शनिवार, 4 नवंबर 2017

बाड़मेर। लिखमीदास जयंती पर निकली भव्य विशाल शोभायात्रा , माली समाज की प्रतिभाओ का हुआ सम्मान

बाड़मेर। लिखमीदास जयंती पर निकली भव्य विशाल शोभायात्रा , माली समाज की प्रतिभाओ का हुआ सम्मान


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 





बाड़मेर। माली समाज की ओर से शनिवार को संत शिरोमणि लिखमीदास महाराज की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर माली समाज की ओर से शहर में गाजे-बाजे के साथ भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान 11 सौ महिलाएं मंगल कलश लिये हुए चल रही थी। शोभायात्रा में विशेष झांकियों को शामिल किया गया। सर्वसमाज के लोगो ने शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया । शहर में शोभायात्रा के दौरान ठंडा पेय भी पिलाया गया। यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई माली समाज के न्याति नोहरे पहुंची। शोभायात्रा संतो के सानिध्य एवम् बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य में सपन्न हुई। इस शोभायात्रा में माली समाज की सेकड़ो महिलाएं और पुरूष शामिल हुए।





प्रतिभाओ का हुआ सम्मान
इस अवसर पर गोलेच्छा ग्राउंड में प्रतिभा सम्मान समारोह संत राघवदास महाराज , हमीरपुरा मंठ के महंत नारायणपूरी महाराज , खुशाल गिरी महाराज के सान्धिय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन , नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा ने समाज की प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में 50 से अधिक समाज की प्रतिभाओं सम्मान किया गया।




सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक मेवाराम जैन ने समाज में शिक्षा पर जोर देने की बात कही। वही संत राघवदास ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा आगे आए तो समाज भी आगे आएगा। माली समाज अध्यक्ष दमाराम परमार ने कहा कि सबके सहयोग से ही समाज आगे बढ़ पाएगा,शिक्षा में अभी हमारा समाज पिछड़ है लेकिन मेहनत करने से शिक्षा प्रतिभाओं भी बढ़ेगी। मातृशक्ति की और से संबोधित करते हुए मंजू परमार ने समाज में महिला शिक्षा पर जोर देने की बात कही के साथ कहा कि बेटिया समाज की धुरी हैं। कार्यक्रम के अंत में दीपक परमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।




इन्होंने भी किया समारोह को संबोधित :- हमीरपुरा मंठ के महंत नारायणपूरी महाराज , खुशालगिरी महाराज , स्वामी परमानंद महाराज , सभापति लूणकरण बोथरा , हजारीराम, पदमाराम, श्यामलाल सोलंकी, भोपालराम भाटी, नेणाराम सोलंकी ने भी समारोह को संबोधित किया।


इस अवसर पर सावताराम परमार , निम्बाराम परमार , ठाकराराम परमार , बलवीर माली , पांचाराम, गोरखाराम परिहार, मगाराम चौहान, रिडमल परमार, भीमराज जी भाटी , छगनलाल सांखला, छगन लाल परमार, बाबूलाल परमार , कमलेश ,बाबूलाल माली , महेंद्रसिंह भाटी , लीलाधर परमार , नेमीचंद सांखला , जगदीश परमार , राणाराम परमार , स्वरूप माली , सूरज सोलंकी सहित सैकड़ो समाजबंधु मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें