल को बढ़ावा देने की जरूरतः किलक
- सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक ने योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की।
बाड़मेर, 08 नवंबर। बाड़मेर जिले मंे डेयरी विकास की काफी संभावना है। इस दिशा मंे वृहद स्तर पर कार्य करने की जरूरत है। बेरोजगार युवाआंे को डेयरी से जोड़ने के लिए थारपारकर नस्ल के संवर्द्वन के लिए प्रयास किए जाए। सहकारिता एवं गोपालन विभाग मंत्री अजयसिंह किलक ने बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सहकारिता विभाग के अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।

इस अवसर पर सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजयसिंह किलक ने कहा कि अधिकाधिक लोगांे को उनकी जरूरत के मुताबिक ऋण उपलब्ध करवाया जाए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार सहकारी संस्थाआंे मंे योग्य कर्मचारियांे की भर्ती की कार्यवाही प्रारंभ करने, सहकारी संस्थाआंे के संरचनात्मक विकास के लिए जिला स्तर पर कोष बनाने एवं प्रत्येक जिला स्तर पर स्थानीय उन्नत किस्म का गौ नस्ल विकास केन्द्र खोलने पर विचार कर रहा है। समीक्षा बैठक के दौरान किलक ने जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ को घाटे से उबारकर नई व्यावसायिक योजना तैयार कर उपभोक्ता भंडार एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति से अनुबंध कर सदस्यांे एवं किसानांे को व्यापक सुविधाएं मुहैया कराने तथा उपभोक्ता होलसेल भंडार एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियांे के माध्यम से उपभोक्ताआंे को सस्ती एवं गुणवत्ता वाली वस्तुएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि सरकार की ओर से कोऑपरेटिव बैंक की सहायता से ज्वाइंट लाइबिलिटी ग्रुप बनाकर लोन दिया जा रहा है। इस क्षेत्र में महिलाओं को डेयरी से जुड़ने के लिए ऋण दिया गया, जिससे उन्होंने पशु खरीदे, बैंक में खाता खुलवाया और दुध बेचकर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रही है। किलक ने कहा कि कि प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से दुग्ध उत्पादन के लिए 5 लाख का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि आमजन को पशुपालन से जोड़ने के लिए उनको मिलने वाले फायदे से अवगत कराया जाए। किलक ने भूमि विकास बैंक मंे एक मुश्त समझौता योजना को प्रभावी तरीके से लागू कर अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। बैठक में किलक ने विभागीय योजनाओं एवं निर्धारित लक्ष्यों तथा उपलब्धियांे की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सहकारी बैंकों में खाते खोलने के निर्देश देने के साथ सहकारी समितियांे में अधिकाधिक सदस्यों को जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने रबी फसल के लिए ब्याज मुक्त ऋण वितरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा यूरिया की डिमांड राजफेड को भिजवाने के निर्देश दिए गए। सहकारिता मंत्री किलक ने बाड़मेर प्रवास के दौरान डेयरी परिसर मंे दुकानांे एवं गोदाम निर्माण के निर्देश देने के साथ स्थान का मौका मुआयना किया। इस दौरान दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक भंवरदान चारण ने बताया कि 59 करोड़ 3 लाख रूपए का खरीफ ऋण वितरण किया गया है। बैठक मंे अतिरिक्त रजिस्ट्रार जोधपुर सोहनलाल लखानी, बैक ईओ हरिराम पूनिया,उप रजिस्ट्रार जितेन्द्र कुमार समेत जिला स्तरीय अधिकारियांे ने भाग लिया। सहकारी समितियां बाड़मेर के रजिस्ट्रार जितेन्द्र कुमार ने बताया कि गुरूवार को सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड बाड़मेर के बालोतरा द्वितीय के नवीन शाखा भवन तथा करमावास ग्राम सेवा सहकारी समिति के गोदाम का उदघाटन करेंगे।

सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी आज बाड़मेर के दौरे पर
बाड़मेर, 08 नवंबर। सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी एक दिवसीय दौरे पर गुरूवार को बाड़मेर आएगी। इस दौरान कमेटी सदस्य वायुसेना एवं सेना के अलावा सीमावर्ती इलाकांे का भ्रमण करेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी मेजर जनरल बी.सी.खंडूरी के नेतृत्व मंे 9 नवंबर को प्रातः 8.30 बजे जैसलमेर से रवाना होकर 11 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। इस दौरान प्रातः 11.15 से 1 बजे तक वायुसेना स्टेशन उत्तरलाई एवं सैन्य इलाकांे का दौरा करेगी। कमेटी सदस्य इसके उपरांत दोपहर 3 से 5 बजे के मध्य सीमावर्ती इलाकांे का दौरा कर सुरक्षा से जुड़े बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श करेगी। इसके उपरांत शाम 5 बजे जोधपुर के लिए रवाना होने का कार्यक्रम निर्धारित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें