बुधवार, 8 नवंबर 2017

जैसलमेर सभी विभागीय अधिकारीगण बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत लक्ष्यो की पूर्ति को लेकर



जैसलमेर सभी विभागीय अधिकारीगण बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत लक्ष्यो की पूर्ति को लेकर
बेहतरीन ढंग से ंगंभीरतापूर्वक कार्य करें:- मुख्य आयोजना अधिकारी डॉ. मीणा
जैसलमेर ,8 नवम्बर। मुख्य आयोजना अधिकारी डॉ0 बी.एल.मीणा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत उन्हें आवंटित लक्ष्यों की निर्धारित समय सीमा मे बेहतर ढंग से शत-प्रतिषत पूर्ति करना सुनिष्चित करावें। उन्होंने कहा कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए निष्पादित करावें।

डॉ0 मीणा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियावयन वर्ष 2017-18 के संबंध में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक के अवसर पर उपस्थ्ति जिलाधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक उन्होने ने एक-एक बिन्दु पर विस्तार से चर्चा की। बैठक के दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी डॉ. बृजलाल मीणा , उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.पी.गर्ग ,सचिव नगर विकास न्यास अषोक असीजा ,महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेषक श्रीमती स्नेहलता चौहान के साथ ही जलप्रदाय विभाग/लोक निर्माण विभाग तथा वि़़द्युत विभाग के अभियंता के साथ ही अन्य विभागो के जिलाधिकारीगा मौजूद थे।

बैठक के अवसर पर डॉ. मीणा ने उपस्थित अधिकारीगण का सख्त निर्देष दिए कि वे बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत सत्त मॉनेंटरिग करना सुनिष्चित करावें। उन्होनें प्लान वर्ष 2017-18 के संबंध में वांछित रिपोर्ट अपडेट कर शीघ्र भिजवाने पर विषेष जोर दिया।डॉ. मीणा ने जलदाय/लोक निर्माण विभाग के अभियताओं को उन्हें आवंटित लक्ष्यों की निर्धारित समय सीमा में शत-प्रतिषत लक्ष्य पूर्ति अर्जित करने के प्रति संतोष प्रकट करते हुए प्रसन्नता जाहिर की तथा अन्य विभागों को भी दिए गए टारगेट को शीघ्र पूरा करने के निर्देष प्रदान किए।

----000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें