शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

बेटी बचाओ जैसे पुनित अभियान में आप भी निभाएं भागीदारी – डॉ चोधरी

बेटी बचाओ जैसे पुनित अभियान में आप भी निभाएं भागीदारी – डॉ चोधरी

4 नवम्बर को जयपुर में विशेष प्रशिक्षण देगें आईएएस नवीन जैन


बाड़मेर 03 नवम्बर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चोधरी
ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के मिशन निदेशक नवीन जैन
के मुख्य प्रोजेक्ट डॉटर्स आर प्रीसियस के तहत जल्द ही जिले में बेटी
बचाने व कन्या भ्रूण हत्या को रोकने को लेकर कॉलेजों में जागरुकता
कार्यक्रम करवाए जाएंगे। इसके लिए जिले के अधिकारी, कर्मचारी एव
वॉलींटीयर्स को स्वास्थ्य विभाग जयपुर ने आमंत्रित किया गया है। इन्हें
विभाग की ओर से जयपुर में 4 नवम्बर को एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर के
ओडिटोरियम टोंक रोड़ जयपुर मे मिशन निदेशक नवीन जैन द्वारा प्रशिक्षित
किया जायेगा ।



जिला आशा अधिकारी राकेश भाटी ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रशिक्षण
कार्यक्रम में जिले से जिला प्रजनन एव शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत
मोहिंदर सिंह, जिला आशा अधिकारी राकेश भाटी, पीसीपीएनडीटी समन्वयक विक्रम
सिंह, शंकर भवानी, मंगलारम विशनोई, सुरेन्द्र सिंह, मदन लाल, एव मांगीलाल
जींगर प्रशिक्षण में भाग लेगें। भाटी ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत ये
प्रतिभागी बेटी बचाओं विषय पर जिले की विभिन्न कॉलेजों में एक हीं दिन
जागरुकता कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाएंगे।



प्रतिभागियों के लिए यह प्रशिक्षण दिनांक 4 नवम्बर, 2017 को जयपुर स्थित
एग्रीकल्चर रिसर्च सेन्टर के ओडिटोरियम टोंक रोड, होटल रेडिसन ब्लू के
सामने जयपुर में प्रातः 9 से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह
पहला मौका है, जब चिकित्सा विभाग विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में युवाओं को
प्रशिक्षित कर बेटी बचाओं अभियान को जागरुकता कार्यक्रमों में शामिल
करेगा। ऐसे में नवम्बर माह का महीना ऐतिहासिक होगा जहां एक ही दिन एक हीं
साथ प्रदेश के लगभग 300 से अधिक कालेजों व स्कूलों में आयोजित किया जाएगा
। भाटी ने बताया की प्रशिक्षण उपरांत जिले के राजकीय पीजी महाविधालय,
राजकीय कन्या महाविधालय, राजकीय पोलोटेक्निक  महाविधालय एनएच 15 जेसलमेर
रोड़, जयनारायन व्यास शिक्षक प्रशिक्षण महाविधालय, महेश महिला शिक्षक
प्रशिक्षण संस्थान आदि मे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा |

पीसीपीएनडीटी समन्वयक विक्रम सिंह ने बेटी बचाओ जैसे पुनित महाअभियान में
अपना योगदान देने की इच्छा रखने वाले जिले के युवाओं व अभिभावकों को आगे
आकर इसमें सहयोग करने का आह्वान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें