गुरुवार, 9 नवंबर 2017

जालोर सेवानिवृत चिकित्सक, एमबीबीएस एवं पीजी डिग्रीधारी डाॅक्टर दैनिक मानदेय के आधार पर ज्वाॅइन कर सकते हैं ड्यूटी


 जालोर  सेवानिवृत चिकित्सक, एमबीबीएस एवं पीजी डिग्रीधारी डाॅक्टर दैनिक मानदेय के आधार पर ज्वाॅइन कर सकते हैं ड्यूटी
जालोर, 9 नवम्बर। सेवारत चिकित्सकों की ओर से सामूहिक त्याग पत्रा देने एवं कार्य बहिष्कार के दृष्टिगत वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जिले में सेवानिवृत चिकित्सक, एमबीबीएस एवं पीजी डिग्रीधारी डाॅक्टर चिकित्सा सेवा मुहैया कराएंगे। राजकीय सेवा में नहीं होने वाले ऐसे चिकित्सक दैनिक मानदेय के आधार पर ड्यूटी ज्वाॅइन कर सकेंगे।

जिला कलक्टर बीएल कोठारी ने बताया कि इन चिकित्सकों को हड़ताल के दौरान दैनिक मानदेय पर रखकर आमजन को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए एमबीबीएस डाॅक्टर को 3 हजार रूपए प्रतिदिन, विशेषज्ञ चिकित्सक (एमडी/एमएस/डिप्लोमा) को 4 हजार रूपए प्रतिदिन एवं रात्रिकालीन ड्यूटी पर 700 रूपए प्रति ड्यूटी अतिरिक्त मानदेय निर्धारित किया गया है। यह चिकित्सक प्रातः 9 बजे से संबंधित अस्पतालों मंे पीएमओ/इंचार्ज को अपनी डिग्री व रजिस्टेªशन की प्रति के साथ रिपोर्ट कर सीधे ही ड्यूटी ज्वाॅइन कर सकेंगे। इन्हें भुगतान प्रतिदिन के आधार पर आरएमआरएस के माध्यम से उसी दिन किया जाएगा जिसका पुनर्भरण सरकार की ओर से कर दिया जाएगा। उन्होंने इस संबंध मंे स्पष्ट करते हुए कहा कि यह व्यवस्था किसी भी स्वीकृत पद के विरूद्ध नहीं मानी जाएगी तथा कार्य बहिष्कार समाप्ति पर यह व्यवस्था स्वतः ही समाप्त समझी जाएगी।

---0000---

बाड़मेर सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी ने किया सरहदी इलाकांे का दौरा



बाड़मेर सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी ने किया सरहदी इलाकांे का दौरा
बाड़मेर, 09 नवंबर। सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी ने गुरूवार को बाड़मेर जिले के सीमावर्ती इलाकांे का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
मेजर जनरल बी.सी. खंडूरी के नेतृत्व मंे सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी ने मुनाबाव सीमा चौकी पहुंची। जहां गार्ड आफ आनर के उपरांत सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने सुरक्षा संबंधित इंतजामांे की विस्तार से जानकारी दी। कमेटी ने सीमा सुरक्षा बल के जवानांे से रूबरू होकर समस्याएं जानी। कमेटी सदस्यांे ने मुनाबाव मंे पौधारोपण भी किया। इससे पहले स्टेडिंग कमेटी के मुनाबाव पहुंचने पर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, कमाडेंट शाम कपूर, कमाडेंट एच.एस.तोमर ने अगवानी की। स्टेडिंग कमेटी मंे मेजर जनरल बी.सी.खंडूरी के अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र, सांसद मधुकर मिस्त्री, दीपक अधिकारी, माल्याराज लक्ष्मी, शेरसिंह गुबाया, जयदेव काला, कर्नल सोनाराम चौधरी समेत 16 सदस्य शामिल रहे।

बाड़मेर सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पः किलक



बाड़मेर सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पः किलक
- केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड बाड़मेर के बालोतरा द्वितीय के नवीन शाखा भवन का उदघाटन।
बाड़मेर, 09 नवंबर। राज्य सरकार सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है। सहकारिता के क्षेत्र मंे किसानांे के उत्थान के लिए कई कदम उठाए गए है। सहकारिता के माध्यम से कम ब्याज दर पर किसानांे को ऋण उपलब्ध कराने मंे प्रदेश अग्रणी स्थान पर है। सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक ने केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड बाड़मेर के बालोतरा द्वितीय के नवीन शाखा भवन का उदघाटन के अवसर पर यह बात कही।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में 21 लाख 50 हजार किसानों को 52 हजार 600 करोड़ रूपए बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराया गया है। जो अपने आप में एक नया कीर्तिमान है। उन्होंनंे कहा कि आने वाले समय में लगभग 75 हजार करोड का ऋण बिना ब्याज के किसानों को वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। आने वाले समय में किसानों को 5.5 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंनंे कहा कि सहकारिता से जुडे सभी सदस्यों को समय पर ऋण मिले इसके लिए पूर्ण पारदर्शिता बरती जा रही है। उन्होंने किसानों को समय पर ऋण चुकाने का भी आह्वान किया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना में किसान के दुर्घटना में मृत्यु होने पर 6 लाख रूपये का बीमा कवरेज प्रदान किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि इस दुर्घटना बीमा के लिए प्रीमियम की राशि 55 रूपये आती है लेकिन किसान से मात्र 27.50 रूपये ही लिए जाते है एवं शेष राषि बैंक एवं शीर्ष बैंक की ओर से वहन की जाती है। उन्होंनंे कहा कि जो भी किसान सहकारी संस्थाओ से ऋण लेता है उनका इस योजना में अनिवार्य रूप से बीमा हो जाता है। उन्होंनें कहा कि सरकार ने समस्त ऋणी कृषकों के लिए सहकार जीवन सुरक्षा बीमा योजना भी चालू की है उसका भी किसान लाभ उठाए। उन्हांेने नवीन भवन के निर्माण से आमजन को बेहतरीन सुविधाएं मिलने का भरोसा जताया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में प्रदेश में 900 से अधिक सहकारी गोदामों का निर्माण कराया गया है। सरकार की मंशा है कि हर ग्राम पंचायत पर ग्रामसेवा सहकारी समिति हो एवं उसके माध्यम से किसानों का विकास हो। उन्होंनंे बैंकों में रिक्त पदों को भरने का भरोसा दिलाया। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि बैंक की बेहतरीन उपलब्धियांे के कारण राष्ट्रीय स्तर सम्मानित किया गया है। उन्हांेने बैंक के आधुनिक नवाचार की सराहना करते हुए पारलू, असाड़ा एवं थोब मंे बैंक की नई शाखाएं खोलने की आवश्यकता जताई। उन्हांेने कहा कि बैंक की ओर से काश्तकारांे को न्यूनतम ब्याज दर पर अधिकाधिक ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि सहकारिता से गांव, गरीब और किसान का भला हुआ है। दुर्घटना बीमा की राशि 6 लाख करने के साथ नए सदस्यांे को भी प्राथमिकता से ऋण दिया जा रहा है। बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने बैंक की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के सदस्यांे को लाकर्स एवं तकनीकी के नए आयाम एटीएम,रूपे कार्ड आदि सुविधाआंे की सराहना की। उन्हांेने शून्य दर पर किसानांे को ऋण एवं रूपे कार्ड के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। समारोह के दौरान बैंक के सदस्यांे को रूपे किसान कार्ड, लाकर्स की चाबियां एवं समितियांे को माइक्रो एटीएम सुपुर्द किए गए। समारोह के दौरान अतिरिक्त रजिस्ट्रार सोहनलाल लखानी, प्रबंध निदेशक भंवरदान चारण,उप रजिस्ट्रार जितेन्द्र कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




अर्न्तराष्ट्रीय कॉल्स का इन्द्राज करने के निर्देश
बाड़मेर, 09 नवंबर। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फोन कॉल्स का इन्द्राज करना आवश्यक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्टेªेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदेश जारी किए है।

जिला मजिस्ट्रेट नकाते ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कॉल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय कॉल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के कॉल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के कॉल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे। बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

बीएलओ मोबाईल एप प्रशिक्षण कल
बाड़मेर, 09 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का आयोजन 30 नवंबर तक चलाया जा रहा है।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि इसके लिए विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बाडमेर के समस्त पर्यवेक्षकों एवं समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को मोबाईल एप का प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को प्रातः 10 बजे महावीर टाऊन हॉल बाड़मेर में रखा गया है। उन्हांेने बताया कि समस्त पर्यवेक्षक एवं समस्त बूथ लेवल अधिकारियांे को प्रशिक्षण मंे उपलब्ध होने के निर्देश दिए गए है।

जैसलमेर जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने सुनी परिवेदनाएं अधिकारी प्राथमिकता से परिवेदनाओं का करें निस्तारण



जैसलमेर जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने सुनी परिवेदनाएं

अधिकारी प्राथमिकता से परिवेदनाओं का करें निस्तारण


जैसलमेर, 09 नवंबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिलास्तरीय जनसुनवाई के दौरान लोगों की परिवेदनाओं के संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त किए एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे गंभीरता के साथ इस जनसुनवाई में पेष की गई समस्या का समाधान करें ताकि इस जनसुनवाई के प्रति जनता का और अधिक विष्वास बढें। उन्होंनंे अधिकारियों को यह भी हिदातय दी कि एक ही प्रकार का परिवाद जनसुनवाई में दुबारा नहीं आए इस बात का वे पूरा ध्यान रखें एवं उस समस्या का समाधान अवष्य ही कर दें। जनसुनवाई के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, समिति सदस्य डाॅ.रामजीराम, कमल ओझा के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

जिला कलक्टर मीना ने परिवादी दानसिंह निवासी चाहडु के मामलें में अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे चाहडु जाने वाली पानी की पाइपलाईन से अवैध कनेक्षन हटाकर 7 दिवस में पानी की सुचारू आपूर्ति करें। उन्होंनंे परिवादी तिलोकाराम के मामलें में अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि वे इन परिवारों को शीघ्र ही विद्युत कनेक्षन जारी करावें। उन्होंनंे परिवादी गिरधारीराम निवासी 46 पीडी मोहनगढ के कृषि कनेक्षन के मामले में अधीक्षण अभियंता को कहा कि वे नवंबर माह के अन्त तक इनको विद्युत कनेक्षन जारी करवा दें।

उन्होंनंे परिवादी गिरधर भाटिया के मामले में आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे तत्काल ही उसकी दुकान के आगे जो अवैध रूप से कैबिन लगाई है उसको हटाने की कार्यवाही कर दें। उन्होंनं परिवादी अर्जुनराम विष्नोई के मामले में भी आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। परिवादी सखरखां निवासी कुछडी ने जनसुनवाई में कहा कि उसकी ढाणी कुछडी से 8 किलोमीटर दूर बसी हुई है एवं अभी तक उसकी आबादी कटान नहीं हुई है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर एवं विकास अधिकारी सम को निर्देष दिये कि वे इसकी जांच कर आबादी विस्तार के प्रस्ताव तैयार कर उनको राहत पहुंचावें।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देष दिये कि जनसुनवाई के दौरान जो भी प्रार्थना पत्र उनको प्रेषित किए जाते है उसमें की गई कार्यवाही के साथ इस बैठक में उपस्थित होंवें अन्यथा उसे गंभीर लिया जाएगा। उन्होंनंे अधिकारियों को यह भी निर्देष दिये कि वे पूर्ण पारदर्षिता के साथ कार्य कर आमजन की समस्या का समाधान समय पर करें। इस प्रकार जिला स्तरीय जनसुनवाई परिवादियों के लिए काफी उपयोगी रही।

-----000----

सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से

निस्तारित कर परिवादी को राहत पहंुचावें-जिला कलक्टर

नगरीय निकाय को 7 दिवस में अतिक्रमण हटाने

के लिए विषेष अभियान चलाने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 09 नवंबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित कर संबंधित परिवादी को समय पर राहत पहंुचावें। उन्होंनंे विषेष रूप से आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे कच्ची बस्ती के मामलें में जो भी स्थिति बनी हुई है उसको उसी स्थिति में रखें एवं किसी भी गरीब को बेदखल नहीं करें। सदस्यों की शहर में नगरीय निकाय की भूमि पर हो रहें अतिक्रमण के मामले में जिला कलक्टर ने सचिव नगरीय निकाय एवं आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिये कि वे अतिक्रमण के मामलंे में 7 दिवस में नोटिस जारी कर संबंधित को अतिक्रमण हटाने के लिए सूचित कर दें उसके बाद वे एक विषेष अभियान चलाकर सभी अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही कर दें। उन्होंनें इस कार्य को गंभीरता से करने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर मीना ने यह निर्देष जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक में दिये। बैठक में दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, समिति सदस्य डाॅ.रामजीराम, कमल ओझा के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

बैठक में जिला कलक्टर ने समिति में दर्ज 16 प्रकरणों की एक-एक करके विस्तार से चर्चा की। उन्होंनें परिवादी श्रीमती अकलों देवी के मामले में आयुक्त को निर्देष दिये कि वे अगली बैठक से पूर्व उनका निस्तारण अवष्य कर दें। उन्होंनंे रमणसिंह के मामले में भी आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंनंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे मुख्यमंत्री निःषुल्क दवा वितरण के संबंध में पोकरण चिकित्सालय में जो फार्मासिस्ट लगे हुए थे उनके बकाया भुगतान के संबंध में निदेषालय स्तर से बजट प्राप्त कर उनको भुगतान की कार्यवाही करें।

कांगडा निवासी को मिला मुरब्बे का कब्जा

रमेष कुमार निवासी लुदरेट तहसील देहरा जिला कांगडा जिसने उसे पांेग विस्थापित के रूप में मिले उप निवेषन क्षेत्र में मुरब्बे के कब्जे के बारे में सतर्कता समिति में प्रकरण दर्ज कराया था एवं आज वह स्वयं उपस्थित हुआ। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उपायुक्त उप निवेषन जैसलमेर को उसके साथ भेजकर उसको आवंटित मुरब्बे का कब्जा दिलाने के निर्देष दिये।

इसी प्रकार परिवादी श्रीमती लहर कंवर निवासी लूणार के मामले में विकास अधिकारी सम को निर्देष दिये कि वे इसकी जांच करने की उनके द्वारा गठित सह सहायता समूह को जो राषि प्राप्त होनी थी वह हो गई यह नहीं इसकी रिपोर्ट करें। उन्होंनंे परिवादी दिनाराम निवासी उंचपदरा के मामले मे कहा कि जिन लोगों ने सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण किया है उसके संबंध में पीओ को निर्देष दिये कि वे तत्काल ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर दें अन्यथा उसके विरूद्व कार्यवाही अमल में ली जायेगी। उन्होंनंे परिवादी हीराराम निवासी दबडी के मामले में विकास अधिकारी को 15 दिवस में जांच कर रिपोर्ट पेष करने के निर्देष दिये।

बैठक में समिति सदस्य डाॅ.रामजीराम ने कृषि आदान-अनुदान का भुगतान करानें, नहरी पानी की रोकथाम के लिए पुख्ता प्रबंध करने की बात कही। इसके साथ ही समिति सदस्य कमल ओझा ने शहर के आस पास हो रहें अतिक्रमण हो हटाने, रिको क्षेत्र में सडकों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने, हमुमान चैराहा के पास गिरधर पार्क को विकसित करानें की आवष्यकता जताई। जिला कलक्टर ने नहरी पानी चोरी के मामले में नहर परियोजना के अभियंता को निर्देष दिये कि वे आरएसी के जवानों को साथ ले जाकर नहरी पानी चोरी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें एवं उनके साईफन नष्ट करने के साथ ही फसल नष्टी की कार्यवाही करावें। उन्होंनंे उपखण्ड अधिकारी जैसलमरे को निर्देष दिये कि वे रिको क्षेत्र में एक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें।

मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय पर करें निस्तारण

जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे सम्पर्क पोर्टल एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाईन 108 पर दर्ज प्रकरणों को समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण करने की कार्यवाही करें। उन्होंनें कहा कि कोई भी अधिकारी प्रकरण के मामले में गलत रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को विस्तार से रखा एवं विभागों द्वारा प्रस्तुत की गई पालना रिपोर्ट पेष की।

-----000----

जिले में श्रीजवाहिर चिकित्सालय में वन स्टाॅप सेन्टर (सखी केन्द्र) का शुभारम्भ

अतिथियों ने किया फीता काटकर सखी केन्द्र का उद्घाटन


जैसलमेर, 09 नवंबर। केन्द्र सरकार के निर्देषों एवं महिला अधिकारिता विभाग राजस्थान के निर्देषों की पालना में जिले में जिला मुख्यालय पर श्रीजवाहिर चिकित्सालय में वन स्टाॅप सेन्टर (सखी केन्द्र) का विधिवत् शुभारम्भ गुरूवार को हो गया। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने फीता काटकर सखी केन्द्र का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डाॅ.महेन्द्र कुमार गोयल, पंचायत समिति जैसलमरे के प्रधान अमरदीन, जिला अध्यक्ष महिला मंत्र श्रीमती सुधा व्यास भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंनें सखी केन्द्र का अवलोकन भी किया एवं वहां उपलब्ध सुविधाओं को भी देखा।

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि महिलाओं पर हो रही हिंसा एवं उत्पीडन की षिकार महिलाओं को चिकित्सकीय, मनोवैज्ञानिक, कानूनी सहायता, परामर्ष सुविधा एवं अस्थायी आवास सुविधा के लिए भारत सरकार एंव राज्य सरकार की महत्वकांक्षी वन स्टाॅप सेन्टर से ऐसी महिलाओं को बहुत बडी राहत मिलेगी। उन्होंनंे कहा कि इस सखी केन्द्र का सही ढंग से संचालन हो एवं पीडित महिला को हर संभव यहां सहायता मिलें। उन्होंनंे कहा कि यहां कि सामाजिक परिस्थितियों से महिलाओं पर उत्पीडन के बहुत कम मामले आते है।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि महिलाओं के उत्पीडन के मामले में सहायता प्रदान करने के लिए यह सखी केन्द्र बहुत ही उपयोगी साबित होगा। उन्होंनंे कहा कि इस केन्द्र में उत्पीडित महिला को जो सुविधाएं दी जाती है उसका प्रचार प्रसार करें ताकि पात्र पीडित महिला यहां तक आसानी से पहुंचें। उन्होंनंे मोरारका फाउण्डेषन को कहा कि वे इस केन्द्र पर तन मन से कार्य कर पीडित महिला को हर संभंव सहायता पहुंचावें। नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने कहा कि जो महिला अपना दर्द घर में नहीं बता सकती उनको इस केन्द्र पर दर्द बताने का मौका मिलेगा एवं उसे सहायता मिलेगी।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने कहा कि पीडित महिलाओ के सहायता के लिए सखी केन्द्र की शुरूआत होना बहुत अच्छी बात है। उन्होंनंे कहा कि यहां पर हिंसा एवं उत्पीडन की षिकार पीडित महिला को तत्काल आश्रय की सुविधा मिलेगी वहीं ऐसी महिलाओं को एक स्थान पर चिकित्सकीय, पुलिस, विधिक, परामर्ष सेवाएं एकल खिडकी के माध्यम से प्रदान की जाएगी। उन्होंनंे महिला अधिकारिता के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे सखी केन्द्र पर पीडित महिला को जो सुविधा एवं सेवा दी जाती है उसका पेम्पलेट छपवाकर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें एवं ग्रामस्तर तक इनको वितरित करावें।

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि महिलाओं पर उत्पीडन होने के लिए पूर्व में भी पुलिस थानांे में बाल-महिला-महिला सलाह सुरक्षा केन्द्र चलाएं जा रहें है जिनके माध्यम से भी पीडित को समय पर सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंनें कहा कि सखी केन्द्र चालू होने से असहाय, बेसहारा एवं पीडित महिला को यहां पूरी सुविधा व सहायता मिलेगी जिससे उसका भी मनोबल बढेगा।

पूर्णकालिक सचिव डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल ने कहा कि महिलाओं पर उत्पीडन के मामलें में कानून में भी घरेलू हिंसा अधिनियम का प्रावधान किया गया है। उन्होंनंे आषा जताई कि यह सखी केन्द्र पीडित महिलाओं को सहायता देने में कारगर साबित होगा। पंचायत समिति जैसलमेर प्रधान अमरदीन ने कहा कि आज की परिस्थिति में महिलाओं पर हो रहें अत्याचार के मामले में यह सखी केन्द्र उनको सुरक्षा प्रदान करने एवं सहायता के लिए उपयोगी साबित होगा। उन्होंनंे जिले में जितने भी लोग बाहर के है उनका पुलिस से सत्यापन कराने एवं श्रीजवाहिर चिकित्सालय की व्यवस्था में सुधार लाने की आवष्यकता जताई। महिला मंच की अध्यक्ष श्रीमती सुधा व्यास ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार होते है लेकिन खुलकर बता नहीं पाती है। उन्होंनें कहा कि जिला मुख्यालय पर जो सखी केन्द्र चालू हुआ है उसमें ऐसी महिलाएं अपनी पीडा को अवष्य ही रखेगी।

डाईट प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी देवी ने भी कहा कि यह केन्द्र महिला सषक्तिकरण के लिए अच्छा प्रयास है। सहायक निदेषक महिला अधिकारिता प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने सखी केन्द्र की अवधारणा एवं उद्देष्यों पर प्रकाष डाला। उन्होंनंे कहा कि इस केन्द के संचालन का जिम्मा मोरारका फाउण्डेषन जैसलमेर को प्रदान किया गया है। उन्होंनंे कहा कि यहां पर पीडित महिला को 5 दिन का आश्रय भी दिया जायेगा। वहीं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंनंे कहा कि इस सखी केन्द्र के मोबाईल नम्बर 02992-250123 है एवं यह केन्द्र 24 घण्टे संचालित रहेगा।

-----000-----

चेन्नई के मीडिया दल ने स्वर्णनगरी के पर्यटन स्थलों का किया अवलोकन
जैसलमेर, 09 नवंबर। भारत सरकार तथा राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान मे पत्र सूचना कार्यालय के नेतृत्व में चेन्नई से आए मीडिया दल गुरूवार को जैसलमेर पहंुचा एवं उन्होंनंे जैसलमेर के ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों का अवलोकन किया।

पत्र सूचना कार्यालय चेन्नई के संयुक्त निदेषक गुरू बाबू बालारमण के नेतृत्व में 12 सदस्य मीडिया दल ने सोनार दुर्ग, गडसीसर सरोवर, पटवों की हवेली का भ्रमण कर बारिकी से अवलोकन किया एवं उन्होंनंे सोनार दुर्ग के कला, संस्कृति को निहारा वहीं प्राचीन नक्काषी से परिपूर्ण पटवों की हवेली के जाली व झरोखों को भी देखा एवं यहां की षिल्प कला की तारीफ की। यह दल शुक्रवार को तनोट के दर्षन करेगा। दल इस दौरान रास्ते में राजस्थान सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं के तहत हुए विकास कार्यो का अवलोकन करेगा।

-----000----

जालोर जनसुनवाई में एक दर्जन प्रार्थी पहुंचे, कलक्टर ने दिए समस्या समाधान के निर्देश



 जालोर  जनसुनवाई में एक दर्जन प्रार्थी पहुंचे, कलक्टर ने दिए समस्या समाधान के निर्देश
जालोर, 9 नवम्बर। आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलक्टर बीएल कोठारी की अध्यक्षता में गुरुवार को अटल सेवा केन्द्र में आयोजित मासिक जनसुनवाई में करीब एक दर्जन प्रकरण आए। कलक्टर ने संवेदनशीलता से प्रत्येक प्रार्थी की समस्या को समझकर मौके पर ही संबंधित अधिकारी को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

जालोर शहर के वागरा रोड के व्यापारियों ने दुकानों के सामने खुले नाले से हो रही दिक्कत से अवगत कराते हुए नाले को ढकने की मांग की। इस पर कलक्टर कोठारी ने नगर परिषद् आयुक्त को मौके पर जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लेकर शीघ्र उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आंवलोज निवासी हंजाराम सुथार ने आबादी भूमि एवं गैर मुमकिन ओरण भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की जिस पर कलक्टर सायला विकास अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार मुडतरासिली के गनी खान ने नाली निर्माण कार्य पूर्ण कर सीसी रोड से रेती हटाने, चूण्डा निवासी विक्रम कुमार नई ने खेत में अनाधिकृत घुसकर जेसीबी से फसल को नुकसान पहुंचाने वाले के विरूद्ध कार्रवाई करने, महेन्द्र कुमार ने छीपी गांव में अवैध खनन रुकवाने, तोपखाना के पास रहने वाली गीता देवी ने प्लाॅट आवंटन कर आवास निर्माण करवाने, जाखल निवासी उकाराम मेघवाल ने भूमि पैमाइश करवाने के बावजूद माठ तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत किया। इसी तरह रिषभ नगर के सामने रहने वाली जरूरतमंद शांतिदेवी ने सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कर आर्थिक सम्बल देने, वार्ड 18 की मंजू व अन्य मोहल्लेवासियों ने नाजायज कब्जा हटाने, ऊण निवासी मोडसिंह पुरोहित ने ग्रेवल सड़क निर्माण पूर्ण कराने एवं चितलवाना के उरजाराम ने अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया। जिला कलक्टर बीएल कोठारी ने सभी प्रार्थियों की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारी से चर्चा कर निस्तारण के निर्देश दिए।

सतर्कता समिति का एक प्रकरण ड्राॅप
सतर्कता समिति में दर्ज तीन में से एक प्रकरण में कार्रवाई होने पर ड्राॅप कर दिया गया। गजीपुरा निवासी सोदरी भील के गैर खातेदारी में दर्ज भूमि को खातेदारी में दर्ज करने के प्रकरण का निस्तारण किया गया। जलोर शहर के रूपनगर निवासी जुहाराराम भाटी की ओर से दर्ज प्रकरण में नगर परिषद् आयुक्त ने बताया कि अनाधिकृत रूप से कब्जा कर किए गए अवैध निर्माण को नगर परिषद् की टीम ने 12 अक्टूबर को ध्वस्त कर दिया था। वापस अवैध निर्माण होने की स्थिति में कलक्टर ने तुरंत कब्जा हटाने और भविष्य में दोहराव करने पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। पावटी निवासी भंवरलाल पुरोहित व अन्य ग्रामवासियों की आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने के मामले में जसवन्तपुरा विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत की साधारण बैठक में प्रस्ताव पारित कर 7 नवम्बर को नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के लिए पाबंद किया। इस अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाने पर नियमानुसार कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जाएगा। जुहराराम और भंवरलाल पुरोहित के प्रकरणों को अभी कार्रवाई पूरी नहीं होने पर लम्बित रखा गया है। बैठक के दौरान समिति के सदस्य नरपतराम, भूबाराम मीणा, गेनाराम मेघवाल व महिपाल सिंह चारण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में ये रहे उपस्थित

जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त जिल कलक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह, सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जिलेभर के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं अन्य ब्लाॅक स्तरीय विभागीय अधिकारी वीडियो काॅफ्रेंस के माध्यम से जुड़े हुए थे।

----000----

निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों का होगा आयोजन
जालोर, 9 नवम्बर। जालोर जिले की सांचैर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों के अनुसूचित जाति, जनजाति, आदिवासी व आर्थिक दृष्टि से पिछड़े व्यक्तियों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने के लिए निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के उप निदेशक (प्रशासन) ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 10 नवम्बर को पालड़ी सोलंकियान व 11 नवम्बर को पथमेड़ा में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे।

---00---

आयुक्त जिन्दल ने किया जीईडीपी प्रशिक्षण का अवलोकन
जालोर, 9 नवम्बर। एसबीआई आरसेटी जालोर में संचालित जीइडीपी (एनयुएलएम) के 6 दिवसीय प्रशिक्षण का गुरूवार को जालोर नगरपरिषद आयुक्त सौरभ कुमार जिन्दल ने अवलेकन किया।

इस दौरान आयुक्त जिन्दल ने प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियों को उनके व्यवसायिक कार्य के बारे जानते हुए बैंक ऋण व्यय व व्यवसाय स्थल की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि व्यवसाय से होने वाली नियमित आय को जरूरत के कार्यो पर खर्च करना चाहिए तथा आवश्यक बचत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सफल उद्यमी बनने के लिए व्यक्ति में आत्मविश्वास होना चाहिए। वार्तालाप सरल होनी चाहिए तथा व्यापारी को अपने व्यवसाय के प्रति समर्पित होना चाहिए। व्यवसाय को पूरी लग्न व ईमानदारी के साथ करने के लिए भविष्य में प्रगति प्राप्त होती हैं। उन्होंने स्वयं सहायता समूह बनाकर कार्य करने के महत्व को बताया। एम.एल.परमार ने प्रशिक्षणार्थियों को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। आरसेटी निदेशक अशोक कुमार व्यास ने प्रशिक्षणार्थियों को बीमा के महत्व के बारे में बताया। एनयुएलएम के जिला प्रबन्धक ओबेदुल्ला खान, रमेश मीरवाल व हितेन्द्र शर्मा ने भी योजना के बारे में जानकारी दी।

---000---

जैसलमेर बैक के आगे से 2 लाख 61 हजार रुपये लूटने वालो के खिलाफ पुलिस की त्वरित कार्यवाही’

जैसलमेर बैक के आगे से 2 लाख 61 हजार रुपये लूटने वालो के खिलाफ पुलिस की त्वरित कार्यवाही’
’2 बाल अपचारियों को पकड़ा शेष की तलाश जारी’


 आज दिनांक 09-11-2017 को कालूसिंह निवासी बड़ोरा गांव द्वारा ैठप् बैंक से 2 लाख 50 रुपये लोन के उठा कर बैंक से बाहर होटल पर चाय पीने बैठे थे । तभी उनके हाथ में रखे हुए पैसे अपने पास रखे और वापिश उन पैसो को देखा तो रखी हुई जगह पर नही मिलने पर पुलिस थाना कोतवाली को जरिये फोन सूचित किया । कोतवाली में सूचना मिलने और पुलिस टीम ंेप खुशाल चंद, भ्ब् उगम सिंह, मुकेश बीरा एवं कानि गंगासिंह, दिनेश चारण, विरमसिंह द्वारा तुरंत पहुच कर वहां पर खड़े आमजन को पूछताछ की गई तो लोगो द्वारा 02 लड़को को आसपास खड़ो देखा था। जिस पर टीम द्वारा लड़को की तलाश की गई तो कानि गंगासिंह को वैसे ही हुलिए के 02 लड़के दिखाई दिए जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए, पीछे भाग कर शहर के भीतर लगभग 3-4 किलोमीटर भागकर पकड़ा और उनके कब्जा से 2 लाख 61 हजार रुपए बरामद किए।



जैसलमेर नहरी पानी की चोरी करने वालों के खिलाफ पुलिस की बडी कार्यवाही



जैसलमेर नहरी पानी की चोरी करने वालों के खिलाफ पुलिस की बडी कार्यवाही
पुलिस थाना रामगढ में सरकारी कार्य में बाधा पहॅूचाने एवं सरकारी सम्पती को नुकसान पहॅूचाने के विरूद्ध दर्ज 02 मुकदमों चिन्हित गिरफतार
04 हमलावर गिरफतार

   गौरव सागर पुत्र श्री खुशीराम जाति जाटव उम्र 24 वर्ष पैशा नोकरी निवासी बसन्त विहार कालोनी सेक्टर 4 रीको रोड भरतपुर च्ण्ैण् मथुरागेट जिला भरतपुर हाल कनिष्ठ अभियन्ता प्ळछच् रामगढ ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 20 अक्टुबर 2017 समय 9.47 पीएम को हमेशा की तरह पेट्रोलिंग कार्य पर निकले जिसमे कनिष्ठ अभियन्ता गौरव सागर, मय बेलदार भंवराराम, जीप (त्श्र 15 ब्0353), मेघाराम ड्राईवर एवं चैकीदार आदूराम, इमदाद डयूटी पुलिस कर्मी प्रेमदान, स्वरूपदान एवं बलतेजसिह के साथ रामगढ से 276 बुर्जी सा. गो. शा. होते हुए बुर्जी 285 से भाटीया वाली माईनर बुर्जी 40 होते हुए रात 11.10 पीएम पर बुर्जी 17 भाटीया वाली माईनर पहुंचे जहां पर साइफन लगे हुए थे तथा पानी चोरी कर रहे थे । जिन्हे पकडने के लिए बांयी ओर से नहर मे उतरने की कोशिश कि दांयी ओर वाले किनारे से बाबूसिंह पुत्र इन्द्रसिंह भोजराज की ढाणी व अन्य चार व्यक्तियो ने पत्थर बाजी शुरू कर दी। जिससे पुलिस कर्मी प्रेमदान के सिर पर पत्थर लगने से गंभीर चोट लगी व खून बहने लगा। एवं पत्थर लगने की वजह से सरकारी जीप ( त्श्र 15 ब् 0353) की डीजल टंकी फूट गयी व डीजल बह गया एवं नहर से चोरी करने के लिए नहर की सम्पति को क्षतिग्रस्त किया गया । हम सभी को सरकारी डयूटी करते हुए हमारी डयूटी मे बाधा डालकर राजकार्य मे बाधा डाली व हमे मारने के लिए हमारे उपर पत्थर मारे। अत एव आपसे निवेदन है कि इस मामले मे जल्द से जल्द कार्यवाही करने का श्रम करें । जिससे पारदर्शि जवाबदेही संवेदनशील सरकार की स्वच्छ छवि बनाये रखने मे मदद मिलेगी। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना रामगढ में सरकारी कार्य में बाधा पहॅूचाने एवं सरकारी सम्पती को नुकसान पहॅूचाने का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी किया।




दौराने अनुसंधान पुलिस थाना रामगढ़ द्वारा मुल्जिमान की तलाश जगह बगजह कर मुकदमा हाजा में मुल्जिम इदन उर्फ इदे खां पुत्र चनेशर खां मुसलमान निवासी रतन का गांव, खुईयाला पुथा रामगढ़ जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

इसी प्रकार दिनांक 06.11.2017 को प्रार्थी श्री गजाराम पुत्र जोधाराम जाति जाट उम्र 55 साल पेषा नोकरी निवासी आलमसर पुलिस थाना चोहटन जिला बाडमेर हाल एईएन आईजीएनपी रामगढ जिला जैसलमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि सहायक अभियन्ता अदोहस्ताक्षर करता कनिष्ठ अभियन्ता, त्।ब् स्टाफ, कार्य स्टाफ एवं पटावरी के साथ पानी के रेगूलेशन प्रोगाम के तहत टीबरा माईनर निरीक्षण पर बुर्जी 20 पर पहुचा पर किसानो ने घेराव किया उसके बाद बुर्जी 21 (ज्ठड) पर पटवारी दो त्।ब् कर्मियो एवं कनिष्ठ अभियन्ता श्रीमान महिपालराम को पीछले दो दिन की हुई पानी की चोरी की आपासी रिपोर्ट, मौका रिपोर्ट तैयार करने हेतु उतारा गया लगभग 29 त्क् टीबरा माईनर के पास पीछे से आठ आदमी जिसमे श्री कैलाशसिह पुत्र श्री चैथसिह जाति राजपूत आयु 30 वर्ष गांव राघवा (जैसलमेर), इन्द्रसिह पुत्र श्री जीतुसिह जाति राजपूत गांव राघवा (जैसलमेर), इन्द्रसिह पुत्र श्री दुर्जनसिह राजपूत आयु 35 वर्ष गांव राघवा, रेवन्तसिह पुत्र जीतुसिह राजपूत आयु 35 वर्ष गांव राघवा इत्यादि कुल आठ आदमी बोलेरो केम्पर त्श्र 15 ळ। 3945 मे सवार होकर तलवारे, बंदुके कुल्हाडियो लेकर मुझे सरकारी वाहन से नीचे पटककर मारपीट की मेरे साथ मात्र एक त्।ब् कर्मी व वाहन चालक था जो बीच बचाव करने लगे उन्हे अलग कर बदुक के कुन्दों व कुल्हाडियो से मारा पीटा व जान से मारते मारते थकने पर अपनी गाडी मे सवार होकर भाग गये श्री कैलाशसिह पुत्र चैथसिह व इन्द्रसिह पुत्र जीतुसिह ने कई बार नहर तोडी पानी चोरी किया दोनों के खिलाफ पूर्व मे भी प्रत्येक के खिलाफ रामगढ पुलिस थाने मे चार चार बार मुकदमा कर चूके है फिर भी स्वंतत्र घूम रहे है उचित कार्यवाही तुरन्त कर पुलिस मुकदमा दर्ज करावे उक्त आठो लोगो ने मेरा मोबाईल डायरी तीन तौला सोने की चेन तोडकर लेकर भाग गये, श्री इन्द्रसिह पुत्र श्री जीतुसिह व कैलाश सिह पुत्र श्री चैथसिह के खिलाफ यह क्रमश चैथा व पांचवा मुकदमा है फिर भी उसे कानून का कोई भय नही है तथा उन्होने यह कहा है कि रामगढ पुलिस थाना हमारे खरीदा हुआ है अगर मुकदमा किया तो जान से मारने की धमकिया दी उक्त वारदात आज दिनांक 06.11.2017 को शाम 3.30 च्ड पर हुई पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर उन्हे तुरन्त गिरफतार किया जावे अन्यथा कल सुबह तक मुझे जान से मार देगे। वगैरा रिपोर्ट पर कायमी मुकदमा संख्या 81 दिनांक 06.11.2017 अन्तर्गत धारा 353,332,394,143 भादसं में दर्ज रजिस्टर कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

दौराने अनुसंधान पुलिस थाना रामगढ़ द्वारा मुल्जिमान की तलाश जगह बगजह कर मुकदमा हाजा में नामजद तीन मुल्जिमान 01. कैलाशसिंह पुत्र चैथसिंह, 02. इन्द्रसिंह पुत्र दुर्जनसिंह तथा 03. इन्द्रसिंह पुत्र जीतुसिंह सर्वे जाति राजपूत निवासीयान राघवा पुथा रामगढ़ जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।





















बाड़मेर खाद्य सुरक्षा के प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करेंः नकाते



बाड़मेर खाद्य सुरक्षा के प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करेंः नकाते
- जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं।
बाड़मेर, 09 नवंबर। खाद्य सुरक्षा के प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। योग्य व्यक्ति के नाम खाद्य सुरक्षा योजना मंे जोड़ने की स्वीकृति प्रदान करने के साथ अन्य प्रकरणांे को निरस्त करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारियांे को इस संबंध मंे निर्देशित करते हुए यह बात कही। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आमजन की ओर से 148 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि खाद्य सुरक्षा से संबंधित प्रकरणांे के निस्तारण के लिए अब ग्राम पंचायत स्तर से प्रस्ताव प्राप्त करने की जरूरत नहीं है। उन्हांेने कहा कि जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल के अलावा आम दिनांे मंे प्राप्त होने वाली परिवेदनाआंे पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए आमजन को राहत प्रदान की जाए। जिला कलक्टर नकाते ने जन सुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न स्थानांे से आए ग्रामीणांे की समस्याआंे को सुनने के साथ मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने रामदियो की बस्ती निवासी ग्रामीण के नाम खाद्य सुरक्षा योजना मंे जोड़ने, कगाउ मंे पेयजल समस्या का समाधान करने, देदूसर मंे रोके गए सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण को हटाने, महाबार मंे पानी के अवैध कनेक्शन हटाने, रबासर मंे सार्वजनिक रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाने, चेनाणियो की ढाणी मंे खेत की नेकमबंदी करवाने, बलदेव नगर मंे आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, आबादी भूमि मंे पटटा जारी करवाने समेत कई मामलांे मंे संबंधित अधिकारियांे को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उप महानिरीक्षक पंजीयन जीतेन्द्रसिंह नरूका, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, जी.आर.जीनगर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कटान मार्ग पर सड़क बनाएंः जिला कलक्टर के समक्ष सिणधरी चौसीरा से आए एक ग्रामीण ने परिवाद प्रस्तुत किया कि मनरेगा के तहत बनने वाली ग्रेवल सड़क निर्धारित कटान मार्ग के बजाय दूसरी जगह पर बनाई जा रही है। इस पर सिणधरी पंचायत समिति के विकास अधिकारी को निर्धारित स्थान पर सड़क का निर्माण करवाने के निर्देश दिए गए।

लालूराम को मिला मनरेगा का भुगतानः जन सुनवाई के दौरान जूना पतरासर निवासी लालूराम ने मनरेगा मजदूरी का भुगतान नहीं मिलने संबंधित परिवेदना प्रस्तुत की। इस पर जिला कलक्टर ने बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी को इसका भुगतान करवाने के निर्देश दिए। विकास अधिकारी ने तत्काल संबंधित बैंक से संपर्क कर लालूराम की मनरेगा मजदूरी का भुगतान करवाया।

बाड़मेर प्रबुद्वजन नागरिक सम्मान समारोह 12 को, अर्जुन मेघवाल शिरकत करेंगे



बाड़मेर प्रबुद्वजन नागरिक सम्मान समारोह 12 को, अर्जुन मेघवाल शिरकत करेंगे 



अनुसूचित जाति, जन जाति वेलफेयर सोसायटी बाड़मेर की ओर से 12 नवंबर को भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रबुद्वजन नागरिक सम्मान समारोह आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल होंगे। कार्यक्रम प्रभारी हीरालाल खोरवाल व अनूसूचित जाति व जन जाति वेलफेयर सोसायटी के जिला प्रवक्ता राकेश कुलदीप ने बताया कि रविवार को प्रातः 11 बजे से आयोजित होने वाले प्रबुद्वजन नागरिक सम्मान समारोह महंत शंभूनाथ सैलानी के पावन सानिध्य मंे होगा। इस समारोह की अध्यक्षता श्रीमती कमसा मेघवाल करेगी। अति विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री विकेश खोलिया, संसदीय सचिव डा.विश्वनाथ मेघवाल होंगे। उन्हांेने बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री कैलाश मेघवाल, बाड़मेर जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, चैहटन विधायक तरूणराय कागा, जैसलमेर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जालोर विधायक अमृता मेघवाल, कांग्रेस प्रदेश सचिव रूपाराम धनदे, पूर्व विधायक एवं सेड़वा प्रधान पदमाराम मेघवाल, अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, सीमा जन कल्याण समिति के प्रदेश मंत्री खेताराम लीलड़, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, समाजसेवी डा.घेवरराम भील, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़, पूर्व अधीक्षण अभियंता चंपालाल चितारा, समाजसेवी उदाराम मेघवाल, पूर्व अधीक्षण अभियंता ताराचंद जाटोल होंगे। समारोह के दौरान प्रबुद्वजन नागरिकांे को सम्मानित किया जाएगा।

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 3400 मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन 11 को



अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 3400 मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन 11 को
शिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी की अभिनव पहल

श्री निम्बार्क पीठाधीश्वर करेंगे विद्यार्थियों का सम्मान

अजमेर, 09 नवम्बर। शहर के मेधावी विद्यार्थियों की प्रतिभा को अब एक नई पहचान मिलेगी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर अभिनव पहल के तहत अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के करीब 3400 विद्यार्थियों का अभिनंदन किया जाएगा। क्षेत्र के राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के मेघावी विद्यार्थियों का यह अभिनंदन कार्यक्रम 11 नवम्बर को प्रात ः 11ः00 बजे राजकीय मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन रोड़, अजमेर में आयोजित किया जाएगा।

इस समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय श्री निम्बार्क पीठ के पीठाधीश्वर श्री श्यामशरण देवाचार्य श्री ‘श्रीजी’ महाराज होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुश्री वंदना नोगिया, श्री शिवशंकर हेड़ा, श्री धर्मेन्द्र गहलोत, श्री अरविन्द यादव तथा जिला प्रशासन की ओर से श्रीमती मालिनी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज तथा श्री गौरव गोयल, जिला कलक्टर रहेंगे।

श्री देवनानी ने बताया कि समारोह में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 13 विद्यालय तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के अन्तर्गत 55 गैर राजकीय तथा 26 राजकीय विद्यालयों के 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 3400 विद्यार्थियों को प्रमाण -पत्र वितरित किए जाएंगे। इनमें लगभग 1200 विद्यार्थी ऎसे हैं, जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें प्रमाण पत्र के साथ साथ मैडल भी वितरित किए जाऍगें । मेघावी विधार्थियों का रजिस्टे्रशन संयोजक विद्यालय में प्रातः 9ः00 से 10ः00 बजे तक किया जायेगा।



सेवानिवृत एवं निजी चिकित्सकों की ली जाएंगी सेवाएं

एमबीबीएस चिकित्सक को तीन हजार एवं विशेषज्ञ को चार हजार प्रतिदिन मानदेय

अधिकृत निजी चिकित्सालयों में भी हुआ मरीजों का ईलाज

दस्तावेज दिखाकर सीधे अस्पताल में कार्यग्रहण कर सकेंगे चिकित्सक


अजमेर, 9 नवम्बर। सेवारत चिकित्सकों द्वारा त्यागपत्र देकर कार्य से चले जाने के मद्दे नजर जिले के राजकीय चिकित्सालयों में अब सेवानिवृत एवं निजी चिकित्सक भी कार्य कर सकेंगे। चिकित्सक सीधे अस्पताल में प्रभारी/ पीएमओ को अपने दस्तावेज दिखाकर कार्य ग्रहण कर सकते है। राज्य सरकार द्वारा एमबीबीएस चिकित्सकों को तीन हजार रूपये, विशेषज्ञ चिकित्सकों को चार हजार रूपये प्रतिदिन मानदेय एवं रात्रिकालिन ड्यूटी पर सात सौ रूपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। चिकित्सकों को प्रतिदिन आरएमआरएस के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। आज निजी चिकित्सालयों में भी मरीज द्वारा राजकीय चिकित्सालय की ओपीडी पर्ची लेकर जाने पर उसका निःशुल्क ओपीडी परीक्षण किया गया।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिले भर में चिकित्सा व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं । ताकि किसी मरीजों को कोई कठिनाई ना हो। आमजन को चिकित्सा व्यवस्था बनाये रखने के लिए आयुर्वेद चिकित्सक आयुर्वेद विभाग, आयुष चिकित्सक एनएचएम एवं आरबीएसके आयुष चिकित्सक एनएचएम की ड्यूटी लगाई गई है। राजकीय चिकित्सालयों में अब सेवानिवृत एवं निजी चिकित्सक भी कार्य कर सकेंगे। चिकित्सक सीधे अस्पताल में अपने दस्तावेज दिखाकर कार्य ग्रहण कर सकते है। राज्य सरकार द्वारा एमबीबीएस चिकित्सकों को तीन हजार रूपये, विशेषज्ञ चिकित्सकों को चार हजार रूपये प्रतिदिन मानदेय एवं रात्रिकालिन ड्यूटी पर सात सौ रूपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। चिकित्सकों को प्रतिदिन आरएमआरएस के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों ने आज प्रातः 9 बजे अपने अधीन जिला चिकित्सालयों, सैटेलाइट अस्पतालों, उप जिला चिकित्सालयों, सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यरत चिकित्सकों की उपस्थिति की जांच भी कर चिकित्सा व्यवस्था बनाये रखने की व्यवस्था की।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के निजी चिकित्सालयों में मरीज द्वारा राजकीय चिकित्सालय की ओपीडी पर्ची लेकर जाने पर उसका निःशुल्क ओपीडी परीक्षण किया गया। रोगी को उपचार लिखने के पश्चात औषधि राजकीय चिकित्सालय से ही निःशुल्क प्राप्त हुयी।



सतर्कता समिति में 6 प्रकरण निस्तारित
अजमेर, 09 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में 6 प्रकरणों को निस्तारित कर आमजन को राहत प्रदान की। जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की बैठक में 27 प्रकरणों को सुना गया।

जिला कलक्टर ने बताया कि सुभाष स्कूल के पास कलावती की शिकायत पर दर्ज प्रकरण की जांच करवाएं जाने पर बॉलकेनी अवैध पायी गई। अतिक्रमी की बॉलकोनी एवं चबूतरी को शुक्रवार को हटाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। इसी प्रकार नारेली में सार्वजनिक नाडी पर अतिक्रमण कर काबिज अतिक्रमी को बेदखल करने के निर्देश दिए गए। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा कोर्ट के स्टे वाले भाग को नापकर इसे यथावत रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त भूमि पर काबिज अतिक्रमी को तुरन्त प्रभाव से हटाया जाएगा। इसी प्रकार राजकीय माध्यमिक विद्यालय ताजपुरा सरवाड़ की भूमि पर से अतिक्रमण शुक्रवार को ही हटाने के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी को निर्देश प्रदान किए। इस दौरान 13 प्रकरणों की सुनवाई की गई और 6 प्रकरण निस्तारित कर प्रार्थी को राहत प्रदान की।

उन्होंने बताया कि जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति के द्वितीय अपील अधिकारी के रूप में सुनवाई के दौरान 27 व्यक्तियों ने अपनी समस्याएं रखीं। इन पर संवेदना के साथ कार्य कर राहत प्रदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रोजन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अशोक कुमार शर्मा, नगर निगम उपायुक्त सुश्री ज्योति ककवानी तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री सुखराम खोखर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।



दिव्यांगों से मोटराईज्ड ट्राई साईकिल के लिए मांगे आवेदन
अजमेर, 09 नवम्बर। जिले के दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्राई साईकिल उपलब्ध करावने के लिए पात्र व्यक्तियों से आवेदन मांगे गए है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री संजय सावलानी ने बताया कि जिले के मोटराईज्ड ट्राई साईकिल चलाने में सक्षम विशेष योग्यजन को नियमित अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करने तथा सुलभ आवाजाही को बढ़ावा देने के उद्ेश्य से निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राई साईकिल उपलब्ध करवायी जाएगी। यह ट्राई साईकिल निर्धारित आवेदन पत्र पर आवेदन करने वाले पात्र दिव्यांगों को प्रदान की जाएगी। राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत चलन निःशक्तता वाले दिव्यांगों को पात्र माना गया है। दिव्यांग दोनो हाथो से सामान्य होने के साथ ही मोटराईज्ड ट्राई साईकिल चलाने में सक्षम होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ आय प्रमाण पत्र जो कि 2 लाख की सीमा तक हो संलग्न करना होगा। यह आय प्रमाण पत्र 6 माह से अधिक पुराना ना हो। मूल निवास प्रमाण पत्र, 40 प्रतिशत या अधिक का निःशक्तता प्रमाण पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, न्यूतम शैक्षिणक योग्यता माध्यमिक की अंक तालिका, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड तथा नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित छाया प्रति भी संलग्न करनी होगी। इसके साथ ही अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना से मोटराईज्ड ट्राई साईकिल अथवा बैटरी चालित वाहन प्राप्त नहीं करने का शपथ पत्र देना होगा। साथ ही 4 फोटो भी लगानी होगी। पात्र अभ्यर्थी आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में जमा करवाकर पावती प्राप्त कर सकते है।



वन स्टॉप सेन्टर के संबंध में बैठक 13 नवम्बर को
अजमेर, 09 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में 13 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अपराजिता वन स्टॉप क्राइसिस मैनेजमेंट सेंटर फोर वूमेन सखी केन्द्र के संचालन के लिए गठित प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में गैर सरकारी सदस्यों के मनोन्ययन, प्रशिक्षण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।



अजमेर जिले के पहचान पत्र प्राप्त नमक मजदूरों को साईकिल वितरण 20 को
अजमेर, 09 नवम्बर। नमक श्रमिक कल्याण योजनान्तर्गत साईकिल लेने हेतु अजमेर जिले के पहचान पत्र प्राप्त 2291- नमक मजदूराके मे से वर्ष 2017-18 की 30 साईकिलों का वितरण हेतु 20 नवम्बर को ग्राम आउ तहसील रूपनगढ़ जिला अजमेर में सार्वजनिक भूमि पर एक विशाल शिविर आयोजित किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि साईकिल के वितरण हेतु लवण श्रमिक पहचान पत्र व भामाशाह कार्ड प्राप्त ऎसे नमक मजदूर मौके पर अपना नाम दर्ज करवा सकते है, जिन्हें गत वर्षो 2009-10 से अब तक साईकिल नहीं दी गई है, वे मौके पर अपना नाम पहचवान पत्र व भामाशाह कार्ड दिखाकर दर्ज करवा सकता है। नाम दर्ज पश्चात वहीं मौके पर उपस्थित नमक मजदूरों एवं लवण संघ के प्रतिनिधियों के समक्ष लॉटरी खोली जाएगी तथा जिनकी लॉटरी खुलेगी उन नमक मजदूरों से हिस्सा राशि 300 रूपए मौके पर ही जमा की जाएगी और मौके पर ही उन्हें साईकिल का वितरण किया जाएगा।



बैंक ऑफ बड़ौदा का ऋण शिविर एवं रात्रि चौपाल शुक्रवार को
अजमेर, 09 नवम्बर। बैंक ऑफ बड़ौदा अजमेर क्षेत्र की समस्त शाखाओं का ऋण शिविर शुक्रवार को हेस पैराडाईज में शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। शिविर में मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा के राजस्थान आंचलिक प्रमुख एवं महाप्रबंधक श्री नवीन चन्द्र ऊप्रेती होंगे। बैंक द्वारा नांद गांव गनेहड़ा में रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा से प्राप्त जानकारी के अनुसार फॉयसागर रोड स्थित हंस पैराडाईस में क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की 49 शाखाएं भाग लेंगी। इस वृहद ऋण शिविर में कृषि, खुदरा एवं लघु उद्योग क्षेत्र के ऋणों को स्वीकृत करने के साथ ही वितरित भी किया जाएगा। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले कार्मिकों का अभिनंदन भी किया जाएगा। समारोह से पूर्व बैंक ऑफ बड़ौदा की पृथ्वीराज मार्ग स्थित मुख्य शाखा में ई लॉबी का उद्घाटन कर बैंक के ग्राहकों के लिए लोकार्पित करेंगे। इससे ग्राहकों को बेहतर सेवा प्राप्त हो सकेगी। रात्रि को बैंक द्वारा नांद गांव गनेहड़ा में रात्रि चौपाल का आयेाजन किया जाएगा।

जैसलमेर आधार /भामाशाह नामांकन शिविर आज 6 स्थानो पर आयोजित होगे



जैसलमेर आधार /भामाशाह नामांकन शिविर आज 6 स्थानो पर आयोजित होगे
जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीना के निर्देशानुसार जिले मे आज दिनांक 10 नवम्बर 2017 वार शुक्रवार को पंचायत समिति जैसलमेर में बासनपीर जूनी, नेहडाई, पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत फतेहगढ राधवा व पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत सांकडा़ व भाणियाणा के अटल सेवा केन्द्र में जिन बच्चे या अन्य नागरिक के आधार/भामाशाह नामांकन नही हुआ है उनके लिए विशेष केम्प का आयोजन किया गया है ।

इस संबंध मे जिला भामाशाह अधिकारी डाॅ.बृजलाल मीणा ने संबंधित कार्मिको को निर्देश दिये है कि वे अपने निर्धारित स्थान पर पहुच कर आधार/भामाशाह का नामंाकन करवाने मे विशेष सहयोग प्रदान करे ।

बाड़मेर थार नारी शक्ति अवार्ड को लेकर तैयारियां शुरू ,ऐतिहासिक होगा आयोजन

बाड़मेर थार नारी शक्ति अवार्ड को लेकर तैयारियां शुरू ,ऐतिहासिक होगा आयोजन 

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल द्वारा नवम्बर अंतिम सप्ताह में आयोजित किये जाने वाले थार नारी शक्ति सम्मान का आयोजन भव्य स्तर पर  को लेकर अहम बैठक का आयोजन शनिवार को रखा गया हैं ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की बाड़मेर जिले के लिए यह पहला कार्यक्रम होगा जिसमे सिर्फ मातृ शक्ति को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा ,उन्होंने बताया की अवार्ड समारोह में हर वर्ग क्षेत्र से महिलाओ का चयन किया जायेगा जिन्होंने लम्बे समय तक विभिन क्षेत्रो में बाड़मेर के लोगो की सेवा की हे ,उन्होंने बताया की आयोजन को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर आरम्भ कर दी गयी हैं ,शनिवार को कोर कमिटी की बैठक का  जाकर विभिन स्तर की कमेटिया गठित की जाकर जिम्मेदारियां दी जाएगी ,इस समारोह के लिए अब तक तीस से अधिक प्रविष्ठियां आ चुकी हैं ,ग्रुप फॉर पीपल संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने  महिला अवार्ड समारोह राज्य स्तर का आयोजित किया जायेगा जिसमे विभिन क्षेत्रो के विशेषज्ञ महिलाए अतिथि होंगी 

बाड़मेर। बीएलओ मोबाईल एप प्रशिक्षण शनिवार को

बाड़मेर। बीएलओ मोबाईल एप प्रशिक्षण शनिवार को  

बाड़मेर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरिक्षण अभियान का आयोजन दिनांक 30 अक्टूबर 17 से 30 नवम्बर 17 तक चलाया जा रहा है। इस हेतु विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बाडमेर के समस्त पर्यवेक्षकों एवं समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को मोबाईल एप का प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 नवम्बर शनिवार  को प्रातः 10.00 बजे महावीर टाऊन हाॅल बाड़मेर में रखी गई है। इस कार्यक्रम में जिले के  समस्त पर्यवेक्षक एवं समस्त बूथ लेवल अधिकारी उक्त प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होवे। 
news के लिए चित्र परिणाम

जोधपुर । लेखक को लोक एवं शास्त्र दोनों का ज्ञान होना आवश्यक - डॉ. देवेन्द्र कुमार गौतम

जोधपुर । लेखक को लोक एवं शास्त्र दोनों का ज्ञान होना आवश्यक - डॉ. देवेन्द्र कुमार गौतम

जोधपुर । जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र कुमार सिंह गौतम ने कहा है कि लेखक को लोक एवं शास्त्र दोनों का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है। डॉ. गौतम आज अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान के तत्वावधान में विधि संकाय के पुस्तकालय हॉल में महाविद्यालयी छात्रों के लिए कथेतर गद्य विधाओं पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि साहित्य एक साधना है जिसके बिना कार्यसिद्धि संभव नहीं है। अच्छे लेखक को निष्ठावान साधक होना आवश्यक है। साहित्य लेखन में शीघ्र प्रसिद्धि अथवा शीघ्र सफलता प्राप्ति की अभिलाषा रखना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय साहित्य परिषद के माध्यम से युवा पीढ़ी को लेखन के लिए समुचित प्रशिक्षण एवं मंच प्रदान किया जा रहा है। इससे समाज को अच्छे लेखक एवं अच्छे नागरिक मिलेंगे। उन्होंने छात्रों को संस्मरण लेखन विधा की विशिष्टताओं को विस्तार से बताया।



उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि श्री नरेश सुराणा ने कहा कि लेखन और स्वाध्याय दोनों में ही विराटता छिपी हुई है। ये एक दूसरे के प्रेरक हैं। अच्छे लेखन के लिए स्वाध्याय आवश्यक है। कार्यशाला के पहले दिन विद्यार्थियों को कथेतर गद्य की चार विधाओं निबंध लेखन, रेखाचित्र लेखन, संस्मरण लेखन, यात्रा वृत्तांत लेखन एवं कथा विधा की लघुकथा लेखन का प्रशिक्षण दिया गया। डॉ. रामवीरसिंह शर्मा ने विद्यार्थियों को लघु कथा लेखन की बारीकियों को समझाया तथा कहा कि जीवन के अनुभूत सत्य को काम में लिये बिना अच्छा लेखक संभव नहीं है। डॉ. श्रवण कुमार ने निबंध के विभिन्न प्रकारों की व्याख्या करते हुए अच्छे निबंध के आवश्यक तत्वों की जानकारी दी। डॉ. मोहनलाल गुप्ता ने कार्यशाला का संचालन किया तथा विद्यार्थियों को रेखाचित्र लेखन एवं यात्रा वृत्तांत लेखन की बारीकियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येेक लेखक को अपनी स्वयं की भाषा गढ़नी होती है। कार्यशाला के समापन पर डॉ. शैलेन्द्र स्वामी ने अतिथि विद्वानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. नरेन्द्र मिश्र एवं सुषमा चौहान सहित अन्य लेखक उपस्थित थे। कार्यशाला में जोधपुर नगर में स्थित 20 शिक्षण संस्थाओं के 250 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यशाला के दूसरे एवं अंतिम दिन शुक्रवार 10 नवम्बर को विद्यार्थियों के लिए कथेतर गद्य विधाओं पर लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसके माध्यम से नव प्रतिभाओं का मूल्यांकन कर उन्हें राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

बाड़मेर। मोटर मैकेनिक एशोसिएशन ने दी चेतावनी , दस दिन में भूमि आवंटित करने की मांग को पूरा नहीं किया तो करेंगे विरोध प्रदर्शन

बाड़मेर। मोटर मैकेनिक एशोसिएशन ने दी चेतावनी , दस दिन में भूमि आवंटित करने की मांग को पूरा नहीं किया तो करेंगे विरोध प्रदर्शन 

-जनसुनवाई में तथा कलेक्टर को दस बार ज्ञापन सौंपे जाने के बावजूद भी नही पूरी हो रही मांग
बाड़मेर। मोटर मैकेनिक एशोसिएशन, बाड़मेर के जिलाध्यक्ष नरपतसिंह मौसेरी तथा गैरेज व ऑटो मोबाइल्स के सैकड़ों कार्मिकों ने गुरुवार को बाड़मेर जिला जनसुनवाई में एक बार फिर से ज्ञापन देकर अपनी मांग सरकार के सामने रखी। एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष व सैकड़ो कार्मिको ने कहा कि, मोटर मैकेनिक एशोसिएशन के सभी कार्मिकों ने पूर्व में भी जिला स्तरीय जनसुनवाई में दस बार ज्ञापन सौंप चुके हैं। गौरतलब हैं कि इन कार्मिकों ने बड़े से बड़े नेता व बाड़मेर जिला कलेक्टर को भी पाँच बार ज्ञापन दे चुके है। परन्तु अभी तक सरकार ने भूमि आवंटित करने की मांग पूरी नही की हैं। ज्ञापन में बताया कि अगर दस दिन के अंतर्गत सरकार ने हमारी परेशानियों का निस्तारण नहीं किया तो मोटर मैकेनिक एशोसिएशन के 325 गैरेज व 130 ऑटो मोबाइल्स की सभी दुकानें एक साथ बन्द करके विरोध प्रदर्शन करेंगें। 

news के लिए चित्र परिणाम

मोटर मैकेनिक एशोसिएशन बाड़मेर के अंतर्गत में जिला मुख्यालय पर 325 गैरेज व 130 ऑटो मोबाइल्स दुकानें हैं। जिसमें काम करने वाले मजदूरों की संख्या 5,000 हैं। हमारे इन सभी सदस्यों की दुकानें शहर के सिणधरी रोड़, जैसलमेर रोड़, इंडस्ट्रीज एरिया, सुभाष चैक, शहीद सर्किल से कुर्जा फांटा तथा अलग-दिशा में फैले हुए हैं। यह सभी दुकानें किसी एक जगह पर व्यवस्थित होने पर हम सभी मिस्त्री कार्मिक आसानी से काम कर पाएंगे तथा बाड़मेर जिला ट्रांसपोर्ट नगर कहलाएगा। यह सभी दुकानें एक जगह स्थित नही होने से यातायात व्यवस्था भयंकर रूप से प्रभावित होती हैं तथा हमारे कार्मिको को काम करने में भयंकर असुविधा होती हैं। इन गैरेज में काम करने वाले सदस्यों की आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक रूप से अति पिछड़े होने के कारण हमारे बच्चे भी इस काम मे लग जाते हैं जिससे हम सदस्यों का यह पुश्तेनी काम बनता जा रहा हैं तथा हम लोग सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते है। बाड़मेर शहर को लम्बे समय से ट्रांसपोर्ट नगर की आवश्यकता है लेकिन ट्रांसपोर्ट नगर को लेकर न तो किसी नेता ने प्रयास किए और न ही प्रशासन ने। 2007 में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए सर्वे हुआ तथा कई बार जमीन चिन्हित की गई, लेकिन नगर परिषद की ओर से इस काम मे रुचि नहीं दिखाए जाने के कारण ट्रांसपोर्ट नगर विकसित नही हो पाया। शहर के अंदर से गुजर रहे हाइवे की हाइट बढ़ाने और दुकानों के आगे हाइट में नाले का निर्माण होने से अब ट्रांसपोर्ट नगर की आवश्यकता महसूस होने लगी हैं। मोटर मैकेनिक एशोसिएशन बाड़मेर के सदस्यों ने पूर्व में कई बार प्रशासन व बड़े नेताओं को ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि आवंटित करवाकर इसे विकसित करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं परंतु अभी तक नगर परिषद ने ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि आवंटित नही की हैं। कई बार ज्ञापन सौंपे जाने के बावजूद भी कुछ नही हो रहा हैं। इस समस्या को लेकर हमारे सभी कार्मिक अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।