अजमेर चिकित्सा व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए पुख्ता इंतजाम
संविदा पर चिकित्सकों को लगाया जायेगा
अजमेर, 7 नवम्बर। सेवारत चिकित्सकों द्वारा त्यागपत्र देकर कार्य से चले जाने के मद्दे नजर जिले भर में चिकित्सा व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सकों को संविदा के आधार पर भी लगाया जायेगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिले में चिकित्सा व्यवस्था बनाए रखने तथा मरीजों को कोई कठिनाई ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। चिकित्सालयों में आवश्यकता पड़ने पर वॉक इन इन्टरव्यू के द्वारा संविदा पर 56 हजार रूपए प्रतिमाह चिकित्सकों की भर्ती भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में यह मासिक वेतन 30 हजार रूपए निर्धारित था जिसे सरकार ने बढ़ाकर 56 हजार रूपए कर दिया गया है।
जिला कलक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को भी निर्देश दिए है कि वे प्रतिदिन प्रातः 9 बजे अपने अधीन जिला चिकित्सालयों, सैटेलाइट अस्पतालों, उप जिला चिकित्सालयों, सामूदायिक स्वास्थ केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों पर कार्यरत चिकित्सकों की उपस्थिति की जांच करें। अनुपस्थित चिकित्सकों के कॉलम में अनुपस्थिति दर्ज करें।
जिला कलक्टर ने बताया कि आमजन को राहत एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले के पांच निजी चिकित्सालयों में मरीज द्वारा राजकीय चिकित्सालय की ओपीडी पर्ची लेकर जाने पर उसका निःशुल्क ओपीडी परीक्षण किया जाएगा। रोगी को उपचार लिखने के पश्चात औषधी राजकीय चिकित्सालय से ही निःशुल्क प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि यह निजी चिकित्सालय सेंट फ्रांसिस होस्पिटल एण्ड नर्सिंग होम, घीसीबाई मेमोरियल मित्तल होस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर पुष्कर रोड, क्षेत्रपाल होस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, पंचशील नगर, आनंद होस्पिटल ब्यावर तथा नानक मेमोरियल होस्पिटल नसीराबाद हैं।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को इन्टर्स द्वारा चिकित्सालयों में ड्यूटी नहीं देने के कारण मेडिकल कॉलेज से 20 चिकित्सा विशेषज्ञों को विभिन्न चिकित्सालयों में लगाया गया है। जिनमें अमृत कौर अस्पताल ब्यावर में 5 एवं किशनगढ, केकड़ी, बिजयनगर, नसीराबाद तथा पुष्कर चिकित्सालयों में 3-3 चिकित्सा विशेषज्ञ लगाए गए है। उन्होंने बताया कि रेलवे से भी 2 चिकित्सा अधिकारी बुधवार को आ जाएंगे। जिन्हें सराधना एवं गगवाना के राजकीय चिकित्सालय में लगाया गया है। इसके साथ ही ब्यावर के निजी चिकित्सालय आनंदानी होस्पिटल से 2 डाक्टरों की सेवाएं अमृत कौर चिकित्सालय में ली गई है।
शहर की लाइफ लाइन के रूप में विकसित होगा आनासागर एस्केप चैनल
स्मार्ट सिटी योजना के तहत किया जाएगा विकास
जिला कलक्टर ने टाटा कंसलटेंसी के साथ की चर्चा, मौका भी देखा
अजमेर, 07 नवम्बर। अजमेर शहर के बीचों बीच से गुजरने वाले आनासागर एस्केप चैनल के नाले को शहर की लाइफ लाइन के रूप में विकसित किया जाएगा। जयपुर के अमानी शाह नाले की तर्ज पर एस्केप चैनल के विकास का खाका तैयार किया जा रहा है। इस पर परिवहन, पार्क एवं अन्य तरह से उपयोगिता के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम किया जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना के तहत इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज टाटा कंसलटेंसी के अधिकारियों के साथ आनासागर एस्केप चैनल के योजनाबद्ध विकास पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि आनासागर झील से निकलने वाले पानी को ले जाने वाला यह नाला शहर के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। नाले के साथ सड़क, पार्क एवं अन्य विकास कार्य करवाए जाने की विपुल संभावनाए हैं।
उन्होंने बताया कि आनासागर एस्केप चैनल झील से खानपुरा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक जाता है। इस दूरी में कई जगह घनी बस्तियां, खाली जमीन, छोटे नाले एवं सड़क आदि पड़ते है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत यह प्रोजेक्ट लेकर नयी शुरूआत की जाएगी। एस्केप चैनल को परिवहन के साथ ही अन्य लोक उपयोगी बनाने के लिए योजना तैयार की जा रही है।
बैठक के पश्चात टाटा कंसलटेंसी के अधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया।
विद्युत संबंधी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करें निगम - श्री देवनानी
शिक्षा राज्यमंत्री ने दिए एवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक को निर्देश
अजमेर, 07 नवम्बर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को जिले में विद्युत व्यवस्था एवं सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग ट्रांसफार्मरों की पर्याप्त जांच, जमीन पर एवं कम ऊचांई पर लगे ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा तथा झूलते तारों आदि के निवारण के लिए तुरन्त कदम उठाए।
शिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी ने जिले में विद्युत व्यवस्था सुधार को लेकर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री बी.एम.भामू एवं अन्य अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले में सभी ट्रांसफार्मरों की जांच एवं उनके सुरक्षा मानक तय कर कार्यवाही की जाए। कहीं पर भी ट्रांसफार्मर सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं है तो उसे तुरन्त बदला जाकर सुरक्षित ट्रांसफार्मर लगाया जाए।
श्री देवनानी ने कहा कि जिले में जहां भी ट्रांसफार्मर जमीन से कम ऊंचाई पर लगे हैं तो उन्हें सुरक्षित किया जाए। उनके चारों ओर सुरक्षित जाली या अन्य उपाय किए जाए ताकि नागरिक एवं पशुओं को किसी तरह की हानि नहीं हो। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर झूलते तारों की समस्या का भी समय रहते निराकरण कर लिया जाए।
उन्होंने अजमेर शहर की विद्युत व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि टाटा पावर के अधिकारी, कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ काम करें तथा विद्युत संबंधी समस्याओं का तत्काल निराकरण करें।
शीघ्र पूरे करवाएं रामप्रसाद घाट व सुभाष उद्यान के काम
शिक्षा राज्यमंत्री ने की नगर निगम सीईओ से चर्चा
अजमेर, 07 नवम्बर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शहर में विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे कामों को शीघ्र पूरा करवाया जाए। रामप्रसाद घाट, सुभाष उद्यान, सीवरेज एवं अन्य विकास कार्य समयबद्ध योजना बनाकर पूरे किए जाएं।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री देवनानी ने नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता के साथ शहर में नगर निगम के माध्यम से चल रहे विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सुभाष उद्यान का जीर्णोद्धार, रामप्रसाद घाट पर पाथवे निर्माण, सीवरेज का फ्लो टेस्ट कर कनेक्शन जारी करना सहित अन्य कार्य समय पर किए जाए। शहर में विभिन्न विभागों द्वारा आए दिन नई बनी सड़के खोद दी जाती है जिससे लोगों को परेशानी होती है। इस पर तुरन्त रोक लगायी जाए।
सीवरेज कनेक्शन के लिए शिविर लगेगा
अजमेर, 7 नवम्बर। नगर निगम द्वारा वार्ड नम्बर 45 में सीवरेज कनेक्शन देने के लिए 8 एवं 9 नवम्बर को शिविर लगाया जाएगा। निगम के उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि यह शिविर दोनो दिन सामुदायिक भवन कुन्दन नगर में प्रातः 10 से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उपभोक्ता को अपने पानी के बिल के साथ सीवरेज कनेक्शन के लिए आवेदन करना होगा।
महानरेगा कार्यो के लिए जिले में 2 करोड़ 4 लाख 24 हजार रूपए की स्वीकृतियां जारी
अजमेर, 7 नवम्बर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी स्कीम एवं कन्वर्जनस योजना के तहत जिले की पीसांगन,श्रीनगर एवं सिलोरा पंचायत समितियों में कुल 35 कार्यो के लिए 2 करोड 4 लाख 24 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि महानरेगा योजना के तहत पीसांगन पंचायत समिति में 31 कार्यों के लिए 93 लाख 20 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जबकि श्रीनगर पंचायत समिति में एक कार्य के लिए 57 लाख 59 हजार रूपए तथा सिलोरा पंचायत समिति में 3 कार्यों के लिए 53 लाख 45 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गयी है।
पीसीपीएनडीटी की एक दिवसीय कार्यशाला 8 को
अजमेर, 7 नवम्बर। पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्लान इण्डिया एवं एसआरकेपीएस के संयुक्त तत्वावधान में जिला सलाहकार समिति की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आगामी 8 नवम्बर होटल ओमीनी पेलेस, जयपुर रोड़ पर प्रातः 10 बजे आयोजित की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने यह जानकारी दी।
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 9 को
अजमेर, 7 नवम्बर। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आगामी 9 नवम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित की जायेगी।
बैठक 9 नवम्बर को
अजमेर, 07 नवम्बर। जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की तहसील, उपखण्ड एवं जिला स्तर के प्रकरणों में द्वितीय अपील प्राधिकारी के रूप में प्रकरणों की सुनवाई के लिए बैठक जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में 9 नवम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें