जालोर जनसुनवाई में एक दर्जन प्रार्थी पहुंचे, कलक्टर ने दिए समस्या समाधान के निर्देश
जालोर, 9 नवम्बर। आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलक्टर बीएल कोठारी की अध्यक्षता में गुरुवार को अटल सेवा केन्द्र में आयोजित मासिक जनसुनवाई में करीब एक दर्जन प्रकरण आए। कलक्टर ने संवेदनशीलता से प्रत्येक प्रार्थी की समस्या को समझकर मौके पर ही संबंधित अधिकारी को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
जालोर शहर के वागरा रोड के व्यापारियों ने दुकानों के सामने खुले नाले से हो रही दिक्कत से अवगत कराते हुए नाले को ढकने की मांग की। इस पर कलक्टर कोठारी ने नगर परिषद् आयुक्त को मौके पर जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लेकर शीघ्र उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आंवलोज निवासी हंजाराम सुथार ने आबादी भूमि एवं गैर मुमकिन ओरण भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की जिस पर कलक्टर सायला विकास अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार मुडतरासिली के गनी खान ने नाली निर्माण कार्य पूर्ण कर सीसी रोड से रेती हटाने, चूण्डा निवासी विक्रम कुमार नई ने खेत में अनाधिकृत घुसकर जेसीबी से फसल को नुकसान पहुंचाने वाले के विरूद्ध कार्रवाई करने, महेन्द्र कुमार ने छीपी गांव में अवैध खनन रुकवाने, तोपखाना के पास रहने वाली गीता देवी ने प्लाॅट आवंटन कर आवास निर्माण करवाने, जाखल निवासी उकाराम मेघवाल ने भूमि पैमाइश करवाने के बावजूद माठ तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत किया। इसी तरह रिषभ नगर के सामने रहने वाली जरूरतमंद शांतिदेवी ने सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कर आर्थिक सम्बल देने, वार्ड 18 की मंजू व अन्य मोहल्लेवासियों ने नाजायज कब्जा हटाने, ऊण निवासी मोडसिंह पुरोहित ने ग्रेवल सड़क निर्माण पूर्ण कराने एवं चितलवाना के उरजाराम ने अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया। जिला कलक्टर बीएल कोठारी ने सभी प्रार्थियों की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारी से चर्चा कर निस्तारण के निर्देश दिए।
सतर्कता समिति का एक प्रकरण ड्राॅप
सतर्कता समिति में दर्ज तीन में से एक प्रकरण में कार्रवाई होने पर ड्राॅप कर दिया गया। गजीपुरा निवासी सोदरी भील के गैर खातेदारी में दर्ज भूमि को खातेदारी में दर्ज करने के प्रकरण का निस्तारण किया गया। जलोर शहर के रूपनगर निवासी जुहाराराम भाटी की ओर से दर्ज प्रकरण में नगर परिषद् आयुक्त ने बताया कि अनाधिकृत रूप से कब्जा कर किए गए अवैध निर्माण को नगर परिषद् की टीम ने 12 अक्टूबर को ध्वस्त कर दिया था। वापस अवैध निर्माण होने की स्थिति में कलक्टर ने तुरंत कब्जा हटाने और भविष्य में दोहराव करने पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। पावटी निवासी भंवरलाल पुरोहित व अन्य ग्रामवासियों की आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने के मामले में जसवन्तपुरा विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत की साधारण बैठक में प्रस्ताव पारित कर 7 नवम्बर को नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के लिए पाबंद किया। इस अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाने पर नियमानुसार कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जाएगा। जुहराराम और भंवरलाल पुरोहित के प्रकरणों को अभी कार्रवाई पूरी नहीं होने पर लम्बित रखा गया है। बैठक के दौरान समिति के सदस्य नरपतराम, भूबाराम मीणा, गेनाराम मेघवाल व महिपाल सिंह चारण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में ये रहे उपस्थित
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त जिल कलक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह, सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जिलेभर के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं अन्य ब्लाॅक स्तरीय विभागीय अधिकारी वीडियो काॅफ्रेंस के माध्यम से जुड़े हुए थे।
----000----
निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों का होगा आयोजन
जालोर, 9 नवम्बर। जालोर जिले की सांचैर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों के अनुसूचित जाति, जनजाति, आदिवासी व आर्थिक दृष्टि से पिछड़े व्यक्तियों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने के लिए निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के उप निदेशक (प्रशासन) ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 10 नवम्बर को पालड़ी सोलंकियान व 11 नवम्बर को पथमेड़ा में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
---00---
आयुक्त जिन्दल ने किया जीईडीपी प्रशिक्षण का अवलोकन
जालोर, 9 नवम्बर। एसबीआई आरसेटी जालोर में संचालित जीइडीपी (एनयुएलएम) के 6 दिवसीय प्रशिक्षण का गुरूवार को जालोर नगरपरिषद आयुक्त सौरभ कुमार जिन्दल ने अवलेकन किया।
इस दौरान आयुक्त जिन्दल ने प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियों को उनके व्यवसायिक कार्य के बारे जानते हुए बैंक ऋण व्यय व व्यवसाय स्थल की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि व्यवसाय से होने वाली नियमित आय को जरूरत के कार्यो पर खर्च करना चाहिए तथा आवश्यक बचत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सफल उद्यमी बनने के लिए व्यक्ति में आत्मविश्वास होना चाहिए। वार्तालाप सरल होनी चाहिए तथा व्यापारी को अपने व्यवसाय के प्रति समर्पित होना चाहिए। व्यवसाय को पूरी लग्न व ईमानदारी के साथ करने के लिए भविष्य में प्रगति प्राप्त होती हैं। उन्होंने स्वयं सहायता समूह बनाकर कार्य करने के महत्व को बताया। एम.एल.परमार ने प्रशिक्षणार्थियों को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। आरसेटी निदेशक अशोक कुमार व्यास ने प्रशिक्षणार्थियों को बीमा के महत्व के बारे में बताया। एनयुएलएम के जिला प्रबन्धक ओबेदुल्ला खान, रमेश मीरवाल व हितेन्द्र शर्मा ने भी योजना के बारे में जानकारी दी।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें