सोमवार, 6 नवंबर 2017

बाड़मेर खूनी संघर्ष, सात लोगों के सिर फोड़े, हाथ तोड़े ,4 दिन पहले पुलिस को दी थी विवाद की सूचना



बाड़मेर खूनी संघर्ष, सात लोगों के सिर फोड़े, हाथ तोड़े ,4 दिन पहले पुलिस को दी थी विवाद की सूचना

बाड़मेर गुड़ामालानी रागेश्वरीथाना क्षेत्र के मालपुरा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक राय होकर आए करीब एक दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला बोल सात लोगों को गंभीर घायल कर दिया। कुल्हाड़ी, लाठी अन्य हथियारों से हमला कर सिर फोड़ दिए, हाथ तोड़ दिए। गंभीर घायलावस्था में खून से लथपथ लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां से गंभीर दो घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया है, जबकि पांच लोगों को जिला अस्पताल में ही भर्ती किया गया है।

थानाधिकारी राजेश विश्नोई के अनुसार मूलाराम पुत्र चुतराराम जाट निवासी मालपुरा सहित करीब 7-8 लोग खेत में काम कर रहे थे। पिछले काफी समय से खेत को लेकर विवाद चल रहा था, बाड़ को तोड़ने पर चार दिन पहले आरजीटी थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने 2-3 दिन तक लगातार आरोपियों की तलाश की, कई जगह दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार हो गए थे। रविवार को एक राय होकर आए चेनाराम पुत्र डालूराम, देदाराम पुत्र डालूराम, मूलाराम पुत्र डालूराम, लुंबाराम पुत्र चैनाराम, मदरुपा पुत्र चेनाराम, खुमा पुत्र चेनाराम, मालाराम पुत्र देदाराम, पारुदेवी पत्नी डालूराम प्रजापत मालपुरा सहित 3-4 अन्य लोगों ने खेत में घुसकर हमला बोल दिया। हाथों में लाठियां, कुल्हाड़ी, सरिए लिए हुए जान से मारने की धमकी देते हुए टूट पड़े। इससे मूलाराम पुत्र चुतराराम, प्रभुराम पुत्र चुतराराम, मालाराम पुत्र कोशलाराम, वीराराम पुत्र कौशलाराम, पूनमाराम पुत्र मगाराम, भीखाराम पुत्र जैसाराम, मूलाराम पुत्र मोहनलाल जाट निवासी मालपुरा को गंभीर चोटें आई।
दूसरे पक्ष के भी छह लोग घायल
खूनीसंघर्ष में दूसरे पक्ष के भी आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार चैनाराम अपने खेत में काम कर रहा था, तभी दूसरे पक्ष के हमलावर वाहनों में सवार होकर आए और लाठियों से वार करने लगे। इससे उसके पुत्र मदरूपराम, रेखाराम पत्नी अणसी देवी, देदाराम पुत्र डालूराम गंभीर घायल हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें