पिता के लिए दवाई लेने गई थी बेटी, बदमाशों ने जंगल में ले जा किया गैंगरेप
रिपोर्ट में यह कहा
- बच्ची के पिता ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा है - गांव के महेंद्र सैनी पुत्र मुक्तीलाल सैनी, हेमराज नाई, रमेश सैनी, लोकेश सैनी और सुरज्ञान सिंह ने कुछ माह पहले मेरी बच्ची की डरा धमकाकर फोटो खींच ली। बेटी मंगलवार को बाजार में दवा की दुकान पर थी। तभी महेंद्र सैनी व हेमराज नाई मोटर साइकिल पर आए। बेटी को डरा-धमकाकर नीमका थाना चलने को कहा। इस पर वह बस से नीमका थाना गई। वहां महेंद्र सैनी व हेमराज नाई उसे बाइक पर बिठाकर गांवड़ी के पास सुनसान जगह ले गए। वहां उसके साथ गलत काम किया। उसके चिल्लाने पर आस-पास के बकरी चराने वाले आए जिनको देखकर दोनों भाग गए।वो शाम को छह बजे घर पहुंची। उसने मुझे और मेरी पत्नी को सारी बात बताई।
खौफ में छूट गया स्कूल
- लड़की के परिजनों ने बताया कि बदमाशों के परेशान होकर उन्होंने बच्ची का स्कूल छुड़वा दिया। वह चार माह तक स्कूल ही नहीं गई।