मंगलवार, 7 नवंबर 2017

बाड़मेर, सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी कल बाड़मेर के दौरे पर



बाड़मेर,  सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी कल बाड़मेर के दौरे पर
बाड़मेर, 07 नवंबर। सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी एक दिवसीय दौरे पर 9 नवंबर को बाड़मेर आएगी। कमेटी वायुसेना एवं सेना के साथ सीमावर्ती इलाकांे का भ्रमण करेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी मेजर जनरल बी.सी.खंडूरी के नेतृत्व मंे 9 नवंबर को प्रातः 8.30 बजे जैसलमेर से रवाना होकर 11 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। इस दौरान प्रातः 11.15 से 1 बजे तक वायुसेना स्टेशन उत्तरलाई एवं सैन्य इलाकांे का दौरा करेगी। कमेटी सदस्य इसके उपरांत दोपहर 3 से 5 बजे के मध्य सीमावर्ती इलाकांे का दौरा कर सुरक्षा से जुड़े बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श करेगी। इसके उपरांत शाम 5 बजे जोधपुर के लिए रवाना होने का कार्यक्रम निर्धारित है।

सहकारिता मंत्री आज से बाड़मेर के दौरे पर
बाड़मेर, 07 नवंबर। सहकारिता एवं गोपालन विभाग मंत्री अजयसिंह किलक बुधवार से बाड़मेर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान अधिकारियांे की बैठक लेने के साथ विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल हांेगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक बुधवार को प्रातः 10 बजे जिला मुख्यालय पर सहकारी अधिकारियांे की बैठक लेंगे। इसके उपरांत प्रातः 11 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे। दूसरे दिन 9 नवंबर को प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे बालोतरा मंे दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक लिमिटेड शाखा बालोतरा के भवन का उदघाटन करेंगे। इसके उपरांत शाम 5 बजे सिवाना मंे सिवाना ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड सिवाना के गोदाम का उदघाटन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम 6.30 बजे वे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 13 नवंबर को
बाड़मेर, 07 नवंबर। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 13 नवंबर को सांय 4.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे रखी गई है। जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि इस दौरान यातायात व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

चिकित्सा सेवाआंे के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं
बाड़मेर, 07 नवंबर। राजकीय चिकित्सा संस्थानों में सेवारत चिकित्सकों के अनुपस्थित रहने की स्थिति मंे चिकित्सा व्यवस्थाओं को नियमित बनाए रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई है।

बाड़मेर जिले मंे वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कुछ सेवारत चिकित्सक भी अपनी नियमित सेवाएं प्रदान कर रहे है। इसके अलावा बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बीएसएफ के चिकित्सकों ने मोर्चा संभाला है। वेदांता, केयर्न आयल एंड गैस की ओर से तीन चिकित्सकांे की सेवाएं राजकीय चिकित्सालय मंे उपलब्ध कराई जा रही है।

बाड़मेर जिले के बीलासर गांव का नाम बदलकर शहीद धर्माराम नगर किया
बाड़मेर, 07 नवंबर। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर बाड़मेर जिले की चौहटन तहसील के राजस्व ग्राम बीलासर का नाम परिवर्तित कर शहीद धर्माराम नगर किया है। राजस्व ग्राम के नाम परिवर्तन से प्रभावित अभिलेखों, नक्शों के संधारण एवं परिशोधन के कार्य लिए बाड़मेर के जिला कलक्टर को अधिकृत किया गया है।

आदेशिका शुल्क का ई-स्टाम्प के साथ ही किया जा सकेगा भुगतान
बाड़मेर, 07 नवंबर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर संस्थित वाणिज्यिक विवादों में आदेशिक शुल्क से सम्बन्धित नियमों में संशोधन होने तक, उपर्युक्त विवादों से सम्बन्धित वाद, आवेदन पत्र एवं अपील प्रस्तुति के समय न्यायालय शुल्क के साथ ही एक मुश्त आदेशिका शुल्क की गणना की जाकर ई-स्टाम्प के साथ एक ही ई-प्रक्रिया के जरिए भुगतान किया जा सकेगा। आदेश के अनुसार अगर न्यायालय विचारण समाप्त होने पर आदेशिका शुल्क का उपयोग नहीं होता है तो संबंधित पक्षकार के निवेदन पर इस शुल्क का प्रतिदाय प्रमाण-पत्र (रिफन्ड सर्टिफिकेट) जारी किया जाएगा।

बाड़मेर मंे धनाउ बनी नई तहसील, प्रदेश मंे नौ नई तहसीलों का गठन
बाड़मेर, 07 नवंबर। राज्य सरकार ने अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी कर 7 जिलों की तहसीलों का पुनर्गठन एवं 9 नवीन तहसीलों का गठन किया गया है। अधिसूचना के अनुसार बाड़मेर जिले की चौहटन एवं सेड़वा तहसील का पुनर्गठन कर नई तहसील धनाउ का गठन किया गया है।

श्री गंगानगर जिले की तहसील घड़साना का पुनर्गठन करते हुए उप तहसील रावला को क्रमोन्नत कर नवीन तहसील रावला का गठन किया गया है। झालावाड़ जिले में दो नवीन तहसीलों का सृजन किया गया है। जिले की तहसील झालरापाटन का पुनर्गठन करते हुए उप तहसील बकानी को क्रमोन्नत कर नवीन तहसील बकानी का सृजन किया गया है एवं तहसील पिड़ावा का पुनर्गठन करते हुए उप तहसील सुनेल को क्रमोन्नत कर नवीन तहसील बनाया गया है। दौसा जिले की महवा एवं बसवा तहसीलों का पुनर्गठन कर उप तहसील मण्डावर को क्रमोन्नत कर नई तहसील मण्डावर का सृजन किया गया है। जोधपुर जिले की तहसील बाप, तिंवरी, बावड़ी, ओसियां, फलोदी, व लोहावट का पुनर्गठन करते हुए नवीन तहसील बापिणी का सृजन किया गया है एवं नवसृजित तहसील बापिणी में से एक भू अभिलेख निरीक्षक मण्डल चाडी को विलोपित किया गया है। जोधपुर जिले की ही तहसील शेरगढ़ एवं लोहागढ़ का भी पुनर्गठन किया गया है और नवीन तहसील देचू का गठन किया गया है। बीकानेर जिले की तहसील कोलायत का पुनर्गठन करते हुए उप तहसील बज्जू को क्रमोन्नत कर नवीन तहसील बनाया गया है। उदयपुर की तहसील वल्लभनगर का पुनर्गठन करते हुए उप तहसील भीण्डर को क्रमोन्नत कर नई तहसील बनाया गया है एवं उप तहसील कानोड को यथावत रखते हुए नई तहसील भीण्डर में ही शामिल कर लिया गया है। साथ ही भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त खेरोदा, बाठरडा कला एवं मेनार को भी पुनर्गठित किया गया है एवं नवगठित बाठरडा कला एवं मेनार को तहसील वल्लभनगर एवं खेरोदा को तहसील भीण्डर में समाहित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें