बाड़मेर। मोटर मैकेनिक एशोसिएशन ने दी चेतावनी , दस दिन में भूमि आवंटित करने की मांग को पूरा नहीं किया तो करेंगे विरोध प्रदर्शन
-जनसुनवाई में तथा कलेक्टर को दस बार ज्ञापन सौंपे जाने के बावजूद भी नही पूरी हो रही मांग
बाड़मेर। मोटर मैकेनिक एशोसिएशन, बाड़मेर के जिलाध्यक्ष नरपतसिंह मौसेरी तथा गैरेज व ऑटो मोबाइल्स के सैकड़ों कार्मिकों ने गुरुवार को बाड़मेर जिला जनसुनवाई में एक बार फिर से ज्ञापन देकर अपनी मांग सरकार के सामने रखी। एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष व सैकड़ो कार्मिको ने कहा कि, मोटर मैकेनिक एशोसिएशन के सभी कार्मिकों ने पूर्व में भी जिला स्तरीय जनसुनवाई में दस बार ज्ञापन सौंप चुके हैं। गौरतलब हैं कि इन कार्मिकों ने बड़े से बड़े नेता व बाड़मेर जिला कलेक्टर को भी पाँच बार ज्ञापन दे चुके है। परन्तु अभी तक सरकार ने भूमि आवंटित करने की मांग पूरी नही की हैं। ज्ञापन में बताया कि अगर दस दिन के अंतर्गत सरकार ने हमारी परेशानियों का निस्तारण नहीं किया तो मोटर मैकेनिक एशोसिएशन के 325 गैरेज व 130 ऑटो मोबाइल्स की सभी दुकानें एक साथ बन्द करके विरोध प्रदर्शन करेंगें।
मोटर मैकेनिक एशोसिएशन बाड़मेर के अंतर्गत में जिला मुख्यालय पर 325 गैरेज व 130 ऑटो मोबाइल्स दुकानें हैं। जिसमें काम करने वाले मजदूरों की संख्या 5,000 हैं। हमारे इन सभी सदस्यों की दुकानें शहर के सिणधरी रोड़, जैसलमेर रोड़, इंडस्ट्रीज एरिया, सुभाष चैक, शहीद सर्किल से कुर्जा फांटा तथा अलग-दिशा में फैले हुए हैं। यह सभी दुकानें किसी एक जगह पर व्यवस्थित होने पर हम सभी मिस्त्री कार्मिक आसानी से काम कर पाएंगे तथा बाड़मेर जिला ट्रांसपोर्ट नगर कहलाएगा। यह सभी दुकानें एक जगह स्थित नही होने से यातायात व्यवस्था भयंकर रूप से प्रभावित होती हैं तथा हमारे कार्मिको को काम करने में भयंकर असुविधा होती हैं। इन गैरेज में काम करने वाले सदस्यों की आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक रूप से अति पिछड़े होने के कारण हमारे बच्चे भी इस काम मे लग जाते हैं जिससे हम सदस्यों का यह पुश्तेनी काम बनता जा रहा हैं तथा हम लोग सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते है। बाड़मेर शहर को लम्बे समय से ट्रांसपोर्ट नगर की आवश्यकता है लेकिन ट्रांसपोर्ट नगर को लेकर न तो किसी नेता ने प्रयास किए और न ही प्रशासन ने। 2007 में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए सर्वे हुआ तथा कई बार जमीन चिन्हित की गई, लेकिन नगर परिषद की ओर से इस काम मे रुचि नहीं दिखाए जाने के कारण ट्रांसपोर्ट नगर विकसित नही हो पाया। शहर के अंदर से गुजर रहे हाइवे की हाइट बढ़ाने और दुकानों के आगे हाइट में नाले का निर्माण होने से अब ट्रांसपोर्ट नगर की आवश्यकता महसूस होने लगी हैं। मोटर मैकेनिक एशोसिएशन बाड़मेर के सदस्यों ने पूर्व में कई बार प्रशासन व बड़े नेताओं को ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि आवंटित करवाकर इसे विकसित करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं परंतु अभी तक नगर परिषद ने ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि आवंटित नही की हैं। कई बार ज्ञापन सौंपे जाने के बावजूद भी कुछ नही हो रहा हैं। इस समस्या को लेकर हमारे सभी कार्मिक अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।