शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

बाड़मेर कनिष्ठ लिपिक एवं शिक्षकों की नियुक्ति आदेश जारी



बाड़मेर कनिष्ठ लिपिक एवं शिक्षकों की नियुक्ति आदेश जारी
बाड़मेर, 03 नवंबर। जिला स्ािापना समिति की बैठक शुक्रवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान पंचायती राज विभाग की कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 एवं षिक्षक भर्ती 2013 में नियुक्ति आदेश जारी किए गए।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि कनिष्ठ लिपिक भर्ती में पूर्व में चयनित 51 अभ्यर्थियों को कार्यग्रहण की अनुमति एवं 45 अभ्यर्थियों के चयन का अनुमोदन एवं पंचायत समिति आवंटन किया गया। इसके अलावा एक मृत आश्रित को अनुकम्पात्मक नियुक्ति दी गई। उनके मुताबिक शिक्षक भर्ती 2013 के लेवल प्रथम में 22 एवं लेवल द्वितीय के विभिन्न विषयों में 32 अभ्यर्थियों को पंचायत समितियां आवंटन की गई है। उनकी पत्रावलियां संबंधित विकास अधिकारी को प्रेषित की गई। नियुक्त अभ्यर्थियों की सूचियां www.barmer.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दी गई हैं।

जल ग्रहण परियोजना किसानों के लिए वरदान- प्रजापति

-बोथिया में वितीय समावेशन जागरूकता प्रशिक्षण आयोजित


बाडमेर, 3 नवंबर। बायफ जल ग्रहण परियोजना बाड़मेर के तत्वावधान में गुरूवार को नाबार्ड-केयर्न के सौजन्य से बायफ द्वारा संचालित जलग्रहण परियोजना बोथिया में एक दिवसीय वितीय समावेशन जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते हुए जिला प्रबन्धक नाबार्ड डॉ. दिनेश प्रजापति ने उपस्थित जल ग्रहण समिति के सदस्यों एवं महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को जल ग्रहण परियोजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आहवान किया। उन्होने बताया कि जल ग्रहण परियोजना के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की नियमित बैठके आयोजित कर प्रतिमाह बचत एवं बैंक से लिंकेज करवा कर अल्प ऋण प्राप्त कर लधु उद्योगों से रोजगार प्राप्त किया जा सकता है। परियोजना द्वारा चार समूह बनाए गए है। प्रशिक्षण में 30 महिलाएं एवं 20 पुरूष तथा ग्रामीण उपस्थित रहें। कार्यक्रम में कैयर्न इण्डिया के भानुप्रतापसिंह एवं राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक शाखा भाडखा के प्रबन्धक ने उपस्थित रहकर जन समूह को बायफ द्वारा संचालित वाड़ी, नाडी, खडीन, बकरी पालन एवं तकनिकी कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बायफ उदयपुर से वरिष्ठ वैज्ञानिक जे.पी. शर्मा एवं वरिष्ठ अभियन्ता मनिष शर्मा, बाडमेर जिला परियोजना अधिकारी एच.डी. शर्मा, सहायक अभियन्ता गोपाल व्यास, मेहराब खान, आर.के. पठान, रामप्रकाश चौधरी, डी.एस. देवडा आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के

तृतीय चरण के संबंध में बैठक 6 को

बाडमेर, 3 नवंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान तृतीय चरण अन्तर्गत यथा संभव सहयोग एवं भागीदारी प्राप्त करने के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय में 6 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में संबंधित अधिकारियोें एवं सवाजसेवियों को आमन्त्रित किया गया है।

सदर, सचिव एवं पैराटीचर की बैठक 8 को
बाडमेर, 3 नवंबर। जिले के पंजीकृत मदरसों के सदर, सचिव एवं पैराटीचर की बैठक 8 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे पंचायत समिति बाडमेर के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी उम्मेदसिंह भाटी ने बताया कि उक्त बैठक में सदर, सचिव एवं पैराटीचर अपने मदरसे का रिकार्ड, पंजीयन प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि एवं मदरसे की रबड मोहर लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में ग्रीन राईटिंग बोर्ड व दरी फर्श वितरण किये जागेंगे एवं मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी।

विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ कल
बाडमेर, 3 नवंबर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 5 नवंबर को बालोतरा पंचायत समिति परिसर के मैदान मंे विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ होगा।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनगोपाल व्यास ने बताया कि विधिक सेवा सप्ताह के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति दिनेश मेहता करेंगे। उन्हांेने बताया कि विधिक सेवा सप्ताह के तहत विधिक सेवा सप्ताह के तहत कमजोर वर्गो के कल्याण के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की आमजन को जानकारी दी जाएगी। छह नवंबर को स्कूल, कॉलेज किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय में सेमीनार, सात नवंबर को विधिक साक्षरता शिविर, 8 नवंबर को नशा उन्मूलन योजनाओं की जानकारी, नौ नवंबर को कच्ची बस्ती में विधिक साक्षरता शिविर, 10 नवंबर को औद्योगिक क्षेत्रों श्रमिक बस्तियों में विधिक साक्षरता शिविर, 11 नवंबर को जिला तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत तथा 12 नवंबर को विधिक सेवा सप्ताह का जिला स्तरीय समापन समारोह होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें