अजमेर 3 करोड़ की लागत से बनेगा श्री निम्बार्काचार्य पैनोरमा
सलेमाबाद में सरोवर के किनारे बनेगा पैनोरमा
श्री निम्बार्काचार्य पीठाधीश श्री श्याम शरण देव ने रखी आधारशिला
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने की थी बजट घोषणा
श्री लखावत , श्री देवनानी, श्रीमती भदेल, श्री रावत एवं श्री चौधरी सहित जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
अजमेर 08 नवम्बर। राज्य सरकार द्वारा करोड़ों लोगों की आस्था के केन्द्र श्री निम्बार्क सम्प्रदाय के बारे में सभी को जानकारी देने एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए सलेमाबाद स्थित पवित्र सरोवर के किनारे श्री निम्बार्काचार्य पैनोरमा बनायी जाएगी। करीब 3 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले इस पैनोरमा में निम्बार्क सम्प्रदाय के उद्भव से अब तक हुई आध्यात्मिक उन्नति की यात्रा तथा सम्प्रदाय के सभी पीठाधीश्वरों सहित विभिन्न जानकारियां उपलब्ध होंगी। राज्य के विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक स्थानों के जीर्णोद्धार सहित आमजन में जागरूकता व आध्यात्म को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे कार्यों की कड़ी में इस पैनोरमा का निर्माण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने अपनी बजट घोषणाओं में इस पैनोरमा निर्माण को स्वीकृति दी थी।
अखिल भारतीय श्री निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्याम शरण देव ने आज सलेमाबाद के पवित्र सरोवर के किनारे बनने वाले दो मंजिला पैनोरमा की आधारशिला रखी। राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, एडीए अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा एवं विधायक श्री भागीरथ चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी इस महान क्षण के साक्षी बने।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय श्री निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्याम शरण देव ने कहा कि निम्बार्क सम्प्रदाय की इस पवित्र पीठ की धरती पर यह कार्य अद्भुत है। धर्म और राजनीति का परस्पर पूरक होना समाज के लिए लाभदायक है। धर्म का संरक्षण और उन्नति सदैव समाज को सुपथ पर आगे बढ़ाती है। राज्य सरकार द्वारा युवाओं में राष्ट्र भक्ति और संस्कृति के प्रति निष्ठा व जागरूकता बढ़ाने के प्रयास सराहनीय है। उन्होंने उपस्थित आमजन का आह्वान किया कि सदैव अपने धर्म और संस्कृति के उन्नयन के लिए प्रयत्नशील रहें।
राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने श्रीजी महाराज की इस तपोस्थली पर पैनोरमा निर्माण की घोषणा की थी। इसी घोषणा के अनुरूप यहां करीब 3 करोड़ रूपए की लागत से जोधपुरी पत्थर का दो मंजिला पैनोरमा बनवाया जाएगा। रामदेवरा एवं प्रदेश के अन्य धार्मिक व सामाजिक स्थलों के उत्थान के लिए प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत यहां भी शीघ्र निर्माण कार्य पूरा होगा। इस पैनोरमा में निम्बार्क सम्प्रदाय के उद्भव से अब तक की सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सम्प्रदाय से जुड़ी प्रत्येक जानकारी सहज सुलभ हो जाएगी।
कार्यक्रम में अजमेर नगर निगम के उप महापौर श्री संपत सांखला, किशनगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्री सीताराम साहु, प्रो. बी.पी. सारस्वत, श्री कवंल प्रकाश किशनानी, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री टीकम चंद बोहरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
पीसीपीएनडीटी एक्ट के कड़े पालन के साथ जनजागरण जरूरी
जिला सलाहकार समिति की संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित
अजमेर, 8 नवम्बर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अजमेर संभाग के चारों जिलों की जिला स्तरीय पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राज्य स्तरीय पीसीपीएनडीटी सैल, एनजीओ प्लान इण्डिया तथा एसआरकेपीएस के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य पीसीपीएनडीटी सैल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व परियोजना निदेशक श्री रघुवीरसिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में लिंगानुपात में सुधार करने के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ-साथ समाज में जागरूकता की भी महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य पीसीपीएनडीटी सैल द्वारा अब तक 95 डिकॉय ऑपरेशन किए जा चुके हैं जिनके परिणामस्वरूप जीवित जन्म पर लिंगानुपात 939 हो गया है। लिंगानुपात में सुधार के संकेत बेहद ही अच्छे है लेकिन आज भी समाज के अनेक लोग पुत्र मोह के कारण लिंग जांच करने वालों के पास पहुंच जाते है जिसमें जागरूकता के माध्यम से ही परिवर्तन लाया जा सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री राजन चौधरी, एसआरकेपीएस ने कहा कि आम जन की सोच में बदलाव के साथ समय-समय पर पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना और मॉनिटरिंग बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक समय पर हो व उसमें जिले की चिन्हित समस्याओं पर चर्चा कर निराकरण की कारवाई होनी चाहिए।
जिला सलाहकर समिति की बैठक में समिति के सदस्यों के अलावा सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले संगठन व प्रबुद्वजनों को शामिल करना चाहिए ताकि समाज की भागीदारी भी बढाई जा सके। श्री चौधरी ने राज्य व अजमेर संभाग में बालिका लिंगानुपात के आंकडों का विश्लेषण करते हुए कहा कि जैण्डर समानता के लिए मिल जुलकर काम करने की जरूरत है। इससे पूर्व प्लान इण्डिया की राज्य समन्वयक मीनाक्षी शर्मा ने कार्यशाला के उद्देश्य बताते हुए अजमेर सम्भाग के अजमेर, भीलवाडा, नागौर व टोंक में जिला सलाहकार समिति के सदस्योें की भूमिका व दायित्व पर चर्चा कर कार्ययोजना तैयार करने पर जोर दिया। शर्मा ने प्लान द्वारा संचालित गर्व परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में अजमेर सम्भाग की जिला सलाहकार समिति के सदस्यों ने अनेक सुझाव दिए।
कार्यशाला में सम्भाग के समस्त जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक भी उपस्थित थे। अन्त में अजमेर के जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक ओमप्रकाश टेपण ने सभी का आभार प्रकट किया।
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत 11.25 लाख के दो कार्य स्वीकृत
अजमेर, 8 नवम्बर। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत सांसद श्री भूपेन्द्र सिंह यादव की अनुशंसा पर पीसांगन पंचायत समिति में 11 लाख 25 हजार रूपये के दो कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मजीतिया ग्राम पंचायत भांवता में दो कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 6 लाख रूपये तथा ग्राम मोतीपुरा ग्राम पंचायत जेठाना में सांस्कृतिक केन्द्र भवन निर्माण के लिए 5 लाख 25 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी है।
गोलवगुरूलकर जन भागीदारी विकास योजना
तीन कार्यो के लिए 7.50 लाख की स्वीकृति जारी
अजमेर, 8 नवम्बर। जिले में गुरू गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजनान्तर्गत तीन विकास कार्यो के लिए 7 लाख 50 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि श्रीनगर पंचायत समिति में ग्राम पंचायत झडवासा में राजपूत शमशान में चार दिवारी निर्माण कार्य तथा कब्रिस्तान की चारी दिवारी निर्माण कार्य के लिए ढाई-ढाई लाख रूपये स्वीकृत किये गये है जबकि केकडी पंचायत समिति में ग्राम पंचायत गोरधा में मालाजी के मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए ढाई लाख रूपये स्वीकृत किये गये है।
नरेगा का भुगतान अब सीधा बैंक खाते में मिलता है सुशीला को
अजमेर, 8 नवम्बर। ब्यावर तहसील की ग्राम पंचायत राजियावास गांव कालिंजर की निवासी श्रीमती सुशीला देवी को अब नरेगा के भुगतान की चिंता नहीं है, उसे अब अपने श्रम की पुरी राशि बैंक खाते के माध्यम से मिल रही है।
गांव कालिंजर निवासी श्रीमती सुशीला देवी का कहना है कि मैें एपीएल परिवार की लाभार्थी हूं तथा भामाशाह योजना से जुडने से पूर्व उन्हें राशन डीलर द्वारा भी राशन कम दिया जाता था या कभी दिया ही नही जाता था । लेकिन भामाशाह योजना से मुझे कई नगद व गैर नगद योजना के जोड ने से अब हमें राशन प्राप्त करने में कठिनाई नही आती है परिवार का कोई भी सदस्य जा कर राशन ले आता है साथ ही नरेगा का भुगतान भी भामाशाह कार्ड के माध्यम से सीधे ही हमारे खाते में आ जाते है जिसे हम अपनी सुविधा अनुसार बैंक/बैंकबीसी/पे-पाईन्ट से प्राप्त कर लेते हैं।