बाड़मेर मंदसौर से बीकानेर जा रहा सवा करोड़ के डोडा पोस्त से भरा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार
कहा आलू है, तलाशी ली तो डोडा पोस्त निकला
बाड़मेर रविवारको स्पेशल टीम और सिणधरी थाना पुलिस ने मेगा हाइवे पर करीब सवा करोड़ के डोडा पोस्त से भरे एक ट्रक को जब्त कर उसमें भरा 2758 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। वहीं चालक-परिचालक को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि मध्यप्रदेश से डोडा पोस्त भरकर बीकानेर ले जाया जा रहा था। डोडा पोस्त तस्करी का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। पिछले दो माह में दो बड़ी खेप में ढाई करोड़ रुपए का डोडा पोस्त बरामद किया जा चुका है, वो भी सिर्फ मेगा हाइवे पर। मध्यप्रदेश से लगातार अवैध डोडा पोस्त की राजस्थान में तस्करी हो रही है। बेरोकटोक करोड़ों के डोडा पाेस्त की अवैध तस्करी का गोरखधंधा बाड़मेर समेत पूरे राजस्थान में चल रहा है।
बाड़मेर अवैध डोडा पोस्त और शराब तस्करी का अड्डा बना हुआ है। पुलिस थानों के आगे से अवैध शराब और डोडा पोस्त भरे ट्रक पार हो जाते हैं। गुपचुप रास्तों से तस्करी का काला कारोबार लंबे समय से चल रहा है। इसके बावजूद आबकारी विभाग तस्करी रोकने में नाकाम रहा है। 12 सितंबर को एटीएस की सूचना पर स्पेशल टीम गुड़ामालानी पुलिस ने मध्यप्रदेश से बाड़मेर बिकने आया सवा करोड़ रुपए का डोडा पोस्त बरामद कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके 50 दिन बाद स्पेशल टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक पन्नाराम प्रजापत, गुड़ामालानी थानाधिकारी जयकिशन सोनी, सिणधरी थानाधिकारी रावताराम के नेतृत्व में मुखबीर की सूचना पर 2758 किलो डोडा पोस्त से भरा ट्रक पकड़ा है। पायला कला पुलिस चौकी के आगे पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। स्पेशल टीम ने भाटाला गांव के पास ट्रक को खोज लिया। गुड़ामालानी से सिणधरी की तरफ रहा था। गोपनीय तरीके से पीछा कर नाकाबंदी कर रहे दल को सक्रिय किया गया। घेराबंदी कर पायला कला चौकी के पास ट्रक समेत दो आरोपियों को दस्तयाब किया गया। स्पेशल टीम में हेड कांस्टेबल महिपालसिंह, मेहराराम, भूपेंद्रसिंह, ओप्रकाश, कानाराम, स्वरुपसिंह थे। जबकि पुलिस थाना सिणधरी की टीम में कानदान, हरिसिंह, चेनाराम, जितेंद्रसिंह, रुगाराम प्रेमसुख, बस्ताराम थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें