पति को बेरहमी से मौत देने के बाद अपने ही बनाए जाल में ऐसे फंसी ये महिला
बुलंदशहर. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के लिए पति की हत्या कर दी। सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया। बता दें, 28 अक्टूबर को पुलिस को खेत में एक अज्ञात शव पड़ा मिला था। शख्स का चेहरा पत्थर से बुरी तरह से कूचला गया था।
इस तरह पति के मर्डर का बनाया था प्लान
- मामला बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। 28 अक्टूबर को हजरतपुर नहर पटरी के पास खेत में एक अज्ञात शव पड़ा मिला था।
- इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया, ''जांच में पता चला कि 27 अक्टूबर को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले नरेंद्र सिंह और उसकी पत्नी प्रेमवती को अज्ञात कार सवार बदमाशों ने किडनैप कर लिया था। आरोपियों ने लूटपाट के पास प्रेमवती को छोड़ दिया और उसके पति को अपने साथ लेकर फरार हो गए।''
- ''प्रेमवती ने इस संबंध में थाने में किडनैपिंग और लूट का केस भी दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस की शक की सूई प्रेमवती पर ही आकर रुक गई। अगर पति-पत्नी दोनों किडनैप हुए तो प्रेमवती को आरोपियों ने कैसे छोड़ दिया? आरोपियों ने बिना किसी डिमांड के नरेंद्र की हत्या क्यों की?''
- ''नरेंद्र की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। इसलिए शक के आधार पर प्रेमवती को हिरासत में लिया गया और कड़ाई से पूछताछ की गई। उसकी कॉल डिटेल भी निकलवाई गई। पूरी सच्चई सामने आ गई।''
- प्रेमवती ने बताया, ''शादी के बाद मैं हरकेश के संपर्क में आई और हम दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। करीब 3 साल से हमारे बीच संबंध हैं। उसका घर भी आना-जाना था। हमारे संबंधों के बारे में पति (नरेंद्र) को पता चल गया था।''
- ''उसने प्रेमी का घर आना और मेरा बाहर निकलना बंद कर दिया था। इसलिए हमने मिलकर नरेंद्र को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।''
- ''प्लान के अनुसार कुछ दिन पहले मैं मायके चली गई। 28 अक्टूबर को नरेंद्र मुझे लेने मायके आया। हम मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। रास्ते में हरकेश अपने दोस्त के साथ खड़ा था। हजरतपुर नहर के पास हमने मिलकर नरेंद्र की हत्या की और चेहरा पत्थर से कूच दिया, ताकि कोई पहचान न सके।''
- ''इसके बाद मैंने खुद थाने जाकर झूठा केस दर्ज कराया, ताकि किसी को शक न हो।''
- इंस्पेक्टर ने बताया, हरिकेश और प्रेमवती को अरेस्ट कर लिया गया है। एक अन्य साथी ब्रिजेंद्र की तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें