जैसलमेर जिला प्रषासन की पहल पर सेना व सीमा सुरक्षा बल के चिकित्सकों ने श्रीजवाहिर चिकित्सालय में संभाला मोर्चा- मरीजों का किया उपचार
जैसलमेर, 07 नवम्बर। राज्य सेवारत चिकित्सक संघ के तत्वावधान में सोमवार, 6 नवंबर से हडताल पर चल रहें चिकित्सकों के कारण जिला मुख्यालय पर श्रीजवाहिर चिकित्साल में मरीजों के उपचार के लिए जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना के अनुरोध पर सेना एवं सुरक्षा बल के उच्च अधिकारियों ने पूरा सहयोग प्रदान किया एवं सेना व सुरक्षा बल के चिकित्सक व पेरा मेडिकल स्टाॅफ उपलब्ध कराया।
सोमवार से ही इन सेना के चिकित्सकों ने श्रीजवाहिर चिकित्सालय में मोर्चा संभाला एवं ओपीडी में मरीजों की जांच की जाकर उनका समुचित उपचार किया। सेना के चिकित्सकों को इस आपात की स्थिति में दी जा रही सेवा के लिए हर मरीज के मुक्त कंठ से सराहना निकली एवं तारीफ की कि वास्तव में ये चिकित्सक जीवन रक्षक के रूप मे कार्य कर रहे है। इन चिकित्सकों ने तन मन से सेवा में जज्बा दिखाया उसकी तरफ तारीफ हो रही है एवं हर मरीज उनकी सेवा से राहत पा रहा है।
सेना की बेटल एक्स डिविजन के चिकित्सक मेजर डाॅ.विषाल यादव, मेजर डाॅ. लावीन जार्ज, कैप्टन डाॅ.ए.के.वर्मा, कैप्टन डाॅ. ग्रेसरी के साथ ही 7 पैरा मेडिकल स्टाॅफ मरीजो का उपचार कर रहा है वहीं सीमा सुरक्षा बल के डाॅ.एस रणवीरसिंह, डाॅ. श्रुति मिश्रा के साथ ही 4 मेडिकल स्टाॅफ तन मन के साथ चिकित्सालय में आने वाले मरीजो का उपचार कर उन्हें राहत प्रदान कर रहें है। वास्तव में जिला अस्पताल में मरीजो के उपचार होने से उन्हें राहत की सांस मिली। सेना एवं सीमा सुरक्षा बल के चिकित्सकों ने पूरी सेवा भावना के साथ चिकित्सा सेवा का कार्य कर एक अनूठी पहल की जिससे मरीजों को स्वास्थ्य सेवा सुधार में बहुत बडा लाभ मिला है।
सोमवार को इन चिकित्सकों द्वारा ओपीडी में 912 मरीजों की जांच की जाकर उनका उपचार किया गया एवं उनकों चिकित्सा सेवा से लाभान्वित किया गया वहीं मंगलवार को भी ये सभी चिकित्सक ओपीडी के साथ ही चिकित्सकों के कक्षों में अपनी सेवाएं दे रहें है एवं मरीजों की जांच कर उनका उपचार कर रहें है।
-----000-----
सहकारिता मंत्री सहकार भवन का आज करेंगें लोकार्पण
जैसलमेर, 07 नवम्बर। सहकारिता एवं गोपालन मंत्री जैसलमेर में नवनिर्मित सहकार भवन का लोकार्पण बुधवार, 8 नवंबर को दोपहर 2ः15 बजे करेगें। इस लोकार्पण समारोह मंे बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी अतिविषिष्ट अतिथि के रूप में रहेगें वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष छोटूसिंह भाटी विधायक जैसलमेर एवं विषिष्ट अतिथि शैतानसिंह राठौड विधायक पोकरण होंगे।
उप रजिस्ट्रार सुजानाराम ने बताया कि नवनिर्मित सहकार भवन मौसम विभाग के पास रामगढ रोड जैसलमेर पर बनाया गया है।
-----000-----
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की हुई बैठक
सार्वजनिक परिसम्पतियों के पुनरूद्वार के प्रस्तावों का अनुमोदन
जैसलमेर, 07 नवम्बर। जिले में 24 जुलाई से 31 जुलाई तक लगातार हुई वर्षा से पषु हानि, आवासीय भवनों तथा सार्वजनिक परिसम्पतियों का आदि का नुकसान हुआ है। जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा वर्षात के दौरान हुए परिसम्पतियों के नुकसान के लिए प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इस बैठक में जिला आपदा प्राधिकरण के सह अध्यक्ष एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, सदस्य मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में क्षतिग्रस्त सडकों पुनरूद्वार, क्षतिग्रस्त विद्युत लाईन, पोल एवं ट्रांसफार्मर, क्षतिग्रस्त नहरों व पषुआंे में हुई क्षति के संबंध में विभागों द्वारा प्रस्तावों पर विस्तार से समीक्षा की जाकर उसका अनुमोदन किया गया।
----000----
।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें