अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 3400 मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन 11 को
शिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी की अभिनव पहल
श्री निम्बार्क पीठाधीश्वर करेंगे विद्यार्थियों का सम्मान
अजमेर, 09 नवम्बर। शहर के मेधावी विद्यार्थियों की प्रतिभा को अब एक नई पहचान मिलेगी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर अभिनव पहल के तहत अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के करीब 3400 विद्यार्थियों का अभिनंदन किया जाएगा। क्षेत्र के राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के मेघावी विद्यार्थियों का यह अभिनंदन कार्यक्रम 11 नवम्बर को प्रात ः 11ः00 बजे राजकीय मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन रोड़, अजमेर में आयोजित किया जाएगा।
इस समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय श्री निम्बार्क पीठ के पीठाधीश्वर श्री श्यामशरण देवाचार्य श्री ‘श्रीजी’ महाराज होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुश्री वंदना नोगिया, श्री शिवशंकर हेड़ा, श्री धर्मेन्द्र गहलोत, श्री अरविन्द यादव तथा जिला प्रशासन की ओर से श्रीमती मालिनी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज तथा श्री गौरव गोयल, जिला कलक्टर रहेंगे।
श्री देवनानी ने बताया कि समारोह में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 13 विद्यालय तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के अन्तर्गत 55 गैर राजकीय तथा 26 राजकीय विद्यालयों के 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 3400 विद्यार्थियों को प्रमाण -पत्र वितरित किए जाएंगे। इनमें लगभग 1200 विद्यार्थी ऎसे हैं, जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें प्रमाण पत्र के साथ साथ मैडल भी वितरित किए जाऍगें । मेघावी विधार्थियों का रजिस्टे्रशन संयोजक विद्यालय में प्रातः 9ः00 से 10ः00 बजे तक किया जायेगा।
सेवानिवृत एवं निजी चिकित्सकों की ली जाएंगी सेवाएं
एमबीबीएस चिकित्सक को तीन हजार एवं विशेषज्ञ को चार हजार प्रतिदिन मानदेय
अधिकृत निजी चिकित्सालयों में भी हुआ मरीजों का ईलाज
दस्तावेज दिखाकर सीधे अस्पताल में कार्यग्रहण कर सकेंगे चिकित्सक
अजमेर, 9 नवम्बर। सेवारत चिकित्सकों द्वारा त्यागपत्र देकर कार्य से चले जाने के मद्दे नजर जिले के राजकीय चिकित्सालयों में अब सेवानिवृत एवं निजी चिकित्सक भी कार्य कर सकेंगे। चिकित्सक सीधे अस्पताल में प्रभारी/ पीएमओ को अपने दस्तावेज दिखाकर कार्य ग्रहण कर सकते है। राज्य सरकार द्वारा एमबीबीएस चिकित्सकों को तीन हजार रूपये, विशेषज्ञ चिकित्सकों को चार हजार रूपये प्रतिदिन मानदेय एवं रात्रिकालिन ड्यूटी पर सात सौ रूपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। चिकित्सकों को प्रतिदिन आरएमआरएस के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। आज निजी चिकित्सालयों में भी मरीज द्वारा राजकीय चिकित्सालय की ओपीडी पर्ची लेकर जाने पर उसका निःशुल्क ओपीडी परीक्षण किया गया।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिले भर में चिकित्सा व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं । ताकि किसी मरीजों को कोई कठिनाई ना हो। आमजन को चिकित्सा व्यवस्था बनाये रखने के लिए आयुर्वेद चिकित्सक आयुर्वेद विभाग, आयुष चिकित्सक एनएचएम एवं आरबीएसके आयुष चिकित्सक एनएचएम की ड्यूटी लगाई गई है। राजकीय चिकित्सालयों में अब सेवानिवृत एवं निजी चिकित्सक भी कार्य कर सकेंगे। चिकित्सक सीधे अस्पताल में अपने दस्तावेज दिखाकर कार्य ग्रहण कर सकते है। राज्य सरकार द्वारा एमबीबीएस चिकित्सकों को तीन हजार रूपये, विशेषज्ञ चिकित्सकों को चार हजार रूपये प्रतिदिन मानदेय एवं रात्रिकालिन ड्यूटी पर सात सौ रूपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। चिकित्सकों को प्रतिदिन आरएमआरएस के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों ने आज प्रातः 9 बजे अपने अधीन जिला चिकित्सालयों, सैटेलाइट अस्पतालों, उप जिला चिकित्सालयों, सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यरत चिकित्सकों की उपस्थिति की जांच भी कर चिकित्सा व्यवस्था बनाये रखने की व्यवस्था की।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के निजी चिकित्सालयों में मरीज द्वारा राजकीय चिकित्सालय की ओपीडी पर्ची लेकर जाने पर उसका निःशुल्क ओपीडी परीक्षण किया गया। रोगी को उपचार लिखने के पश्चात औषधि राजकीय चिकित्सालय से ही निःशुल्क प्राप्त हुयी।
सतर्कता समिति में 6 प्रकरण निस्तारित
अजमेर, 09 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में 6 प्रकरणों को निस्तारित कर आमजन को राहत प्रदान की। जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की बैठक में 27 प्रकरणों को सुना गया।
जिला कलक्टर ने बताया कि सुभाष स्कूल के पास कलावती की शिकायत पर दर्ज प्रकरण की जांच करवाएं जाने पर बॉलकेनी अवैध पायी गई। अतिक्रमी की बॉलकोनी एवं चबूतरी को शुक्रवार को हटाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। इसी प्रकार नारेली में सार्वजनिक नाडी पर अतिक्रमण कर काबिज अतिक्रमी को बेदखल करने के निर्देश दिए गए। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा कोर्ट के स्टे वाले भाग को नापकर इसे यथावत रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त भूमि पर काबिज अतिक्रमी को तुरन्त प्रभाव से हटाया जाएगा। इसी प्रकार राजकीय माध्यमिक विद्यालय ताजपुरा सरवाड़ की भूमि पर से अतिक्रमण शुक्रवार को ही हटाने के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी को निर्देश प्रदान किए। इस दौरान 13 प्रकरणों की सुनवाई की गई और 6 प्रकरण निस्तारित कर प्रार्थी को राहत प्रदान की।
उन्होंने बताया कि जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति के द्वितीय अपील अधिकारी के रूप में सुनवाई के दौरान 27 व्यक्तियों ने अपनी समस्याएं रखीं। इन पर संवेदना के साथ कार्य कर राहत प्रदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रोजन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अशोक कुमार शर्मा, नगर निगम उपायुक्त सुश्री ज्योति ककवानी तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री सुखराम खोखर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
दिव्यांगों से मोटराईज्ड ट्राई साईकिल के लिए मांगे आवेदन
अजमेर, 09 नवम्बर। जिले के दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्राई साईकिल उपलब्ध करावने के लिए पात्र व्यक्तियों से आवेदन मांगे गए है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री संजय सावलानी ने बताया कि जिले के मोटराईज्ड ट्राई साईकिल चलाने में सक्षम विशेष योग्यजन को नियमित अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करने तथा सुलभ आवाजाही को बढ़ावा देने के उद्ेश्य से निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राई साईकिल उपलब्ध करवायी जाएगी। यह ट्राई साईकिल निर्धारित आवेदन पत्र पर आवेदन करने वाले पात्र दिव्यांगों को प्रदान की जाएगी। राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत चलन निःशक्तता वाले दिव्यांगों को पात्र माना गया है। दिव्यांग दोनो हाथो से सामान्य होने के साथ ही मोटराईज्ड ट्राई साईकिल चलाने में सक्षम होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ आय प्रमाण पत्र जो कि 2 लाख की सीमा तक हो संलग्न करना होगा। यह आय प्रमाण पत्र 6 माह से अधिक पुराना ना हो। मूल निवास प्रमाण पत्र, 40 प्रतिशत या अधिक का निःशक्तता प्रमाण पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, न्यूतम शैक्षिणक योग्यता माध्यमिक की अंक तालिका, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड तथा नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित छाया प्रति भी संलग्न करनी होगी। इसके साथ ही अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना से मोटराईज्ड ट्राई साईकिल अथवा बैटरी चालित वाहन प्राप्त नहीं करने का शपथ पत्र देना होगा। साथ ही 4 फोटो भी लगानी होगी। पात्र अभ्यर्थी आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में जमा करवाकर पावती प्राप्त कर सकते है।
वन स्टॉप सेन्टर के संबंध में बैठक 13 नवम्बर को
अजमेर, 09 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में 13 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अपराजिता वन स्टॉप क्राइसिस मैनेजमेंट सेंटर फोर वूमेन सखी केन्द्र के संचालन के लिए गठित प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में गैर सरकारी सदस्यों के मनोन्ययन, प्रशिक्षण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
अजमेर जिले के पहचान पत्र प्राप्त नमक मजदूरों को साईकिल वितरण 20 को
अजमेर, 09 नवम्बर। नमक श्रमिक कल्याण योजनान्तर्गत साईकिल लेने हेतु अजमेर जिले के पहचान पत्र प्राप्त 2291- नमक मजदूराके मे से वर्ष 2017-18 की 30 साईकिलों का वितरण हेतु 20 नवम्बर को ग्राम आउ तहसील रूपनगढ़ जिला अजमेर में सार्वजनिक भूमि पर एक विशाल शिविर आयोजित किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि साईकिल के वितरण हेतु लवण श्रमिक पहचान पत्र व भामाशाह कार्ड प्राप्त ऎसे नमक मजदूर मौके पर अपना नाम दर्ज करवा सकते है, जिन्हें गत वर्षो 2009-10 से अब तक साईकिल नहीं दी गई है, वे मौके पर अपना नाम पहचवान पत्र व भामाशाह कार्ड दिखाकर दर्ज करवा सकता है। नाम दर्ज पश्चात वहीं मौके पर उपस्थित नमक मजदूरों एवं लवण संघ के प्रतिनिधियों के समक्ष लॉटरी खोली जाएगी तथा जिनकी लॉटरी खुलेगी उन नमक मजदूरों से हिस्सा राशि 300 रूपए मौके पर ही जमा की जाएगी और मौके पर ही उन्हें साईकिल का वितरण किया जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा का ऋण शिविर एवं रात्रि चौपाल शुक्रवार को
अजमेर, 09 नवम्बर। बैंक ऑफ बड़ौदा अजमेर क्षेत्र की समस्त शाखाओं का ऋण शिविर शुक्रवार को हेस पैराडाईज में शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। शिविर में मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा के राजस्थान आंचलिक प्रमुख एवं महाप्रबंधक श्री नवीन चन्द्र ऊप्रेती होंगे। बैंक द्वारा नांद गांव गनेहड़ा में रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा से प्राप्त जानकारी के अनुसार फॉयसागर रोड स्थित हंस पैराडाईस में क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की 49 शाखाएं भाग लेंगी। इस वृहद ऋण शिविर में कृषि, खुदरा एवं लघु उद्योग क्षेत्र के ऋणों को स्वीकृत करने के साथ ही वितरित भी किया जाएगा। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले कार्मिकों का अभिनंदन भी किया जाएगा। समारोह से पूर्व बैंक ऑफ बड़ौदा की पृथ्वीराज मार्ग स्थित मुख्य शाखा में ई लॉबी का उद्घाटन कर बैंक के ग्राहकों के लिए लोकार्पित करेंगे। इससे ग्राहकों को बेहतर सेवा प्राप्त हो सकेगी। रात्रि को बैंक द्वारा नांद गांव गनेहड़ा में रात्रि चौपाल का आयेाजन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें