जालोर युवा महोत्सव में जिले की सांस्कृतिक कला व थाती को उजागर करें- कोठारी
ब्लांक व जिला स्तरीय युवा महोत्सव के लिए बैठक सम्पन्न
जालोर 7 नवम्बर । जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने कहा कि ब्लांक व जिला स्तर पर आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में जिले की सांस्कृतिक धरोहर व कला को उजागर करने तथा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के मूल उद्देश्य से आयोजित होने वाले इस युवा महोत्सव में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखे साथ ही क्षेत्रा के प्रमुख जनप्रतिनिधियो की भी अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाईड तथा जिला युवा बोर्ड की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में किसी भी स्तर पर कोई कमी नही रहनी चाहिए तथा महोत्सव से जुड़े सभी लोग आपस में बेहत्तर संवाद बनाये रखते हुए इसे सफल बनाये। उन्होनें कहा कि जिले की सांस्कृतिक कला एवं कलाकारों को तराशने के मूल उद्देेश्य के लिए निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन यथा समय में मापदण्डों के अनुसार सम्पादित करें तथा इसमें किसी भी स्तर पर त्राुटि नहंीं रखें। उन्होनें कहा कि युवा महोत्सव के लिए निर्धारित दिशा निर्देशों की जानकारी व नियम प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पहुचाने के उद्देश्य से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें जिसके लिए विभिन्न संचार संसाधनों का उपयोग भी लें।
उन्होनें कहा कि लोक गायन व लोक नृत्य सहित विभिन्न प्रकार की आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिताओं में क्षेत्राीय जनप्रतिनिधियों सहित सक्रिय युवा मंडलों की भी सहभागिता होनी चाहिए तथा इसे यादगार बनाने की दिशा में भी कार्य करें। उन्होनें जिला शिक्षा अधिकारी व ब्लांक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत समिति परिसर एवं उपखण्ड या तहसील स्तर के परिसर में लगें होर्डिग्स पर भी प्रचार सामग्री प्रर्दशित की जाये।
बैठक में जिला युवा बोर्ड की सचिव व स्काउट गाइड की सीओ निशु कंवर ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 नवम्बर के पूर्व जिले के सभी ब्लांक स्तर पर तथा 30 नवम्बर तक जिला स्तर पर युवा महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित होगे जिसमें 15 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के कलाकार निर्धारित प्रतियोगिता में नियमानुसार भाग ले सकेगें। उन्होनें बताया कि युवा महोत्सव में सामूहिक लोक नृत्य (राजस्थानी शैली), सामूहिक लोग गायन, (हिन्दुस्तानी शैली),, नाटक, बात कहना, रम्मत, शास्त्राीय नृत्य, कत्थक,ओडिसी व भरतनाट्यम, शास्त्राीय एकल गायन, आशु भाषण, चित्राकला, लुप्त कलायें यथा रावण हत्था, खरताल, भंपग, फड, चंग, डमरू, जंतर, अलगोजा, सांरगी व कामायांचा, भित्ती चित्रा व मांडणा सहित विभिन्न वाद्य यन्त्रों सोलो, सितार, बांसुरी, तबला, वीणा, गिटार, मृदंग व हारमोनियम सहित लगभग 10 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर स्काउट के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्टीकर का विमोचन किया गया तथा जिला कलक्टर को बेज लगा रूमाल भी पहनाया गया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जिला शिक्षा अधिकारी ललित शंकर आमेटा व आर.के. मीना, रमसा के प्रकाश चैधरी, स्काउट के देवीलाल, सरदार सिह चारण, निशा एम. कुट्ी, अम्बिका प्रसाद तिवारी सहित विभिन्न ब्लांक स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।
----000----
विभिन्न ब्लांक स्तर पर होगी प्रतियोगिताएँ
जालोर 7 नवम्बर । युवा महोत्सव के तहत जिले के आठों पंचायत समिति मुख्यालयों एवं जिला मुख्यालय पर आगामी 17 नवम्बर से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में निर्धारित कार्यक्रम के तहत आहोर व सायला मुख्यालय पर 17 नवम्बर को, जालोर, भीनमाल, सांचोर, चितलवाना, जसवन्तपुरा (मांडोली में) एवं रानीवाडा (मालवाडा में) में 18 नवम्बर को ब्लांक स्तरीय युवा महोत्सव के कार्यक्रम होगे तथा ब्लांक स्तर के चिन्हित विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें।
----000--
निजी चिकित्सालय मरीजों की जांच कर जेनेरिक दवाईयाँ लिखे
जालोर 7 नवम्बर । जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने निजी चिकित्सालयों के प्रबन्धकों को कहा कि वर्तमान में चिकित्सकों की हडताल को ध्यान में रखते हुए वे चिकित्सालय में आने वाले मरीजों की जांच कर जेनेरिक दवाईयाँ लिखे तथा मानवीय पक्ष को कभी भूले नही ।
जिला कलक्टर कोठारी आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिले के निजी चिकित्सालयों के प्रबन्धकों एवं स्वास्थ्य मार्गदर्शकों की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होनें बैठक में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रभावी तरीके से माॅनिटरिंग करने की जानकारी देते हुए कहा कि निजी चिकित्सालयों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीमा राशि का बकाया क्लेम उठाने के लिए प्रबन्धकीय व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनाना होगा जिसके तहत प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्रों में जानकारी भिजवानी होगी जिसमें मरीज को भर्ती करने, डिस्चार्ज करने एवं किये गये ईलाज व उपचार की भी आॅन लाईन जानकारी भिजवानी होगी। उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत यदि किसी चिकित्सालय का जयपुर स्तर से प्रकरण निरस्त हो गया है तो उसकी सम्पूर्ण जानकारी मय आवश्यक कारणों से भिजवानी होगी ताकि दावा राशि प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक रोगी से यदि कोई राशि नकद ली जाती है तो उसे उसकी रसीद देनी होगी वही उसके गंभीर रोग की स्थिति में यदि उसका आॅपरेशन आदि किया जाना है तो उसे किये जाने खर्च का आंकलन प्रपत्रा भी देना होगा।
उन्होनें कहा कि निजी चिकित्सालय प्रत्येक पैकेज में लाभ नही देखे अपितु मानव सेवा व मानवीयता के पक्ष को भी कभी नही भूले क्योकि यही ऐसा कार्य है जिसका लाभ अवश्य ही मिलता है। उन्होनें बैठक में वर्तमान में चिकित्सकों की हडताल को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि निजी चिकित्सालय अपने चिकित्सालयों में आने वाले रोगियों को उपलब्ध करवाई जाने वाली पर्ची पर जैनरिक दवाई लिखे ताकि रोगी सामान्य चिकित्सालय के दवा भंडार से दवाई प्राप्त कर सकें।
बैठक में डीपीएम अजय कडवासरा ने कहा कि हडताल को मध्य नजर रखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार निजी चिकित्सालय एम्बुलेस सेवा 108 व 104 को भी बुला सकते है । इस अवसर पर भीनमाल के 7, सांचैर के 6, आहोर के 2 व जालोर के 1 निजी चिकित्सालयों के प्रबन्धक एवं स्वास्थ्य मार्गदर्शक आदि उपस्थित थें।
-----000---
चार साल की उपलब्धियों से सम्बन्धित वांछित जानकारी शीघ्र ही भिजवाये- कलक्टर
जालोर 7 नवम्बर । वर्तमान राज्य सरकार के चार साल पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें वांछित जानकारी शीघ्र ही भिजवाने के निर्देश दिए गये।
जिला कलक्ट्रर बी0एल0 कोठारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्तमान सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 10 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा वही इसके पूर्व विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेगें। उन्होनें कहा कि अधिकारी मुख्य मंत्राी फ्लैगशिप योजनाओं सहित प्रमुख विकास कार्यो के फोटों एवं सफलता की कहानियाॅ आगामी एक सप्ताह के भीतर कलेक्ट्रेट को भिजवाये ताकि उसका यथेष्ट उपयोग किया जा सके वही पूर्ण हुए विकास कार्यो के उद्घाटन एवं शिलान्यास आदि से सम्बन्धित जानकारी भी भिजवायें। उन्होनें अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे जारी चैक लिस्ट के अनुसार अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी भिजवाने में किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरते।
उन्होनें बैठक में कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए अभी से ही विभाग अपनी-अपनी तैयारियाॅ कर ले ताकि बाद में किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।
-----000----
राज सम्पर्क पोर्टल के मामलों का तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश
जालोर 7 नवम्बर। जिला कलक्टर बी.ए. कोठारी ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत लम्बित प्रकरणों को तत्परता से निस्तारित करे साथ ही प्रयास यह भी करे कि किसी भी प्रकरण को 30 दिन से अधिक अवधि का नही होने दे अन्यथा उचित कार्यवाही की जायेगी।
जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा सम्पर्क पोर्टल के तहत निस्तारित प्रकरणों की राज्य स्तर पर समीक्षा की जाती है वही निस्तारित प्रकरण में सम्बन्धित परिवादी से पूछताछ भी की जाती है इसलिए दर्ज मामले की उचित जांच कर ही अपना प्रत्युत्तर भिजवाये वही निरस्त मामलों की भी पुर्न समीक्षा करे ताकि किसी स्तर पर त्राुटि नही रहें। उन्होनें समीक्षा के दौरान वाटरशेड के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत आॅफ लाईन सीसी प्राप्त कर उनका भुगतान करें तथा आॅन लाईन होने पर उसे फीडिंग कर लेवे। उन्होनें कृषि, उद्यान व वन विभाग के अधिकारियों को कहा कि एमजेएसए के तहत बकाया कार्यो को शीघ्र ही पूर्ण करें। बैठक में उन्होनें जालोर नगर परिषद के आयुक्त सौरभ जिन्दल को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रा में जब भी सडक निर्माण आदि का कार्य किया जाये उसके पूर्व जलदाय एवं बीएसएनएल के सम्बन्धित अधिकारियों से बातचीत कर उनकी लाईनों आदि की स्थिति का भी ध्यान रखा जाये ताकि बाद में किसी भी स्तर पर परेशानी नही हों।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना एवं डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।
-----000----
औद्योगिक क्षेत्रा में मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान रखें- कोठारी
जालोर 7 नवम्बर । जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने कहा कि ग्रेनाईट स्लरी का प्रभावी तरीके से निस्तारण किया जाना चाहिए वही औद्योगिक क्षेत्रा के विस्तार के पूर्व डम्पिग यार्ड सहित उस क्षैत्रा में मूलभूत सुविधाओं की तरफ भी ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि बाद में किसी भी स्तर पर परेशानी नही हों।
जिला कलक्टर कोठारी मंगलवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहाकार समिति की बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को समीक्षा के दौरान निर्देशित कर रहे थें। उन्होनेें समिति में दर्ज विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा के दौरान रीकों के क्षेत्राीय प्रबन्धक को कहा कि वे रीकों के एक्ट आदि का भली प्रकार अध्ययन कर उसके अनुरूप ही कार्यवाही करें वही जालोर के प्रमुख ग्रेनाईट उद्योग की स्लरी की उपयोगिता एवं उसके स्थाई समाधान की दिशा में सम्बन्धित जिला कोटा व जोधपुर आदि से सम्पर्क कर स्लरी की टेस्टिंग का कार्य शीघ्र ही पूर्ण करें। उन्होनें कहा कि जिले में जब भी औद्य़ोगिक चरण का विस्तार किया जाये तब डम्पिंग यार्ड सहित विभिन्न मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान रखें तथा जिला मुख्यालय पर वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्रा में बने डम्पिंग यार्ड में स्लरी हवा के साथ नही उडे उसके लिए भी आवश्यक कार्यवाही करें।
उन्होनें कैरी बैग की समीक्षा के दौरान प्रदूषण नियन्त्राण बोर्ड बालोतरा के अधिकारी को कहा कि कैरी बैगस् का उत्पादन करने वाली फैक्ट्री व हाॅलसेल विक्रेताओं पर प्रभावी तरीके से अंकुश रखे। उन्होनें जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सुशील छाबडा को कहा कि ग्रेनाईट क्षेत्रों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने वाली इकाईयों की सूची प्रस्तुत करे साथ ही जिन्होनें अभी तक नही बनाये है उन्हें इस कार्य के लिए पाबन्द करें। इस अवसर पर राजस्थान औद्योगिक प्रौत्साहन योजना के 8 प्रकरणों का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में समिति में दर्ज अन्य विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में आरएफसी एवं ग्रेनाईट इकाईयों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थें।
----000--
जिला आपदा प्रबंधन की बैठक सम्पन्न
जालोर 7 नवम्बर । जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें इस वर्षाकाल के दौरान जल प्लावन व जल भराव आदि से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के पुनः मरम्मत कार्यो के लिए पंचायत समिति व उपखण्ड स्तरीय समितियों के द्वारा प्राप्त प्रस्तावों पर आवश्यक विचार विमर्श किया गया।
जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने विभिन्न प्रस्तावो की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायती राज विभाग के उपखण्ड स्तरीय समिति से प्राप्त प्रस्तावों को एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के तहत भारत सरकार से जारी 8 अप्रैल, 2015 के संशोधित नियम व दिशा निर्देश के अन्तर्गत ही मरम्मत कार्यो को अनुमत किया जाये। बैठक में जिले की आठो पंचायत समितियों में गत जुलाई माह में अत्यधिक वर्षा से क्षतिग्रस्त कार्योे के लिए प्राप्त कुल 2 हजार 5 कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त कलेक्टर नरेश बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, जल संसाधन के अधिशाषी अभियन्ता हरीश बाबू शर्मा एवं जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता रिनेश सिघवी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
----000---
दवे/071117
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें