जालोर सेवानिवृत चिकित्सक, एमबीबीएस एवं पीजी डिग्रीधारी डाॅक्टर दैनिक मानदेय के आधार पर ज्वाॅइन कर सकते हैं ड्यूटी
जालोर, 9 नवम्बर। सेवारत चिकित्सकों की ओर से सामूहिक त्याग पत्रा देने एवं कार्य बहिष्कार के दृष्टिगत वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जिले में सेवानिवृत चिकित्सक, एमबीबीएस एवं पीजी डिग्रीधारी डाॅक्टर चिकित्सा सेवा मुहैया कराएंगे। राजकीय सेवा में नहीं होने वाले ऐसे चिकित्सक दैनिक मानदेय के आधार पर ड्यूटी ज्वाॅइन कर सकेंगे।
जिला कलक्टर बीएल कोठारी ने बताया कि इन चिकित्सकों को हड़ताल के दौरान दैनिक मानदेय पर रखकर आमजन को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए एमबीबीएस डाॅक्टर को 3 हजार रूपए प्रतिदिन, विशेषज्ञ चिकित्सक (एमडी/एमएस/डिप्लोमा) को 4 हजार रूपए प्रतिदिन एवं रात्रिकालीन ड्यूटी पर 700 रूपए प्रति ड्यूटी अतिरिक्त मानदेय निर्धारित किया गया है। यह चिकित्सक प्रातः 9 बजे से संबंधित अस्पतालों मंे पीएमओ/इंचार्ज को अपनी डिग्री व रजिस्टेªशन की प्रति के साथ रिपोर्ट कर सीधे ही ड्यूटी ज्वाॅइन कर सकेंगे। इन्हें भुगतान प्रतिदिन के आधार पर आरएमआरएस के माध्यम से उसी दिन किया जाएगा जिसका पुनर्भरण सरकार की ओर से कर दिया जाएगा। उन्होंने इस संबंध मंे स्पष्ट करते हुए कहा कि यह व्यवस्था किसी भी स्वीकृत पद के विरूद्ध नहीं मानी जाएगी तथा कार्य बहिष्कार समाप्ति पर यह व्यवस्था स्वतः ही समाप्त समझी जाएगी।
---0000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें