मथुरा में यूको बैंक के प्रबंधक ने शादी का झांसा देकर किया रूस की युवती से दुष्कर्म
वृंदावन के चैतन्य विहार कॉलोनी की यूको बैंक के शाखा प्रबंधक पर इस्कॉन से जुड़ी रूस की युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को मेडिकल के लिए भेजा है।
रूस के वर्नाउड़ा के पनफिलो निवासी 20 वर्षीय युवती का पांच नवंबर 2016 को फेसबुक के जरिए यूको बैंक के वृंदावन शाखा प्रबंधक मोहन प्रसाद सिंह से मित्रता हुई।
फेसबुक से लेकर व्हाट्सएप, मेल के माध्यम से एक-दूसरे को भेजे संदेशों में मोहन ने कभी खुद को कुंवारा तो कभी तलाकशुदा बताया।वृंदावन पुलिस ने मोहन के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए पीड़ित पर ही मामले को रफादफा करने का दबाव बनाया। अनहोनी के डर से शाम को महिला अपने परिचितों के साथ कोतवाली पहुंची और मोहन के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने आरोपी मोहन प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। इधर मोहन प्रसाद ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। इस्कॉन के पीआरओ रविलोचन ने कहा कि वह इस्कॉन से जुड़ी है या नहीं कहा नहीं जा सकता।
इसी दोस्ती में मूल रूप से बिहार के पटना के थाना महेंद्रू निवासी मोहन प्रसाद द्वारा युवती को शादी झांसा देकर भारत बुला लिया। मोहन के कहने पर युवती 17 सितंबर को भारत आ गई और इस्कॉन के समीप कृष्ण बलराम रेजीडेंसी में ठहर गई।आरोप है कि 22 सितंबर को मोहन ने युवती के साथ अपने चैतन्य विहार स्थित अपने मकान पर ले जाकर जबरदस्ती की।
युवती द्वारा विरोध करने के बावजूद मोहन ने उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया। फिर इसके बाद युवती को मनाने के लिए शादी का वादा कर युवती को रेजीडेंसी पर छोड़ आया।
युवती का कहना है कि मोहन ने इसके बाद भी शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। दोनों के बीच उस समय संबंधों में खटास आई जब युवती को यह पता चला कि मोहन प्रसाद के भारतीय और एक अन्य रूस महिला के साथ भी संबंध हैं। इसके बाद उसने मोहन से मिलना बंद कर दिया।
बृहस्पतिवार को मोहन ने युवती को धमकी देकर संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। इससे डरकर युवती ने वृंदावन में रह रहे अपने परिचितों से संपर्क कर शुक्रवार दोपहर पुलिस को घटना से अवगत कराया।