मंगलवार, 7 नवंबर 2017

जैसलमेर बाल श्रम उन्नमूलन को सामूहिक प्रयासों की जरूरत - साहू

 जैसलमेर बाल श्रम उन्नमूलन को सामूहिक प्रयासों की जरूरत - साहू

जैसलमेर, 07 नवम्बर। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विषेष संवाददाता अषोक साहू ने मंगलवार सांय कलेक्ट्रेट सभागार में जैसलमेर जिले में बाल श्रम, बंधुआ श्रमिक तथा प्रवासी श्रमिकों के मानवाधिकारों संबंधी मुद्दों पर विस्तृत समीक्षा की।
इस मौके पर साहू ने बताया कि श्रम के विभिन्न प्रकारों को संगंठित कर उन्हें बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सतत् प्रयासरत है। साथ ही उन्होंनें इस दिषा में सामूहिक प्रयासों के जरिए जागरूकता लाने तथा इस व्यवसाय में कार्यरत श्रमिकों को षिक्षित करने की आवष्यकता बताई। साहू ने कहा कि बाल श्रम के विभिन्न रूप में समाज में देखने को मिलते है तथा प्रत्येक की प्रकृति समय तथा स्थान के अनुसार परिवर्तित होती रहती है। इसकी रोकथाम के लिए श्रम विभाग तथा अन्य संबंधित एजेन्सियां समय-समय पर प्रभावी कार्यवाही भी करती है। लेकिन इस दिषा में कानून को साथ-साथ संबंधित पक्षों को जागरूक करने की भी जरूरत है। उन्होंनंे बताया कि समय के साथ-साथ बंधुआ श्रमिकों की संख्या में लगातार कमी हो रही है लेकिन मजबूरी वंष श्रमिकों के अधिकारों में कटौती नहीं हो यह सुनिष्चित करना भी अतिआवष्यक है। हालांकि जैसलमेर जिले की परिस्थितियों में बाल श्रमिक तथा बंधुआ श्रमिकों की संख्या नगण्य होगी।
उन्होंनंे बताया कि वर्तमान समय में भवन तथा संनिर्माण क्षेत्र में श्रमिकों की संख्या में बढोतरी हो रही है। इस दिषा में हमें और अधिक कार्य करने की जरूरत है। भवन निर्माण श्रमिकों को कार्य स्थल पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के साथ-साथ उनका पंजीयन कर उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना अतिआवष्यक है। साथ ही उनके परिजनों व भविष्य के प्रति भी चिन्त्ति होना जरूरी है।
      इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बाल श्रम तथा कानूनी पहलुओं के बारे में प्रकाष डाला। इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने जैसलमेर जिले की भौगोलिक परिस्थितियों तथा श्रमिक दषाओं के बारे में अवगत कराया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी रणसिंह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बृजमोहन रामदेव, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थें।
-----000-----

 सहकारिता मंत्री किलक आज करेेंगे सहकार भवन का लोकार्पण

जैसलमेर, 07 नवम्बर। सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक जैसलमेर में नवनिर्मित सहकार भवन का लोकार्पण बुधवार, 8 नवंबर को दोपहर 2ः15 बजे करेगें। इस लोकार्पण समारोह मंे बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी अतिविषिष्ट अतिथि के रूप में रहेगें। वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष छोटूसिंह भाटी विधायक जैसलमेर एवं विषिष्ट अतिथि शैतानसिंह राठौड विधायक पोकरण होंगे।
        उप रजिस्ट्रार सुजानाराम ने बताया कि नवनिर्मित सहकार भवन मौसम विभाग के पास रामगढ रोड जैसलमेर पर बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें