शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

सांसद देवजी पटेल ने योजनाओं से ग्रामीणों को कराया रूबरू

सांसद देवजी पटेल ने योजनाओं से ग्रामीणों को कराया रूबरू

ग्राम धानता में आयोजित  सामाजिक कार्यक्रम में सांसद पटेल ने शिरकत कर सभा में उपस्थित  ग्रामीणों से रूबरू होकर हुए साथ ही ग्रामीणों को आह्वान करते हुए कहा की  सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम  लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी हम सबकी है, इसलिए सभी को ईमानदारी से गांव-गांव जाकर योजनाओ के बारे में हर व्यक्ति को जागरूक करे । सांसद पटेल ने सबका साथ सबका विकास को धरातल पर उतारने के लिए किसानो एवं ग्रमीणो से  आह्वान करते हुए कहा कि परिवार में  एक भी बच्चा अगर  अशिक्षित रह गया तो सबका साथ सबका विकाश का पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना पूरा नही हो पायेगा। 


ग्रामीण जागरूक होकर उठाएं कल्याणकारी योजनाओं  का लाभ - सांसद पटेल 

सांसद पटेल  ने कहा कि केंद्र एवं  राज्य सरकार जनकल्याण की अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभांवित कर रही है। लोग जागरूक होकर इनका अधिक से अधिक लाभ उठाएं पटेल ने यह बात शुक्रवार  को ग्राम धानता में  सामाजिक सभा  के दौरान उपस्थित ग्रामीण समुदाय को संबोधित करते हुए कही | 


नशे से जन और धन दोनों की हानि होती है  - पटेल

आयोजित सभा में सांसद पटेल ने  नशा मुक्त होने पर जोर देते हुए कहा नशा नाश की जड़ है नशा
मानव को पतन की ओर ले जाता है। व्यसन मुक्त जीवन जीना ही सच्चा मानव धर्म है,
आज के आधुनिक युग में नशे की प्रवृति बढ़ रही है जो देश, समाज व परिवार के लिए
घातक है। पटेल ने नशीले पदार्थ से होने वाली गम्भीर बीमारियों को बताते हुए
कहा कि व्यसन युक्त व्यक्ति केंसर की भयंकर बीमारी से जकड जाता है। समय रहते
नशा प्रवृति को त्यागने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें