शनिवार, 4 नवंबर 2017

बेरहमी से पिट रही भाभी की मदद के लिए पुलिस बुलाकर फंसा देवर

बेरहमी से पिट रही भाभी की मदद के लिए पुलिस बुलाकर फंसा देवर


नशे में घर आने पर टोकने से गुस्साए पति ने पत्नी को दरवाजा बंद कर बेरहमी से पीटा। देवर ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उल्टा देवर पर ही कार्रवाई कर दी। मामला यूपी के फतेहपुर जिले का है।

फतेहपुर औंग कल्यानपुर थाने के साईं गांव निवासी चंद्रपाल की बहन गुड़िया की औंग थाने के बड़ाहार निवासी राजकुमार के साथ पांच साल पहले शादी हुई थी। गुड़िया का आरोप है कि पति राजकुमार रात को शराब के नशे में घर आया। ऐतराज पर गाली गलौच करना लगा। अचानक पति उसे कमरे में घसीट ले गया और दरवाजा बंद कर डंडे और लात-घूंसों से पीटा।

brother-in-law trapped in police action

परिजनों ने बचाने के लिए दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। दरवाजा न खोलने पर देवर श्रवण ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों को थाने ले गई। एसओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच भी झगड़ा हुआ था। इस वजह से दोनों पर कार्रवाई की गई है।

महिला टीचर की कनपटी पर तमंचा लगाकर मारी गोली, पति पर हत्या का आरोप

महिला टीचर की कनपटी पर तमंचा लगाकर मारी गोली, पति पर हत्या का आरोप

Teacher shot dead, love marriage... husband had been for two years
मेरठ में शुक्रवार सुबह एक महिला टीचर की उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सहित लाश को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की पहचान नवजीत गोयल के रूप में हुई है। जो स्कूल में टीचर है। महिला के परिजनों ने पति पर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महिला के मकान से चंद कदमों की दूरी पर कार में शव पड़ा मिला। जिससे आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई।

थाना बृह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरा नगर में आज सुबह नवजीत गोयल (32) का शव वरना कार में पड़ा मिला। महिला दीवान पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल में अंग्रेजी की शिक्षिका थीं। महिला की कनपटी, छाती और बाजू में तीन गोलिलां मारी गई। परिजनों का आरोप है कि महिला के पति मानव गोयल ने अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पति आज सुबह किसी बहाने पत्नी को घर से बुलाकर ले गया और गोली मार दी। महिला अपने पति के दूसरे मकान में रहती थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और मेट्रो प्लाजा के पास से आरोपी की कार को बरामद कर लिया।




नवजीत गोयल ने दस साल पहले मानव गोयल के साथ लव मैरिज की थी। दोनों के बीच करीब दो साल से अनबन चल रही थी यहां तक कि दोनों अलग-अलग रहते थे। शादी के बाद नवजीत को दो बच्चे एक लड़की और एक लड़का हुआ था जो उसी के पास रहते थे। जांच में सामने आया कि मृत महिला का पति सट्टा खेलता था और वह आईपीएल के मैचों में भी सट्टा लगाता था। बताया गया कि वह इलाके का सट्टेबाज किंग है।

हरियाणा: लव जिहाद के नाम पर किया सामूहिक दुष्कर्म

हरियाणा: लव जिहाद के नाम पर किया सामूहिक दुष्कर्म


महिला थाना पुलिस ने हथीन से सटे एक गांव की नाबालिग नौंवी क्लास की छात्रा का अपहरण करके उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के मामले में एक आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दूसरे आरोपी आदिल की पुलिस को अभी भी तलाश है। जांच अधिकारी अनीता ने बताया कि आरोपी शाहरुख का भी मेडिकल परीक्षण कराया गया है व पीड़िता का मेडिकल परीक्षण बीती रात को ही करा लिया गया था।

पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसे बहला फुसलाकर ले जाया गया। इस मामले में महिला थाना पुलिस ने पॉस्को एक्ट भी लगाया है। जांच अधिकारी अनीता का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पीड़िता का स्कूल बैग एक चक्की पर मिला। दूसरी तरफ इस मामले को उजागर करने वाले तीन संगठनों श्री राम युवा संगठन, बजरंग दल व राष्ट्रीय आर्य क्षत्रिय सभा का कहना है कि यह मामला लव जिहाद से संबंधित है।

gang rape with a girl on the name of love jihad


उक्त आरोपी ने राज शर्मा के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाई हुई है व उसके जेब से एक कागज मिला है, जिसमें उसने अपने मोबाइल नंबर के साथ राहुल नाम लिखा हुआ है और इस राहुल नाम की लिखी हुई छोटी-छोटी पर्चियां बनाई हुईं थी। इस लड़के के हाथ में कलावा व गले में हिंदू देवी की माला डाली हुई पाई गई।




इस मामले में श्री राम युवा संगठन के अध्यक्ष अनिल कौशिक, बजरंग दल के जिला संयोजक भारतभूषण, राष्ट्रीय आर्य क्षत्रिय सभा के जिलाध्यक्ष गजराज आर्य का कहना है कि यह सीधे-सीधे लव-जिहाद का मामला है। तीनों संगठनों ने गिरफ्तार किए गए युवक की जेब से प्राप्त पर्चियां व फेसबुक आइडी का स्क्रीनशॉट भी जारी किया है। संगठनों ने उक्त मामले की गहराई से जांच करने की मांग की है।

पाकिस्तान में दुल्हन की घिनौनी हरकत, ससुराल के 13 लोगों ने गंवाई जान

पाकिस्तान में दुल्हन की घिनौनी हरकत, ससुराल के 13 लोगों ने गंवाई जान


पाकिस्तान में जबरन शादी ने नाराज दुल्हन के घिनौने कारनामे से ससुराल परिवार के 13 लोगों की जान चली गईं। स्थानीय पुलिस के अनुसार आएशा ने दूध में जहर मिलाकर पति की हत्या की साजिश रची थी लेकिन जहर वाली दूध से बनी लस्सी पीने से ससुराल के 13 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस का कहना है कि मामला मुजफ्फरगढ़ के दौलतपुर क्षेत्र का है। आएशा के परिजनों ने उसकी मर्जी के खिलाफ उसका निकाह अमजद से कराया था। शादी के कुछ दिनों बाद वो वापस अपने मां-बाप के पास आ गई लेकिन उन्होंने जबरन उसे पति के घर भेज दिया। इसके बाद उसने दूध में जहर मिलाकर अपने पति की हत्या की साजिश रची।

Bride accidentally poisons 13 family members in failed bid to kill husband in Pakistan


आएशा ने अमजद को जहर वाला दूध पिलाना चाहा लेकिन उसने किसी वजह से दूध पीने से इंकार कर दिया। बाद में अमजद की मां ने जहर वाले से दूध से पूरे परिवार के लिए लस्सी बना ली, जिसे करीब 27 लोगों ने पिया। इनमें से 13 लोगों की जान चली गई जबकि 14 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद पुलिस आरोपी दुल्हन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

पाकिस्तान में नाबालिग लड़की को निर्वस्‍त्र करके गांव में घुमाया

पाकिस्तान में नाबालिग लड़की को निर्वस्‍त्र करके गांव में घुमाया
a minor girl stripped and paraded in pakistan

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के सुदूर इलाके में हथियारबंद लोगों द्वारा 16 साल की लड़की को अर्धनग्न हालत में पूरे गांव में घुमाने का मामला सामने आया है।

पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने अपने परिवार के 'सम्मान' को वापस हासिल करने के नाम पर ऐसा किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़की को इसलिए निशाना बनाया गया, क्योंकि उसके भाई का हमलावरों के परिवार की एक लड़की से गुप्त प्रेम प्रसंग रहा था।




घटना पिछले हफ्ते खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शहर डेरा इस्माइल खां से करीब 80 किलोमीटर दूर बसे गांव चौदवां में हुई। यह मामला गुरुवार को प्रकाश में आया जब मीडिया को इसकी भनक लगी।




पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और नौवें की तलाश की जा रही है। लोगों का कहना है कि लड़की पर दिन-दहाड़े उस समय हमला किया गया, जब वह तालाब से पानी लाने जा रही थी।




लड़की ने यूं सुनाई आपबीती

लड़की ने स्थानीय पत्रकारों को बताया, "मैं और मेरी चचेरी बहनें घड़ों में पानी भरकर लौट रही थीं, तभी ये लोग हमारे पास आ गए। उन्होंने मुझे धक्का दिया और मैं गिर गई। इसके बाद उन्होंने कैंचियों से मेरे कपड़े काटे। मेरी एक बहन ने अपने दुपट्टे से मुझे ढकने की कोशिश की मगर उन्होंने वह भी छीन लिया।"




लड़की ने बचने की कोशिश की और बगल के एक घर में चली गई। मगर वे लोग वहां भी पहुंच गए।

"मैं एक खाट के बगल में छिपी हुई थी मगर उन्होंने मुझे वहां से खींच लिया। एक पड़ोसी ने बीच में आने की कोशिश की मगर उन्होंने उसे बंदूकों से धमका दिया।"




एक घंटे तक जारी रहा सिलसिला

स्थानीय लोगों और पुलिस का कहना है कि यह घटनाक्रम एक घंटे तक जारी रहा, इसके बाद उन लोगों ने लड़की को जाने दिया। लड़की ने कहा, "मेरे अंकल का घर पास ही थी, इसलिए मैं वहां दौड़ गई और कपड़े लिए।"




लड़की ने अपनी मां और बहनों की मौजूदगी में पूरी घटना की जानकारी मीडिया को दी। उसकी मां, जो विधवा हैं, ने कहा कि जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, वह अपनी बेटी की तलाश में निकल पड़ी थीं।




"गली में मैंने कुछ कुछ हथियारबंद लोग देखे। मैंने उनसे पूछा कि मेरी बेटी के साथ क्या किया। जवाब देने के बजाय उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम्हारा बेटा कहां है। वे मेरा मजाक उड़ा रहे थे।" उन्होंने बताया कि गली में कुछ आगे जाने पर मुझे अपनी बेटी की कमीज का टुकड़ा मिला था।



सांचोर जालोर हिस्ट्रीशीटर की डेड बॉडी लेने पहुंची दो बीवियां, आंध्रा पुलिस ने किया था एनकाउंटर

सांचोर जालोर हिस्ट्रीशीटर की डेड बॉडी लेने पहुंची दो बीवियां, आंध्रा पुलिस ने किया था एनकाउंटर

Ancounter of histrisheetor in jalore rajasthan by andhra pradesh police
गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद राजस्थान में अब एक और हिस्ट्रीशीटर का एनकाउंटर सुर्खियों में है। इस हिस्ट्रीशीटर का एनकाउंटर आंध्र प्रदेश पुलिस की टीम ने राजस्थान के सांचौर में किया था। दो दिन चले धरना प्रदर्शन के बाद आज भीनमाल के झुंझानी बस स्टैंड के पास श्मशान में उसका अंतिम संस्कार किया गया।

इससे पहले एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। दो महिलाएं अस्पताल पहुंची और दोनों ही भीमसिंह की पत्नी होने का दावा करने लगी। वे दोनों ही शव लेने की जिद पर अड़ गई। ऐसे में पुलिस और अस्पताल प्रशासन भी असमंजस में पड़ गया।




आखिरकार, हिस्ट्रीशीटर भीमसिंह के पिता छोटू सिंह और अन्य परिवारजनों के हस्तक्षेप किया और मामला शांत हुआ। इसके बाद आज उसका अंतिम संस्कार किया गया। जालौर जिले के भीनमाल निवासी भीम सिंह हार्डकोर बदमाश था। वह हिस्ट्रीशीटर था। पिछले दिनों उसने गिरोह के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश में एक व्यापारी से साढ़े 5 करोड़ रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

पति को बेरहमी से मौत देने के बाद अपने ही बनाए जाल में ऐसे फंसी ये महिला

पति को बेरहमी से मौत देने के बाद अपने ही बनाए जाल में ऐसे फंसी ये महिला


बुलंदशहर. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के लिए पति की हत्या कर दी। सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया। बता दें, 28 अक्टूबर को पुलिस को खेत में एक अज्ञात शव पड़ा मिला था। शख्स का चेहरा पत्थर से बुरी तरह से कूचला गया था।


पति को बेरहमी से मौत देने के बाद अपने ही बनाए जाल में ऐसे फंसी ये महिला

इस तरह पति के मर्डर का बनाया था प्लान

- मामला बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। 28 अक्टूबर को हजरतपुर नहर पटरी के पास खेत में एक अज्ञात शव पड़ा मिला था।

- इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया, ''जांच में पता चला कि 27 अक्टूबर को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले नरेंद्र सिंह और उसकी पत्नी प्रेमवती को अज्ञात कार सवार बदमाशों ने किडनैप कर लिया था। आरोपियों ने लूटपाट के पास प्रेमवती को छोड़ दिया और उसके पति को अपने साथ लेकर फरार हो गए।''

- ''प्रेमवती ने इस संबंध में थाने में किडनैपिंग और लूट का केस भी दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस की शक की सूई प्रेमवती पर ही आकर रुक गई। अगर पति-पत्नी दोनों किडनैप हुए तो प्रेमवती को आरोपियों ने कैसे छोड़ दिया? आरोपियों ने बिना किसी ड‍िमांड के नरेंद्र की हत्या क्यों की?''

- ''नरेंद्र की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। इसलिए शक के आधार पर प्रेमवती को हिरासत में लिया गया और कड़ाई से पूछताछ की गई। उसकी कॉल ड‍िटेल भी निकलवाई गई। पूरी सच्चई सामने आ गई।''

- प्रेमवती ने बताया, ''शादी के बाद मैं हरकेश के संपर्क में आई और हम दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। करीब 3 साल से हमारे बीच संबंध हैं। उसका घर भी आना-जाना था। हमारे संबंधों के बारे में पति (नरेंद्र) को पता चल गया था।''

- ''उसने प्रेमी का घर आना और मेरा बाहर निकलना बंद कर दिया था। इसलिए हमने मिलकर नरेंद्र को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।''

- ''प्लान के अनुसार कुछ दिन पहले मैं मायके चली गई। 28 अक्टूबर को नरेंद्र मुझे लेने मायके आया। हम मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। रास्ते में हरकेश अपने दोस्त के साथ खड़ा था। हजरतपुर नहर के पास हमने मिलकर नरेंद्र की हत्या की और चेहरा पत्थर से कूच दिया, ताकि कोई पहचान न सके।''

- ''इसके बाद मैंने खुद थाने जाकर झूठा केस दर्ज कराया, ताकि किसी को शक न हो।''

- इंस्पेक्टर ने बताया, हरिकेश और प्रेमवती को अरेस्ट कर लिया गया है। एक अन्य साथी ब्रिजेंद्र की तलाश की जा रही है।

3 दिन तक रस्सी से हाथ पैर-बांध करते रहे गैंगरेप, पति ने बनाया था पूरा प्लान

3 दिन तक रस्सी से हाथ पैर-बांध करते रहे गैंगरेप, पति ने बनाया था पूरा प्लान

3 दिन तक रस्सी से हाथ पैर-बांध करते रहे गैंगरेप, पति ने बनाया था पूरा प्लान
बागपत. यहां एक महिला ने पति पर अपने 2 दोस्तों से गैंगरेप कराने का आरोप लगाया है। महिला का अरोप है, शराब के नशे में पति ने उसे 2 दोस्तों के हवाले कर दिया, जिसके बाद आरोपियों ने बंधक बनाकर 3 दिन तक गैंगरेप किया। पीड़‍िता ने महिला थाने में केस दर्ज कराया है।


प्लॉट दिखाने ले गया पति और कर दिया दोस्तों के हवाले

- मामला यूपी के बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली निध‍ि (बदला नाम) बुधवार को महिला थाने पहुंची और गैंगरेप का केस दर्ज कराया।

- उसने बताया, मेरा पति रमेश शराब का आदी है। शादी के समय वो प्राइवेट काम करता था, लेकिन कुछ समय बाद वो भी छोड़ दिया। गलत संगत में पड़कर वो शराब का आदी हो गया।

- शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर वो मेरे ऊपर दूसरे से संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर मारपीट करता। मेरा एक बेटा है। उसने बेटे के सामने मुझे कई बार बुरी तरह पीटा।

- 3 दिन पहले वो मुझे बहला-फुसलाकर अपने दोस्तों के साथ ले गया। बोला कि एक प्लाट देखने चलना है। कार में हमारे अलावा उसके 4 दोस्त भी थे। एक सुनसान जगह कार रुकी और सभी ने जमकर शराब पी। मुझे शक हो गया था। मैंने रमेश से वापस चलने के लिए कहा।

- शराब के नशे में धुत रमेश मुझे अपने दोस्तों के हवाले कर वापस चला गया। मैं चिखती-चिल्लाती रही, लेकिन उसपर कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद आरोपी मुझे एक कमरे में ले गए, जहां 2 ने बंधक बनाकर मेरे साथ गैंगरेप किया।

- 3 दिन तक दोनों आरोपी मुझे टॉर्चर करते रहे, खाने को नहीं देते थे। मैंने उनसे रहम की भीख मांगी, बेटे का वास्ता दिया, लेकिन उन्होंने मुझे नहीं छोड़ा। रस्सी से हाथ-पैर बांध और मुंह में कपड़ा ठूंसकर रखते थे। बुधवार को दोनों बाहर गए थे, मैंने किसी तरह रस्सी खोली और वहां से भाग निकली।

- महिला थाने की एसओ प्रतिभा सिंह ने बताया, महिला की तहरीर पर आरोपी पति और उसके दोस्तों के ख‍िलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। महिला का मेड‍िकल करवाया जा रहा है। रमेश और उसके दोस्तों के घर दबिश दी गई, लेकिन सभी फरार हैं।

देवर ने पति बन भाभी का रखा ख्याल, 5 साल बाद आधी रात में कर दी हत्या

देवर ने पति बन भाभी का रखा ख्याल, 5 साल बाद आधी रात में कर दी हत्या

देवर ने पति बन भाभी का रखा ख्याल, 5 साल बाद आधी रात में कर दी हत्या
रोहतक (हरियाणा)।यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में उसने भी खुदकुशी करने की कोशिश की। शादी के पहले मृतका प्रीति और आरोपी जितेंद्र के बीच देवर-भाभी का रिश्ता था। लेकिन पति के लापता होने के बाद 5 साल पहले प्रीति की शादी जितेंद्र से कर दी गई थी। क्या था मामला?




- शनिवार को दोनों ने अपने बेटे निर्भय का बर्थ डे सेलिब्रेट किया था। सभी ने साथ मिलकर खाना भी खाया था। पुलिस के अनुसार, इसके बाद ही देर रात को दंपती के बीच किसी बात पर अनबन हुई होगी। जितेंद्र इस समय गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती है। उसके बयान के बाद ही घटना की वजह के बारे में पता चलने की उम्मीद है।

मेरा परिवार बिखर गया

- पीजीआईएमएस में भर्ती जितेंद्र से मीडियाकर्मियों ने बात करने का प्रयास किया तो उसने इतना ही कहा, चले जाओ मेरा परिवार बिखर गया। पता नहीं, मेरी पत्नी किस हाल में होगी।

8 बजे सभी ने साथ खाया खाना, रात 3 बजे गोलियों के शोर से टूटी नींद

- जितेंद्र की बहन आशा ने बताया कि वह दो दिन पहले अपनी बीमार मां से मिलने के आई थी। वह चार वर्षीय भतीजे निर्भय के जन्मदिन को मनाने के लिए यहीं रुक गई थी।

- शनिवार शाम करीब आठ बजे केक काटकर निर्भय का जन्मदिन मनाया। सभी ने साथ बैठकर खाना गया। खाना खाने के बाद सब सो गए। जितेंद्र कुछ काम होने की बात कहकर बाइक लेकर घर से बाहर चला गया।

- आधी रात को करीब 3 बजे गोली चलने के शोर से नींद खुली। आवाज की दिशा में दौड़ीं तो रसोई में जितेंद्र आैर प्रीति दोनों लहूलुहान पड़े नजर आए।

- इसके बाद दोनों को पीजीआईएमएस पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया। - दंपती के तीन बच्चे हैं। इनमें एक बच्ची तो केवल तीन माह की है।

समझौता करवाने गया जसबीर नहीं लौटा

- प्रीति के भाई अरविंद ने बताया कि पहले प्रीति की शादी जसबीर से हुई थी। वह प्रॉपर्टी डीलर था। शादी को दो साल ही हुए थे कि अचानक एक दिन जसबीर गायब हो गया।

- दरअसल, जितेंद्र का किसी के साथ झगड़ा हुआ था। उसका समझौता करवाने के लिए जसबीर गया। लेकिन इसके बाद से वापस नहीं आया। एक साल इंतजार करने के बाद प्रीति और जितेंद्र की शादी कर दी गई।

- बाद में परिजनों ने जसबीर के मामले में पुलिस को कोई कार्रवाई नहीं करने की लिखित में अपील की थी। इससे पुलिस ने ये मामला बंद कर दिया था।

बेटी बचाओ जैसे पुनित अभियान में आप भी निभाएं भागीदारी – डॉ चोधरी

बेटी बचाओ जैसे पुनित अभियान में आप भी निभाएं भागीदारी – डॉ चोधरी

4 नवम्बर को जयपुर में विशेष प्रशिक्षण देगें आईएएस नवीन जैन


बाड़मेर 03 नवम्बर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चोधरी
ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के मिशन निदेशक नवीन जैन
के मुख्य प्रोजेक्ट डॉटर्स आर प्रीसियस के तहत जल्द ही जिले में बेटी
बचाने व कन्या भ्रूण हत्या को रोकने को लेकर कॉलेजों में जागरुकता
कार्यक्रम करवाए जाएंगे। इसके लिए जिले के अधिकारी, कर्मचारी एव
वॉलींटीयर्स को स्वास्थ्य विभाग जयपुर ने आमंत्रित किया गया है। इन्हें
विभाग की ओर से जयपुर में 4 नवम्बर को एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर के
ओडिटोरियम टोंक रोड़ जयपुर मे मिशन निदेशक नवीन जैन द्वारा प्रशिक्षित
किया जायेगा ।



जिला आशा अधिकारी राकेश भाटी ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रशिक्षण
कार्यक्रम में जिले से जिला प्रजनन एव शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत
मोहिंदर सिंह, जिला आशा अधिकारी राकेश भाटी, पीसीपीएनडीटी समन्वयक विक्रम
सिंह, शंकर भवानी, मंगलारम विशनोई, सुरेन्द्र सिंह, मदन लाल, एव मांगीलाल
जींगर प्रशिक्षण में भाग लेगें। भाटी ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत ये
प्रतिभागी बेटी बचाओं विषय पर जिले की विभिन्न कॉलेजों में एक हीं दिन
जागरुकता कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाएंगे।



प्रतिभागियों के लिए यह प्रशिक्षण दिनांक 4 नवम्बर, 2017 को जयपुर स्थित
एग्रीकल्चर रिसर्च सेन्टर के ओडिटोरियम टोंक रोड, होटल रेडिसन ब्लू के
सामने जयपुर में प्रातः 9 से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह
पहला मौका है, जब चिकित्सा विभाग विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में युवाओं को
प्रशिक्षित कर बेटी बचाओं अभियान को जागरुकता कार्यक्रमों में शामिल
करेगा। ऐसे में नवम्बर माह का महीना ऐतिहासिक होगा जहां एक ही दिन एक हीं
साथ प्रदेश के लगभग 300 से अधिक कालेजों व स्कूलों में आयोजित किया जाएगा
। भाटी ने बताया की प्रशिक्षण उपरांत जिले के राजकीय पीजी महाविधालय,
राजकीय कन्या महाविधालय, राजकीय पोलोटेक्निक  महाविधालय एनएच 15 जेसलमेर
रोड़, जयनारायन व्यास शिक्षक प्रशिक्षण महाविधालय, महेश महिला शिक्षक
प्रशिक्षण संस्थान आदि मे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा |

पीसीपीएनडीटी समन्वयक विक्रम सिंह ने बेटी बचाओ जैसे पुनित महाअभियान में
अपना योगदान देने की इच्छा रखने वाले जिले के युवाओं व अभिभावकों को आगे
आकर इसमें सहयोग करने का आह्वान किया।

सांसद देवजी पटेल ने योजनाओं से ग्रामीणों को कराया रूबरू

सांसद देवजी पटेल ने योजनाओं से ग्रामीणों को कराया रूबरू

ग्राम धानता में आयोजित  सामाजिक कार्यक्रम में सांसद पटेल ने शिरकत कर सभा में उपस्थित  ग्रामीणों से रूबरू होकर हुए साथ ही ग्रामीणों को आह्वान करते हुए कहा की  सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम  लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी हम सबकी है, इसलिए सभी को ईमानदारी से गांव-गांव जाकर योजनाओ के बारे में हर व्यक्ति को जागरूक करे । सांसद पटेल ने सबका साथ सबका विकास को धरातल पर उतारने के लिए किसानो एवं ग्रमीणो से  आह्वान करते हुए कहा कि परिवार में  एक भी बच्चा अगर  अशिक्षित रह गया तो सबका साथ सबका विकाश का पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना पूरा नही हो पायेगा। 


ग्रामीण जागरूक होकर उठाएं कल्याणकारी योजनाओं  का लाभ - सांसद पटेल 

सांसद पटेल  ने कहा कि केंद्र एवं  राज्य सरकार जनकल्याण की अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभांवित कर रही है। लोग जागरूक होकर इनका अधिक से अधिक लाभ उठाएं पटेल ने यह बात शुक्रवार  को ग्राम धानता में  सामाजिक सभा  के दौरान उपस्थित ग्रामीण समुदाय को संबोधित करते हुए कही | 


नशे से जन और धन दोनों की हानि होती है  - पटेल

आयोजित सभा में सांसद पटेल ने  नशा मुक्त होने पर जोर देते हुए कहा नशा नाश की जड़ है नशा
मानव को पतन की ओर ले जाता है। व्यसन मुक्त जीवन जीना ही सच्चा मानव धर्म है,
आज के आधुनिक युग में नशे की प्रवृति बढ़ रही है जो देश, समाज व परिवार के लिए
घातक है। पटेल ने नशीले पदार्थ से होने वाली गम्भीर बीमारियों को बताते हुए
कहा कि व्यसन युक्त व्यक्ति केंसर की भयंकर बीमारी से जकड जाता है। समय रहते
नशा प्रवृति को त्यागने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। 

राजस्व मण्डल में बकाया प्रकरण शीघ्र निपटेंगे पक्षकारों को समय पर न्याय दिलाने के प्रयास होंगे - अध्यक्ष



राजस्व मण्डल में बकाया प्रकरण शीघ्र निपटेंगे

पक्षकारों को समय पर न्याय दिलाने के प्रयास होंगे - अध्यक्ष


अजमेर, 3 नवम्बर। राजस्व मण्डल के अध्यक्ष श्री वी. श्रीनिवास ने कहा है कि राजस्व मण्डल में बकाया चल रहे राजस्व प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही कर विभिन्न पक्षकारों को समय पर न्याय दिलाने के प्रयास होंगे। जिससे पक्षकारों को राहत मिल सकेगी।

राजस्व मण्डल के अध्यक्ष श्री वी. श्रीनिवास ने बताया कि मण्डल में लगभग 65 हजार राजस्व प्रकरण बकाया चल रहे है जिनमें से 51 हजार प्रकरण राजस्थान टेनेन्सी एक्ट एवं राजस्थान लैण्ड रेवेन्यू एक्ट के है। कुल प्रकरणों में 7500 प्रकरण अब्दुल रहमान बनाम राजस्थान स्टेट के प्रकरण संख्या डीबीसीडब्ल्यूपी नम्बर 1536/2003 के तहत रेफरेन्स केसेज में बकाया है। उन्होंने बताया कि प्रकरणों को समयबद्धता के साथ निपटाने के लिए राजस्व मण्डल यथासंभव प्रयास करेगा।

उन्होंने बताया कि नये प्रकरणों की मोनिटरिंग के लिए दो अलग अलग एडमिशन बैंच लगाई जा रही है। साथ ही सम्मन नोटिस तामिल कराने के लिए अभियान के रूप में कार्य किया जा रहा है। गत अगस्त और सितम्बर, 2017 में लगभग 6200 केसेज तामिल कराए गये है। उन्होंने बताया कि वारिसान के लिए जो प्रार्थना पत्र प्राप्त होते है, उनको समयबद्धता से निस्तारण के लिए भी कार्यवाही की जा रही है, ताकि बहस के पश्चात समय पर निर्णय हो सकें। इसके लिए अधीनस्थ न्यायालयों में जो मूल रिकार्ड/दस्तावेज है , उसे मंगाने की कार्यवाही भी की जा रही है।

अध्यक्ष ने बताया कि जहां के पीठासीन अधिकारी का अवकाश/स्थानान्तरण हो गया है वहां से स्थानान्तरण प्रार्थना पत्रों को अभियान के रूप में निस्तारित किया जायेगा। इसके साथ ही क्रोस अपीलों के बंच केसेज की पहचान कर उनका त्वरित निस्तारण किया जायेगा । वर्तमान में एक 14000 केसेज चिन्हित किये गये है।

राजस्व मण्डल में सदस्यगण प्रकरणों को समय पर निस्तारित करेगे

अध्यक्ष ने बताया कि राजस्व मण्डल में न्यायालय कार्य का समय प्रातः 11 बजे से 1.30 बजे तक का नियत किया गया है तथा विशेष परिस्थितियों में समय बाद भी कार्य किया जायेगा। समस्त सदस्यगण को पत्रावली पढ़ने एवं उस पर निर्णय देने के लिए आवश्यक समय भी दिया जायेगा। ताकि सही एवं समय पर प्रकरणों का निस्तारण हो सकें।



अधीनस्थ न्यायालयों में भी समय का किया निर्धारण

अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश के समस्त अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों में राजस्व अधिकारी सप्ताह में तीन दिन आवश्यक रूप से कोर्ट लगायेगें। इसके लिए समय का निर्धारण भी किया है। उपखण्ड अधिकारी प्रत्येक सोमवार से बुधवार प्रातः 10.30 बजे से 1.30 बजे तक कोर्ट लगायेगे जबकि सहायक कलक्टर एवं राजस्व अपील प्राधिकारी सप्ताह के पांचों कार्य दिवस में प्रातः 10.30 बजे से 1.30 बजे तक कोर्ट लगायेगे।

उन्होंने बताया कि राजस्व मण्डल के सदस्यगण उपखण्ड अधिकारियों के न्यायालयी कार्य का समय समय पर निरीक्षण करेंगे तथा मामलों को निपटाने में मदद करेंगे। संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर एवं राजस्व अपील प्राधिकारी भी अपने निर्धारित नोम्र्स के अनुसार कार्य करते हुए प्रकरणों को निपटायेंगे।

----0000----

जालोर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन



जालोर  सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन
जालोर, 3 नवम्बर। भारतीय स्टेट बैंक अग्रणी बैंक कार्यालय एवं आरसेटी जालोर के तत्वावधान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत शुक्रवार को शहर में प्रताप चैक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में सतर्कता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबन्धक माधोसिंह राठौड़ ने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए विभिन्न आयामों में सतर्कता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने भ्रष्टाचार की परिभाषा बताते हुए कहा कि भारत में बढ़ते भ्रष्टाचार के कारण देश के राजनीति, आर्थिक विकास में गिरावट आ रही हैं। भ्रष्टाचार के कारण पात्रा एवं योग्य व्यक्तियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूक होकर धोखाधड़ी, बेईमानी से बचा जा सकता हैं । उन्होंने भ्रष्टाचार आदि की शिकायत संबंधित एजेन्सी से बिना डरे करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए व्यक्ति स्वयं शुरूआत करे तथा अपने प्रत्येक कार्यक्षेत्रा में ईमानदारी, नैतिकता से कार्य करें तथा ईमानदारी का उदाहरण प्रस्तुत करें।

एसबीआई आरसेटी के निदेशक अशोक कुमार व्यास ने आरसेटी की गतिविधियों की जानकारी देते हुए स्वरोजगार का महत्व बताया। विद्यालय की 21 छात्राओं को आरसेटी की ओर से गणेश वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन अनुदेशक योगेश दवे ने किया। ‘‘भारत में भ्रष्टाचार एवं रोकथाम के उपयोग’’ पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को डिक्शनरी एवं पारितोषिक प्रदान किए गए।

इस अवसर पर एसबीआई एसोसिएट कांतिलाल, संस्था प्रधान मनोहरसिंह चारण सहित विद्यालय के स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थी।

---000---

अल्पावधि पाठ्यक्रम के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात



जालोर, 3 नवम्बर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में विभिन्न अल्पावधि पाठ्यक्रम के लिए 8 से 17 नवम्बर तक आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर के अधीक्षक देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजस्थान आजीविका विकास निगम व बौश के संयुक्त तत्वाधान में साॅफ्ट स्किल डवलपमेन्ट (कम्न्यूकेशन स्किल, कस्टमर सर्विस, पोजेटयव एट्टटियूड जाॅब स्पेफिक स्किल, इन्टरव्यूह स्किल, अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर) के अल्पावधि पाठ्यक्रम के लिए सेन्टर पर 8 नवम्बर से 17 नवम्बर तक आवेदन आमन्त्रिात किए गए हैं। आवेदन के लिए 12 वीं उत्तीर्ण तथा 18 से 25 आयु के युवक-युवतियां जो कि अन्य किसी पाठ्यक्रम में नियमित छात्रा-छात्रा न हों, वे आवेदन कर सकते हैं। पाठ्यक्रम के पश्चात् 100 प्रतिशत रोजगार में सहयोग बौश द्वारा किया जाएगा। बौश की ओर से निःशुल्क एज्युकेशन किट दिया जाएगा। प्रोग्राम के सीएसआर ट्रेडर्न साॅवर बेनीवाल, आईटीआईआई के प्राचार्य डी.के.मिश्रा व आरएसएलडीसी के जिला प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रोग्राम में 25 रिक्तियां निर्धारित की गई हैं।

---000---




13 कार्यों के लिए एक करोड़ से ज्यादा राशि स्वीकृत
जालोर, 3 नवम्बर। जिला परिषद् ने राज्य वित्त आयोग पंचम के तहत एक करोड़, 9 लाख 96 हजार रुपए के 13 कार्यों की प्रशासनिक, वित्तीय स्वीकृति एवं राशि हस्तान्तरण के आदेश जारी किए है।

जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि भीनमाल पंचायत समिति के रंगाला गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय धीरखों की ढाणी में 10 लाख रुपए की लागत से चार दीवारी निर्माण खेल मैदान, सोबड़ावास में मैन सड़क से आसूराम डउकिया की ढाणी तक 10 लाख रुपए से इन्टर लाॅकिंग खरजा निर्माण कार्य, जालोर पंचायत समिति के चान्दना गांव में रामदेव मन्दिर से गणेशाराम भील के खेत तक 5 लाख रुपए से पाइप लाइन बिछाने का कार्य एवं चांदना से वाराही माताजी मंदिर जाने वाले रास्ते पर 5 लाख रुपए लागत से रपट निर्माण कार्य की प्रशासनिक, वित्तीय स्वीकृति एवं राशि हस्तान्तरण मंजूरी जारी की गई है।

सीईओ मीना ने बताया कि सायला पंचायत समिति के रोहिनवाड़ा, तेजा की बेरी, निम्बलाना, ऊनड़ी, चांचवा व जीवाना में पुराने ट्यूबवैलों के पास नलकूप निर्माण व कमिसनिंग कार्यों की प्रशासनिक, वित्तीय स्वीकृति एवं राशि हस्तान्तरण आदेश जारी किए गए हैं। प्रत्येक कार्य के लिए 10-10 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। संबंधित कार्यकारी एजेंसी को यह सभी कार्य 3 से 6 माह की अवधि में पूरे करने होंगे।

सीईओ मीणा ने बताया कि सांचोर पंचायत समिति के धमाणा गांव में नेशनल हाइवे से कलबियों का गोलिया तक इन्टर लाॅकिंग ब्लाॅक खरंजा निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 99 हजार रुपए, मुख्य आबादी से रामदेव मन्दिर तक इन्टर लाॅकिंग ब्लाॅक खरंजा निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 99 हजार रुपए एवं रानीवाड़ा पंचायत समिति के जाखड़ी गांव में मोडसिंह के घर से मंगलसिंह के घर तक नाली निर्माण मय सीसी सड़क के लिए 9 लाख 98 हजार रुपए की वित्तीय स्वीकृति एवं राशि हस्तान्तरण आदेश जारी किए गए हैं।

---000---

आवास निर्माण के लिए 39 लाख रुपए स्वीकृत
जालोर, 3 नवम्बर। जिला परिषद् ने आहोर पंचायत समिति परिसर में आवास निर्माण ब्लाॅक निर्माण ‘सी’ के लिए 39 लाख 28 हजार रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है। जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि यह कार्य पंचायत समिति आहोर की निजी आय मद से किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

---000---

बाड़मेर कनिष्ठ लिपिक एवं शिक्षकों की नियुक्ति आदेश जारी



बाड़मेर कनिष्ठ लिपिक एवं शिक्षकों की नियुक्ति आदेश जारी
बाड़मेर, 03 नवंबर। जिला स्ािापना समिति की बैठक शुक्रवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान पंचायती राज विभाग की कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 एवं षिक्षक भर्ती 2013 में नियुक्ति आदेश जारी किए गए।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि कनिष्ठ लिपिक भर्ती में पूर्व में चयनित 51 अभ्यर्थियों को कार्यग्रहण की अनुमति एवं 45 अभ्यर्थियों के चयन का अनुमोदन एवं पंचायत समिति आवंटन किया गया। इसके अलावा एक मृत आश्रित को अनुकम्पात्मक नियुक्ति दी गई। उनके मुताबिक शिक्षक भर्ती 2013 के लेवल प्रथम में 22 एवं लेवल द्वितीय के विभिन्न विषयों में 32 अभ्यर्थियों को पंचायत समितियां आवंटन की गई है। उनकी पत्रावलियां संबंधित विकास अधिकारी को प्रेषित की गई। नियुक्त अभ्यर्थियों की सूचियां www.barmer.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दी गई हैं।

जल ग्रहण परियोजना किसानों के लिए वरदान- प्रजापति

-बोथिया में वितीय समावेशन जागरूकता प्रशिक्षण आयोजित


बाडमेर, 3 नवंबर। बायफ जल ग्रहण परियोजना बाड़मेर के तत्वावधान में गुरूवार को नाबार्ड-केयर्न के सौजन्य से बायफ द्वारा संचालित जलग्रहण परियोजना बोथिया में एक दिवसीय वितीय समावेशन जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते हुए जिला प्रबन्धक नाबार्ड डॉ. दिनेश प्रजापति ने उपस्थित जल ग्रहण समिति के सदस्यों एवं महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को जल ग्रहण परियोजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आहवान किया। उन्होने बताया कि जल ग्रहण परियोजना के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की नियमित बैठके आयोजित कर प्रतिमाह बचत एवं बैंक से लिंकेज करवा कर अल्प ऋण प्राप्त कर लधु उद्योगों से रोजगार प्राप्त किया जा सकता है। परियोजना द्वारा चार समूह बनाए गए है। प्रशिक्षण में 30 महिलाएं एवं 20 पुरूष तथा ग्रामीण उपस्थित रहें। कार्यक्रम में कैयर्न इण्डिया के भानुप्रतापसिंह एवं राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक शाखा भाडखा के प्रबन्धक ने उपस्थित रहकर जन समूह को बायफ द्वारा संचालित वाड़ी, नाडी, खडीन, बकरी पालन एवं तकनिकी कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बायफ उदयपुर से वरिष्ठ वैज्ञानिक जे.पी. शर्मा एवं वरिष्ठ अभियन्ता मनिष शर्मा, बाडमेर जिला परियोजना अधिकारी एच.डी. शर्मा, सहायक अभियन्ता गोपाल व्यास, मेहराब खान, आर.के. पठान, रामप्रकाश चौधरी, डी.एस. देवडा आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के

तृतीय चरण के संबंध में बैठक 6 को

बाडमेर, 3 नवंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान तृतीय चरण अन्तर्गत यथा संभव सहयोग एवं भागीदारी प्राप्त करने के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय में 6 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में संबंधित अधिकारियोें एवं सवाजसेवियों को आमन्त्रित किया गया है।

सदर, सचिव एवं पैराटीचर की बैठक 8 को
बाडमेर, 3 नवंबर। जिले के पंजीकृत मदरसों के सदर, सचिव एवं पैराटीचर की बैठक 8 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे पंचायत समिति बाडमेर के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी उम्मेदसिंह भाटी ने बताया कि उक्त बैठक में सदर, सचिव एवं पैराटीचर अपने मदरसे का रिकार्ड, पंजीयन प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि एवं मदरसे की रबड मोहर लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में ग्रीन राईटिंग बोर्ड व दरी फर्श वितरण किये जागेंगे एवं मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी।

विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ कल
बाडमेर, 3 नवंबर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 5 नवंबर को बालोतरा पंचायत समिति परिसर के मैदान मंे विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ होगा।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनगोपाल व्यास ने बताया कि विधिक सेवा सप्ताह के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति दिनेश मेहता करेंगे। उन्हांेने बताया कि विधिक सेवा सप्ताह के तहत विधिक सेवा सप्ताह के तहत कमजोर वर्गो के कल्याण के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की आमजन को जानकारी दी जाएगी। छह नवंबर को स्कूल, कॉलेज किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय में सेमीनार, सात नवंबर को विधिक साक्षरता शिविर, 8 नवंबर को नशा उन्मूलन योजनाओं की जानकारी, नौ नवंबर को कच्ची बस्ती में विधिक साक्षरता शिविर, 10 नवंबर को औद्योगिक क्षेत्रों श्रमिक बस्तियों में विधिक साक्षरता शिविर, 11 नवंबर को जिला तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत तथा 12 नवंबर को विधिक सेवा सप्ताह का जिला स्तरीय समापन समारोह होगा।

27 साल पाकिस्तान में रह फर्जी पासपोर्ट से आया भारत, पकड़ा गया तो गढ़ दी फर्जी कहानी

27 साल पाकिस्तान में रह फर्जी पासपोर्ट से आया भारत, पकड़ा गया तो गढ़ दी फर्जी कहानी
27 साल पाकिस्तान में रह फर्जी पासपोर्ट से आया भारत, पकड़ा गया तो गढ़ दी फर्जी कहानी

जोधपुर। जैसलमेर में गत माह २७ बरस पश्चात अवैध तरीके से सीमा पार कर भारत आने वाले एक पाकिस्तानी के मामले में बीएसएफ ने अब नया खुलासा किया है। बीएसएफ ने दावा किया है कि ये व्यक्ति फर्जी पासपोर्ट के जरिए वाघा बॉर्डर से बाकायदा वीजा हासिल कर भारत आया है। अपना फर्जी पासपोर्ट छुपाने के लिए उसने आईबी व पुलिस के समक्ष सीमा पार कर भारत में प्रवेश करने की फर्जी कहानी गढ़ी। बीएसएफ की पूछताछ में अब इसकी हकीकत सामने आई है। ये है बीएसएफ का दावा...


 बीएसएफ के राजस्थान सीमान्त के जोधपुर स्थित मुख्यालय में आज आईजी अनिल पालीवाल ने जैसलमेर जिले में नौ अक्टूबर को पकड़े गए हसन खान पुत्र पीरू खान के मामले में नया खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया कि हमारी चौकसी में किसी प्रकार की कमी नहीं है। हस न खान वास्तव में जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज इलाके के शिफ्टिंग सैंड्यून्स वाले क्षेत्र से भारत नहीं आया, जैसा कि उसने पहले आईबी को बताया था।

- पालीवाल ने कहा कि हमें शुरू से ही हसन के दावे पर शक था। एेसे में हमने उससे गहराई से पूछताछ की तो नई कहानी सामने आई। इसके अनुसार हसन खान ने पाकिस्तान में फर्जी तरीके से पासपोर्ट हासिल किया और इस क्षेत्र में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मिलने के नाम पर वीजा भी हासिल कर लिया।

- इस वीजे के आधार पर वह वाघा बॉर्डर से भारत पहुंचा। वाघा बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में उसके भारत आने की पुष्टि हुई है। अब उसके पासपोर्ट की जांच कर पता लगाया जा रहा है कि फर्जी पासपोर्ट पर किस तरह वीजा जारी कर दिया गया।


क्रास बॉर्डर रिश्तेदारी का बनेगा पूरा रिकार्ड


- आईजी पालीवाल ने बताया कि इस घटना से सबक लेते हुए अब सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले ऐसे लोगों का पूरा रिकार्ड तैयार कराया जाएगा जिनके रिश्तेदार पाकिस्तान में भी रहते है। ताकि इनके पाकिस्तान जाने या वहां से यहां आने वालों पर पूरी नजर रखी जा सके। इसके लिए पुलिस के सहयोग से रिकार्ड तैयार कराया जाएगा।
यह है मामला


- रेतीले धोरों के लिए विश्व प्रसिद्ध सम क्षेत्र के सियालो की ढाणी निवासी हसन खान पुत्र पीरू खान की बहन की शादी पाकिस्तान में हो रखी है। वर्ष 1990 में में बहनोई की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर वह सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया।

- उस समय तारबंदी नहीं होने के कारण सीमा पार करना बहुत आसान रहा। पाकिस्तान के अमरकोट के खड़ाऊ गांव में हसन खान आराम से 27 साल तक रहा।

- उसने वहीं पर शादी कर अपना घर बसा लिया। खासियत की बात यह रही कि इस दौरान एक बार भी पाकिस्तान में उससे किसी ने पूछताछ नहीं की। उसके पास पासपोर्ट तक नहीं है।

- हसन खान के माता-पिता की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर अप्रेल में हसन खान एक बार फिर सीमा पार कर भारत आ गया। छह माह से यहां रहने के दौरान वह गुजरात भी हो आया। खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक पड़ी। इसके बाद उस पर निगाह रखी गई और गिरफ्तार कर लिया गया।




ये कहानी गढ़ी थी हसन ने




- हसन खान ने बताया कि 27 बरस पूर्व सीमा पार कर पाकिस्तान आना-जाना बहुत आसान था। अब तारबंदी के कारण कुछ मुश्किल आती है।

- ऐसे में पाकिस्तान में कुछ लोग पांच हजार रुपए में सीमा पार कराने का काम करते है। ऐसे ही एक गिरोह ने उसे शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में शिफ्टिंग सैंड्यून्स के क्षेत्र से भारत में प्रवेश करा दिया।

- इस क्षेत्र में न केवल प्रवेश कराया बल्कि भारतीय सीमा में एक किलोमीटर अंदर तक छोड़ने भी उसके साथ एक आदमी आया। भारतीय क्षेत्र में रास्तों को जानने वाला हसन आराम से अपने गांव पहुंच गया।