मंगलवार, 7 नवंबर 2017

बाड़मेर साईं बाबा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का पोस्टर का विमोचन किया गया



बाड़मेर साईं बाबा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का पोस्टर का विमोचन किया गया


पर्वतेस्वर महादेव उद्यान समिति "साई धाम " के तत्वावधान में साई धाम परिसर शिव मुंडी पर दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।मिडिया प्रभारी रमेशसिंह इन्दा ने बताया की मिटिंग में सर्व प्रथम मंचासीन अतिथियों ने साई बाबा की तस्वीर के आगे डीप प्रज्वलित कर पुष्पहार चढ़ाया ,ततपश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया । स्वागत उदबोधन में समिती के व्यवस्थापक दिलीप बंसल ने साई धाम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । बैठक आगामी 7 फरवरी 2018 बुधवार को होनेवाली साईबाबा मूर्ती प्राण प्रतिष्ठा के हेतु महोत्सव समिती का गठन किया गया जिसमे सर्व सहमति से संत सियाराम जी महाराज ,दिलीपजी पालीवाल ,सोहन जी बिंदल बालोतरा ,रमेश जी मंगल व प्रभु दयाल जी जांगीड़ को संरक्षक बनाया गया व् सबके समर्थन से सुरेन्द्र सिंह जी हितकारी को समिती का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

अन्य कार्यकारिणी में दिलीप जी बंसल सचिव ,आनंद पुरोहित सह सचिव ,शंकर त्रिवेदी व् कालू श्रीमाली को उपाध्यक्ष ,अनिलदवे को कोषाध्यक्ष, दिलीप गर्ग कार्यालय प्रभारी, रमेश सिंह इंदा व कन्हेयालाल खोसानी को मिडिया प्रभारी बनाया गया। उपस्थित सभी सदस्यो ने समिति पदाधिकारियो का सम्मान किया संत सियाराम दास जी के कर कमलो से प्रतिस्ठा कार्यक्रम के बेनर व पेम्पलेट का विमोचन किया गया। अपने अद्यक्षीय उद्बबोधन में सुरेन्द्र सिंह ने कहा की आगामी प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को भव्य व् धूमधाम से आयोजित करने की तैयारी आज से ही सुरु कर देवे व् ज्यादा से ज्यादा जन भागीदारी इस प्रोग्राम में हो ऐसी व्यवस्था हम सबको मिलकर करनी है ताकि बाड़मेर के प्रथम साईबाबा मंदिर की शोगात भव्य तरीके से दे सके। इस अवसर पर संरक्षक दिलीप जी पालीवाल ने व्यवस्थापक दिलीप जी बंसल व् आनंद पुरोहित को उनके द्वारा बागवानी व् गोसेवा व् मंदिर निर्माण में किये सम्पूर्ण कार्य की भूरिभूरि प्रसंशा की ।बैठक को संकर त्रिवेदी, कालू जंगीड, महेशजी श्रीमाली ने भी संबोधित किया बैठक में बंशीलाल गर्ग, गणेश गर्ग, पुरषोत्तम बंसल, नगाराम माली, जगदीश जिंदल, नरेंद्र श्रीमाली, दिलीप आचार्य, भरत राठी, हुकमीचंद जांगीड़ ,महेश चौधरी, हनुमान विश्नोई, अम्बालाल अलबेला,गंगाविशन अग्रवाल,प्रदीप शर्मा, किशोर भार्गव, मनीष शर्मा, तरुण बोहरा, संपत व्यास,स्यामपुरी,सुरेन्द्र श्रीमाली व् शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे सभी ने मिलकर सहभोज का आनंद लिया ।मंच संचालन आनंद पुरोहित ने किया ।

अजमेर चिकित्सा व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए पुख्ता इंतजाम



अजमेर चिकित्सा व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए पुख्ता इंतजाम
संविदा पर चिकित्सकों को लगाया जायेगा
अजमेर, 7 नवम्बर। सेवारत चिकित्सकों द्वारा त्यागपत्र देकर कार्य से चले जाने के मद्दे नजर जिले भर में चिकित्सा व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सकों को संविदा के आधार पर भी लगाया जायेगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिले में चिकित्सा व्यवस्था बनाए रखने तथा मरीजों को कोई कठिनाई ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। चिकित्सालयों में आवश्यकता पड़ने पर वॉक इन इन्टरव्यू के द्वारा संविदा पर 56 हजार रूपए प्रतिमाह चिकित्सकों की भर्ती भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में यह मासिक वेतन 30 हजार रूपए निर्धारित था जिसे सरकार ने बढ़ाकर 56 हजार रूपए कर दिया गया है।

जिला कलक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को भी निर्देश दिए है कि वे प्रतिदिन प्रातः 9 बजे अपने अधीन जिला चिकित्सालयों, सैटेलाइट अस्पतालों, उप जिला चिकित्सालयों, सामूदायिक स्वास्थ केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों पर कार्यरत चिकित्सकों की उपस्थिति की जांच करें। अनुपस्थित चिकित्सकों के कॉलम में अनुपस्थिति दर्ज करें।

जिला कलक्टर ने बताया कि आमजन को राहत एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले के पांच निजी चिकित्सालयों में मरीज द्वारा राजकीय चिकित्सालय की ओपीडी पर्ची लेकर जाने पर उसका निःशुल्क ओपीडी परीक्षण किया जाएगा। रोगी को उपचार लिखने के पश्चात औषधी राजकीय चिकित्सालय से ही निःशुल्क प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि यह निजी चिकित्सालय सेंट फ्रांसिस होस्पिटल एण्ड नर्सिंग होम, घीसीबाई मेमोरियल मित्तल होस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर पुष्कर रोड, क्षेत्रपाल होस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, पंचशील नगर, आनंद होस्पिटल ब्यावर तथा नानक मेमोरियल होस्पिटल नसीराबाद हैं।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को इन्टर्स द्वारा चिकित्सालयों में ड्यूटी नहीं देने के कारण मेडिकल कॉलेज से 20 चिकित्सा विशेषज्ञों को विभिन्न चिकित्सालयों में लगाया गया है। जिनमें अमृत कौर अस्पताल ब्यावर में 5 एवं किशनगढ, केकड़ी, बिजयनगर, नसीराबाद तथा पुष्कर चिकित्सालयों में 3-3 चिकित्सा विशेषज्ञ लगाए गए है। उन्होंने बताया कि रेलवे से भी 2 चिकित्सा अधिकारी बुधवार को आ जाएंगे। जिन्हें सराधना एवं गगवाना के राजकीय चिकित्सालय में लगाया गया है। इसके साथ ही ब्यावर के निजी चिकित्सालय आनंदानी होस्पिटल से 2 डाक्टरों की सेवाएं अमृत कौर चिकित्सालय में ली गई है।



शहर की लाइफ लाइन के रूप में विकसित होगा आनासागर एस्केप चैनल
स्मार्ट सिटी योजना के तहत किया जाएगा विकास
जिला कलक्टर ने टाटा कंसलटेंसी के साथ की चर्चा, मौका भी देखा
अजमेर, 07 नवम्बर। अजमेर शहर के बीचों बीच से गुजरने वाले आनासागर एस्केप चैनल के नाले को शहर की लाइफ लाइन के रूप में विकसित किया जाएगा। जयपुर के अमानी शाह नाले की तर्ज पर एस्केप चैनल के विकास का खाका तैयार किया जा रहा है। इस पर परिवहन, पार्क एवं अन्य तरह से उपयोगिता के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम किया जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना के तहत इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज टाटा कंसलटेंसी के अधिकारियों के साथ आनासागर एस्केप चैनल के योजनाबद्ध विकास पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि आनासागर झील से निकलने वाले पानी को ले जाने वाला यह नाला शहर के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। नाले के साथ सड़क, पार्क एवं अन्य विकास कार्य करवाए जाने की विपुल संभावनाए हैं।

उन्होंने बताया कि आनासागर एस्केप चैनल झील से खानपुरा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक जाता है। इस दूरी में कई जगह घनी बस्तियां, खाली जमीन, छोटे नाले एवं सड़क आदि पड़ते है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत यह प्रोजेक्ट लेकर नयी शुरूआत की जाएगी। एस्केप चैनल को परिवहन के साथ ही अन्य लोक उपयोगी बनाने के लिए योजना तैयार की जा रही है।

बैठक के पश्चात टाटा कंसलटेंसी के अधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया।



विद्युत संबंधी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करें निगम - श्री देवनानी
शिक्षा राज्यमंत्री ने दिए एवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक को निर्देश
अजमेर, 07 नवम्बर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को जिले में विद्युत व्यवस्था एवं सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग ट्रांसफार्मरों की पर्याप्त जांच, जमीन पर एवं कम ऊचांई पर लगे ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा तथा झूलते तारों आदि के निवारण के लिए तुरन्त कदम उठाए।

शिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी ने जिले में विद्युत व्यवस्था सुधार को लेकर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री बी.एम.भामू एवं अन्य अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले में सभी ट्रांसफार्मरों की जांच एवं उनके सुरक्षा मानक तय कर कार्यवाही की जाए। कहीं पर भी ट्रांसफार्मर सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं है तो उसे तुरन्त बदला जाकर सुरक्षित ट्रांसफार्मर लगाया जाए।

श्री देवनानी ने कहा कि जिले में जहां भी ट्रांसफार्मर जमीन से कम ऊंचाई पर लगे हैं तो उन्हें सुरक्षित किया जाए। उनके चारों ओर सुरक्षित जाली या अन्य उपाय किए जाए ताकि नागरिक एवं पशुओं को किसी तरह की हानि नहीं हो। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर झूलते तारों की समस्या का भी समय रहते निराकरण कर लिया जाए।

उन्होंने अजमेर शहर की विद्युत व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि टाटा पावर के अधिकारी, कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ काम करें तथा विद्युत संबंधी समस्याओं का तत्काल निराकरण करें।



शीघ्र पूरे करवाएं रामप्रसाद घाट व सुभाष उद्यान के काम
शिक्षा राज्यमंत्री ने की नगर निगम सीईओ से चर्चा

अजमेर, 07 नवम्बर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शहर में विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे कामों को शीघ्र पूरा करवाया जाए। रामप्रसाद घाट, सुभाष उद्यान, सीवरेज एवं अन्य विकास कार्य समयबद्ध योजना बनाकर पूरे किए जाएं।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री देवनानी ने नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता के साथ शहर में नगर निगम के माध्यम से चल रहे विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सुभाष उद्यान का जीर्णोद्धार, रामप्रसाद घाट पर पाथवे निर्माण, सीवरेज का फ्लो टेस्ट कर कनेक्शन जारी करना सहित अन्य कार्य समय पर किए जाए। शहर में विभिन्न विभागों द्वारा आए दिन नई बनी सड़के खोद दी जाती है जिससे लोगों को परेशानी होती है। इस पर तुरन्त रोक लगायी जाए।



सीवरेज कनेक्शन के लिए शिविर लगेगा
अजमेर, 7 नवम्बर। नगर निगम द्वारा वार्ड नम्बर 45 में सीवरेज कनेक्शन देने के लिए 8 एवं 9 नवम्बर को शिविर लगाया जाएगा। निगम के उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि यह शिविर दोनो दिन सामुदायिक भवन कुन्दन नगर में प्रातः 10 से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उपभोक्ता को अपने पानी के बिल के साथ सीवरेज कनेक्शन के लिए आवेदन करना होगा।



महानरेगा कार्यो के लिए जिले में 2 करोड़ 4 लाख 24 हजार रूपए की स्वीकृतियां जारी
अजमेर, 7 नवम्बर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी स्कीम एवं कन्वर्जनस योजना के तहत जिले की पीसांगन,श्रीनगर एवं सिलोरा पंचायत समितियों में कुल 35 कार्यो के लिए 2 करोड 4 लाख 24 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि महानरेगा योजना के तहत पीसांगन पंचायत समिति में 31 कार्यों के लिए 93 लाख 20 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जबकि श्रीनगर पंचायत समिति में एक कार्य के लिए 57 लाख 59 हजार रूपए तथा सिलोरा पंचायत समिति में 3 कार्यों के लिए 53 लाख 45 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गयी है।



पीसीपीएनडीटी की एक दिवसीय कार्यशाला 8 को
अजमेर, 7 नवम्बर। पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्लान इण्डिया एवं एसआरकेपीएस के संयुक्त तत्वावधान में जिला सलाहकार समिति की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आगामी 8 नवम्बर होटल ओमीनी पेलेस, जयपुर रोड़ पर प्रातः 10 बजे आयोजित की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने यह जानकारी दी।



जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 9 को
अजमेर, 7 नवम्बर। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आगामी 9 नवम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित की जायेगी।



बैठक 9 नवम्बर को
अजमेर, 07 नवम्बर। जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की तहसील, उपखण्ड एवं जिला स्तर के प्रकरणों में द्वितीय अपील प्राधिकारी के रूप में प्रकरणों की सुनवाई के लिए बैठक जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में 9 नवम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

बाड़मेर रावणा राजपूत छात्रावास में निशुल्क कोचिंग प्रारम्भ

बाड़मेर रावणा राजपूत छात्रावास में निशुल्क कोचिंग प्रारम्भ 

बाड़मेर रावणा राजपूत  छात्रावास बाड़मेर द्वारा समाज के शिक्षा में कमज़ोर छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क कोचिंग कक्षाए आरम्भ की गयी  हैं ,छात्रावास अधीक्षक सुरेंद्र सिंह दैया ने बताया की सिणधरी चौराहा स्थित रावण राजपूत छात्रावास में समाज के शिक्षा में कमज़ोर छात्र छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग कक्षाएं आरम्भ की गयी हैं ,उन्होंने बताया की समाज के छात्रावास में शाम छह बजे से आठ बजे तक निशुल्क कोचिंग कक्षाओं का संचालन किया जा रहा हैं ,जिसमे समाज के कोई भी छात्र छात्राए प्रवेश ले सकते हैं ,उन्होंने बताया की उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर के छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गयी हैं ,जो छात्र इच्छुक हे वो निशुल्क प्रवेश आवेदन छात्रावास से प्राप्त कर सकते हैं 

सोमवार, 6 नवंबर 2017

पैर छूकर सिर में मारी गोली, ऐसे एक भाई ने लिया बहन के अपमान का बदला

पैर छूकर सिर में मारी गोली, ऐसे एक भाई ने लिया बहन के अपमान का बदला

भिवाड़ी। अलवर के भिवाड़ी में फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित बाबा मोहनराम मंदिर के दर्शनार्थ उत्तरप्रदेश के मेरठ से आए एक तांत्रिक की यूपी के युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को काली खोली धाम स्थित बंशी धर्मशाला में शनिवार देर रात अंजाम दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इसलिए किया मर्डर....


पैर छूकर सिर में मारी गोली, ऐसे एक भाई ने लिया बहन के अपमान का बदला
- फूलबाग थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि उत्तरप्रदेश के मेरठ में 40 साल का चंद्रपाल यादव एक आश्रम चलाता था।

- शनिवार को वह कुछ श्रद्धालुओं के साथ मेरठ से भिवाड़ी आया और काली खोली धाम बंशी धर्मशाला में ठहरा था।

- मेरठ से ही उसका पीछा करते हुए युवक सुमित भी धर्मशाला पहुंच गया। रात को उसने पुजारी चंद्रपाल की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने से धर्मशाला में अफरा-तफरी मच गई।

- मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रविवार सुबह मौके पर अलवर से एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए।

चरण छुए, पास बैठा और देशी कट्टा निकाल मार दी गोली

-मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी युवक चंद्रपाल को पहले से ही जानता था। वह रात को धर्मशाला में आया, चंद्रपाल के चरण छुए और फिर पास बैठकर बात करने लगा।

- इसी बीच अचानक उसने देशी कट्टा निकालकर बेहद नजदीक से चंद्रपाल को गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

- दौज मेले के चलते धर्मशाला आसपास काफी भीड़ थी। लोगों ने उसे पकड़ लिया।

हत्या का आरोपी रिमांड पर

- थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि आरोपी सुमित को रिमांड अवधि खत्म होने पर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि सुमित ने मेरठ निवासी तांत्रिक चन्द्रपाल की शनिवार रात बंशी धर्मशाला में गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या का आरोपी युवक सुमित तांत्रिक से झाडफ़ूक व बहन पर कुदृष्टि को लेकर नाराज था।

स्कूल के चपरासी के साथ प्यार के बाद भागी लेडी टीचर, दोनों थे शादीशुदा

स्कूल के चपरासी के साथ प्यार के बाद भागी लेडी टीचर, दोनों थे शादीशुदा

स्कूल के चपरासी के साथ प्यार के बाद भागी लेडी टीचर, दोनों थे शादीशुदा
डुमरांव (बिहार). यहां के मिडल स्कूल के शादीशुदा लेडी टीचर को स्कूल के ही चपरासी से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों फरार हो गए। दोनों के बीच अफेयर की चर्चा स्कूल में पहले से ही थी। लेकिन कोई खुले तौर पर इसका विरोध नहीं कर पा रहा था, क्योंकि दोनों शादीशुदा थे।दोनों के भागने के दो सप्ताह बाद तक स्कूल के हेडमास्टर ने उनके लौट आने का इंतजार किया। जब दोनों नहीं आए तो उनके घरवालों को इस बारे में नोटिस भेजा गया।

- साथ ही BEO और DEO के ऑफिस को भी इसकी लिखित सूचना दी गई।

- फिलहाल, मामले को एक महीना होने को है, लेकिन न तो टीचर और न ही चपरासी की कोई जानकारी मिल सकी है।

एक माह बाद दी विभाग को सूचना

- सूचना के अनुसार कृष्णाब्रह्म थाना के सोवां गांव में एक ही कैम्पस में मिडल और हाईस्कूल है।

- लेडी टीचर शहनाज मिडल स्कूल में कार्यरत हैं। जबकि चपरासी सुनील कुमार हाईस्कूल में है।

- कृष्णाब्रह्म के थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके परिजनों ने इसकी शिकायत नहीं की है।

- हालांकि, मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

लूट के आरोपियों को पकड़ने आई आंध्रा पुलिस का मन ललचाया, दो किलोग्राम सोने के साथ अस्सी हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

लूट के आरोपियों को पकड़ने आई आंध्रा पुलिस का मन ललचाया, दो किलोग्राम सोने के साथ अस्सी हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार


जोधपुर।विशाखापट्टनम में तीन किलोग्राम सोने की लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने आई आन्ध्र प्रदेश पुलिस का मन भारी सोना देख ललचा गया। लुटेरों को दबोच कर उनसे दो किलोग्राम सोना बरामद करने के बाद इसे खुर्दबुर्द करने के साथ उन्हें छोड़ने की एवज में अस्सी हजार की रिश्वत लेते आन्ध्र प्रदेश पुलिस के एक इंस्पेक्टर सहित चार जने सोमवार दोपहर जोधपुर में एसीबी के हत्थे चढ़ गए। एसीबी ने इनसे सोना भी बरामद कर लिया है।फिल्मी स्टाइल में उठा ले गए थे आरोपियों को...



लूट के आरोपियों को पकड़ने आई आंध्रा पुलिस का मन ललचाया, दो किलोग्राम सोने के साथ अस्सी हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार



- बोरानाडा के खुडाला भांडू निवासी निवासी श्रवणराम सोनी को दो दिन पहले डकैती के एक प्रकरण में आंध्रा की विशाखापट्टनम पुलिस पकड़ कर ले गई थी। उसे शाम के समय बोलेरो में उठा ले गए थे। इस पर श्रवणराम सोनी के परिजनों ने उसके अपहरण किए जाने की बोरानाडा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

- शनिवार को पुलिस ने इस घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ है। उसे आंध्रा की विशाखापट्टनम पुलिस तीन किलोग्राम सोने की डकैती के प्रकरण में लेकर गई है। उसके साथ एक अन्य आरोपी हनुमान प्रजापत उर्फ रामनिवास भी था। बोरानाडा पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी विशाखापट्टनम पुलिस के पास बताई।




आंध्रा ले जाने के बजाय घूमते रहे यहीं पर




- दो दिन तक विशाखापट्टनम पुलिस इन लोगों आंध्रा ले जाने के बजाय पाली और जोधपुर के आस पास के इलाकों में घूमती रही। इनसे सोना भी बरामद कर लिया, लेकिन सोने की बरामदगी नहीं दर्शाई। साथ ही विशाखापट्टनम पुलिस ने श्रवण सोनी को केस से बाहर निकालने की एवज में डेढ़ लाख रुपए की मांग की।

- विशाखापट्टनम पुलिस आरोपियों को लेकर शहर और इसके आस पास घुमाने के दौरान आरोपियों के साथ खाने-पीने व वाहन में पेट्रोल के नाम पर सोनी के एटीएम से बीस हजार रुपए निकलवा कर वसूल कर लिए।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश सोनी ने बताया कि आंध्रा पुलिस आरोपियों से रविवार को चालीस हजार रुपए वसूल कर चुकी थी। यह राशि देने से पूर्व परिजनों ने एसीबी को सूचित कर दिया। आज इनको अस्सी हजार रुपए और देने थे। इसके लिए शहर से सटे बोरानाड़ा के एक होटल में इस राशि का भुगतान करना तय किया गया।
- विशाखापट्टनम पुलिस के सीआई आरवीआरके, सब इंस्पेक्टर एसके शरीफ, सब इंस्पेक्टर गोपालराज और कांस्टेबल एसई रिडमल को बोरानाडा में एक रेस्टोरेंट पर बुलाया गया। इस बीच जोधपुर में एसीबी की टीम पहले से वहां पर घेराबंदी कर खड़ी थी। विशाखापट्टनम पुलिस के अधिकारी पहुंचे। उन्हें अस्सी हजार रुपए थमाते ही पहले से तैयार खड़ी एसीबी की टीम ने उन्हें दबोच लिया।
- सोनी ने बताया कि आंध्रा पुलिस से कल दिए गए चालीस हजार रुपए के साथ सोना भी बरामद किया गया है। इस सोने का वजन अब कराया जाएगा।

पटि्टयां टूटने से भरभराकर ढहा मकान, मलबे में दबे दो महिलाओं सहित 5 मजदूर

पटि्टयां टूटने से भरभराकर ढहा मकान, मलबे में दबे दो महिलाओं सहित 5 मजदूरपटि्टयां टूटने से भरभराकर ढहा मकान, मलबे में दबे दो महिलाओं सहित 5 मजदूर
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में पुरानी बिल्डिंग ढह जाने से पांच मजदूर घायल हो गए। घायलों में दो महिलाएं व तीन पुरुष हैं। बिल्डिंग ढहते ही वहां भगदड़ मच गई। लोग मदद को आए तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों को ट्रोमा वार्ड में भर्ती किया गया है। जानिए कैसे हुआ हादसा ....भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में पुरानी बिल्डिंग ढह जाने से पांच मजदूर घायल हो गए। घायलों में दो महिलाएं व तीन पुरुष हैं। बिल्डिंग ढहते ही वहां भगदड़ मच गई। लोग मदद को आए तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों को ट्रोमा वार्ड में भर्ती किया गया है। जानिए कैसे हुआ हादसा ....



- भीलवाड़ा के गांधीनगर में विशाल मेगा मार्ट के सामने पुराने मकान को गिराते समय तीसरी मंजिल पर पट्टियां टूटने से बिल्डिंग ढह गई। इससे दो महिलाओं सहित पांच मजदूर मलबे में दब गए।

- हादसा होते ही वहां भगदड़ मच गई। आसपास के कपड़ा मार्केट के व्यापारी मदद को दौड़े। मलबा हटाकर दबे मजदूरों को बाहर निकाला। लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। थोड़ी देर में 108 एंबुलेंस भी पहुंच गई। घायलों को 108 एंबुलेंस से महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर उनको ट्रोमा वार्ड में भर्ती कर लिया गया। सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस भी वहां पहुंची।

- डॉक्टरों की हड़ताल के बावजूद मौजूदा चिकित्सकों ने घायलों का इलाज किया।- बिसनिया पारोली निवासी राजू उर्फ मुकेश बंजारा, शाहपुरा क्षेत्र के आमली बंगला हाल पालड़ी निवासी गुड्डी पुत्री रामलाल बंजारा, पारोली थाना क्षेत्र के छपडेल निवासी एसी बंजारा, दौलतगढ़ हाल बाबा धाम निवासी भगवान की पत्नी रामेश्वर खटीक समेत पांच घायल हुए।



बाड़मेर मौजूदा दौर में पत्रकाराें का दायित्व बढ़ा: बारहठ वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल गोली की बाड़मेर जिले के कर्मवीर पुस्तक का विमोचन



बाड़मेर मौजूदा दौर में पत्रकाराें का दायित्व बढ़ा: बारहठ

वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल गोली की बाड़मेर जिले के कर्मवीर पुस्तक का विमोचन


बाड़मेर | भारतकी लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने में पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसीलिए लोकतंत्र में पत्रकारिता को चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाता है। हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं कि मौजूदा दौर में पत्रकारिता की गुणवत्ता में कमी आई है। मौजूदा दौर में पत्रकाराें के सामाजिक और व्यावसायिक उत्तरदायित्व भी बढ़ गए है। वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारहठ ने रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर धोरा धरती परिवार की ओर से आयोजित पत्रकार शंकरलाल गोली द्वारा लिखित बाड़मेर के कर्मवीर पुस्तक के विमोचन के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने इस दौरान पत्रकारिता के इतिहास एवं विविध पहलुओं पर जानकारी देते हुए बाड़मेर के कर्मवीर पुस्तक के लेखन की सराहना की।

पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि गोली ने अपने जीवनकाल में पत्रकारिता के साथ-साथ हर क्षेत्र में योगदान दिया है और आज जिस पुस्तक का विमोचन हो रहा है, वो किताब जाति-धर्म से हटकर अलग है। राजस्थान सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता कांति ठाकुर ने कहा कि मेरे गोली के साथ सीमान्त क्षेत्र में काम किया हुआ है। चंचल प्रागमठ के गादीपति शम्भुनाथ सैलानी, वरिष्ठ साहित्यकार आईदानसिह भाटी, वेदान्ता महाप्रबंधक अयोध्याप्रसाद गौड़, जेएसडब्ल्यू के सीएसआर हैड विनोद विट्ठल ने अपने विचार व्यक्त किए।

बाड़मेर 10 दिन पहले सड़क हादसे में बेटे की मौत के सदमे में पिता टांके में कूदा,मौत



बाड़मेर 10 दिन पहले सड़क हादसे में बेटे की मौत के सदमे में पिता टांके में कूदा,मौत
बाड़मेर बिजराड़थाना क्षेत्र के मिठड़ाऊ में एक पिता ने बेटे की मौत से आहत और सदमे के कारण रविवार को टांके में कूद आत्महत्या कर ली। दरअसल दस दिन पहले चौहटन कस्बे में मृतक के बेटे की सड़क हादसे में जान चली गई थी। मिरगी की बीमारी से परेशान पिता के लिए सबसे बड़ा बेटा ही घर का जिम्मेदार था। उसकी मौत के बाद पिता काफी परेशान थे, और रविवार को टांके में कूद जान दे दी। जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर को चौहटन कस्बे में प्रकाश पुत्र आत्माराम मेघवाल निवासी मिठड़ाऊ की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। आत्माराम के तीन बेटे है और 6 बेटियां है। जिसमें प्रकाश सबसे बड़ा था। परिवार के पालन-पोषण की जिम्मेदारी प्रकाश पर ही थी। जबकि आत्माराम लंबे समय से मिरगी की बीमारी से परेशान है। इसके बाद बेटे की मौत से आहत हो गए। रविवार को टांके में कूद जान दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों से किसी तरह की रिपोर्ट देने से इनकार कर दिया। शाम को आत्माराम का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

बाड़मेर खूनी संघर्ष, सात लोगों के सिर फोड़े, हाथ तोड़े ,4 दिन पहले पुलिस को दी थी विवाद की सूचना



बाड़मेर खूनी संघर्ष, सात लोगों के सिर फोड़े, हाथ तोड़े ,4 दिन पहले पुलिस को दी थी विवाद की सूचना

बाड़मेर गुड़ामालानी रागेश्वरीथाना क्षेत्र के मालपुरा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक राय होकर आए करीब एक दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला बोल सात लोगों को गंभीर घायल कर दिया। कुल्हाड़ी, लाठी अन्य हथियारों से हमला कर सिर फोड़ दिए, हाथ तोड़ दिए। गंभीर घायलावस्था में खून से लथपथ लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां से गंभीर दो घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया है, जबकि पांच लोगों को जिला अस्पताल में ही भर्ती किया गया है।

थानाधिकारी राजेश विश्नोई के अनुसार मूलाराम पुत्र चुतराराम जाट निवासी मालपुरा सहित करीब 7-8 लोग खेत में काम कर रहे थे। पिछले काफी समय से खेत को लेकर विवाद चल रहा था, बाड़ को तोड़ने पर चार दिन पहले आरजीटी थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने 2-3 दिन तक लगातार आरोपियों की तलाश की, कई जगह दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार हो गए थे। रविवार को एक राय होकर आए चेनाराम पुत्र डालूराम, देदाराम पुत्र डालूराम, मूलाराम पुत्र डालूराम, लुंबाराम पुत्र चैनाराम, मदरुपा पुत्र चेनाराम, खुमा पुत्र चेनाराम, मालाराम पुत्र देदाराम, पारुदेवी पत्नी डालूराम प्रजापत मालपुरा सहित 3-4 अन्य लोगों ने खेत में घुसकर हमला बोल दिया। हाथों में लाठियां, कुल्हाड़ी, सरिए लिए हुए जान से मारने की धमकी देते हुए टूट पड़े। इससे मूलाराम पुत्र चुतराराम, प्रभुराम पुत्र चुतराराम, मालाराम पुत्र कोशलाराम, वीराराम पुत्र कौशलाराम, पूनमाराम पुत्र मगाराम, भीखाराम पुत्र जैसाराम, मूलाराम पुत्र मोहनलाल जाट निवासी मालपुरा को गंभीर चोटें आई।
दूसरे पक्ष के भी छह लोग घायल
खूनीसंघर्ष में दूसरे पक्ष के भी आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार चैनाराम अपने खेत में काम कर रहा था, तभी दूसरे पक्ष के हमलावर वाहनों में सवार होकर आए और लाठियों से वार करने लगे। इससे उसके पुत्र मदरूपराम, रेखाराम पत्नी अणसी देवी, देदाराम पुत्र डालूराम गंभीर घायल हो गए।

बाड़मेर मंदसौर से बीकानेर जा रहा सवा करोड़ के डोडा पोस्त से भरा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार



बाड़मेर मंदसौर से बीकानेर जा रहा सवा करोड़ के डोडा पोस्त से भरा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार
कहा आलू है, तलाशी ली तो डोडा पोस्त निकला
  बाड़मेर   रविवारको स्पेशल टीम और सिणधरी थाना पुलिस ने मेगा हाइवे पर करीब सवा करोड़ के डोडा पोस्त से भरे एक ट्रक को जब्त कर उसमें भरा 2758 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। वहीं चालक-परिचालक को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि मध्यप्रदेश से डोडा पोस्त भरकर बीकानेर ले जाया जा रहा था। डोडा पोस्त तस्करी का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। पिछले दो माह में दो बड़ी खेप में ढाई करोड़ रुपए का डोडा पोस्त बरामद किया जा चुका है, वो भी सिर्फ मेगा हाइवे पर। मध्यप्रदेश से लगातार अवैध डोडा पोस्त की राजस्थान में तस्करी हो रही है। बेरोकटोक करोड़ों के डोडा पाेस्त की अवैध तस्करी का गोरखधंधा बाड़मेर समेत पूरे राजस्थान में चल रहा है।

बाड़मेर अवैध डोडा पोस्त और शराब तस्करी का अड्डा बना हुआ है। पुलिस थानों के आगे से अवैध शराब और डोडा पोस्त भरे ट्रक पार हो जाते हैं। गुपचुप रास्तों से तस्करी का काला कारोबार लंबे समय से चल रहा है। इसके बावजूद आबकारी विभाग तस्करी रोकने में नाकाम रहा है। 12 सितंबर को एटीएस की सूचना पर स्पेशल टीम गुड़ामालानी पुलिस ने मध्यप्रदेश से बाड़मेर बिकने आया सवा करोड़ रुपए का डोडा पोस्त बरामद कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके 50 दिन बाद स्पेशल टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक पन्नाराम प्रजापत, गुड़ामालानी थानाधिकारी जयकिशन सोनी, सिणधरी थानाधिकारी रावताराम के नेतृत्व में मुखबीर की सूचना पर 2758 किलो डोडा पोस्त से भरा ट्रक पकड़ा है। पायला कला पुलिस चौकी के आगे पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। स्पेशल टीम ने भाटाला गांव के पास ट्रक को खोज लिया। गुड़ामालानी से सिणधरी की तरफ रहा था। गोपनीय तरीके से पीछा कर नाकाबंदी कर रहे दल को सक्रिय किया गया। घेराबंदी कर पायला कला चौकी के पास ट्रक समेत दो आरोपियों को दस्तयाब किया गया। स्पेशल टीम में हेड कांस्टेबल महिपालसिंह, मेहराराम, भूपेंद्रसिंह, ओप्रकाश, कानाराम, स्वरुपसिंह थे। जबकि पुलिस थाना सिणधरी की टीम में कानदान, हरिसिंह, चेनाराम, जितेंद्रसिंह, रुगाराम प्रेमसुख, बस्ताराम थे।

बाड़मेर दिन से गायब बेटे के लिए आया फोन, पिता को कहा आपका बेटा तिरुपति है, परिजन से रुपए मांगे तो हुआ शक, जांच में फोन करने वाला फर्जी निकला



बाड़मेर दिन से गायब बेटे के लिए आया फोन, पिता को कहा आपका बेटा तिरुपति है, परिजन से रुपए मांगे तो हुआ शक, जांच में फोन करने वाला फर्जी निकला
छठे दिन उम्मीद जगी, लेकिन फेक कॉल निकला

50 हजार के इनाम के लिए गढ़ी झूठी कहानी

  बाड़मेर   घरसे स्कूल के लिए निकले पंद्रह वर्षीय बच्चे के गुमशुदा होने के 5 दिन बाद परिजनों के पास एक कॉल आया और बताया कि आपका बेटा तिरुपति बालाजी बैठा है, कॉल करने वाले ने खुद की वहां दुकान बताई। कॉलर ने खुद का नाम अर्जुनसिंह निवासी मुंदड़ा जालोर बताया। परिजन बच्चे को लाने के लिए बाड़मेर से अहमदाबाद पहुंच गए और अहमदाबाद से चेन्नई के लिए फ्लाइट की टिकटें भी बुक करवा दी। इस बीच फोन आया और 100 रुपए का रिचार्ज करने का बोला। परिजनों ने रिचार्ज भी करवाया। इतना ही नहीं फिर से फोन आया तो बताया कि फ्लाइट की टिकटें बुक मत करवाना वह खुद फ्लाइट की टिकटें रियायत दर पर करवा देगा। इस पर परिजनों को कॉलर का शक हुआ। पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद कॉलर की लोकेशन ट्रेस की गई तो जोधपुर से कॉल करना सामने आया। परिजन अहमदबाद में ही कॉल के इंतजार में बैठे रहे। इधर पुलिस फेक कॉल करने वाले की तलाश में जुट गई। गौरतलब है कि उत्तरलाई रोड निवासी जोगाराम ने मामला दर्ज करवाया था कि उसका 15 वर्षीय बेटा देवराज 30 अक्टूबर को सुबह स्कूल के लिए निकला था। लेकिन उस दिन स्कूल नहीं गया। बच्चे की स्कूल यूनिफार्म घर के पास ही बाड़े में मिली थी।

5 हजार रुपए जोधपुर में देने को बोला:कॉलर ने5 हजार रुपए जोधपुर में राजू नामक व्यक्ति को देने को बोला। इस पर परिजनों ने ऐतराज किया कि जोधपुर में किस बात के पैसे दे? शक होने पर पुलिस को पूरी कहानी बताई, जिसके बाद फेक कॉल होना सामने आया है।

पुलिस ने की जांच, जोधपुर मिली लोकेशन

इधरसूचना पर साइबर सेल की टीम को भी सक्रिय किया गया। वहीं फेक कॉलर की तलाश के लिए सदर थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में टीम बनाई गई। कॉल लोकेशन में जोधपुर से कॉल किया जाना सामने आया। इस पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। देर रात तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा।

बच्चे के पिता जोगाराम लेगा के पास रविवार दोपहर 11.48 बजे अर्जुनसिंह नामक व्यक्ति ने कॉल किया। बताया कि आपका बेटा तिरुपति बालाजी है। कॉलर ने वहां खुद की दुकान बताई। इसके बाद परिजन सदर थाना पहुंचे, जहां थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी को कॉल के बारे में पूरी जानकारी दी। थानाधिकारी ने भी कॉलर से बात की। इसके बाद परिजन गाड़ी लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। इस बीच कॉलर का फोन आया कि उसके फोन में 100 रुपए का रिचार्ज करवाओ। परिजनों ने रिचार्ज भी करवाया। परिजनों ने अहमदाबाद से चेन्नई के लिए चार लोगों के फ्लाइट टिकट भी बुक करवा दिए। कॉलर ने बताया था कि चेन्नई एयरपोर्ट पर रमेश नामक गाड़ी का ड्राइवर लेने के लिए आएगा। इस बीच फिर से फोन आया कि टिकट बुक मत करवाना। वह खुद वीआईपी कोटे से टिकट बुक करवा देगा। परिजनों ने कहा कि उन्होंने टिकट बुक करवा दिए है। इस पर कॉलर नाराज हो गया। उसने चेन्नई आने से उनको मना कर दिया। रविवार देर रात 10 बजे तक अहमदाबाद में परिजन बैठे रहे।

कॉलर ने गुमशुदा बच्चा चैन्नई होने की परिजनों को दी सूचना,पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की तो जोधपुर से कॉल करना आया सामने,पुलिस जांच में जुटी

बाड़मेर पत्नी के कमरे में सो रहा था, दम्पती ने गला दबाकर मारा, हत्या कर आरोपी मजदूरी पर गया



बाड़मेर पत्नी के कमरे में सो रहा था, दम्पती ने गला दबाकर मारा, हत्या कर आरोपी मजदूरी पर गया
गुड़ामालानी क्षेत्र में युवक की हत्या का खुलासा
गुड़ामालानी | आरजीटीथानातंर्गत पांच दिन पूर्व दर्ज तगाराम की हत्या के कारणों का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी दम्पती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 30 अक्टूबर को तगाराम मजदूरी के सिलसिले में गुड़ामालानी गया और रात को अपने दोस्त पहाड़सिंह के घर पर रुक गया। रात को दोनों खाना खाने के बाद सो गए। देर रात 2 बजे पहाड़सिंह पानी पीने के लिए उठा तो पास के बिस्तर में पर तगाराम गायब था। इस पर उसने कमरे के अंदर जाकर देखा तो तगाराम उसकी पत्नी के कमरे में सो रहा था। इस पर गुस्साए पहाड़सिंह उसकी पत्नी ने मिलकर तगाराम का गला दबाकर हत्या कर दी। बुधवार सुबह शव को खाट पर डालकर वह मजदूरी करने चला गया। शाम करीब 4 बजे महिला के पिता नरपतसिंह ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन ग्रामीण देवड़ों की ढाणी स्थित पहाड़सिंह के घर पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। आरजीटी थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 31 अक्टूबर 2017 को तगाराम पुत्र धूड़ाराम निवासी भूंका की देवड़ों की बस्ती में संदिग्धावस्था में मौत हुई थी। इस दौरान मृतक के पिता धूड़ाराम ने मामला दर्ज करवाया कि उसके बेटे तगाराम की षड़यंत्र पूर्वक पहाड़सिंह उसकी पत्नी और ससुर नरपतसिंह ने हत्या कर दी। इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में पहाड़सिंह उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ करने पर दोनों ने तगाराम की हत्या करना स्वीकार किया है। इस मामले में अन्य लोगों के शामिल होने के बारे में अनुसंधान जारी है।

शनिवार, 4 नवंबर 2017

बाड़मेर। ‘बाड़मेर जिले के कर्मवीर’ पुस्तक का विमोचन आज



बाड़मेर। ‘बाड़मेर जिले के कर्मवीर’ पुस्तक का विमोचन आज

बाड़मेर। बाड़मेर के वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल गोली द्वारा लिखित ‘बाड़मेर जिले के कर्मवीर’ पुस्तक का विमोचन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रमर रविवार दोपहर  1 बजे आयोजित किया जाएगा। स्थानीय पूज्य सिंधी पंचायत गुरूद्वारा के पास आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारहठ कार्यक्रम में उपस्थित रहेगें। पुस्तक के सम्पादक शंकरलाल गोली ने बताया कि धोरा धरती परिवार की ओर से जिले भर में 57 कर्मवीरों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी , पूर्व सांसद एवं शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिह, बाड़मेर के चंचल प्रागमठ के महंत शम्भुनाथ सैलानी, राजस्थान सरकार के अतिरिक्त महाअधिवक्ता कान्तिलाल ठाकुर, वरिष्ठ साहित्यकार आईदानसिह भाटी, वेदान्ता के महाप्रबंधक अयोध्याप्रसाद गौड़, जेएसडब्लू के सीएसआर विनोद विट्ठल भी बतौर अतिथि मौजूद रहेगे।

Image may contain: 1 person, glasses, sunglasses, selfie and close-up

बाड़मेर। लिखमीदास जयंती पर निकली भव्य विशाल शोभायात्रा , माली समाज की प्रतिभाओ का हुआ सम्मान

बाड़मेर। लिखमीदास जयंती पर निकली भव्य विशाल शोभायात्रा , माली समाज की प्रतिभाओ का हुआ सम्मान


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 





बाड़मेर। माली समाज की ओर से शनिवार को संत शिरोमणि लिखमीदास महाराज की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर माली समाज की ओर से शहर में गाजे-बाजे के साथ भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान 11 सौ महिलाएं मंगल कलश लिये हुए चल रही थी। शोभायात्रा में विशेष झांकियों को शामिल किया गया। सर्वसमाज के लोगो ने शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया । शहर में शोभायात्रा के दौरान ठंडा पेय भी पिलाया गया। यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई माली समाज के न्याति नोहरे पहुंची। शोभायात्रा संतो के सानिध्य एवम् बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य में सपन्न हुई। इस शोभायात्रा में माली समाज की सेकड़ो महिलाएं और पुरूष शामिल हुए।





प्रतिभाओ का हुआ सम्मान
इस अवसर पर गोलेच्छा ग्राउंड में प्रतिभा सम्मान समारोह संत राघवदास महाराज , हमीरपुरा मंठ के महंत नारायणपूरी महाराज , खुशाल गिरी महाराज के सान्धिय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन , नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा ने समाज की प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में 50 से अधिक समाज की प्रतिभाओं सम्मान किया गया।




सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक मेवाराम जैन ने समाज में शिक्षा पर जोर देने की बात कही। वही संत राघवदास ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा आगे आए तो समाज भी आगे आएगा। माली समाज अध्यक्ष दमाराम परमार ने कहा कि सबके सहयोग से ही समाज आगे बढ़ पाएगा,शिक्षा में अभी हमारा समाज पिछड़ है लेकिन मेहनत करने से शिक्षा प्रतिभाओं भी बढ़ेगी। मातृशक्ति की और से संबोधित करते हुए मंजू परमार ने समाज में महिला शिक्षा पर जोर देने की बात कही के साथ कहा कि बेटिया समाज की धुरी हैं। कार्यक्रम के अंत में दीपक परमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।




इन्होंने भी किया समारोह को संबोधित :- हमीरपुरा मंठ के महंत नारायणपूरी महाराज , खुशालगिरी महाराज , स्वामी परमानंद महाराज , सभापति लूणकरण बोथरा , हजारीराम, पदमाराम, श्यामलाल सोलंकी, भोपालराम भाटी, नेणाराम सोलंकी ने भी समारोह को संबोधित किया।


इस अवसर पर सावताराम परमार , निम्बाराम परमार , ठाकराराम परमार , बलवीर माली , पांचाराम, गोरखाराम परिहार, मगाराम चौहान, रिडमल परमार, भीमराज जी भाटी , छगनलाल सांखला, छगन लाल परमार, बाबूलाल परमार , कमलेश ,बाबूलाल माली , महेंद्रसिंह भाटी , लीलाधर परमार , नेमीचंद सांखला , जगदीश परमार , राणाराम परमार , स्वरूप माली , सूरज सोलंकी सहित सैकड़ो समाजबंधु मौजूद रहे।