जालोर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर गुरूवार को
जालोर, 8 नवम्बर। जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन 9 नवम्बर गुरुवार को दोपहर 11 बजे जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिए संपर्क समाधान के तहत ़9 नवम्बर गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। तत्पश्चात् दोपहर 12 बजे जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक होगी ।
----000----
सांसद कोष से 3 कार्यो के लिए 21.24 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर, 8 नवम्बर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत 3 कार्यो के लिए 21 लाख 24 हजार रूपयों की वित्तीय व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल की अनुशंषा रानीवाडा के जोडवास की रा.उ.प्रा.वि. वडलु में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य के लिए 5 लाख व अरणाय ग्राम में एससी एसटी बस्ती सहित मुख्य आबादी क्षेत्रा में पेयजल व्यवस्था के लिए मोटर पंप सेट नर्मदा नहर सांचौर कैनाल भूरा की ढाणी के लिए 1 लाख 25 हजार रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राज्य सभा सांसद डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी की अनुशंषा पर सांचौर के अनुसूचित जाति क्षेत्रा कमालपुरा में धमाणा नर्मदा कैनाल कस्टर से भीलों व हुकमाराम की ढाणियों तक पानी की पाईप लाईन लगाने के लिए 11 लाख 99 हजार रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।
---000---
युवा सांस्कृतिक प्रतिभा महोत्सव के दौरान होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
जालोर, 8 नवम्बर। राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा तृतीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा महोत्सव के तहत जिले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
स्काउट-गाइड की सीओ व नोडल अधिकारी निशु कंवर ने बताया कि राजस्थान युवा बोर्ड, युवा मामले एवं खेल विभाग जयपुर के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 10 नवम्बर तक चयनित ग्राम पंचायत पर युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन किया जाएगा वही 20 नवम्बर तक ब्लॉक स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव तथा 30 नवम्बर तक जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन होगा उसके पश्चात् संभाग व राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव के दौरान समूह लोक गायन, समूह लोक नृत्य, शास्त्राीय एकल गायन, शास्त्राीय नृत्य, शास्त्राीय उपकरण गायन, नाटक और आशुभाषण, राजस्थान की लुप्त कलायें जैस-फड चित्राकला, रम्मत, भित्ती चित्राकला, लांगा माँगणीहार, रावण हत्था, अलगोजा आदि सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी की आयु 15 से 29 वर्ष रखी गई हैं । प्रतियोगिताओ मंे अध्ययनरत व गैर अध्ययनरत युवा भाग लेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को निर्धारित पत्रा मंे सम्बन्धित ब्लंाक के नोडल अधिकारी के पास पंजीयन करवाना होगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव का लक्ष्य राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके उन्हें प्रशिक्षण एवं छात्रावृति की सुविधा देकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए तैयार करके उनको स्वावलम्बी बनाना है।
---000---
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत होगा वार्ड व ग्राम सभाओं का आयोजन
जालोर, 8 नवम्बर। जालोर विधानसभा क्षेत्रा में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 11 नवम्बर व 18 नवम्बर को वार्ड व ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।
जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) राजेन्द्रसिंह ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 2018 के सन्दर्भ में विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 30 अक्टूबर को मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया गया हैं तथा अन्तिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2018 को किया जाएगा। मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधित करने, मृत/स्थानान्तरित मतदाताओंके नाम हटाने, दिव्यांग व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए मतदाता सूचियों से संबंधित ग्राम सभा व स्थानीय निकाय के साथ बैठक आयोजित कर मतदाता सूचियों का पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। इस कार्य के लिए जालोर विधानसभा क्षेत्रा में 11 नवम्बर व 18 नवम्बर को सम्बन्धित मतदान केन्द्रों के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम सभाओं तथा शहरी क्षेत्रा में संबंधित मतदान केन्द्र स्थल पर वार्ड सभा का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रा में ग्राम सभा व वार्ड सभा में भाग लेने के लिए संबंधित नियुक्त प्रभारी अधिकरी को नामित किया गया है। एईआरओ, ग्रामसेवक, पटवारी, पर्यवेक्षक, शाला प्रधान, संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्रा के बीएलओ, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी उपस्थित रहेंगे।
---000---
प्रशिक्षणार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की जानकारी दी
जालोर, 8 नवम्बर। भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी में जीईडीपी (एनयुएलएम) व दिव्यांगों की ईडीपी में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को आयुर्वेद विभाग की डॉ. दिव्या शर्मा ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की जानकारी दी।
आरसेटी के अनुदेशक योगेश दवे ने बताया कि संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग की डॉ. दिव्या शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को सफल उद्यमी बनने के पहले जीवन का मूलमंत्रा ‘पहला सुख -निरोगी काया’ का बताते हुए कहा कि वर्तमान मे अनेकों बीमारियों ने मनुष्य के शरीर को अस्वस्थ्य कर रखा हैं जिसका प्रमुख कारण मनुष्य द्वारा अपने स्वास्थ्य व खान-पान के प्रति लापरवाही बरतन है जिसके चलते उन्हें गंभीर परिणाम झेलने पड़ते है। उन्होंने कहा कि दैनिक दिनचर्या में योगा, प्राणायाम, प्रातःकालीन भ्रमण से काया निरोगी रहती है तथा खान-पान में लापरवाही बरतने से प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही है इसलिए दैनिक भोजन चटपटा, मसालेदार, तेलीय, वसायुक्त भोज्य पदार्थो क सेवन नहीं करना चाहिए। आरसेटी निदेशक अशोक कुमार व्यास ने प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमी का महत्व बताते हुए नियमित बचत के लाभ की जानकारी दी। एनयुएलएम के रमेश मीरवाल ने बैंक ऋण की किश्त को समय पर जमा करवाकर बैंक में साख बनाने के महत्व की जानकारी दी।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें