मंगलवार, 7 नवंबर 2017

अजमेर व्यवस्थाओं के लिए जिले में 253 चिकित्सक तैनात, मरीजों को मिलेंगी पर्याप्त सेवाएं



अजमेर व्यवस्थाओं के लिए जिले में 253 चिकित्सक तैनात, मरीजों को मिलेंगी पर्याप्त सेवाएं

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा से सम्बद्ध निजी चिकित्सालयों में भी होगा मरीजों का इलाज

सरकारी अस्पतालों में भी सेवाएं देंगे निजी अस्पतालों के चिकित्सक
जेएलएन,जनाना एवं सेटेलाईट अस्पतालों में सेवाएं नियमित

चिकित्सा विभाग के समस्त कर्मियों के अवकाश निरस्त

जिला कलक्टर ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा



अजमेर, 6 नवम्बर। सेवारत चिकित्सकों द्वारा अपनी मांगों के सम्बन्ध में राज्य सरकार को त्याग पत्र दिए जाने के पश्चात अजमेर जिले के चिकित्सालयों में व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए मेडिकल कॉलेज सहित अन्य चिकित्सालयों से 253 चिकित्सकों को तैनात किया गया है। जिला मुख्यालय के प्रमुख चिकित्सालय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, जनाना चिकित्सालय एवं सेटेलाईट चिकित्सालय में भी आपातकालीन एवं आउटडोर सहित समस्त सेवायें नियमित चल रही है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्र मरीजों को सरकारी अस्पतालों में आने पर योजना से सम्बद्ध निजी चिकित्सालयों में उपचार के लिए भेजा जाएगा। साथ ही कुछ निजी अस्पतालों ने अपने चिकित्सक सरकारी अस्पतालों के आउटडोर में बैठाने पर सहमति जताई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक में चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने जानकारी दी कि किसी भी मरीज को कोई कठिनाई नहीं आने दी जायेगी, इसके लिए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। जिले में 253 चिकित्सकों को तैनात किया गया है। सभी चिकित्सकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि अपने-अपने पोस्टिंग स्थानों पर व्यवस्थाओं को सुचारू रखें। उन्होंने बताया कि अजमेर मुख्यालय के अतिरिक्त जिले के प्रमुख शहर किशनगढ़, ब्यावर, पुष्कर, केकड़ी, नसीराबाद एवं बिजयनगर में भी सेवायें नियमित रूप से चल रही है। बड़े चिकित्सालयों में वरिष्ठ चिकित्साकर्मियों को पीएमओ का चार्ज दिया गया है। डॉ. अनिल सामरिया, डॉ. राजमणि, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. भागचंद एवं डॉ. अजय शंकर गर्ग को पीएमओ का चार्ज दिया गया है।

जिला कलक्टर ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयुर्वेद चिकित्सक एवं जिले में कार्यरत अन्य आयुर्वेद चिकित्सकों की ड्यूटी चिकित्सालयों में लगायी गई है। चिकित्सा विभाग ने 104 एवं 108 एम्बूलेन्स सेवाओं को भी निर्देश दिये है कि वे हर समय सतर्क रहे तथा आपातकालीन स्थिति में मरीज को आगामी आदेश तक निजी चिकित्सालय में भी ले जाना पड़े, तो ले जायें।

निजी चिकित्सालयों के साथ बैठक

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देश पर शाम को कलेक्ट्रेट में जिले में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्ध अस्पतालों के प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में तय हुआ कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्र मरीजों को सरकारी अस्पतालों में आने पर योजना से सम्बद्ध निजी चिकित्सालयों में उपचार के लिए भेजा जाएगा। साथ ही कुछ निजी चिकित्सालयों ने अपने डॉ. सरकारी अस्पतालों के आउटडोर में बैठाने पर भी सहमति जताई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान, डॉ. एस.के.सिंह सहित जिले के मित्तल अस्पताल, सेंट फ्रांसिस, खुंगर, गोयल ईएनटी, क्षेत्रपाल, श्री राना अस्पताल वैशाली नगर, दीपमाला पगारानी तथा आनंदानी अस्पताल ब्यावर के प्रतिनिधि शामिल हुए।

नियंत्रण कक्ष स्थापित -

जिला कलक्टर ने बताया कि चिकित्सा व्यवस्था में मरीजों को कोई कठिनाई नहीं हो , इसके लिए जिला मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिसका दूरभाष संख्या 0145- 2631111 रहेगा।

चिकित्साकर्मियों के अवकाश निरस्त -

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के चिकित्सा संस्थाओं पर कार्यरत/पद स्थापित कोई भी कार्मिक नर्सिग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, टैक्निकल स्टाफ सोमवार से अग्रिम आदेशों तक अवकाश पर नही रहेगे। यदि किसी चिकित्सा संस्थान पर कार्यरत कोई नर्सिंग कर्मचारी अवकाश पर है, तो उसका अवकाश तुरन्त प्रभाव निरस्त करते हुए वह अपनी उपस्थिति अविलम्ब अपनी ड्यूटी पर देगा।

उन्होंने बताया कि कार्यरत चिकित्सकों के त्यागपत्र देकर ड्यूटी पर नही रहने के कारण पदस्थापित समस्त नर्सिग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ एवं टैक्निकल स्टाफ अनिवार्य रूप से अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहेगें तथा अपना मुख्यालय नही छोड़गें। प्रत्येक चिकित्सा संस्थान पर पर्याप्त मात्र में वे दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। ताकि किसी मरीज को असुविधा ना हो।

भामाशाह योजना के मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराएं -

जिला कलक्टर ने बताया कि भामाशाह योजना से संबंधित जिले में 17 निजी चिकित्सालय अधिकृत है। रोगी किसी भी चिकित्सा संस्थान पर इलाज हेतु उपस्थित होता है, तो उस रोगी को भामाशाह योजना के लिए अधिकृत निजी चिकित्सालय के लिए तुरन्त प्रभाव से रैफर किया जाएगा।



अब पूरा राशन मिल रहा है संजू को
अजमेर, 6 नवम्बर। जिले में भामाशाह योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से लोगों को जहां समय पर भुगतान प्राप्त हो रहा है , वहीं राशन की सामग्री भी पूरी मात्रा में मिल रही है।

जिले के सरवाड़ तहसील की ग्राम पंचायत सतोलाव (सनोदिया) निवासी महिला मुखिया श्रीमती संजू का कहना है कि उसे भामाशाह योजना का पूरा लाभ मिल रहा है । उसकी नरेगा की राशि सीधे बैंक खातें में जमा हो रही है जिससे नजदीकी पे-पाईन्ट से प्राप्त कर लेते हैं। पे-पाईन्ट होने से बैंक में लम्बी लाईन में नहीं लगना पड रहा है। राशन भी अब हमें पॉश मशीन के द्वारा हमारे अगुंठे के फिंगर प्रिन्ट से मिल रहा है जो कि हमें समय पर मिल जाता है। इस योजना के बाद जिसका राशन होगा उसी परिवार के सदस्यों को राशन मिल रहा है। इस योजना से पहले राशन डीलर से पूरा माल भी नहीं मिल पाता था तथा हमें इसकी जानकारी भी नहीं मिलती थी। लेकिन अब हमें पूरा राशन मिल रहा है।

जैसलमेर सफलता की कहानी मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कारण हुआ जल समस्या का स्थाई समाधान

जैसलमेर सफलता की कहानी मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कारण हुआ जल समस्या का स्थाई समाधान

जैसलमेर, 07 नवम्बर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान केवल शहरी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के परम्परागत ऐतिहासिक और दर्षनीय जलाषयों की कायापलट करने में अहम भूमिका निभा रहा हैं। राजस्थान के क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बडे एवं रेगिस्तान के रेत के समन्दर में फेले जैसलमेर जिले के पालीवाल जाति द्वारा निर्मित जलाषय जो आंचलिक लोक संस्कृति, धार्मिक एवं सामाजिक परम्पराओं के निर्वहन में अहम भूमिका निभाते रहें हैं। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में इन जलाषयों के मौलिक सौन्दर्यकरण को निखारने और इन्हें आबाद कर जल संरक्षण की प्रभावी मुहिम रंग ला रही हैं इस अभियान के तहत जैसलमेर जिले की पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत भू का केलाई तालाब जिनकी दषा सुधारने के लिये ग्राम पंचायत की अनुषंषा पर 9 लाख रूपये की राषि वर्ष 2016-17 में स्वीकृत हुई। केलाई तालाब ग्राम वासियों के दिलों से गहरा जुडा हुआ हैं। 

इस तालाब का पानी लोगों एवं मवेषियों के पीने के काम आने के साथ ही तालाब दर्षनीय है एवं मोर्निग वाक की दृष्टि से गांव वालों की पहली पसंद हैं। जिसके कारण तालाब की खुदाई लोगो के लिये खास मायने रखता हैं। ताकि गर्मी की ऋतु में जब चारों और पानी की किल्लत रहती हैं तब इस तालाब का पानी काम आयेगा जिससे लोगों को समस्याओं का सामना नही करना पडेगा साथ ही आर्थिक फायदा भी होगा।

जैसे ही मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत यह तालाब बन कर तैयार हुआ और इन्द्र देवता की कृपा हो गई और तालाब पानी से लबालब भर गया, जिससे ग्रामीण प्रफुल्लित हो उठे उनकी खुषियों का ठिकाना भी नहीं रहा। इससे पहले इस तालाब का पानी जल्दी ही सूख जाता था परन्तु अब लोगों को पूरा विष्वास हो उठा हैं कि अब यह पानी 12 माह नहीं सूखेगा।


मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कारण खोदे गये इस तालाब मे भरे हुये पानी को देखकर लोगों मे खुषी का माहौल हैं। वे सरकार की इस अभिनव पहल एवं अपने परिश्रम का फल प्राप्त कर भविष्य में पानी की चिन्ता से राहत महसूस कर रहे हैं।


ग्राम पंचायत सरपंच हनीफा ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान से पहले इस तालाब की पाल में कई तरह के कटाव थे जिसके कारण पानी ठहर ही नहीं पाता था जिसके कारण पानी जल्दी सूख जाता था। पानी की आवक बहुत ही कम थी तथा आसपास भी पानी का लेवल बहुत ही नीचा चला गया था।

सरपंच नें कहा कि अब वर्षा का पानी संग्रहित होने से हमारा सिंचाई का क्षेत्रफल भी बढा जिससे उत्पादन भी बढेगा। लम्बे समय से उपेक्षा की षिकार केलाई तालाब की मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कारण तस्वीर ही बदल गई और देखते ही देखते ग्रामवासियों का वो सपना भी साकार हो गया जिससे वो सोच रहे थे कि वो दिन भी आयेगा जब केलाई तालाब वापिस बनकर तैयार होगा तथा उनके सौन्दर्य में भी निखार आयेगा।




इस प्रकार मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कारण लोगों का सपना सच हो गया। तथा साथ ही जल की समस्या का स्थाई समाधान भी हो गया

जैसलमेर जिला प्रषासन की पहल पर सेना व सीमा सुरक्षा बल के चिकित्सकों ने श्रीजवाहिर चिकित्सालय में संभाला मोर्चा- मरीजों का किया उपचार



जैसलमेर जिला प्रषासन की पहल पर सेना व सीमा सुरक्षा बल के चिकित्सकों ने श्रीजवाहिर चिकित्सालय में संभाला मोर्चा- मरीजों का किया उपचार

जैसलमेर, 07 नवम्बर। राज्य सेवारत चिकित्सक संघ के तत्वावधान में सोमवार, 6 नवंबर से हडताल पर चल रहें चिकित्सकों के कारण जिला मुख्यालय पर श्रीजवाहिर चिकित्साल में मरीजों के उपचार के लिए जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना के अनुरोध पर सेना एवं सुरक्षा बल के उच्च अधिकारियों ने पूरा सहयोग प्रदान किया एवं सेना व सुरक्षा बल के चिकित्सक व पेरा मेडिकल स्टाॅफ उपलब्ध कराया।

सोमवार से ही इन सेना के चिकित्सकों ने श्रीजवाहिर चिकित्सालय में मोर्चा संभाला एवं ओपीडी में मरीजों की जांच की जाकर उनका समुचित उपचार किया। सेना के चिकित्सकों को इस आपात की स्थिति में दी जा रही सेवा के लिए हर मरीज के मुक्त कंठ से सराहना निकली एवं तारीफ की कि वास्तव में ये चिकित्सक जीवन रक्षक के रूप मे कार्य कर रहे है। इन चिकित्सकों ने तन मन से सेवा में जज्बा दिखाया उसकी तरफ तारीफ हो रही है एवं हर मरीज उनकी सेवा से राहत पा रहा है।

सेना की बेटल एक्स डिविजन के चिकित्सक मेजर डाॅ.विषाल यादव, मेजर डाॅ. लावीन जार्ज, कैप्टन डाॅ.ए.के.वर्मा, कैप्टन डाॅ. ग्रेसरी के साथ ही 7 पैरा मेडिकल स्टाॅफ मरीजो का उपचार कर रहा है वहीं सीमा सुरक्षा बल के डाॅ.एस रणवीरसिंह, डाॅ. श्रुति मिश्रा के साथ ही 4 मेडिकल स्टाॅफ तन मन के साथ चिकित्सालय में आने वाले मरीजो का उपचार कर उन्हें राहत प्रदान कर रहें है। वास्तव में जिला अस्पताल में मरीजो के उपचार होने से उन्हें राहत की सांस मिली। सेना एवं सीमा सुरक्षा बल के चिकित्सकों ने पूरी सेवा भावना के साथ चिकित्सा सेवा का कार्य कर एक अनूठी पहल की जिससे मरीजों को स्वास्थ्य सेवा सुधार में बहुत बडा लाभ मिला है।

सोमवार को इन चिकित्सकों द्वारा ओपीडी में 912 मरीजों की जांच की जाकर उनका उपचार किया गया एवं उनकों चिकित्सा सेवा से लाभान्वित किया गया वहीं मंगलवार को भी ये सभी चिकित्सक ओपीडी के साथ ही चिकित्सकों के कक्षों में अपनी सेवाएं दे रहें है एवं मरीजों की जांच कर उनका उपचार कर रहें है।

-----000-----

सहकारिता मंत्री सहकार भवन का आज करेंगें लोकार्पण
जैसलमेर, 07 नवम्बर। सहकारिता एवं गोपालन मंत्री जैसलमेर में नवनिर्मित सहकार भवन का लोकार्पण बुधवार, 8 नवंबर को दोपहर 2ः15 बजे करेगें। इस लोकार्पण समारोह मंे बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी अतिविषिष्ट अतिथि के रूप में रहेगें वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष छोटूसिंह भाटी विधायक जैसलमेर एवं विषिष्ट अतिथि शैतानसिंह राठौड विधायक पोकरण होंगे।

उप रजिस्ट्रार सुजानाराम ने बताया कि नवनिर्मित सहकार भवन मौसम विभाग के पास रामगढ रोड जैसलमेर पर बनाया गया है।

-----000-----

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की हुई बैठक

सार्वजनिक परिसम्पतियों के पुनरूद्वार के प्रस्तावों का अनुमोदन


जैसलमेर, 07 नवम्बर। जिले में 24 जुलाई से 31 जुलाई तक लगातार हुई वर्षा से पषु हानि, आवासीय भवनों तथा सार्वजनिक परिसम्पतियों का आदि का नुकसान हुआ है। जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा वर्षात के दौरान हुए परिसम्पतियों के नुकसान के लिए प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इस बैठक में जिला आपदा प्राधिकरण के सह अध्यक्ष एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, सदस्य मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में क्षतिग्रस्त सडकों पुनरूद्वार, क्षतिग्रस्त विद्युत लाईन, पोल एवं ट्रांसफार्मर, क्षतिग्रस्त नहरों व पषुआंे में हुई क्षति के संबंध में विभागों द्वारा प्रस्तावों पर विस्तार से समीक्षा की जाकर उसका अनुमोदन किया गया।

----000----












बाड़मेर, सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी कल बाड़मेर के दौरे पर



बाड़मेर,  सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी कल बाड़मेर के दौरे पर
बाड़मेर, 07 नवंबर। सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी एक दिवसीय दौरे पर 9 नवंबर को बाड़मेर आएगी। कमेटी वायुसेना एवं सेना के साथ सीमावर्ती इलाकांे का भ्रमण करेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी मेजर जनरल बी.सी.खंडूरी के नेतृत्व मंे 9 नवंबर को प्रातः 8.30 बजे जैसलमेर से रवाना होकर 11 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। इस दौरान प्रातः 11.15 से 1 बजे तक वायुसेना स्टेशन उत्तरलाई एवं सैन्य इलाकांे का दौरा करेगी। कमेटी सदस्य इसके उपरांत दोपहर 3 से 5 बजे के मध्य सीमावर्ती इलाकांे का दौरा कर सुरक्षा से जुड़े बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श करेगी। इसके उपरांत शाम 5 बजे जोधपुर के लिए रवाना होने का कार्यक्रम निर्धारित है।

सहकारिता मंत्री आज से बाड़मेर के दौरे पर
बाड़मेर, 07 नवंबर। सहकारिता एवं गोपालन विभाग मंत्री अजयसिंह किलक बुधवार से बाड़मेर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान अधिकारियांे की बैठक लेने के साथ विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल हांेगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक बुधवार को प्रातः 10 बजे जिला मुख्यालय पर सहकारी अधिकारियांे की बैठक लेंगे। इसके उपरांत प्रातः 11 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे। दूसरे दिन 9 नवंबर को प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे बालोतरा मंे दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक लिमिटेड शाखा बालोतरा के भवन का उदघाटन करेंगे। इसके उपरांत शाम 5 बजे सिवाना मंे सिवाना ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड सिवाना के गोदाम का उदघाटन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम 6.30 बजे वे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 13 नवंबर को
बाड़मेर, 07 नवंबर। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 13 नवंबर को सांय 4.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे रखी गई है। जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि इस दौरान यातायात व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

चिकित्सा सेवाआंे के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं
बाड़मेर, 07 नवंबर। राजकीय चिकित्सा संस्थानों में सेवारत चिकित्सकों के अनुपस्थित रहने की स्थिति मंे चिकित्सा व्यवस्थाओं को नियमित बनाए रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई है।

बाड़मेर जिले मंे वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कुछ सेवारत चिकित्सक भी अपनी नियमित सेवाएं प्रदान कर रहे है। इसके अलावा बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बीएसएफ के चिकित्सकों ने मोर्चा संभाला है। वेदांता, केयर्न आयल एंड गैस की ओर से तीन चिकित्सकांे की सेवाएं राजकीय चिकित्सालय मंे उपलब्ध कराई जा रही है।

बाड़मेर जिले के बीलासर गांव का नाम बदलकर शहीद धर्माराम नगर किया
बाड़मेर, 07 नवंबर। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर बाड़मेर जिले की चौहटन तहसील के राजस्व ग्राम बीलासर का नाम परिवर्तित कर शहीद धर्माराम नगर किया है। राजस्व ग्राम के नाम परिवर्तन से प्रभावित अभिलेखों, नक्शों के संधारण एवं परिशोधन के कार्य लिए बाड़मेर के जिला कलक्टर को अधिकृत किया गया है।

आदेशिका शुल्क का ई-स्टाम्प के साथ ही किया जा सकेगा भुगतान
बाड़मेर, 07 नवंबर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर संस्थित वाणिज्यिक विवादों में आदेशिक शुल्क से सम्बन्धित नियमों में संशोधन होने तक, उपर्युक्त विवादों से सम्बन्धित वाद, आवेदन पत्र एवं अपील प्रस्तुति के समय न्यायालय शुल्क के साथ ही एक मुश्त आदेशिका शुल्क की गणना की जाकर ई-स्टाम्प के साथ एक ही ई-प्रक्रिया के जरिए भुगतान किया जा सकेगा। आदेश के अनुसार अगर न्यायालय विचारण समाप्त होने पर आदेशिका शुल्क का उपयोग नहीं होता है तो संबंधित पक्षकार के निवेदन पर इस शुल्क का प्रतिदाय प्रमाण-पत्र (रिफन्ड सर्टिफिकेट) जारी किया जाएगा।

बाड़मेर मंे धनाउ बनी नई तहसील, प्रदेश मंे नौ नई तहसीलों का गठन
बाड़मेर, 07 नवंबर। राज्य सरकार ने अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी कर 7 जिलों की तहसीलों का पुनर्गठन एवं 9 नवीन तहसीलों का गठन किया गया है। अधिसूचना के अनुसार बाड़मेर जिले की चौहटन एवं सेड़वा तहसील का पुनर्गठन कर नई तहसील धनाउ का गठन किया गया है।

श्री गंगानगर जिले की तहसील घड़साना का पुनर्गठन करते हुए उप तहसील रावला को क्रमोन्नत कर नवीन तहसील रावला का गठन किया गया है। झालावाड़ जिले में दो नवीन तहसीलों का सृजन किया गया है। जिले की तहसील झालरापाटन का पुनर्गठन करते हुए उप तहसील बकानी को क्रमोन्नत कर नवीन तहसील बकानी का सृजन किया गया है एवं तहसील पिड़ावा का पुनर्गठन करते हुए उप तहसील सुनेल को क्रमोन्नत कर नवीन तहसील बनाया गया है। दौसा जिले की महवा एवं बसवा तहसीलों का पुनर्गठन कर उप तहसील मण्डावर को क्रमोन्नत कर नई तहसील मण्डावर का सृजन किया गया है। जोधपुर जिले की तहसील बाप, तिंवरी, बावड़ी, ओसियां, फलोदी, व लोहावट का पुनर्गठन करते हुए नवीन तहसील बापिणी का सृजन किया गया है एवं नवसृजित तहसील बापिणी में से एक भू अभिलेख निरीक्षक मण्डल चाडी को विलोपित किया गया है। जोधपुर जिले की ही तहसील शेरगढ़ एवं लोहागढ़ का भी पुनर्गठन किया गया है और नवीन तहसील देचू का गठन किया गया है। बीकानेर जिले की तहसील कोलायत का पुनर्गठन करते हुए उप तहसील बज्जू को क्रमोन्नत कर नवीन तहसील बनाया गया है। उदयपुर की तहसील वल्लभनगर का पुनर्गठन करते हुए उप तहसील भीण्डर को क्रमोन्नत कर नई तहसील बनाया गया है एवं उप तहसील कानोड को यथावत रखते हुए नई तहसील भीण्डर में ही शामिल कर लिया गया है। साथ ही भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त खेरोदा, बाठरडा कला एवं मेनार को भी पुनर्गठित किया गया है एवं नवगठित बाठरडा कला एवं मेनार को तहसील वल्लभनगर एवं खेरोदा को तहसील भीण्डर में समाहित किया गया है।

जालोर युवा महोत्सव में जिले की सांस्कृतिक कला व थाती को उजागर करें- कोठारी



जालोर युवा महोत्सव में जिले की सांस्कृतिक कला व थाती को उजागर करें- कोठारी

ब्लांक व जिला स्तरीय युवा महोत्सव के लिए बैठक सम्पन्न


जालोर 7 नवम्बर । जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने कहा कि ब्लांक व जिला स्तर पर आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में जिले की सांस्कृतिक धरोहर व कला को उजागर करने तथा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के मूल उद्देश्य से आयोजित होने वाले इस युवा महोत्सव में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखे साथ ही क्षेत्रा के प्रमुख जनप्रतिनिधियो की भी अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाईड तथा जिला युवा बोर्ड की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में किसी भी स्तर पर कोई कमी नही रहनी चाहिए तथा महोत्सव से जुड़े सभी लोग आपस में बेहत्तर संवाद बनाये रखते हुए इसे सफल बनाये। उन्होनें कहा कि जिले की सांस्कृतिक कला एवं कलाकारों को तराशने के मूल उद्देेश्य के लिए निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन यथा समय में मापदण्डों के अनुसार सम्पादित करें तथा इसमें किसी भी स्तर पर त्राुटि नहंीं रखें। उन्होनें कहा कि युवा महोत्सव के लिए निर्धारित दिशा निर्देशों की जानकारी व नियम प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पहुचाने के उद्देश्य से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें जिसके लिए विभिन्न संचार संसाधनों का उपयोग भी लें।

उन्होनें कहा कि लोक गायन व लोक नृत्य सहित विभिन्न प्रकार की आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिताओं में क्षेत्राीय जनप्रतिनिधियों सहित सक्रिय युवा मंडलों की भी सहभागिता होनी चाहिए तथा इसे यादगार बनाने की दिशा में भी कार्य करें। उन्होनें जिला शिक्षा अधिकारी व ब्लांक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत समिति परिसर एवं उपखण्ड या तहसील स्तर के परिसर में लगें होर्डिग्स पर भी प्रचार सामग्री प्रर्दशित की जाये।

बैठक में जिला युवा बोर्ड की सचिव व स्काउट गाइड की सीओ निशु कंवर ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 नवम्बर के पूर्व जिले के सभी ब्लांक स्तर पर तथा 30 नवम्बर तक जिला स्तर पर युवा महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित होगे जिसमें 15 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के कलाकार निर्धारित प्रतियोगिता में नियमानुसार भाग ले सकेगें। उन्होनें बताया कि युवा महोत्सव में सामूहिक लोक नृत्य (राजस्थानी शैली), सामूहिक लोग गायन, (हिन्दुस्तानी शैली),, नाटक, बात कहना, रम्मत, शास्त्राीय नृत्य, कत्थक,ओडिसी व भरतनाट्यम, शास्त्राीय एकल गायन, आशु भाषण, चित्राकला, लुप्त कलायें यथा रावण हत्था, खरताल, भंपग, फड, चंग, डमरू, जंतर, अलगोजा, सांरगी व कामायांचा, भित्ती चित्रा व मांडणा सहित विभिन्न वाद्य यन्त्रों सोलो, सितार, बांसुरी, तबला, वीणा, गिटार, मृदंग व हारमोनियम सहित लगभग 10 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर स्काउट के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्टीकर का विमोचन किया गया तथा जिला कलक्टर को बेज लगा रूमाल भी पहनाया गया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जिला शिक्षा अधिकारी ललित शंकर आमेटा व आर.के. मीना, रमसा के प्रकाश चैधरी, स्काउट के देवीलाल, सरदार सिह चारण, निशा एम. कुट्ी, अम्बिका प्रसाद तिवारी सहित विभिन्न ब्लांक स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000----

विभिन्न ब्लांक स्तर पर होगी प्रतियोगिताएँ
जालोर 7 नवम्बर । युवा महोत्सव के तहत जिले के आठों पंचायत समिति मुख्यालयों एवं जिला मुख्यालय पर आगामी 17 नवम्बर से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

बैठक में निर्धारित कार्यक्रम के तहत आहोर व सायला मुख्यालय पर 17 नवम्बर को, जालोर, भीनमाल, सांचोर, चितलवाना, जसवन्तपुरा (मांडोली में) एवं रानीवाडा (मालवाडा में) में 18 नवम्बर को ब्लांक स्तरीय युवा महोत्सव के कार्यक्रम होगे तथा ब्लांक स्तर के चिन्हित विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें।

----000--

निजी चिकित्सालय मरीजों की जांच कर जेनेरिक दवाईयाँ लिखे
जालोर 7 नवम्बर । जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने निजी चिकित्सालयों के प्रबन्धकों को कहा कि वर्तमान में चिकित्सकों की हडताल को ध्यान में रखते हुए वे चिकित्सालय में आने वाले मरीजों की जांच कर जेनेरिक दवाईयाँ लिखे तथा मानवीय पक्ष को कभी भूले नही ।

जिला कलक्टर कोठारी आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिले के निजी चिकित्सालयों के प्रबन्धकों एवं स्वास्थ्य मार्गदर्शकों की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होनें बैठक में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रभावी तरीके से माॅनिटरिंग करने की जानकारी देते हुए कहा कि निजी चिकित्सालयों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीमा राशि का बकाया क्लेम उठाने के लिए प्रबन्धकीय व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनाना होगा जिसके तहत प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्रों में जानकारी भिजवानी होगी जिसमें मरीज को भर्ती करने, डिस्चार्ज करने एवं किये गये ईलाज व उपचार की भी आॅन लाईन जानकारी भिजवानी होगी। उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत यदि किसी चिकित्सालय का जयपुर स्तर से प्रकरण निरस्त हो गया है तो उसकी सम्पूर्ण जानकारी मय आवश्यक कारणों से भिजवानी होगी ताकि दावा राशि प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक रोगी से यदि कोई राशि नकद ली जाती है तो उसे उसकी रसीद देनी होगी वही उसके गंभीर रोग की स्थिति में यदि उसका आॅपरेशन आदि किया जाना है तो उसे किये जाने खर्च का आंकलन प्रपत्रा भी देना होगा।

उन्होनें कहा कि निजी चिकित्सालय प्रत्येक पैकेज में लाभ नही देखे अपितु मानव सेवा व मानवीयता के पक्ष को भी कभी नही भूले क्योकि यही ऐसा कार्य है जिसका लाभ अवश्य ही मिलता है। उन्होनें बैठक में वर्तमान में चिकित्सकों की हडताल को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि निजी चिकित्सालय अपने चिकित्सालयों में आने वाले रोगियों को उपलब्ध करवाई जाने वाली पर्ची पर जैनरिक दवाई लिखे ताकि रोगी सामान्य चिकित्सालय के दवा भंडार से दवाई प्राप्त कर सकें।

बैठक में डीपीएम अजय कडवासरा ने कहा कि हडताल को मध्य नजर रखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार निजी चिकित्सालय एम्बुलेस सेवा 108 व 104 को भी बुला सकते है । इस अवसर पर भीनमाल के 7, सांचैर के 6, आहोर के 2 व जालोर के 1 निजी चिकित्सालयों के प्रबन्धक एवं स्वास्थ्य मार्गदर्शक आदि उपस्थित थें।

-----000---

चार साल की उपलब्धियों से सम्बन्धित वांछित जानकारी शीघ्र ही भिजवाये- कलक्टर
जालोर 7 नवम्बर । वर्तमान राज्य सरकार के चार साल पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें वांछित जानकारी शीघ्र ही भिजवाने के निर्देश दिए गये।

जिला कलक्ट्रर बी0एल0 कोठारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्तमान सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 10 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा वही इसके पूर्व विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेगें। उन्होनें कहा कि अधिकारी मुख्य मंत्राी फ्लैगशिप योजनाओं सहित प्रमुख विकास कार्यो के फोटों एवं सफलता की कहानियाॅ आगामी एक सप्ताह के भीतर कलेक्ट्रेट को भिजवाये ताकि उसका यथेष्ट उपयोग किया जा सके वही पूर्ण हुए विकास कार्यो के उद्घाटन एवं शिलान्यास आदि से सम्बन्धित जानकारी भी भिजवायें। उन्होनें अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे जारी चैक लिस्ट के अनुसार अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी भिजवाने में किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरते।

उन्होनें बैठक में कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए अभी से ही विभाग अपनी-अपनी तैयारियाॅ कर ले ताकि बाद में किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

-----000----

राज सम्पर्क पोर्टल के मामलों का तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश
जालोर 7 नवम्बर। जिला कलक्टर बी.ए. कोठारी ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत लम्बित प्रकरणों को तत्परता से निस्तारित करे साथ ही प्रयास यह भी करे कि किसी भी प्रकरण को 30 दिन से अधिक अवधि का नही होने दे अन्यथा उचित कार्यवाही की जायेगी।

जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा सम्पर्क पोर्टल के तहत निस्तारित प्रकरणों की राज्य स्तर पर समीक्षा की जाती है वही निस्तारित प्रकरण में सम्बन्धित परिवादी से पूछताछ भी की जाती है इसलिए दर्ज मामले की उचित जांच कर ही अपना प्रत्युत्तर भिजवाये वही निरस्त मामलों की भी पुर्न समीक्षा करे ताकि किसी स्तर पर त्राुटि नही रहें। उन्होनें समीक्षा के दौरान वाटरशेड के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत आॅफ लाईन सीसी प्राप्त कर उनका भुगतान करें तथा आॅन लाईन होने पर उसे फीडिंग कर लेवे। उन्होनें कृषि, उद्यान व वन विभाग के अधिकारियों को कहा कि एमजेएसए के तहत बकाया कार्यो को शीघ्र ही पूर्ण करें। बैठक में उन्होनें जालोर नगर परिषद के आयुक्त सौरभ जिन्दल को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रा में जब भी सडक निर्माण आदि का कार्य किया जाये उसके पूर्व जलदाय एवं बीएसएनएल के सम्बन्धित अधिकारियों से बातचीत कर उनकी लाईनों आदि की स्थिति का भी ध्यान रखा जाये ताकि बाद में किसी भी स्तर पर परेशानी नही हों।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना एवं डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

-----000----

औद्योगिक क्षेत्रा में मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान रखें- कोठारी
जालोर 7 नवम्बर । जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने कहा कि ग्रेनाईट स्लरी का प्रभावी तरीके से निस्तारण किया जाना चाहिए वही औद्योगिक क्षेत्रा के विस्तार के पूर्व डम्पिग यार्ड सहित उस क्षैत्रा में मूलभूत सुविधाओं की तरफ भी ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि बाद में किसी भी स्तर पर परेशानी नही हों।

जिला कलक्टर कोठारी मंगलवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहाकार समिति की बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को समीक्षा के दौरान निर्देशित कर रहे थें। उन्होनेें समिति में दर्ज विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा के दौरान रीकों के क्षेत्राीय प्रबन्धक को कहा कि वे रीकों के एक्ट आदि का भली प्रकार अध्ययन कर उसके अनुरूप ही कार्यवाही करें वही जालोर के प्रमुख ग्रेनाईट उद्योग की स्लरी की उपयोगिता एवं उसके स्थाई समाधान की दिशा में सम्बन्धित जिला कोटा व जोधपुर आदि से सम्पर्क कर स्लरी की टेस्टिंग का कार्य शीघ्र ही पूर्ण करें। उन्होनें कहा कि जिले में जब भी औद्य़ोगिक चरण का विस्तार किया जाये तब डम्पिंग यार्ड सहित विभिन्न मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान रखें तथा जिला मुख्यालय पर वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्रा में बने डम्पिंग यार्ड में स्लरी हवा के साथ नही उडे उसके लिए भी आवश्यक कार्यवाही करें।

उन्होनें कैरी बैग की समीक्षा के दौरान प्रदूषण नियन्त्राण बोर्ड बालोतरा के अधिकारी को कहा कि कैरी बैगस् का उत्पादन करने वाली फैक्ट्री व हाॅलसेल विक्रेताओं पर प्रभावी तरीके से अंकुश रखे। उन्होनें जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सुशील छाबडा को कहा कि ग्रेनाईट क्षेत्रों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने वाली इकाईयों की सूची प्रस्तुत करे साथ ही जिन्होनें अभी तक नही बनाये है उन्हें इस कार्य के लिए पाबन्द करें। इस अवसर पर राजस्थान औद्योगिक प्रौत्साहन योजना के 8 प्रकरणों का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में समिति में दर्ज अन्य विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में आरएफसी एवं ग्रेनाईट इकाईयों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थें।

----000--

जिला आपदा प्रबंधन की बैठक सम्पन्न
जालोर 7 नवम्बर । जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें इस वर्षाकाल के दौरान जल प्लावन व जल भराव आदि से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के पुनः मरम्मत कार्यो के लिए पंचायत समिति व उपखण्ड स्तरीय समितियों के द्वारा प्राप्त प्रस्तावों पर आवश्यक विचार विमर्श किया गया।

जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने विभिन्न प्रस्तावो की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायती राज विभाग के उपखण्ड स्तरीय समिति से प्राप्त प्रस्तावों को एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के तहत भारत सरकार से जारी 8 अप्रैल, 2015 के संशोधित नियम व दिशा निर्देश के अन्तर्गत ही मरम्मत कार्यो को अनुमत किया जाये। बैठक में जिले की आठो पंचायत समितियों में गत जुलाई माह में अत्यधिक वर्षा से क्षतिग्रस्त कार्योे के लिए प्राप्त कुल 2 हजार 5 कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त कलेक्टर नरेश बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, जल संसाधन के अधिशाषी अभियन्ता हरीश बाबू शर्मा एवं जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता रिनेश सिघवी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

दवे/071117

बाड़मेर ई-मित्र संचालकांे का प्रशिक्षण आज



बाड़मेर ई-मित्र संचालकांे का प्रशिक्षण आज
बाड़मेर, 07 नवंबर। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 सत्र 2018-19 के लिए आवेदन अब आनलाइन भरे जाएंगे। यह कार्य कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से होगा।

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने बताया कि इसके लिए समस्त ब्लाक लेवल पर बुधवार को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस वीडियो कांफ्रेसिंग मंे समस्त ई-मित्र एवं कामन सर्विस संेटर संचालकांे को उपस्थित होना अनिवार्य है।

चार साल की उपलब्धियों संबंधित जानकारी भिजवाने के निर्देश

बाड़मेर, 07 नवंबर। राज्य सरकार के चार साल पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उपलब्धियांे संबंधित जानकारी भिजवाने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 8 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व विभिन्न विभागों की ओर से निर्धारित कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने मुख्य मंत्री फ्लैगशिप योजनाओं सहित प्रमुख विकास कार्यो के फोटो एवं सफलता की कहानियां तत्काल भिजवाने के निर्देश दिए है।

जैसलमेर बाल श्रम उन्नमूलन को सामूहिक प्रयासों की जरूरत - साहू

 जैसलमेर बाल श्रम उन्नमूलन को सामूहिक प्रयासों की जरूरत - साहू

जैसलमेर, 07 नवम्बर। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विषेष संवाददाता अषोक साहू ने मंगलवार सांय कलेक्ट्रेट सभागार में जैसलमेर जिले में बाल श्रम, बंधुआ श्रमिक तथा प्रवासी श्रमिकों के मानवाधिकारों संबंधी मुद्दों पर विस्तृत समीक्षा की।
इस मौके पर साहू ने बताया कि श्रम के विभिन्न प्रकारों को संगंठित कर उन्हें बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सतत् प्रयासरत है। साथ ही उन्होंनें इस दिषा में सामूहिक प्रयासों के जरिए जागरूकता लाने तथा इस व्यवसाय में कार्यरत श्रमिकों को षिक्षित करने की आवष्यकता बताई। साहू ने कहा कि बाल श्रम के विभिन्न रूप में समाज में देखने को मिलते है तथा प्रत्येक की प्रकृति समय तथा स्थान के अनुसार परिवर्तित होती रहती है। इसकी रोकथाम के लिए श्रम विभाग तथा अन्य संबंधित एजेन्सियां समय-समय पर प्रभावी कार्यवाही भी करती है। लेकिन इस दिषा में कानून को साथ-साथ संबंधित पक्षों को जागरूक करने की भी जरूरत है। उन्होंनंे बताया कि समय के साथ-साथ बंधुआ श्रमिकों की संख्या में लगातार कमी हो रही है लेकिन मजबूरी वंष श्रमिकों के अधिकारों में कटौती नहीं हो यह सुनिष्चित करना भी अतिआवष्यक है। हालांकि जैसलमेर जिले की परिस्थितियों में बाल श्रमिक तथा बंधुआ श्रमिकों की संख्या नगण्य होगी।
उन्होंनंे बताया कि वर्तमान समय में भवन तथा संनिर्माण क्षेत्र में श्रमिकों की संख्या में बढोतरी हो रही है। इस दिषा में हमें और अधिक कार्य करने की जरूरत है। भवन निर्माण श्रमिकों को कार्य स्थल पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के साथ-साथ उनका पंजीयन कर उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना अतिआवष्यक है। साथ ही उनके परिजनों व भविष्य के प्रति भी चिन्त्ति होना जरूरी है।
      इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बाल श्रम तथा कानूनी पहलुओं के बारे में प्रकाष डाला। इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने जैसलमेर जिले की भौगोलिक परिस्थितियों तथा श्रमिक दषाओं के बारे में अवगत कराया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी रणसिंह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बृजमोहन रामदेव, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थें।
-----000-----

 सहकारिता मंत्री किलक आज करेेंगे सहकार भवन का लोकार्पण

जैसलमेर, 07 नवम्बर। सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक जैसलमेर में नवनिर्मित सहकार भवन का लोकार्पण बुधवार, 8 नवंबर को दोपहर 2ः15 बजे करेगें। इस लोकार्पण समारोह मंे बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी अतिविषिष्ट अतिथि के रूप में रहेगें। वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष छोटूसिंह भाटी विधायक जैसलमेर एवं विषिष्ट अतिथि शैतानसिंह राठौड विधायक पोकरण होंगे।
        उप रजिस्ट्रार सुजानाराम ने बताया कि नवनिर्मित सहकार भवन मौसम विभाग के पास रामगढ रोड जैसलमेर पर बनाया गया है।

बाड़मेर साईं बाबा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का पोस्टर का विमोचन किया गया



बाड़मेर साईं बाबा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का पोस्टर का विमोचन किया गया


पर्वतेस्वर महादेव उद्यान समिति "साई धाम " के तत्वावधान में साई धाम परिसर शिव मुंडी पर दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।मिडिया प्रभारी रमेशसिंह इन्दा ने बताया की मिटिंग में सर्व प्रथम मंचासीन अतिथियों ने साई बाबा की तस्वीर के आगे डीप प्रज्वलित कर पुष्पहार चढ़ाया ,ततपश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया । स्वागत उदबोधन में समिती के व्यवस्थापक दिलीप बंसल ने साई धाम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । बैठक आगामी 7 फरवरी 2018 बुधवार को होनेवाली साईबाबा मूर्ती प्राण प्रतिष्ठा के हेतु महोत्सव समिती का गठन किया गया जिसमे सर्व सहमति से संत सियाराम जी महाराज ,दिलीपजी पालीवाल ,सोहन जी बिंदल बालोतरा ,रमेश जी मंगल व प्रभु दयाल जी जांगीड़ को संरक्षक बनाया गया व् सबके समर्थन से सुरेन्द्र सिंह जी हितकारी को समिती का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

अन्य कार्यकारिणी में दिलीप जी बंसल सचिव ,आनंद पुरोहित सह सचिव ,शंकर त्रिवेदी व् कालू श्रीमाली को उपाध्यक्ष ,अनिलदवे को कोषाध्यक्ष, दिलीप गर्ग कार्यालय प्रभारी, रमेश सिंह इंदा व कन्हेयालाल खोसानी को मिडिया प्रभारी बनाया गया। उपस्थित सभी सदस्यो ने समिति पदाधिकारियो का सम्मान किया संत सियाराम दास जी के कर कमलो से प्रतिस्ठा कार्यक्रम के बेनर व पेम्पलेट का विमोचन किया गया। अपने अद्यक्षीय उद्बबोधन में सुरेन्द्र सिंह ने कहा की आगामी प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को भव्य व् धूमधाम से आयोजित करने की तैयारी आज से ही सुरु कर देवे व् ज्यादा से ज्यादा जन भागीदारी इस प्रोग्राम में हो ऐसी व्यवस्था हम सबको मिलकर करनी है ताकि बाड़मेर के प्रथम साईबाबा मंदिर की शोगात भव्य तरीके से दे सके। इस अवसर पर संरक्षक दिलीप जी पालीवाल ने व्यवस्थापक दिलीप जी बंसल व् आनंद पुरोहित को उनके द्वारा बागवानी व् गोसेवा व् मंदिर निर्माण में किये सम्पूर्ण कार्य की भूरिभूरि प्रसंशा की ।बैठक को संकर त्रिवेदी, कालू जंगीड, महेशजी श्रीमाली ने भी संबोधित किया बैठक में बंशीलाल गर्ग, गणेश गर्ग, पुरषोत्तम बंसल, नगाराम माली, जगदीश जिंदल, नरेंद्र श्रीमाली, दिलीप आचार्य, भरत राठी, हुकमीचंद जांगीड़ ,महेश चौधरी, हनुमान विश्नोई, अम्बालाल अलबेला,गंगाविशन अग्रवाल,प्रदीप शर्मा, किशोर भार्गव, मनीष शर्मा, तरुण बोहरा, संपत व्यास,स्यामपुरी,सुरेन्द्र श्रीमाली व् शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे सभी ने मिलकर सहभोज का आनंद लिया ।मंच संचालन आनंद पुरोहित ने किया ।

अजमेर चिकित्सा व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए पुख्ता इंतजाम



अजमेर चिकित्सा व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए पुख्ता इंतजाम
संविदा पर चिकित्सकों को लगाया जायेगा
अजमेर, 7 नवम्बर। सेवारत चिकित्सकों द्वारा त्यागपत्र देकर कार्य से चले जाने के मद्दे नजर जिले भर में चिकित्सा व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सकों को संविदा के आधार पर भी लगाया जायेगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिले में चिकित्सा व्यवस्था बनाए रखने तथा मरीजों को कोई कठिनाई ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। चिकित्सालयों में आवश्यकता पड़ने पर वॉक इन इन्टरव्यू के द्वारा संविदा पर 56 हजार रूपए प्रतिमाह चिकित्सकों की भर्ती भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में यह मासिक वेतन 30 हजार रूपए निर्धारित था जिसे सरकार ने बढ़ाकर 56 हजार रूपए कर दिया गया है।

जिला कलक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को भी निर्देश दिए है कि वे प्रतिदिन प्रातः 9 बजे अपने अधीन जिला चिकित्सालयों, सैटेलाइट अस्पतालों, उप जिला चिकित्सालयों, सामूदायिक स्वास्थ केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों पर कार्यरत चिकित्सकों की उपस्थिति की जांच करें। अनुपस्थित चिकित्सकों के कॉलम में अनुपस्थिति दर्ज करें।

जिला कलक्टर ने बताया कि आमजन को राहत एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले के पांच निजी चिकित्सालयों में मरीज द्वारा राजकीय चिकित्सालय की ओपीडी पर्ची लेकर जाने पर उसका निःशुल्क ओपीडी परीक्षण किया जाएगा। रोगी को उपचार लिखने के पश्चात औषधी राजकीय चिकित्सालय से ही निःशुल्क प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि यह निजी चिकित्सालय सेंट फ्रांसिस होस्पिटल एण्ड नर्सिंग होम, घीसीबाई मेमोरियल मित्तल होस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर पुष्कर रोड, क्षेत्रपाल होस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, पंचशील नगर, आनंद होस्पिटल ब्यावर तथा नानक मेमोरियल होस्पिटल नसीराबाद हैं।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को इन्टर्स द्वारा चिकित्सालयों में ड्यूटी नहीं देने के कारण मेडिकल कॉलेज से 20 चिकित्सा विशेषज्ञों को विभिन्न चिकित्सालयों में लगाया गया है। जिनमें अमृत कौर अस्पताल ब्यावर में 5 एवं किशनगढ, केकड़ी, बिजयनगर, नसीराबाद तथा पुष्कर चिकित्सालयों में 3-3 चिकित्सा विशेषज्ञ लगाए गए है। उन्होंने बताया कि रेलवे से भी 2 चिकित्सा अधिकारी बुधवार को आ जाएंगे। जिन्हें सराधना एवं गगवाना के राजकीय चिकित्सालय में लगाया गया है। इसके साथ ही ब्यावर के निजी चिकित्सालय आनंदानी होस्पिटल से 2 डाक्टरों की सेवाएं अमृत कौर चिकित्सालय में ली गई है।



शहर की लाइफ लाइन के रूप में विकसित होगा आनासागर एस्केप चैनल
स्मार्ट सिटी योजना के तहत किया जाएगा विकास
जिला कलक्टर ने टाटा कंसलटेंसी के साथ की चर्चा, मौका भी देखा
अजमेर, 07 नवम्बर। अजमेर शहर के बीचों बीच से गुजरने वाले आनासागर एस्केप चैनल के नाले को शहर की लाइफ लाइन के रूप में विकसित किया जाएगा। जयपुर के अमानी शाह नाले की तर्ज पर एस्केप चैनल के विकास का खाका तैयार किया जा रहा है। इस पर परिवहन, पार्क एवं अन्य तरह से उपयोगिता के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम किया जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना के तहत इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज टाटा कंसलटेंसी के अधिकारियों के साथ आनासागर एस्केप चैनल के योजनाबद्ध विकास पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि आनासागर झील से निकलने वाले पानी को ले जाने वाला यह नाला शहर के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। नाले के साथ सड़क, पार्क एवं अन्य विकास कार्य करवाए जाने की विपुल संभावनाए हैं।

उन्होंने बताया कि आनासागर एस्केप चैनल झील से खानपुरा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक जाता है। इस दूरी में कई जगह घनी बस्तियां, खाली जमीन, छोटे नाले एवं सड़क आदि पड़ते है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत यह प्रोजेक्ट लेकर नयी शुरूआत की जाएगी। एस्केप चैनल को परिवहन के साथ ही अन्य लोक उपयोगी बनाने के लिए योजना तैयार की जा रही है।

बैठक के पश्चात टाटा कंसलटेंसी के अधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया।



विद्युत संबंधी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करें निगम - श्री देवनानी
शिक्षा राज्यमंत्री ने दिए एवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक को निर्देश
अजमेर, 07 नवम्बर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को जिले में विद्युत व्यवस्था एवं सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग ट्रांसफार्मरों की पर्याप्त जांच, जमीन पर एवं कम ऊचांई पर लगे ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा तथा झूलते तारों आदि के निवारण के लिए तुरन्त कदम उठाए।

शिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी ने जिले में विद्युत व्यवस्था सुधार को लेकर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री बी.एम.भामू एवं अन्य अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले में सभी ट्रांसफार्मरों की जांच एवं उनके सुरक्षा मानक तय कर कार्यवाही की जाए। कहीं पर भी ट्रांसफार्मर सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं है तो उसे तुरन्त बदला जाकर सुरक्षित ट्रांसफार्मर लगाया जाए।

श्री देवनानी ने कहा कि जिले में जहां भी ट्रांसफार्मर जमीन से कम ऊंचाई पर लगे हैं तो उन्हें सुरक्षित किया जाए। उनके चारों ओर सुरक्षित जाली या अन्य उपाय किए जाए ताकि नागरिक एवं पशुओं को किसी तरह की हानि नहीं हो। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर झूलते तारों की समस्या का भी समय रहते निराकरण कर लिया जाए।

उन्होंने अजमेर शहर की विद्युत व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि टाटा पावर के अधिकारी, कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ काम करें तथा विद्युत संबंधी समस्याओं का तत्काल निराकरण करें।



शीघ्र पूरे करवाएं रामप्रसाद घाट व सुभाष उद्यान के काम
शिक्षा राज्यमंत्री ने की नगर निगम सीईओ से चर्चा

अजमेर, 07 नवम्बर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शहर में विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे कामों को शीघ्र पूरा करवाया जाए। रामप्रसाद घाट, सुभाष उद्यान, सीवरेज एवं अन्य विकास कार्य समयबद्ध योजना बनाकर पूरे किए जाएं।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री देवनानी ने नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता के साथ शहर में नगर निगम के माध्यम से चल रहे विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सुभाष उद्यान का जीर्णोद्धार, रामप्रसाद घाट पर पाथवे निर्माण, सीवरेज का फ्लो टेस्ट कर कनेक्शन जारी करना सहित अन्य कार्य समय पर किए जाए। शहर में विभिन्न विभागों द्वारा आए दिन नई बनी सड़के खोद दी जाती है जिससे लोगों को परेशानी होती है। इस पर तुरन्त रोक लगायी जाए।



सीवरेज कनेक्शन के लिए शिविर लगेगा
अजमेर, 7 नवम्बर। नगर निगम द्वारा वार्ड नम्बर 45 में सीवरेज कनेक्शन देने के लिए 8 एवं 9 नवम्बर को शिविर लगाया जाएगा। निगम के उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि यह शिविर दोनो दिन सामुदायिक भवन कुन्दन नगर में प्रातः 10 से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उपभोक्ता को अपने पानी के बिल के साथ सीवरेज कनेक्शन के लिए आवेदन करना होगा।



महानरेगा कार्यो के लिए जिले में 2 करोड़ 4 लाख 24 हजार रूपए की स्वीकृतियां जारी
अजमेर, 7 नवम्बर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी स्कीम एवं कन्वर्जनस योजना के तहत जिले की पीसांगन,श्रीनगर एवं सिलोरा पंचायत समितियों में कुल 35 कार्यो के लिए 2 करोड 4 लाख 24 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि महानरेगा योजना के तहत पीसांगन पंचायत समिति में 31 कार्यों के लिए 93 लाख 20 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जबकि श्रीनगर पंचायत समिति में एक कार्य के लिए 57 लाख 59 हजार रूपए तथा सिलोरा पंचायत समिति में 3 कार्यों के लिए 53 लाख 45 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गयी है।



पीसीपीएनडीटी की एक दिवसीय कार्यशाला 8 को
अजमेर, 7 नवम्बर। पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्लान इण्डिया एवं एसआरकेपीएस के संयुक्त तत्वावधान में जिला सलाहकार समिति की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आगामी 8 नवम्बर होटल ओमीनी पेलेस, जयपुर रोड़ पर प्रातः 10 बजे आयोजित की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने यह जानकारी दी।



जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 9 को
अजमेर, 7 नवम्बर। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आगामी 9 नवम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित की जायेगी।



बैठक 9 नवम्बर को
अजमेर, 07 नवम्बर। जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की तहसील, उपखण्ड एवं जिला स्तर के प्रकरणों में द्वितीय अपील प्राधिकारी के रूप में प्रकरणों की सुनवाई के लिए बैठक जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में 9 नवम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

बाड़मेर रावणा राजपूत छात्रावास में निशुल्क कोचिंग प्रारम्भ

बाड़मेर रावणा राजपूत छात्रावास में निशुल्क कोचिंग प्रारम्भ 

बाड़मेर रावणा राजपूत  छात्रावास बाड़मेर द्वारा समाज के शिक्षा में कमज़ोर छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क कोचिंग कक्षाए आरम्भ की गयी  हैं ,छात्रावास अधीक्षक सुरेंद्र सिंह दैया ने बताया की सिणधरी चौराहा स्थित रावण राजपूत छात्रावास में समाज के शिक्षा में कमज़ोर छात्र छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग कक्षाएं आरम्भ की गयी हैं ,उन्होंने बताया की समाज के छात्रावास में शाम छह बजे से आठ बजे तक निशुल्क कोचिंग कक्षाओं का संचालन किया जा रहा हैं ,जिसमे समाज के कोई भी छात्र छात्राए प्रवेश ले सकते हैं ,उन्होंने बताया की उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर के छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गयी हैं ,जो छात्र इच्छुक हे वो निशुल्क प्रवेश आवेदन छात्रावास से प्राप्त कर सकते हैं 

सोमवार, 6 नवंबर 2017

पैर छूकर सिर में मारी गोली, ऐसे एक भाई ने लिया बहन के अपमान का बदला

पैर छूकर सिर में मारी गोली, ऐसे एक भाई ने लिया बहन के अपमान का बदला

भिवाड़ी। अलवर के भिवाड़ी में फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित बाबा मोहनराम मंदिर के दर्शनार्थ उत्तरप्रदेश के मेरठ से आए एक तांत्रिक की यूपी के युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को काली खोली धाम स्थित बंशी धर्मशाला में शनिवार देर रात अंजाम दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इसलिए किया मर्डर....


पैर छूकर सिर में मारी गोली, ऐसे एक भाई ने लिया बहन के अपमान का बदला
- फूलबाग थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि उत्तरप्रदेश के मेरठ में 40 साल का चंद्रपाल यादव एक आश्रम चलाता था।

- शनिवार को वह कुछ श्रद्धालुओं के साथ मेरठ से भिवाड़ी आया और काली खोली धाम बंशी धर्मशाला में ठहरा था।

- मेरठ से ही उसका पीछा करते हुए युवक सुमित भी धर्मशाला पहुंच गया। रात को उसने पुजारी चंद्रपाल की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने से धर्मशाला में अफरा-तफरी मच गई।

- मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रविवार सुबह मौके पर अलवर से एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए।

चरण छुए, पास बैठा और देशी कट्टा निकाल मार दी गोली

-मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी युवक चंद्रपाल को पहले से ही जानता था। वह रात को धर्मशाला में आया, चंद्रपाल के चरण छुए और फिर पास बैठकर बात करने लगा।

- इसी बीच अचानक उसने देशी कट्टा निकालकर बेहद नजदीक से चंद्रपाल को गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

- दौज मेले के चलते धर्मशाला आसपास काफी भीड़ थी। लोगों ने उसे पकड़ लिया।

हत्या का आरोपी रिमांड पर

- थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि आरोपी सुमित को रिमांड अवधि खत्म होने पर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि सुमित ने मेरठ निवासी तांत्रिक चन्द्रपाल की शनिवार रात बंशी धर्मशाला में गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या का आरोपी युवक सुमित तांत्रिक से झाडफ़ूक व बहन पर कुदृष्टि को लेकर नाराज था।

स्कूल के चपरासी के साथ प्यार के बाद भागी लेडी टीचर, दोनों थे शादीशुदा

स्कूल के चपरासी के साथ प्यार के बाद भागी लेडी टीचर, दोनों थे शादीशुदा

स्कूल के चपरासी के साथ प्यार के बाद भागी लेडी टीचर, दोनों थे शादीशुदा
डुमरांव (बिहार). यहां के मिडल स्कूल के शादीशुदा लेडी टीचर को स्कूल के ही चपरासी से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों फरार हो गए। दोनों के बीच अफेयर की चर्चा स्कूल में पहले से ही थी। लेकिन कोई खुले तौर पर इसका विरोध नहीं कर पा रहा था, क्योंकि दोनों शादीशुदा थे।दोनों के भागने के दो सप्ताह बाद तक स्कूल के हेडमास्टर ने उनके लौट आने का इंतजार किया। जब दोनों नहीं आए तो उनके घरवालों को इस बारे में नोटिस भेजा गया।

- साथ ही BEO और DEO के ऑफिस को भी इसकी लिखित सूचना दी गई।

- फिलहाल, मामले को एक महीना होने को है, लेकिन न तो टीचर और न ही चपरासी की कोई जानकारी मिल सकी है।

एक माह बाद दी विभाग को सूचना

- सूचना के अनुसार कृष्णाब्रह्म थाना के सोवां गांव में एक ही कैम्पस में मिडल और हाईस्कूल है।

- लेडी टीचर शहनाज मिडल स्कूल में कार्यरत हैं। जबकि चपरासी सुनील कुमार हाईस्कूल में है।

- कृष्णाब्रह्म के थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके परिजनों ने इसकी शिकायत नहीं की है।

- हालांकि, मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

लूट के आरोपियों को पकड़ने आई आंध्रा पुलिस का मन ललचाया, दो किलोग्राम सोने के साथ अस्सी हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

लूट के आरोपियों को पकड़ने आई आंध्रा पुलिस का मन ललचाया, दो किलोग्राम सोने के साथ अस्सी हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार


जोधपुर।विशाखापट्टनम में तीन किलोग्राम सोने की लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने आई आन्ध्र प्रदेश पुलिस का मन भारी सोना देख ललचा गया। लुटेरों को दबोच कर उनसे दो किलोग्राम सोना बरामद करने के बाद इसे खुर्दबुर्द करने के साथ उन्हें छोड़ने की एवज में अस्सी हजार की रिश्वत लेते आन्ध्र प्रदेश पुलिस के एक इंस्पेक्टर सहित चार जने सोमवार दोपहर जोधपुर में एसीबी के हत्थे चढ़ गए। एसीबी ने इनसे सोना भी बरामद कर लिया है।फिल्मी स्टाइल में उठा ले गए थे आरोपियों को...



लूट के आरोपियों को पकड़ने आई आंध्रा पुलिस का मन ललचाया, दो किलोग्राम सोने के साथ अस्सी हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार



- बोरानाडा के खुडाला भांडू निवासी निवासी श्रवणराम सोनी को दो दिन पहले डकैती के एक प्रकरण में आंध्रा की विशाखापट्टनम पुलिस पकड़ कर ले गई थी। उसे शाम के समय बोलेरो में उठा ले गए थे। इस पर श्रवणराम सोनी के परिजनों ने उसके अपहरण किए जाने की बोरानाडा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

- शनिवार को पुलिस ने इस घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ है। उसे आंध्रा की विशाखापट्टनम पुलिस तीन किलोग्राम सोने की डकैती के प्रकरण में लेकर गई है। उसके साथ एक अन्य आरोपी हनुमान प्रजापत उर्फ रामनिवास भी था। बोरानाडा पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी विशाखापट्टनम पुलिस के पास बताई।




आंध्रा ले जाने के बजाय घूमते रहे यहीं पर




- दो दिन तक विशाखापट्टनम पुलिस इन लोगों आंध्रा ले जाने के बजाय पाली और जोधपुर के आस पास के इलाकों में घूमती रही। इनसे सोना भी बरामद कर लिया, लेकिन सोने की बरामदगी नहीं दर्शाई। साथ ही विशाखापट्टनम पुलिस ने श्रवण सोनी को केस से बाहर निकालने की एवज में डेढ़ लाख रुपए की मांग की।

- विशाखापट्टनम पुलिस आरोपियों को लेकर शहर और इसके आस पास घुमाने के दौरान आरोपियों के साथ खाने-पीने व वाहन में पेट्रोल के नाम पर सोनी के एटीएम से बीस हजार रुपए निकलवा कर वसूल कर लिए।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश सोनी ने बताया कि आंध्रा पुलिस आरोपियों से रविवार को चालीस हजार रुपए वसूल कर चुकी थी। यह राशि देने से पूर्व परिजनों ने एसीबी को सूचित कर दिया। आज इनको अस्सी हजार रुपए और देने थे। इसके लिए शहर से सटे बोरानाड़ा के एक होटल में इस राशि का भुगतान करना तय किया गया।
- विशाखापट्टनम पुलिस के सीआई आरवीआरके, सब इंस्पेक्टर एसके शरीफ, सब इंस्पेक्टर गोपालराज और कांस्टेबल एसई रिडमल को बोरानाडा में एक रेस्टोरेंट पर बुलाया गया। इस बीच जोधपुर में एसीबी की टीम पहले से वहां पर घेराबंदी कर खड़ी थी। विशाखापट्टनम पुलिस के अधिकारी पहुंचे। उन्हें अस्सी हजार रुपए थमाते ही पहले से तैयार खड़ी एसीबी की टीम ने उन्हें दबोच लिया।
- सोनी ने बताया कि आंध्रा पुलिस से कल दिए गए चालीस हजार रुपए के साथ सोना भी बरामद किया गया है। इस सोने का वजन अब कराया जाएगा।

पटि्टयां टूटने से भरभराकर ढहा मकान, मलबे में दबे दो महिलाओं सहित 5 मजदूर

पटि्टयां टूटने से भरभराकर ढहा मकान, मलबे में दबे दो महिलाओं सहित 5 मजदूरपटि्टयां टूटने से भरभराकर ढहा मकान, मलबे में दबे दो महिलाओं सहित 5 मजदूर
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में पुरानी बिल्डिंग ढह जाने से पांच मजदूर घायल हो गए। घायलों में दो महिलाएं व तीन पुरुष हैं। बिल्डिंग ढहते ही वहां भगदड़ मच गई। लोग मदद को आए तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों को ट्रोमा वार्ड में भर्ती किया गया है। जानिए कैसे हुआ हादसा ....भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में पुरानी बिल्डिंग ढह जाने से पांच मजदूर घायल हो गए। घायलों में दो महिलाएं व तीन पुरुष हैं। बिल्डिंग ढहते ही वहां भगदड़ मच गई। लोग मदद को आए तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों को ट्रोमा वार्ड में भर्ती किया गया है। जानिए कैसे हुआ हादसा ....



- भीलवाड़ा के गांधीनगर में विशाल मेगा मार्ट के सामने पुराने मकान को गिराते समय तीसरी मंजिल पर पट्टियां टूटने से बिल्डिंग ढह गई। इससे दो महिलाओं सहित पांच मजदूर मलबे में दब गए।

- हादसा होते ही वहां भगदड़ मच गई। आसपास के कपड़ा मार्केट के व्यापारी मदद को दौड़े। मलबा हटाकर दबे मजदूरों को बाहर निकाला। लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। थोड़ी देर में 108 एंबुलेंस भी पहुंच गई। घायलों को 108 एंबुलेंस से महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर उनको ट्रोमा वार्ड में भर्ती कर लिया गया। सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस भी वहां पहुंची।

- डॉक्टरों की हड़ताल के बावजूद मौजूदा चिकित्सकों ने घायलों का इलाज किया।- बिसनिया पारोली निवासी राजू उर्फ मुकेश बंजारा, शाहपुरा क्षेत्र के आमली बंगला हाल पालड़ी निवासी गुड्डी पुत्री रामलाल बंजारा, पारोली थाना क्षेत्र के छपडेल निवासी एसी बंजारा, दौलतगढ़ हाल बाबा धाम निवासी भगवान की पत्नी रामेश्वर खटीक समेत पांच घायल हुए।



बाड़मेर मौजूदा दौर में पत्रकाराें का दायित्व बढ़ा: बारहठ वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल गोली की बाड़मेर जिले के कर्मवीर पुस्तक का विमोचन



बाड़मेर मौजूदा दौर में पत्रकाराें का दायित्व बढ़ा: बारहठ

वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल गोली की बाड़मेर जिले के कर्मवीर पुस्तक का विमोचन


बाड़मेर | भारतकी लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने में पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसीलिए लोकतंत्र में पत्रकारिता को चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाता है। हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं कि मौजूदा दौर में पत्रकारिता की गुणवत्ता में कमी आई है। मौजूदा दौर में पत्रकाराें के सामाजिक और व्यावसायिक उत्तरदायित्व भी बढ़ गए है। वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारहठ ने रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर धोरा धरती परिवार की ओर से आयोजित पत्रकार शंकरलाल गोली द्वारा लिखित बाड़मेर के कर्मवीर पुस्तक के विमोचन के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने इस दौरान पत्रकारिता के इतिहास एवं विविध पहलुओं पर जानकारी देते हुए बाड़मेर के कर्मवीर पुस्तक के लेखन की सराहना की।

पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि गोली ने अपने जीवनकाल में पत्रकारिता के साथ-साथ हर क्षेत्र में योगदान दिया है और आज जिस पुस्तक का विमोचन हो रहा है, वो किताब जाति-धर्म से हटकर अलग है। राजस्थान सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता कांति ठाकुर ने कहा कि मेरे गोली के साथ सीमान्त क्षेत्र में काम किया हुआ है। चंचल प्रागमठ के गादीपति शम्भुनाथ सैलानी, वरिष्ठ साहित्यकार आईदानसिह भाटी, वेदान्ता महाप्रबंधक अयोध्याप्रसाद गौड़, जेएसडब्ल्यू के सीएसआर हैड विनोद विट्ठल ने अपने विचार व्यक्त किए।