बुधवार, 8 नवंबर 2017

अजमेर शतप्रतिशत अनुदान पर लेक्टोस्केन मशीन वितरित जिले की समस्त दुग्ध समितियां कर सकेगी दूध की आधुनिक तकनीक से जांच



अजमेर शतप्रतिशत अनुदान पर लेक्टोस्केन मशीन वितरित

जिले की समस्त दुग्ध समितियां कर सकेगी दूध की आधुनिक तकनीक से जांच

अजमेर 08 नवम्बर। अजमेर डेयरी द्वारा बुधवार को 60 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को लेक्टोस्केन मशीन शतप्रतिशत अनुदान पर वितरित की गई। इससे जिले की समस्त समितियों में आधुनिक तकनीक से दूध की जांच हो सकेगी।

डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि., अजमेर में 60 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को भारत सरकार की एनपीडीडी योजना के अन्तर्गत एक लाख 43 हजार 600 रूपए की लागत की 60 ऑटोमेटिक मिल्क कलेक्शन यूनिट (एएमसीयू) लेक्टोस्केन मशीन सहित शत प्रतिशत अनुदान पर वितरित किये गये। जिससे जिले की समस्त दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों पर एएमसीयू लेक्टोस्केन मशीन उपलब्ध हो जाएगी। मशीन की समस्त लागत लगभग 86 लाख रूपए का भारत सरकार द्वारा अनुदान दिया गया। इस एएमसीयू लेक्टोस्केन मशीन से दुग्ध समितियों पर दुग्ध की गुणवत्ता में सुधार होगा एवं दुग्ध संकलन में पारदर्शिता आयेगी। टीपरी के माध्यम से फेट निकालने की पद्धति बीते समय की बात हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस मशीन के द्वारा दूध की मात्रा फेट, ठोस दुग्ध पदार्थ (एसएमपी, दूध पाउडर), दूध की कीमत तथा पशुपालक के दूध का मूल्य पता चलेगा। इस समस्त जानकारी की पर्ची मौके पर ही पशुपालकों को प्रदान की जाएगी। अजमेर डेयरी द्वारा दुग्ध समितियों को भविष्य में मिल्को स्क्रीन मशीन भी उपलब्ध करवायी जाएगी। इससे दूध में किसी प्रकार की मिलावट होने पर उसे रोका जा सकेगा। इस प्रक्रिया के पश्चात अजमेर डेयरी का दूध भी स्मार्ट हो जाएगा। यह दूध देश के सर्वश्रेष्ठ दूध में शुमार होगा। वर्तमान में डेयरी द्वारा लगभग साढ़े तीन लाख लीटर दूध प्रतिदिन संकलित किया जा रहा है। शीघ्र ही इसके 5 लाख लीटर प्रतिदिन होने की संभावना है। इससे दुग्ध उत्पादको का समिति एवं संघ में विश्वास बढेगा।

अजमेर डेयरी के प्रबंध संचालक श्री गुलाब भाटिया ने कहा कि अजमेर डेयरी के इस प्रयास से समस्त सहकारी समितियों का ओटोमेशन हो जाएगा। अजमेर डेयरी दुग्ध उत्पादन में डैनमार्क जैसे विकसित देशों के बैंच मार्क को फोलो करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। दस लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता के प्लांट लगने से अजमेर की यह विशेष पहचान बन जाएगा। इस नए प्लांट को देखने के लिए मिसाल दी जाएगी।

अजमेर डेयरी के उप प्रबन्धक (कृषक संगठन) श्री लादू राम चौधरी, द्वारा विश्व बैंक की एनडीपी - प्रथम योजना में उत्कृष्ठ कार्य करने पर भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) द्वारा छः दिवसीय आस्ट्रेलिया के गोटाफे का 30 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम चयन हुआ। श्री चौधरी के प्रशिक्षण काल का समस्त व्यय भारत सरकार द्वारा वहन किया गया। श्री चौधरी का अजमेर डेयरी में गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया।



खेल सर्वागीण विकास में होते है सहायक - श्री देवनानी
अजमेर, 8 नवम्बर। शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवननी ने आठवीं संभाग स्तरीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह में कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में सहायक होते है। यह प्रतियोगिता चन्द्ररवरदाई खेल स्टेडियम में आयोजित हो रही है।

श्री देवनानी ने कहा कि खेल जीवन का आवश्यक अंग है। इससे व्यक्ति का सर्वागीण विकास होता है। बचपन से ही नियमित समय पर खेलने से शारीरिक एवं मानसिक स्फूर्ति प्राप्त होती है। खेल जीवन में सकारात्मकता लाता है। उन्होंने कहा कि बालिकाएं कस्तूरबा गांधी विद्यालय के आवासीय वातावरण में अध्यन कर रही है। यह व्यक्तित्व के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। बालिकाओं में आपसी सद्भावना एवं प्रेम का विकास होगा। बालिकाएं समाज में समरसता का माहौल पैदा करेगी। विद्यालयी जीवन में पढ़ाई के साथ - साथ खेल में रूची से ही सर्वागीण विकास संभव है, खेलों से ही विद्यार्थियों के मन में सामाजिक समरसता की भावना पैदा होती है। सामाजिक समरसता की भावना पैदा होने से समाज में अच्छे विचारों की भावना जाग्रत होती है।

जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने कहा कि बालिकाओं ने घर से बाहर निकलकर अध्ययन कर रही है। यह एक अच्छी पहल है। खिलाडियों को खेल के मैदान में हार जीत की भावना से खेलने के बजाय मन में कुछ नया सिखने की भावना से उतरना चाहिए, कोई भी प्रतियोगी कभी भी हारता नही वह खेल के मैदान में उतरने के बाद कुछ नया जरूर सीख के जाता है, इसी भाव को खेल के महत्व को जीवन में उतारने से हार जीत का अंतर समाप्त हो जाता है।

सर्वशिक्षा अभियान एडीपीसी दिनेश कुमार ओझा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अजमेर, टाेंक, भीलवाड़ा एवं नागौर के 226 खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो खो, जूड़ो, वॉली बॉल, बेड मिंटन, साईकिल रेस, एवं एथलेटिक्स की खेल प्रतियोगिताए आयोजित होगी। साथ ही सांस्कृतिक प्रतियोगिताए भी होगी।

शुभारम्भ समारोह में उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा सीताराम गर्ग, उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा जीवराज जाट, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा प्रथम हरिप्रसाद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा द्वितीय चन्द्रशेखर शर्मा, सहायक अभियंता अवनीश तायल, सहायक लेखाधिकारी सुनिल कुमार जैन सहित विभागीय अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सर्वशिक्षा अभियान के एडीपीसी दिनेश कुमार ओझा ने किया।





अधिकृत निजी चिकित्सालयों में भी हुआ मरीजों का ईलाज

जिले भर में उपखण्ड अधिकारियों ने किया चिकित्सालयों का निरीक्षण


अजमेर, 8 नवम्बर। सेवारत चिकित्सकों द्वारा त्यागपत्र देकर कार्य से चले जाने के मद्दे नजर जिले के राजकीय चिकित्सालयों के साथ साथ पांच अधिकृत निजी चिकित्सालयों में भी मरीज द्वारा राजकीय चिकित्सालय की ओपीडी पर्ची लेकर जाने पर उसका निःशुल्क ओपीडी परीक्षण किया गया।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिले भर में चिकित्सा व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। ताकि किसी मरीजों को कोई कठिनाई ना हो। आमजन को चिकित्सा व्यवस्था बनाये रखने के लिए आयुर्वेद चिकित्सक आयुर्वेद विभाग, आयुष चिकित्सक एनएचएम एवं आरबीएसके आयुष चिकित्सक एनएचएम की ड्यूटी लगाई गई है। 15 आरबीएसके आयुष चिकित्सक (होम्योपैथी एवं यूनानी) के स्थान पर आयुर्वेद/आयुष चिकित्सक (आयुर्वेद) चिकित्सकों की ड्यूटी भी लगायी गयी है।

जिला कलक्टर ने बताया कि समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों ने आज प्रातः 9 बजे अपने अधीन जिला चिकित्सालयों, सैटेलाइट अस्पतालों, उप जिला चिकित्सालयों, सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यरत चिकित्सकों की उपस्थिति की जांच भी कर चिकित्सा व्यवस्था बनाये रखने की व्यवस्था की।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के पांच निजी चिकित्सालयों में मरीज द्वारा राजकीय चिकित्सालय की ओपीडी पर्ची लेकर जाने पर उसका निःशुल्क ओपीडी परीक्षण किया गया। रोगी को उपचार लिखने के पश्चात औषधी राजकीय चिकित्सालय से ही निःशुल्क प्राप्त हुयी। उन्होंने बताया कि यह निजी चिकित्सालय सेंट फ्रांसिस होस्पिटल एण्ड नर्सिंग होम, घीसीबाई मेमोरियल मित्तल होस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर पुष्कर रोड, क्षेत्रपाल होस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, पंचशील नगर, आनंद होस्पिटल ब्यावर तथा नानक मेमोरियल होस्पिटल नसीराबाद हैं।

उन्होंने बताया कि रेलवे से भी 2 चिकित्सा अधिकारी बुधवार को आ गये जिन्होंने सराधना एवं गगवाना के राजकीय चिकित्सालय में मरीजों का ईलाज किया। उन्होंने बताया कि चिकित्सालयों में आवश्यकता पड़ने पर वॉक इन इन्टरव्यू के द्वारा संविदा पर 56 हजार रूपए प्रतिमाह चिकित्सकों की भर्ती भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में यह मासिक वेतन 30 हजार रूपए निर्धारित था जिसे सरकार ने बढ़ाकर 56 हजार रूपए कर दिया गया है।



जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 9 को
अजमेर, 8 नवम्बर। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आगामी 9 नवम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित की जायेगी।



बैठक 9 नवम्बर को
अजमेर, 08 नवम्बर। जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की तहसील, उपखण्ड एवं जिला स्तर के प्रकरणों में द्वितीय अपील प्राधिकारी के रूप में प्रकरणों की सुनवाई के लिए बैठक जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में 9 नवम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।



--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें