जैसलमेर बीएडीपी में वर्ष 2015-16 तक के सभी कार्यो को शीघ्र पूर्ण करावें-जिला कलक्टर
प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2017-18 में स्वीकृत आवासों
की 13 नवंबर तक प्रथम किष्त जारी करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 08 नवंबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज की विभिन्न योजनाओं के तहत सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम, महानरेगा, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, स्वच्छ भारत मिषन, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बीएडीपी में वर्ष 2015-16 तक के शत्-प्रतिषत कार्यो को शीघ्र पूरा कराने के निर्देष दिये वहीं विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा को निर्देष दिये कि वे 7 दिवस में इन कार्यो को पूर्ण करवा दें।
जिला कलक्टर मीना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर लाल मीणा, उपवन संरक्षक इगानप स्टेज द्वितीय सुदीप कौर के साथ ही अन्य कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारी उपस्थित थें। उन्होंनें बीएडीपी में वर्ष 2016-17 में जितने कार्य स्वीकृत हुए है एवं उन कार्यो पर जितनी राषि खर्च हो गई है उतनी राषि का उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र ही पेष करने के निर्देष दिये। उन्होंनें आर्मी एवं सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे बीएडीपी में स्वीकृत कार्यो को शीघ्र ही समय सीमा में पूरा करवाकर उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करावें।
15 दिवस में शौचालय निर्माण कार्य का करें भुगतान
जिला कलक्टर ने बेसलाईन सर्वे के अनुरूप स्वच्छ भारत मिषन के तहत जितने भी शौचालय बन गए है उनके संबंध में तीनो विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे 22 नवंबर तक इनका शत्-प्रतिषत भुगतान करवाना सुनिष्चित कर लें। उन्होंनंे इन शौचालयों की जीओ टैगिंग व फोटो अपलोड कराने के निर्देष दिये। उन्होंनंे कहा कि इस निर्धारित तिथि तक भुगतान नहीं हुआ तो संबंधित के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना में 13 नवंबर तक किष्त जारी करें
जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 के सभी आवासों के निर्माण की सभी किष्तें शीघ्र ही जारी कर सूचना प्रस्तुत करें। वहीं उन्होंनंे वर्ष 2017-18 में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासों की प्रथम किष्त 13 नवंबर तक जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे सभी जेटीए को निर्देष दिये कि वे प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यो का मौके पर निरीक्षण करें।
समय पर करें श्रमिको को भुगतान
उन्होने विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे महानरेगा पर श्रमिकों को समय पर भुगतान करावें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि श्रमिकों को किसी भी सूरत में देरी से भुगतान न हो इस बात का विकास अधिकारी विषेष ध्यान रखें एवं विलम्ब होने पर संबंधित से क्षतिपूर्ति राषि का भुगतान करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंनंे महानरेगा में शत्-प्रतिषत जोबकार्ड का सत्यापन कराने के निर्देष दिये।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ने इन सम्पूर्ण योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंनंे विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे महानरेगा कार्यो पर जितने प्रकार के रजिस्टर संधारित है उसमें एकरूपता रखें एवं सभी कार्यो पर मौके पर फाईल मिले यह सुनिष्चित कर लें। उन्होंनंे मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान के तृतीय चरण के अन्तर्गत किए गए कार्यो का प्री सर्वे कर कार्यो के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे जलदाय एवं कृषि विभाग के अधिकारियो को भी निर्देष दिए कि वे भी इस योजना में जो कार्य लिए जाने है उनको सूचीबद्व करावें एवं उनके प्रस्ताव तैयार कर पेष करें।
----000----
विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2018
बीएलओ एवं सुपरवाईजर्स का प्रषिक्षण गुरूवार से
जैसलमेर, 08 नवंबर। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम)जैसलमेर हंसमुख कुमार ने सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) जैसलमेर व फतेहगढ को पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया है कि वे निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर में आने वाले समस्त सुपरवाईजर्स एवं बूथ लेवल अधिकारियों को प्रषिक्षण प्रदान करावें। उन्होंनंे बताया कि गुरूवार, 9 नवंबर को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सम के सभागार में भाग संख्या 240 से 300 के समस्त सुपरवाईजर्स एवं बीएलओ का प्रषिक्षण रखा गया है। इसी प्रकार भाग संख्या 301 से 355 का इसी दिन दोपहर 2 बजे तथा शुक्रवार, 10 नवंबर को प्रातः 10 बजे भाग संख्या 1 से 50, दोपहर 12 बजे भाग संख्या 51 से 100 व दोपहर 2 बजे भाग संख्या 101 से 150 तक के समस्त सुपरवाईजर्स एवं बीएलओ का प्रषिक्षण पंचायत समिति सम के सभागार में रखा गया है।
उन्होंनंे बताया कि शनिवार, 11 नवंबर को प्रातः 11 बजे भाग संख्या 151 से 200 तथा दोपहर 2 बजे भाग संख्या 201 से 239 तक के समस्त सुपरवाईजर्स एवं बीएलओ का प्रषिक्षण पंचायत समिति सम के सभागार में रखा गया है। उन्होंनंे बताया कि विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 में मोबाईल एप के माध्यम से संवेक्षण किया जाना है इसलिए बीएलओ का यह प्रषिक्षण और महत्वपूर्ण हो जाता है। अतः उन्हें भंलीभांति प्रषिक्षण प्रदान करावें एवं बीएलओ के पास जो स्मार्ट फोन है एवं उसका उपयोग कर रहें है उन्हें हेण्डस-ऑन कराना भी सुनिष्चित करें।
----000----
जिले के श्रीजवाहिर चिकित्सालय में वन स्टॉप सेन्टर
(सखी केन्द्र) का शुभारम्भ गुरूवार को
जैसलमेर, 08 नवंबर। जिले में वन स्टॉप सेन्टर (सखी केन्द्र) का शुभारम्भ श्रीजवाहिर चिकित्सालय परिसर में गुरूवार, 9 सितम्बर को दोपहर 2ः30 बजे जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी द्वारा किया जाएगा। इस शुभारम्भ समारोह की अध्यक्षता पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड करेगें तथा जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, पंचायत समिति सम की प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्रसिंह, सांकडा प्रधान सुश्री अमतुल्ला मेहर, जिला अध्यक्ष महिला मंच श्रीमती सुधा व्यास विषिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगी। सहायक निदेषक महिला अधिकारिता प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने यह जानकारी दी।
----000----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें