गुरुवार, 9 नवंबर 2017

जैसलमेर नहरी पानी की चोरी करने वालों के खिलाफ पुलिस की बडी कार्यवाही



जैसलमेर नहरी पानी की चोरी करने वालों के खिलाफ पुलिस की बडी कार्यवाही
पुलिस थाना रामगढ में सरकारी कार्य में बाधा पहॅूचाने एवं सरकारी सम्पती को नुकसान पहॅूचाने के विरूद्ध दर्ज 02 मुकदमों चिन्हित गिरफतार
04 हमलावर गिरफतार

   गौरव सागर पुत्र श्री खुशीराम जाति जाटव उम्र 24 वर्ष पैशा नोकरी निवासी बसन्त विहार कालोनी सेक्टर 4 रीको रोड भरतपुर च्ण्ैण् मथुरागेट जिला भरतपुर हाल कनिष्ठ अभियन्ता प्ळछच् रामगढ ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 20 अक्टुबर 2017 समय 9.47 पीएम को हमेशा की तरह पेट्रोलिंग कार्य पर निकले जिसमे कनिष्ठ अभियन्ता गौरव सागर, मय बेलदार भंवराराम, जीप (त्श्र 15 ब्0353), मेघाराम ड्राईवर एवं चैकीदार आदूराम, इमदाद डयूटी पुलिस कर्मी प्रेमदान, स्वरूपदान एवं बलतेजसिह के साथ रामगढ से 276 बुर्जी सा. गो. शा. होते हुए बुर्जी 285 से भाटीया वाली माईनर बुर्जी 40 होते हुए रात 11.10 पीएम पर बुर्जी 17 भाटीया वाली माईनर पहुंचे जहां पर साइफन लगे हुए थे तथा पानी चोरी कर रहे थे । जिन्हे पकडने के लिए बांयी ओर से नहर मे उतरने की कोशिश कि दांयी ओर वाले किनारे से बाबूसिंह पुत्र इन्द्रसिंह भोजराज की ढाणी व अन्य चार व्यक्तियो ने पत्थर बाजी शुरू कर दी। जिससे पुलिस कर्मी प्रेमदान के सिर पर पत्थर लगने से गंभीर चोट लगी व खून बहने लगा। एवं पत्थर लगने की वजह से सरकारी जीप ( त्श्र 15 ब् 0353) की डीजल टंकी फूट गयी व डीजल बह गया एवं नहर से चोरी करने के लिए नहर की सम्पति को क्षतिग्रस्त किया गया । हम सभी को सरकारी डयूटी करते हुए हमारी डयूटी मे बाधा डालकर राजकार्य मे बाधा डाली व हमे मारने के लिए हमारे उपर पत्थर मारे। अत एव आपसे निवेदन है कि इस मामले मे जल्द से जल्द कार्यवाही करने का श्रम करें । जिससे पारदर्शि जवाबदेही संवेदनशील सरकार की स्वच्छ छवि बनाये रखने मे मदद मिलेगी। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना रामगढ में सरकारी कार्य में बाधा पहॅूचाने एवं सरकारी सम्पती को नुकसान पहॅूचाने का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी किया।




दौराने अनुसंधान पुलिस थाना रामगढ़ द्वारा मुल्जिमान की तलाश जगह बगजह कर मुकदमा हाजा में मुल्जिम इदन उर्फ इदे खां पुत्र चनेशर खां मुसलमान निवासी रतन का गांव, खुईयाला पुथा रामगढ़ जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

इसी प्रकार दिनांक 06.11.2017 को प्रार्थी श्री गजाराम पुत्र जोधाराम जाति जाट उम्र 55 साल पेषा नोकरी निवासी आलमसर पुलिस थाना चोहटन जिला बाडमेर हाल एईएन आईजीएनपी रामगढ जिला जैसलमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि सहायक अभियन्ता अदोहस्ताक्षर करता कनिष्ठ अभियन्ता, त्।ब् स्टाफ, कार्य स्टाफ एवं पटावरी के साथ पानी के रेगूलेशन प्रोगाम के तहत टीबरा माईनर निरीक्षण पर बुर्जी 20 पर पहुचा पर किसानो ने घेराव किया उसके बाद बुर्जी 21 (ज्ठड) पर पटवारी दो त्।ब् कर्मियो एवं कनिष्ठ अभियन्ता श्रीमान महिपालराम को पीछले दो दिन की हुई पानी की चोरी की आपासी रिपोर्ट, मौका रिपोर्ट तैयार करने हेतु उतारा गया लगभग 29 त्क् टीबरा माईनर के पास पीछे से आठ आदमी जिसमे श्री कैलाशसिह पुत्र श्री चैथसिह जाति राजपूत आयु 30 वर्ष गांव राघवा (जैसलमेर), इन्द्रसिह पुत्र श्री जीतुसिह जाति राजपूत गांव राघवा (जैसलमेर), इन्द्रसिह पुत्र श्री दुर्जनसिह राजपूत आयु 35 वर्ष गांव राघवा, रेवन्तसिह पुत्र जीतुसिह राजपूत आयु 35 वर्ष गांव राघवा इत्यादि कुल आठ आदमी बोलेरो केम्पर त्श्र 15 ळ। 3945 मे सवार होकर तलवारे, बंदुके कुल्हाडियो लेकर मुझे सरकारी वाहन से नीचे पटककर मारपीट की मेरे साथ मात्र एक त्।ब् कर्मी व वाहन चालक था जो बीच बचाव करने लगे उन्हे अलग कर बदुक के कुन्दों व कुल्हाडियो से मारा पीटा व जान से मारते मारते थकने पर अपनी गाडी मे सवार होकर भाग गये श्री कैलाशसिह पुत्र चैथसिह व इन्द्रसिह पुत्र जीतुसिह ने कई बार नहर तोडी पानी चोरी किया दोनों के खिलाफ पूर्व मे भी प्रत्येक के खिलाफ रामगढ पुलिस थाने मे चार चार बार मुकदमा कर चूके है फिर भी स्वंतत्र घूम रहे है उचित कार्यवाही तुरन्त कर पुलिस मुकदमा दर्ज करावे उक्त आठो लोगो ने मेरा मोबाईल डायरी तीन तौला सोने की चेन तोडकर लेकर भाग गये, श्री इन्द्रसिह पुत्र श्री जीतुसिह व कैलाश सिह पुत्र श्री चैथसिह के खिलाफ यह क्रमश चैथा व पांचवा मुकदमा है फिर भी उसे कानून का कोई भय नही है तथा उन्होने यह कहा है कि रामगढ पुलिस थाना हमारे खरीदा हुआ है अगर मुकदमा किया तो जान से मारने की धमकिया दी उक्त वारदात आज दिनांक 06.11.2017 को शाम 3.30 च्ड पर हुई पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर उन्हे तुरन्त गिरफतार किया जावे अन्यथा कल सुबह तक मुझे जान से मार देगे। वगैरा रिपोर्ट पर कायमी मुकदमा संख्या 81 दिनांक 06.11.2017 अन्तर्गत धारा 353,332,394,143 भादसं में दर्ज रजिस्टर कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

दौराने अनुसंधान पुलिस थाना रामगढ़ द्वारा मुल्जिमान की तलाश जगह बगजह कर मुकदमा हाजा में नामजद तीन मुल्जिमान 01. कैलाशसिंह पुत्र चैथसिंह, 02. इन्द्रसिंह पुत्र दुर्जनसिंह तथा 03. इन्द्रसिंह पुत्र जीतुसिंह सर्वे जाति राजपूत निवासीयान राघवा पुथा रामगढ़ जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।





















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें