मंगलवार, 7 नवंबर 2017

बाड़मेर साईं बाबा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का पोस्टर का विमोचन किया गया



बाड़मेर साईं बाबा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का पोस्टर का विमोचन किया गया


पर्वतेस्वर महादेव उद्यान समिति "साई धाम " के तत्वावधान में साई धाम परिसर शिव मुंडी पर दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।मिडिया प्रभारी रमेशसिंह इन्दा ने बताया की मिटिंग में सर्व प्रथम मंचासीन अतिथियों ने साई बाबा की तस्वीर के आगे डीप प्रज्वलित कर पुष्पहार चढ़ाया ,ततपश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया । स्वागत उदबोधन में समिती के व्यवस्थापक दिलीप बंसल ने साई धाम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । बैठक आगामी 7 फरवरी 2018 बुधवार को होनेवाली साईबाबा मूर्ती प्राण प्रतिष्ठा के हेतु महोत्सव समिती का गठन किया गया जिसमे सर्व सहमति से संत सियाराम जी महाराज ,दिलीपजी पालीवाल ,सोहन जी बिंदल बालोतरा ,रमेश जी मंगल व प्रभु दयाल जी जांगीड़ को संरक्षक बनाया गया व् सबके समर्थन से सुरेन्द्र सिंह जी हितकारी को समिती का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

अन्य कार्यकारिणी में दिलीप जी बंसल सचिव ,आनंद पुरोहित सह सचिव ,शंकर त्रिवेदी व् कालू श्रीमाली को उपाध्यक्ष ,अनिलदवे को कोषाध्यक्ष, दिलीप गर्ग कार्यालय प्रभारी, रमेश सिंह इंदा व कन्हेयालाल खोसानी को मिडिया प्रभारी बनाया गया। उपस्थित सभी सदस्यो ने समिति पदाधिकारियो का सम्मान किया संत सियाराम दास जी के कर कमलो से प्रतिस्ठा कार्यक्रम के बेनर व पेम्पलेट का विमोचन किया गया। अपने अद्यक्षीय उद्बबोधन में सुरेन्द्र सिंह ने कहा की आगामी प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को भव्य व् धूमधाम से आयोजित करने की तैयारी आज से ही सुरु कर देवे व् ज्यादा से ज्यादा जन भागीदारी इस प्रोग्राम में हो ऐसी व्यवस्था हम सबको मिलकर करनी है ताकि बाड़मेर के प्रथम साईबाबा मंदिर की शोगात भव्य तरीके से दे सके। इस अवसर पर संरक्षक दिलीप जी पालीवाल ने व्यवस्थापक दिलीप जी बंसल व् आनंद पुरोहित को उनके द्वारा बागवानी व् गोसेवा व् मंदिर निर्माण में किये सम्पूर्ण कार्य की भूरिभूरि प्रसंशा की ।बैठक को संकर त्रिवेदी, कालू जंगीड, महेशजी श्रीमाली ने भी संबोधित किया बैठक में बंशीलाल गर्ग, गणेश गर्ग, पुरषोत्तम बंसल, नगाराम माली, जगदीश जिंदल, नरेंद्र श्रीमाली, दिलीप आचार्य, भरत राठी, हुकमीचंद जांगीड़ ,महेश चौधरी, हनुमान विश्नोई, अम्बालाल अलबेला,गंगाविशन अग्रवाल,प्रदीप शर्मा, किशोर भार्गव, मनीष शर्मा, तरुण बोहरा, संपत व्यास,स्यामपुरी,सुरेन्द्र श्रीमाली व् शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे सभी ने मिलकर सहभोज का आनंद लिया ।मंच संचालन आनंद पुरोहित ने किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें