सोमवार, 18 सितंबर 2017

बाड़मेर उचित मूल्य दुकानों हेतु आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर उचित मूल्य दुकानों हेतु आवेदन आमंत्रित


जिले में 79 रिक्त/अतिरिक्त नई उचित मूल्य दुकानें के आवंटन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। जिला रसद अधिकारी अषोक सांगवा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानदण्डानुसार 79 उचित मूल्य दुकानों हेतु आवेदन आंमत्रित है, शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्र में उसी ग्राम पंचायत के निवासी, जिसकी योग्यता स्नातक (स्नातक अभ्यर्थी उपलब्ध नही होने की स्थिति में सीनियर सैकेण्डरी) एवं कम्प्यूटर डिप्लोमा आर.के.सी.एल. या अन्य समकक्ष तीन माह का आधारभूत प्रषिक्षण होना चाहिए, दिनांक 01.01.2015 के पश्चात् 2 से अधिक सन्तान वाले अपात्र है। आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य हो। उचित मूल्य दुकान आंवटन हेतु आवेदन करने वाले पुरूष/महिला के निवास स्थान पर व्यक्तिगत रूप शौचालय होना आवश्यक होगा। इच्छुक अभ्यार्थी/संस्थान दिनांक 18.09.2017 से 06.10.2017 तक जिला रसद कार्यालय, बाडमेर मे 100 रू. ई-चालान ‘‘जिला रसद अधिकारी, बाडमेर‘‘ के नाम से बैंक में जमा करवा कर इस कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकेंगे। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 06.10.2017 को सांय 06.00 बजे तक आवष्यक दस्तावेजों के साथ जिला रसद कार्यालय बाडमेर में जमा करवा सकेंगे।

उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिए आवेदक की अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हरताऐं खाद्य विभाग के दिषा-निर्देष दिनांक 17.03.2016 के अध्यधीन रहेगी। जिले की रिक्त/अतिरिक्त नई दुकानों एवं विभागीय दिषा-निर्देषों की विस्तृत जानकारी हेतु जिले की वैब साईड ीजजचरूध्ध्इंतउमतण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर उपलब्ध है।

बाड़मेर बुलेट ट्रेन एडवाइजर सिन्हा के पिता जी का ग्रुप सदस्यो ने किया सम्मान।।

बाड़मेर बुलेट ट्रेन एडवाइजर सिन्हा के पिता जी का ग्रुप सदस्यो ने किया सम्मान।।


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा बुलेट ट्रेन के एडवाइजर बाड़मेर निवासी संजीव सिन्हा के पिता जी वीरेंद्र सिन्हा का उनके घर जाकर सम्मान किया।इस दौरान संयोजक चन्दन सिंह भाटी,नरेंद्र खत्री,रमेश सिंह इन्दा,सुरेंद्र सिंह राठौड़,रघुवीर सिंह तामलोर,राजेन्द्र लहुआ,एडवोकेट महेंद्र सिंह तेजमालता सहित कई ददस्य उपस्तबित थे।।संजीव सिन्हा और ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी हाई स्कूल में एके ही क्लास में अध्ययन करते थे।दोनों मित्र थे।सिन्हा के पिताजी ने पुरानी यादों को ताज़ा किया।उन्होंने कहा कि बड़े कष्ट झेल कर बच्चो को पढ़ाया ।अब वो अपने मुकाम पे पहुंचे।।बहुत खुशी होती हैं।बाड़मेर नही राजस्थान का नाम रोशन किया।।संजीव सिन्हा का बचपन बाड़मेर में बीता।।फिर पढ़ाई के लिए जिले से बाहर चले गए।चन्दन सिंह भाटी ने पुरानी यादों को ताज़ा किया।इस दौरान ग्रुप मेम्बर्स में माल्यार्पण कर उनका मुंह मीठा कराया।स्मृति चिन्ह भेंट किया।।

जैसलमेर 62वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय कबड्डी(छात्र/छात्रा) खेलकूद प्रतियोगिता में हुए रोचक मुकाबले



जैसलमेर 62वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय कबड्डी(छात्र/छात्रा) खेलकूद प्रतियोगिता में हुए रोचक मुकाबले

 ।जैसलमेर 18 सितम्बर 2017।

62वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय कबड्डी(छात्र/छात्रा) खेलकूद प्रतियोगिता के प्रभारी अधिकारी बराईदीन सांवरा एवं संयुक्त संचालन सचिव राजेष भाटिया ने बताया कि आठ कोर्ट पर चल रहे छात्र व छात्रा वर्ग के लीग मैचों में कई रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। खेले गये मैचों का परिणाम इस प्रकार है।

छात्रा वर्ग-

भीलवाडा व बूंदी में भीलवाडा, बारां व धोलपुर में बारां, पाली व कोटा में पाली,जोधपुर व भरतपुर में जोधपुर, झालावाड व नागौर में नागौर, दौसा व बाडमेर में बाडमेर,जयपुर व अजमेर में जयपुर, प्रतापगढ व चुरू में चुरू वाकओवर, जालौर व राजसमंद में जालौर, सीकर व बीकानेर में सीकर, करौली व श्रीगंगानगर में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ व डूंगरपुर में हनुमानगढ, बांसवाडा व टांेक में टोंक, सिरोही व अलवर में अलवर, झुंझुनु व चितोडगढ में चितोडगढ, जैसलमेर व उदयपुर में उदयपुर, सीकर व बूंदी में सीकर, उदयपुर व धौलपुर में उदयपुर, पाली व करौली में पाली, जयपुर व टोंक में जयपुर, बीकानेर व भीलवाडा में बीकानेर, जैसलमेर व बारां में बारां, अजमेर व बांसवाडा में अजमेर, भरतपुर व झालावाड में झालावाड, दौसा व सिरोही में सिरोही, डूंगरपुर व प्रतापगढ में वाकओवर द्वारा डूंगरपुर, राजसमंद व सवाईमाधोपुर में वाकओवर द्वारा राजसमंद विजेता रही।

छात्र वर्ग -

सवाई माधोपुर व टोंक में टांेक, सिरोही व अलवर में अलवर, प्रतापगढ व बीकानेर में बीकानेर, हनुमानगढ व जालौर में हनुमानगढ, राजसमंद व नागोर में नागौर, श्रीगंगानगर व बीकानेर एसएस में वाकओंवर गंगानगर, जोधपुर व जयपुर में जोधपुर, चितोडगढ व चुरू में चुरू, भीलवाडा व कोटा में भीलवाडा, बाडमेर व उदयपुर में बाडमेर, अजमेर व झुंझुनू में अजमेर, झालावाड व बांसवाडा में बांसवाडा, डूंगरपुर व धोलपुर में धोलपुर, बारां व बूंदी में बारां, जैसलमेर व पाली में जैसलमेर, दौसा व सीकर में सीकर , हनुमानगढ व झुंझुनू में हनुमानगढ, बाडमेर व बूंदी में बाडमेर, प्रतापगढ व नागौर में नागौर, जोधपुर व बांसवाडा में जोधपुर, जैसलमेर व धौलपुर में जैसलमेर, अलवर व टोंक में अलवर, भीलवाडा व सीकर में सीकर, श्रीगंगानगर व चूरु में श्रीगंगानगर, जालौर व अजमेर में अजमेर, उदयपुर व बारां में उदयपुर, बीकानेर व करौली में बीकानेर, जयपुर व झालावाड में जयपुर, पाली व डूंगरपुर में पाली, सिरोही व भरतपुर में सिरोही, कोटा व दौसा में दौसा, एस0एस0बीकानेर व चितौडगढ में वाकओवर द्वारा चितौडगढ विजयी रहे।

शारीरिक षिक्षक भंवर सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये 8 कोर्ट बनाये गये है जिन में कोर्ट नं0 1 पर रतन सिंह, संजय चूरा, हीराराम , सवाई सिंह, नरपत सुथार, जितेन्द्र राजावत व करण सिंह, कोर्ट नं0 2 पर दान सिंह, लाल सिंह, जितेन्द्र सिंह, ष्ष्याम सिंह, प्रयाग सिंह, कोर्ट नं0 3 पर गोरधन सिंह, लक्ष्मण सिंह, भोपाल सिंह, चतर सिंह व रतन सिंह, कोर्ट नं0 4 पर महेन्द्र चैधरी, पूनम सिंह, अमृत सोनी, सत्यनारायण भार्गव, जुगल भार्गव र्कोअ सं0 5 पर नरपत सिंह, नरेन्द्र सिंह, हरिराम, पदमसिंह रायमला, श्याम कंवर, कोर्ट नं0 6 पर भाखर सिंह, दीप सिंह, उगम सिंह, विक्रम सिंह व नीना शाह, कोर्ट नं0 7 पर महीराम, शोभरानी, अनुराधा, सुजानाराम, हरिराम सम व सुमेर सिंह तथा कोर्ट नं0 8 पर विनोद कुमार, मंजू देवा, रेंवताराम, सूर्यप्रकाया, भंवरलाल व गोविन्दराम ने निर्णायकों व स्कोरर की भूमिका निभा रहे है।

प्रचार-प्रसार संयोजक विजय बल्लाणी व सदस्य राजतिलक ने बताया कि कल 19 सितम्बर को प्रातःकालीन सत्र तक लीग मैच खेले जायेंगे। यह सत्र प्रातः 8.00 बजे प्रारंभ होगा, जैसलमेर के सभी खेल प्रेमियों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के मैचों का लुत्फ उठाएं।

कार्यालय सहयोगी कमाल खां, कमल सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता संबंधी समस्त व्यवथाएं एवं कार्यलय कार्य पूर्ण मनोयोग से सुसंपादित हो रहा है। प्रतियोगिता के आयोजन में भारत स्वाभीमान एवं पतंजलि योग समिति जैसलमेर का विषेष योगदान मिल रहा है।

बाड़मेर,रूडिप को क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत कराने के निर्देश



बाड़मेर,रूडिप को क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत कराने के निर्देश

-जलदाय विभाग के समस्या समाधान प्रकोष्ठ के दूरभाष नंबर की वाल पेटिंग करवाने के निर्देश


बाड़मेर, 18 सितंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अध्यक्षता मंे सोमवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान बिश्नोई ने रूडिप के अधिकारियांे को सीवरेज लाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कांे की प्राथमिकता से मरम्मत कराने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित को बाड़मेर शहर मंे सीवरेज लाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कांे को चिन्हित करके मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अगर कार्य से पूर्व की स्थिति बहाल नहीं होती है तो रूडिप के अधिशाषी अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को अवैध कनेक्शन करने वाले लोगांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने, जलाशयांे की सफाई करवाने, शिकायत प्रकोष्ठ के नंबर सार्वजनिक स्थानांे पर वाल पेटिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जिले मंे आरओ प्लांट सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। इसी तरह डिस्काम के अधिकारियांे को संबंधित स्थानांे पर उपभोक्ताआंे तक विद्युत बिल पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण इलाकांे मंे शिविर लगाकर उपभोक्ताआंे के मोबाइल नंबर एकत्रित करने के साथ संदेश के जरिए विद्युत बिल भिजवाने की व्यवस्था की जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी को मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर आईईसी गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि चिकित्सा संस्थाआंे मंे दवाइयांे की पर्याप्त उपलब्धता, आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने, मरीजांे की जांच सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने परिवार नियोजन की प्रगति बढ़ाने तथा मिलावटखोरांे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी तरह सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को बबूल की झाडि़यांे की कटाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने मेगा हाइवे की क्वालिटी एवं क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत संबंधित वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को सर्वे करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, डिस्काम के मांगीलाल जाट,सहायक अभियंता छगनलाल खत्री समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित
बाड़मेर, 18 सितंबर। पंचायत समिति सदस्य के उप चुनाव के मददेनजर संबंधित चुनाव क्षेत्रों एवं इनसे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में 20 सितंबर को सायं 5 बजे से 22 सितंबर को सांय 5 बजे तक तथा 25 सितंबर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर बाड़मेर जिले की पंचायत समिति शिव की ग्राम पंचायत नागड़दा,पोसाल, मौखाब कला पंचायत समिति बाड़मेर की ग्राम पंचायत सनावड़ा, कगाउ, कु़ड़ला, शिवकर, गालाबेरी, पीपराली, पंचायत समिति गडरारोड़ की ग्राम पंचायत रोहिड़ाला, खलीफे की बावड़ी एवं रावतसर मंे पंचायत समिति सदस्य के उप चुनाव को देखते हुए सूखा दिवस घोषित किया है। इस दौरान चुनाव क्षेत्रांे मंे किसी भी प्रकार का मदिरा का विक्रय किया जाना, दिया जाना अथवा वितरित किया जाना पूर्णतः निषेध रहेगा।

प्रभारी मंत्री गोयल 23 को योजनाआंे की समीक्षा करेंगे
बाड़मेर, 18 सितंबर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल 23 सितंबर को बाड़मेर जिला मुख्यालय विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

निजी सहायक दुर्गासिंह ने बताया कि जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री 22 सितंबर को दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 5.30 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। बाड़मेर मंे रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे जेतारण के लिए रवानगी का कार्यक्रम निर्धारित है।

जैसलमेर, जिला न्यायाधीश ने स्कूली छात्रों को चेताया ब्ल्यूव्हेल आत्मघाती चैलेंज से बचें, प्राण अनमोल हैं



पंचायत राज संस्थाओं के उप चुनाव- 2017

पंचायत समिति जैसलमेर निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में

22 सितम्बर को मतदान के दिवस सार्वजनिक अवकाष घोषित


जैसलमेर, 18 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत)(कलक्टर) कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव - 2017 के तहत जैसलमेर पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 के लिए शुक्रवार, 22 सितम्बर को होने वाले मतदान के दिवस संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत नेहडाई, सुल्ताना, खींया एवं जवाहरनगर क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाष घोषित किया है।

-----000-----

पीसीपीएनडीटी जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 27 सितम्बर को
जैसलमेर, 18 सितम्बर। पीसीपीएनडीटी एक्ट के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता मे 27 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक ने यह जानकारी दी।

-----000-----

पंचायत समिति जैसलमेर निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 के निर्वाचन क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित
जैसलमेर, 18 सितम्बर। संयुक्त शासन सचिव वित्त (आबकारी) विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषों की पालना में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष् पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव 2017 के तहत जैसलमेर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 एवं इनसे लगते हुए 5 किलोमीटर की परिधि क्षेत्र में 20 सितम्बर को सायं 5 बजे से 22 सितम्बर को सांय 5 बजे तक एवं 25 सितम्बर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया है। इस उप निर्वाचन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार से मदिरा का विक्रय किया जाना, दिया जाना अथवा वितरित किया जाना पूर्णतः निषेद्व होगा।

----000-----

जैसलमेर, जिला न्यायाधीश ने स्कूली छात्रों को चेताया

ब्ल्यूव्हेल आत्मघाती चैलेंज से बचें, प्राण अनमोल हैं


जैसलमेर, 18 सितम्बर। राज्य प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनलाल भाटी की अध्यक्षता में सोमवार को अमर शहीद सागरमल गोपा विद्यालय के प्रार्थनासभा प्रांगण में ब्ल्यू व्हेल चेलेंज आत्मघाती गेम से समाज एवं किशोरों कोे बचाने की मुहिम के तहत विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।

शिविर की अध्यक्षता करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन लाल भाटी ने कहा कि मनुष्य जीवन ईश्वरीय प्रदत अनमोल तोहफा है, हमें इसकी कद्र करनी चाहिए न कि किसी बेतुके ब्ल्यू व्हेल चैलंेंज्स जैसे लिंक/व्यसनों से ग्रसित होकर बर्बाद एवं नष्ट करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बालकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे राष्ट्र का भविष्य हैं तथा उनके माता पिता की अनेकों भावनाएं तथा भावी जरूरतें उनसे जुड़ी हैं इस जिम्मेदारी का अहसास रखते हुए उन्हें अपने जीवन को सही दिशा में आगे बढाना चाहिए तथा कम्प्यूटर/इंटरनेट/मोबाईल जैसे साधनों के दुरूपयोग से बचना चाहिए।

शिविर को संबोधित करते हुए अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेश कुमार शर्मा ने कहा कि विद्यालयी छात्रों को मोबाईल जैसे साधनों को उपयोग करते हुए ज्यादा समझ से काम लेना होगा और यह जानना होगा कि ये कोई खिलौने नहीं है। मोबाईल अपने आप चलने वाली युक्ति नहीं है इसे हम जैसा चलाते हैं अर्थात जिस दिशा में चलाते हैं ये हमें उसी दिशा में ले जाता है, सही दिशा एवं सही उपयोग में लाने पर ये हमारा विकास करता है अन्यथा इसके द्वारा ब्ल्यू व्हेल चैलेंजस जैसे लिंकों से जीवन का विनाश भी हो रहा है। अतः विद्यार्थी मोबाईल व इंटरनेट का उपयोग जितनी आवश्यकता हो उतना ही करें तथा सावधानी से काम में लें। जिस तरह से आज के युवाओं में मोबाईल की लत लग चुकी है उससे हफ्ते में एक दिन नो मोबाईल डे मनाए जाने की आवश्यकता है।

पूर्णकालिक सचिव डाॅ महेन्द्र कुमार गोयल ने विद्यार्थियों को रेयान पब्लिक स्कूल में हुए हादसे से सबक लेते हुए स्कूल से सीधे घर एवं घर से सीधे स्कूल पंहुचने की अपील की तथा हिदायत दी कि वे अनजान व्यक्तियों से बचें तथा स्कूल प्रशासन से ज्यादा जिम्मेदारी के साथ विद्यार्थियों की स्कूल में सुरक्षा पर ध्यान देने एवं उचित प्रबंध करने की बात कही।

शिविर में ब्ल्यूव्हेल चेलेंज एवं इसके खतरों के बारे में जानकारी देते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीण चैहान ने बताया कि हाल ही की खबरों में कलकत्ता एवं जोधपुर में ब्ल्यूव्हेल के कारण बच्चों द्वारा आत्महत्या के प्रयास करने की बातें सामने आई हैं। जो अत्यंत दुखदायी एवं चैंकाने वाली है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इस गेम का प्रभाव जोधुपर जैसे शहरों में भी पहुंच चुका है। इस आधार पर हमारी जिम्मेदारी बनती हैं कि हमारे आसपास के किशोरो और बच्चों जिनमें इस तरह की कोई असहजता नजर आती है तो उसे नजरअंदाज ना करें और बच्चों से इस बारे में काउसलिंग करें तथा उन्हें मनोवैज्ञानिक दबाव से बाहर निकालें एवं सकारात्मक सोच दें तथा कभी भी अपने बहुमूल्य जीवन को इस प्रकार के आत्मघाती बेकार गेम की वजह से खत्म न करने की सोचें। इस गेम के लिंक आपको किसी भी तरह से इंटरनेट के माध्यम से मिलता है तथा एक बार यदि गेम में आते हैं तो गेम आॅपरेटर की धमकियों द्वारा धीरे धीरे मानसिकता ऐसी कर दी जाती है कि व्यक्ति आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाता है क्यों कि अंत में व्यक्ति को उसके परिवार को मार देने तक की धमकियां दी जाती है।

उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालयी छात्रों की जिम्मेदारी इस कारण से और ज्यादा बढ जाती है कि बालक आपस ज्यादा समय व्यतीत करते हैं तथा अपने मनोदशा एवं निजी बाते अपने दोस्तों से साझा करते हैं तो उन्हें चाहिए कि यदि उनके समूह में ऐसा कोई बालक या अन्य व्यक्ति जिसका व्यवहार एकाकी या असामान्य हो रहा हो तो उससे बात करें तथा ऐसे किसी गेम में फंसे होने की जानकारी हो तो उसे रोकने की दिशा में हरसंभव सार्थक प्रयास करें। जिस तरह से हम अपनी कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं, उसी तरह से हमें ब्ल्यूवहेल गेम के दुष्प्रभावों की जानकारी भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचानी चाहिए एवं अधिक से अधिक लोगों को बचाने का प्रयास करना चाहिए।

विद्यालय के प्राचार्य नवल किशोर ने न्यायिक अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया कि न्यायिक अधिकारीगण ने विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर इस आत्मघाती गेम से बचने की सलाह व अपना मार्गदर्शन प्रदान किया तथा विश्वास दिलाया कि हम सभी संचार माध्यमों से इस गेम से बचने में सहयोग एवं दुष्प्रभाव का प्रचार प्रसार करेंगे।

----000-----

ग्राम पंचायत सियाम्बर में रात्रि चैपाल मंगलवार को
जैसलमेर, 18 सितम्बर। ग्राम पंचायत सियाम्बर में रात्रि चैपाल का आयोजन मंगलवार, 19 सितम्बर को रखा गया है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सुनेंगे एवं उनका समाधान करेंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनका विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जा सकें।

-----000-----

दिव्यांगो के आॅनलाईन पंजीयन की अंतिम तिथि 24 सितम्बर
जैसलमेर 18 सितम्बर। दिव्यांगो का पंजीयन का कार्य ई-मित्र अटल सेवा केन्द्र पर आॅनलाईन किया जा रहा है। हिम्मत सिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत अधिसूचित 21प्रकार की निःषक्तता के दिव्यांगो के पंजीयन का कार्य 24 सितम्बर 2017 तक ही किया जाएगा। उन्होने बताया जो कोई भी दिव्यांग जिसने अभी तक अपना पंजीयन नही कराया है तो वे अपने दस्तावेज ई-मित्र या अटल सेवा केन्द्र पर ले जाकर अपना पंजीयन जरूर करवा लें । ई-मित्र या अटल सेवा केन्द्र पर पंजीयन नि-षुल्क किया जा रहा है। उन्होने बताया कि अब तक 8589 दिव्यांगों द्वारा अपना पंजीयन आॅनलाईन करा लिया है।

शनिवार, 16 सितंबर 2017

बाड़मेर वी वांट जस्टिस।।सेकड़ो छात्र उतरे सुरक्षा को लेकर मैदान में।गुड़िया को न्याय की मांग।*

बाड़मेर वी वांट जस्टिस।।सेकड़ो छात्र उतरे सुरक्षा को लेकर मैदान में।गुड़िया को न्याय की मांग।*

*बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में पहली बार सेकड़ो छात्र अपनी स्कूलों में खुद की सुरक्षा को लेकर मैदान में उतरे।।तो गुड़िया के लिए न्याय की मांग भी की।हज़ारो स्टूडेंट गुड़िया दुष्कर्म के बाद ख़ौफ़ में है।और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।प्रशासन से छात्रों की विद्यालयो में सुरक्ष सुनिश्चत करने की बात कही।।*

*विभिन विद्यालयो के छात्रों ने आज शाम चार बजे आदर्श स्टेडियम में सेकड़ो की तादाद में एकत्रित होकर प्रशासन से विद्यालयो में सुरक्षा की गारंटी मांगी। गुड़िया दुष्कर्म प्रकरण के बाद खुद को असुरक्षित समझने लगी हैं।उनके चेहरों पर ख़ौफ़ साफ नजर आया।।छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाई।।उनके सुरक्षा कवच बने बाड़मेर के आम नागरिक।।बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित अभिभावक भी बड़ी तादाद में स्टेडियम पहुंचे तथा स्टूडेंट को भरोसा दिया कि उनकी सुरक्षा के लिए हम हैं।हम अपनी बेटियों की सुरक्षा करेंगे।*

स्टूडेंट के लिए ग्रुप फ़ॉर पीपल ने काउंसलिग की व्यवस्था की थी।चाइल्ड हेल्प लाइन के महेश पनपालिया,समाज सेवी रणवीर सिंह भादू,अनिता सोनी, दुर्ग सिंह राजपुरोहित,डॉ लष्मीनारायन जोशी,रघुवीर सिंह तामलोर,चन्दन सिंह भाटी ,डूंगर सिंह बाना ने स्टूडेंट्स को स्कूल में सुरक्षा के उपाय की जानकारी दी ।स्टूडेंट ने विद्यालय में होने वाली किसी भी घटना की जानकारी संबंधित प्रिंसिपल को देने पर स्कूल की बदनामी के डर से स्टूडेंट को चुप कराने, बाल वाहिनियों में अभद्र व्यवहार,स्कूल में स्टाफ और सहायक कर्मचारियो के वेरिफिकेशन के मामले उठाये।स्टूडेंट ने समस्या रखते हुए बताया कि विद्यार्थी अपना अधिकांस समय विद्यालय में गुजरते हैं ऐसे में उनके साथ कोई हादसा होता है तो सूचना किसको दे यह प्रशासन तय करे।साथ ही हर विद्यालय में एक कमिटी के गठन हो।जो बच्चो की समस्या की कॉउंसलिन हर पन्द्रह दिन में करे।प्रत्येक विद्यालय में शिकायत पेटिका रखे जिसको सिर्फ पुल्स खोले।*

*स्टूडेंट गुड़िया प्रकरण को लेकर काफी व्यथित दिखी।उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग रखी कि प्रकरण का खुलासा जल्द किया जाए।जो भी आरोपी है उनके खिलाफ कार्यवाही हो।स्टूडेंट ने कहा कि हम किसी का समर्थन करने या विरोध करने नही आये।हमे सुरक्षा चाहिए।कौन देगा ये जिला प्रशासन तय करें।।*

*स्टूडेंट ने साफ कहा कि जब तक उन्हें सेफ प्रोटेक्शन नही मिकते उनका अभियान जारी रहेगा।।साथ ही गुड़िया को न्याय की पुरजोर मांग की।मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार नही आया मगर उसके साथ कुछ तो हुआ उसका खुलासा पुकिस करें ताकि स्टूडेंट तसली से स्कूल जा सके।*

*स्टूडेंट्स ने कहा कि आज हमारे समर्थन में बाड़मेर की जनता आई है ।हमे तसल्ली है हमारे बाड़मेर वासी हमारी सुरक्षा के लिए पर्याप्त हैं।फिर सरकारी नारे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे की सार्थकता बताये प्रशासन। जब बेटी सुरक्षित नही है तो पढ़ेगी कैसे और बचेगी कैसे।*

*इस मुहिम को समर्थन देने महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष मूली देवी,ग्रुप फ़ॉर पीपल के संजय शर्मा,नरेंद्र खत्री,जय परमार,महेंद्र सिंह तेजमालता,राजेन्द्र लहुआ,दिग्विजय सिंह चुली,छगन सिंह चौहान,जगदीश परमार,आदिल भाई, सहित कई सदस्य स्टूडेंट शीना शर्मा,पारुल भाटी,मुकुल शारदा,वंश,सौरभ दवे,करिश्मा भाटी,अभिषेक डालोरा सहित सेकड़ो स्टूडेंट अपना सुरक्षा अधिकार लेने पहुंचे।मौके पर पुलिस जाब्ता थानाधिकारी शीला के नेतृत्व में उपस्थित थे।।*

*स्टूडेंट ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर अगली कड़ी में शहर में शांति मार्च निकाला जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को मांग पत्र सौंपा जाएगा।*

बाड़मेर बालिका के साथ दूराचार की पृष्टि नहींः पुलिस अधीक्षक



बाड़मेर बालिका के साथ दूराचार की पृष्टि नहींः पुलिस अधीक्षक
बाड़मेर, 16 सितंबर। महिला पुलिस थाने मंे दर्ज बालिका के साथ तथाकथित दूराचार के मामले मंे अब तक के अनुसंधान मंे एफआईआर मंे उल्लेखित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं हो पाई है।

पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने शनिवार को पत्रकारांे से बातचीत मंे बताया कि इस मामले की गहनता से जांच की गई। संबंधित विद्यालय मंे लगे दस सीसीटीवी कैमरांे की जांच की गई। जिस समय घटना होने का उल्लेख किया है उस समय बालिका के किसी दूसरी कक्षा मंे उपस्थित होने की जानकारी सामने आई है। इसके अलावा बालिका का विषेष टीम जिसमंे हैड आफ डिपार्टमेंट, महिला विषेषज्ञ एवं वरिष्ठ चिकित्सक शामिल थे, से मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट मंे भी किसी तरह इंटरनल एवं एक्सर्टनल चोटें नहीं पाया जाने का खुलासा हुआ है। इसकी एफएसएल के लिए नमूने भिजवाए जा रहे है। वहीं अस्पताल प्रषासन ने भी अपनी रिपोर्ट मंे इंफेक्षन होने का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बालिका की बाल कल्याण समिति से काउंसलिंग भी करवाई गई। उन्हांेने बताया कि प्रारंभिक तौर पर यह मामला पारिवारिक स्तर गुड टच, बेड टच तक सीमित होने की बात सामने आई है। प्रथम दृष्टया अंदेषा है कि किसी पारिवारिक मामले अथवा किसी अन्य मोटिव को लेकर यह मामला बनाया गया है। जिसका गहनता से अनुसंधान जारी है।

जैसलमेर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने किशोरों से की ब्ल्यूव्हेल आत्मघाती गेम से बचने की अपील



आम जन की जीवन शैली में बदलाव से ही

ओजोन परत का संरक्षण संभव:-जिला कलक्टर श्री मीना



जैसलमेर ,16 सितम्बर। जिला पर्यावरण समिति एवं वन विभाग जैसलमेर की ओर से अंतराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के उपलक्ष में केन्द्रीय विद्यालय वायु सेना जैसलमेर मंे आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री कैलाश चन्द मीना, जिला कलेक्टर जैसलमेर रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कविता खत्री सभापति नगर परिषद जैसलमेर ने की । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री के.एस. देशवाल, ग्रुप कैप्टन वायु सेना, श्री एस.एम. पीटर ग्रुप कैप्टन वायु सेना , श्रीमती ख्याति माथुर , उप वन संरक्षक जैसलमेर, आई लव जैसलमेर के श्री शक्ति ंिसह, श्री प्रवीण सिंह भाटी, प्राचार्य विवेकानन्द माॅडल स्कूल तथा श्री केशव खण्डेलवाल प्रभारी प्राचार्य के. वि. वायुसेना रहे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा साहित्य व पर्यावरण की विद्यालय पत्रिका ’ अनुगंज’ का भी विभोचन किया।



इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कैलाश चन्द मीना जिला कलेक्टर जैसलमेर ने अपने संबोधन में बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ लगाना वर्तमान समय की मांग है। पश्चिमी राजस्थान एवं विशेष तौर से जैसलमेर में हरियाली बढाने के लिए वन विभाग के प्रयासेां की सराहना की एवं उपस्थित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पोलीथीन के बहिष्कार के संदेश को जन-जन में फैलाने एवं अपने दैनिक जीवन में उतारने का आह्वान किया। श्री मीना ने स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया।



अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीमती कविता खत्री, सभापति, नगर परिषद जैसलमेर ने ओजोन परत संरक्षण के लिए हानिकारक गैसों के उत्सर्जन को बढावा देने वाले उपकरणों खासतौर से एयर कडिशनर एवं अन्य ऐसे उपकरण जिनमें क्लोरा-फ्लोरांे-कार्बन उत्सर्जन होता है का कम उपयोग करने पर विशेष बल दिया।



उप वन संरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर ने ओजोन परत संरक्षण दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि ओजोन परत मानव जाति, जीव जन्तु तथा पेड़ पौधों सभी के लिए एक सुरक्षा कवच की भांति कार्य करती है, अतः इसके संरक्षण पर सक्रिय प्रयास करना जरुरी है, अन्यथा इसका सम्पूर्ण पृथ्वी पर प्रतिकूल प्रभाव पडे़गा। भविष्य में ओजोन परत की क्षति को रोका नहीं गया तो इसके परिणामस्वरुप तापमान में बढ़ोतरी होगी एवं पृथ्वी का वर्तमान पारिस्थितिकी सन्तुलन बिगडेगा। ग्लेशियर के पिघलने तथा समुद्री जल स्तर बढने से कई प्रतिकूल प्रभाव पडे़गें। डाॅ.ख्याति माथुर ने कार्बनिक पदार्थो से उत्सर्जित जहरीली गैसों से बचाव के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण पर बल दिया । कार्यक्रम में श्री एस.एम. पीटर ग्रुप कैप्टन वायु सेना व ग्रुप कैप्टन श्री के.एस देशवाल ने अपना उद्बोधन में विद्यालय के छात्रों को भविष्य के नागरिक होने के नाते पर्यावरण संरक्षण विशेषकर ओजोन परत को नुकसान पहुचानंे वाली गैसों के उत्र्सजन पर रोक लगाने के उपायों को अपने घरों में भी व्यावहारिक रुप से लागू करने तथा प्लास्टिक बोतलों का बहिष्कार करने हेतु संदेश दिया ।



कार्यक्रम के दौरान चित्रकला, निंबन्ध, माॅडल एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार व प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया। केन्द्रीय विद्यालय वायुसेना स्टेशन जैसलमेर के प्रिंसीपल श्री केशव खण्डेलवाल एवं श्री प्रवीण सिंह भाटी, प्राचार्य विवेकानन्द माॅडल स्कूल ने ओजोन परत संरक्षण हेतु उदबोधन दिया।



इस कार्यक्रम का संचालन श्री बराईदीन सांवरा प्राचार्य डाईट, श्री राकेश गोयल एवं केन्द्रीय विद्यालय के विधार्थी गुलाम कादरी एव अनन्या देशवाल ने किया। श्री बजरंग लाल यादव सहायक वन संरक्षक ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री लक्ष्मण स्वामी, श्री राज बिहारी मितल एवं श्री जगदीश विश्नोई ने सक्रिय भागीदारी की तथा श्री श्याम सुन्दर नागौरा एवं श्री महेन्द्र विश्नोई ने कार्यक्रम को सफल बनाने की व्यवस्था संभाली।

---000--

जैसलमेर  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने किशोरों से की ब्ल्यूव्हेल आत्मघाती गेम से बचने की अपील


जैसलमेर ,16 सितम्बर। राज्य प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनलाल भाटी के निर्देशन में एसबीके राजकीय महाविद्यालय के सभागार में ब्ल्यू व्हेल आत्मघाती गेम से समाज एवं किशोरों कोे बचाने की मुहिम के तहत विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।

शिविर की अध्यक्षता करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्णिमा गौड ने बताया कि ब्ल्यू व्हेल गेम कोई गेम नहीं है बल्कि लोगों को अपने जाल में फंसाकर मानसिक रूप से प्रताडित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करता है, इसलिए इसे कोई गेम नहीं कहा जा सकता। आंकडांे के अनुसार दुनिया भर में 150 से ज्यादा बच्चे ब्ल्यू व्हेल गेम खेलने के कारण आत्महत्या कर चुके हैं और ये क्रम अभी भी जारी है। उन्होंने बालकों एवं अभिभावकों से अपील की कि वह इस गेम से बचें तथा इस खतरे से अपने बच्चों को बचाने के लिए ज्यादा सतर्कता बरतें ।

शिविर में ब्ल्यूव्हेल गेम एवं इसके खतरों के बारे में जानकारी देते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीण चैहान ने बताया कि हाल ही की खबरों में कलकत्ता एवं जोधपुर में ब्ल्यूव्हेल के कारण बच्चों द्वारा आत्महत्या के प्रयास करने की बातें सामने आई हैं। जो अत्यंत दुखदायी एवं चैंकाने वाली है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इस गेम का प्रभाव जोधुपर जैसे शहरों में भी पहुंच चुका है। इस आधार पर हमारी जिम्मेदारी बनती हैं कि हमारे आसपास के किशोरो और बच्चों जिनमें इस तरह की कोई असहजता नजर आती है तो उसे नजरअंदाज ना करें और बच्चों से इस बारे में काउसलिंग करें तथा उन्हें मनोवैज्ञानिक दबाव से बाहर निकालें एवं सकारात्मक सोच दें तथा कभी भी अपने बहुमूल्य जीवन को इस प्रकार के आत्मघाती बेकार गेम की वजह से खत्म न करने की सोचें। इस गेम के लिंक आपको किसी भी तरह से इंटरनेट के माध्यम से मिलता है तथा एक बार यदि गेम में आते हैं तो गेम आॅपरेटर की धमकियों द्वारा धीरे धीरे मानसिकता ऐसी कर दी जाती है कि व्यक्ति आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाता है क्यों कि अंत में व्यक्ति को उसके परिवार को मार देने तक की धमकियां दी जाती है।

पैनल अधिवक्ता गिरिराज गज्जा ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से हम अपनी कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं, उसी तरह से हमें ब्ल्यूवहेल गेम के दुष्प्रभावों की जानकारी भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचानी चाहिए एवं अधिक से अधिक लोगों को बचाने का प्रयास करना चाहिए।

महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य श्री तंवर ने बताया कि विद्यालयी छात्रों की जिम्मेदारी इस कारण से और ज्यादा बढ जाती है कि बालक आपस ज्यादा समय व्यतीत करते हैं तथा अपने मनोदशा एवं निजी बाते अपने दोस्तों से साझा करते हैं तो उन्हें चाहिए कि यदि उनके समूह में ऐसा कोई बालक या अन्य व्यक्ति जिसका व्यवहार एकाकी या असामान्य हो रहा हो तो उससे बात करें तथा ऐसे किसी गेम में फंसे होने की जानकारी हो तो उसे रोकने की दिशा में हरसंभव सार्थक प्रयास करें।

महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने न्यायिक अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया कि न्यायिक अधिकारीगण ने विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर इस आत्मघाती गेम से बचने की सलाह व अपना मार्गदर्शन प्रदान किया तथा विश्वास दिलाया कि हम सभी संचार माध्यमों से इस गेम से बचने की अपील करेंगे।

 --000--
  

चूरू अवैध पिस्टल, जीन्दा कारतूस सहित एक को धरा



चूरू अवैध पिस्टल, जीन्दा कारतूस सहित एक को धरा
आजदिनंाक 15.09.17 कोथानाधिकारी पुलिस थाना सदर चूरू मय श्री सजयंकुमार हैड कानि0 2023, श्रीप्रदीप कुमार कानि0 1332, श्री लिछमणराम कानि0 1358, प्रदीपकुमार कानि0 1332 जीपसरकारीचालकबनवारीलाल के वास्तेगस्त थाना से रवाना होकर गस्त करता हुआ मौजा घान्घू पहुचां तो जरिये मुखबीर थानाधिकारी को इतला मिली कि आदिलपुत्र सफी मो0 कायमखानी निवासी घान्घू अपने कब्जा में एक पिस्तोल लिये हुए दान्दू से घान्घू आरहा है।जिस पर रवाना होकर दान्दू से घान्घूरोडपरनजदकब्रिस्तानमौजा घान्धू पहुचांतोपुलिसजीपको देखकर एक शक्षभागनेलगाजिसेमुलाजमानों की सहायता से काबूकरनाम पता पुछातोअपना नाम आदिलपुत्र सफी खांकायमखानीउम्र 22 सालनिवासी घान्घूपुलिसथानासदर चूरू होनाबताया। शक्ष की तलाषीलीगईतोजिन्सपैन्टमें एक पिस्तोल मय मैगजीन व 04 जिन्दा व 01 खालीकारतूस के पासमेंमिलेपिस्ताल की नालपरमैडइन यू.एस.ए. आॅनलीफोरआर्मीस्पलाईआदिअकिंतहै।कारतूसोंपर 7.65 के0एफ0 अकितहै।पिस्तोल मय कारतूसजप्तकियाजाकर मु0न0 73/2017 जुर्मधारा 3/25 आम्र्स एक्ट पुलिसथानासदर चूरू मेंदर्जकरअनुसंधानजारीहै।

बाड़मेर स्वच्छता ही सेवा अभियान की औपचारिक शुरूआत,निखरा कलेक्ट्रेट का पार्क



बाड़मेर  स्वच्छता ही सेवा अभियान की औपचारिक शुरूआत,निखरा कलेक्ट्रेट का पार्क
-जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक अधिकारियांे ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बाड़मेर, 16 सितंबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शनिवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान की औपचारिक शुरूआत हुई। इस दौरान स्वच्छता रथांे को हरी झंडी दिखाने के साथ कलेक्ट्रेट पार्क मंे जन प्रतिनिधियांे एवं कार्मिकांे तथा विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधियांे ने सफाई अभियान मंे शिरकत की। इससे पहले जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्वच्छता संबंधित शपथ दिलाई।

जिला परिषद सभागार मंे आयोजित समारोह के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, बाड़मेर विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, आरडीओ के राजेश गुप्ता, जिला समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा समेत कई जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे। इस दौरान पंचायत प्रसार अधिकारी ओंकारदान ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियांे की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला कलक्टर ने जन प्रतिनिधियांे की ओर से दिए गए सुझावांे की क्रियान्विति का भरोसा दिलाया। इससे पहले जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिला परिषद सभागार मंे बनाई गई स्वच्छता संबंधित रंगोली का अवलोकन किया। इसके उपरांत जिला परिषद कार्यालय के आगे से जिला प्रमुख, जिला कलक्टर, यूआईटी चैयरमैन समेत अन्य अतिथियांे ने स्वच्छता रथांे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ बाड़मेर शहर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंचकर स्वच्छता का संदेश देंगे।

जिला मुख्यालय पर स्वच्छता ही सेवा अभियान की औपचारिक शुरूआत के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित पार्क मंे सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक भंवरदान चारण, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, रमेशसिंह इंदा, अक्षयदान बारहठ समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे,प्रशासनिक अधिकारियांे एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधियांे ने झाडू लगाकर सफाई करने के साथ झाडि़यांे की कटाई करके पार्क की तस्वीर बदल दी। इस दौरान जिला कलक्टर समेत अन्य जन प्रतिनिधि पूरी मनोयोग से सफाई करते नजर आए।

दो अक्टूबर तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रमः जिले में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आगामी 2 अक्टूबर तक जनप्रतिनिधियों, सामुदायिक संस्थाओं, धार्मिक ट्रस्टों, निजी क्षेत्र की संस्थाओं एवं अन्य के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि 17 सितंबर को स्वच्छता सेवा दिवस का आयोजन कर जलबंद शौचालय के लिए दो गडडे खोदने की गतिविधि आयोजित होगी। 18 सितंबर को स्वच्छ युवा दिवस के उपलक्ष्य मंे युवाआंे के सहयोग से सफाई के लिए श्रमदान, स्वच्छता रैली तथा विद्यालयांे मंे स्वच्छता मतदान एवं स्वच्छता अपील का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि 19 अप्रैल को स्वच्छ शक्ति दिवस आयोजन कर महिलाआंे के साथ खुले मंे शौच से मुक्त ग्राम पर चर्चा, 20 सितंबर को स्वच्छ खेल दिवस, 22 को स्वच्छ संस्थान दिवस आयोजन, 23 को स्वच्छ अस्पताल दिवस, 24 को स्वच्छ पंचायत दिवस आयोजित कर वार्ड पंचांे के नेतृत्व मंे सफाई अभियान चलाया जाना है। इसी तरह 25 से 30 सितंबर तक स्वच्छ उदय अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके उपरांत 1 अक्टूबर को स्वच्छ श्रद्वा दिवस तथा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती शताब्दी के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन कर स्वच्छता एवं अन्य मुददांे पर चर्चा करने के साथ स्वच्छता योजना तैयार करनेे की जानी है। इसी दिन सांय को स्वच्छता संबंधित फिल्म शो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

बाड़मेर गुड़िया दुष्कर्म प्रकरण आम जन में आक्रोश , मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

बाड़मेर गुड़िया दुष्कर्म प्रकरण  आम जन में आक्रोश , मुख्यमंत्री का पुतला फूंका 
राजस्थान के बाडमेर में केंद्रीय विद्यालय में एक मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला उंसके पिता ने दर्ज करवाया है। बाड़मेर के जालीपा केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली एक मासूम के साथ गुरूवार को यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया हैं। घटना के सामने आने के बाद प्रशासन के होश उड़ गए हैं। प्रशासन ने पूरी रात स्कूल में अधिकारियों से पूछताछ की। मासूम को देर रात अस्पताल भर्ती करवाया जहा उसका इलाज चल रहा है। देर रात घटना की जानकारी मिलने पर जहाँ जिला प्रशासन एवम पुलिस के आला अधिकारी विद्यालय पहुचे थे वही दिन भर अधिकारियों का जमावड़ा राजकीय चिकित्सालय में रहा। सरकार ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड का गठन कर मासूम का मेडिकल करवाया वही मासूम के पिता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी के साथ गलत हुआ है। मासूम के पिता की शिकायत पर दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के खिलाफ मामला महिला थाने में दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

वही मामले को लेकर पुलिस ने अपनी जांच तेज कर ली है। राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने जिला प्रशासन और पुलिस से रिपोर्ट मांग ली है। जिले के पुलिस के मुखिया डॉक्टर गगन्दीप सिंह सिंगला के मुताबित मामले पर पुलिस बेहद गम्भीरता बरत रही है। मेडिकल बोर्ड का गठन कर मासूम का मेडिकल करवाया है। पुलिस अधीक्षक के मुताबित मासूम के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर दिया है।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह गुरूग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में एक ऐसी ही घटना घटी थी। जिसने देश को हिलाकर रख दिया वही गुरुवार को बाड़मेर के केंद्रीय विद्यालय जालीपा में हुए मामले पर बाड़मेर को भी हिला कर रख दिया है।

वही केंद्रीय विद्यालय जालीपा में हुए नाबालिक के साथ हैवानियत पर जहाँ देश भर में बाड़मेर के नाम की चर्चा रही वही प्रमुख विपक्षी पार्टी कोंग्रेस ने राज्य की मुखिया का विरोध शुरू कर दिया। पूर्व सांसद हरीश चौधरी और मौजूदा बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की अगुवाई में कोंग्रेस के कार्यकर्ताओं वसुंधरा राजे का पुतला जलाया। केंद्रीय विद्यालय की घटना पर भाजपा सरकार को घेरने में लगी कोंग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं के जरिये वसुंधरा राजे को बालिका औऱ महिला सुरक्षा के में सबसे फिसड्डी सरकार बताने की कोशिस की जा रही है। वसुंधरा सरकार को घेरते हुए कोंग्रेसी कार्यकर्ताओ ने वसुंधरा राजे राज में महिलाओं और बालिकाओ के खिलाफ प्रताड़ना औऱ उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी है। राजे का पुतला फूंकने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व सांसद ने राजे सरकार को आड़े हाथों लिया।

एक तरफ जहां कोंग्रेस केंद्रीय विद्यालय जालीपा में मासूम से हुई दरिंदगी पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को कटघरे में खड़ा करने पर आमादा है वही जनता भी इस घटना से सकते में है और विधालयो में मासूमो की सुरक्षा के मसले पर अब सवालिया निशान खड़े होने लग रहे है।

बाड़मेर गुड़िया दुष्कर्म प्रकरण महिला थाना में मुक़दमा हुआ दर्ज ,मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म से इंकार

बाड़मेर गुड़िया दुष्कर्म प्रकरण महिला थाना में मुक़दमा हुआ दर्ज ,मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म से इंकार 



पिता ने कहा देश की सुरक्षा के साथ बेटी की रक्षा की जिम्मेदारी उठाऊंगा

बाड़मेर जिला मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर जैसलमेर रोड़ पर स्थित केंद्रीय विद्यालय जालीपा में कल दोपहर छह वर्षीय मासूम बालिका के साथ स्कूल के किसी व्यक्ति द्वारा दुराचार करने का अंदेशा जताया जा रहा था, जिसकी आज शुक्रवार को पुष्टि हुई| जिसके बाद पीड़ित मासूम के पिता ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला महिला थाना में दर्ज हुआ।

मासूम के पिता ने कहा कि मैं तीन दशकों से अर्ध सैनिक बल के साथ देश की रक्षा में जुटा हूँ। अब मेरी बेटी के साथ घिनोनी हरकत हुई। देश की रक्षा के साथ बेटी की रक्षा की जिम्मेदारी निभाउंगा।



बताया जा रहा हैं कि

पुलिस को बताए घटनाक्रम में बालिका ने बताया कि विद्यालय का परिचित स्टाफ बहला फुसला के रूम में ले गया तथा स्कूल की टेबल पर उसके साथ दुष्कर्म किया।

जब पुलिस को घटना की जानकारी छह बजे शाम को मिल गई थी, तो मेडिकल कराने में देरी क्यों की ?
साथ ही सूचना के साथ ही पुलिस को अपनी कार्यवाही आरम्भ करनी थी. जब निजी चिकित्सालय की दो महिला चिकित्सको ने साफ कहा कि दुष्कर्म हुआ हैं, फिर पुलिस टालमटोल क्यों कर रहती रही बड़ा सवाल हैं।

घटना के बाद परिजन कहते हैं कि यह मामला एक बालिका का नहीं, हज़ारो अभिभावकों के विश्वास और पढ़ने वाली लाखो बेटियों से जुड़ा हैं। पुलिस विभाग इस मामले को अतिसंवेदनशील मान कर कार्यवाही करें, ताकि आम जन में पुलिस पर पुनः भरोसा हो।

बाड़मेर *स्टेशन रोड पर संदिग्ध युवतियां युवको के साथ पकड़ी गई,फिर छोड़ा

बाड़मेर *स्टेशन रोड पर संदिग्ध युवतियां युवको के साथ पकड़ी गई,फिर छोड़ा 


बाड़मेर अभी अभी कोतवाली पुलिस ने बाड़मेर शहर के स्टेशन रोड स्थित एक धर्मशाला के पाश बोलेरो वाहन में दो युवतियों को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया।पूरी डिटेल आना शेष।। *पुलिस ने संदिग्ध युवक युवतियों को छोड़ा।वाहन सीज कर साथ ले गए।*
 

बाड़मेर तो पुलिस पे भरोसा और ख़ौफ़ खत्म हो गया।पुलिस ही कटघरे में खड़ी तो अपराधियो को क्या कहे।*

बाड़मेर तो पुलिस पे भरोसा और ख़ौफ़ खत्म हो गया।पुलिस ही कटघरे में खड़ी तो अपराधियो को क्या कहे।*
*बाड़मेर शांत आबोहवा का मेरा बाड़मेर शहर अपराधियो का घर हो गया।बाड़मेर में बलात्कार,अपहरण,सामूहिक आत्महत्या,हत्या,लूट,डकैती,जैसी घटनाएं रोजमर्रा की बात हो गई।।पिछले एक सप्ताह में तीन घटनाओं से सर शर्म से झुक गया।बाड़मेर में इंसानियत का जनाजा निकल गया।एक छह वर्षीय मासूम बालिका के साथ उसके ही स्कूल में दुष्कर्म होता हैं ।ऐसी घटना से आमजन में आक्रोश स्वाभाविक हैं।मेट्रो सिटी के तर्ज पर अपराध निरंतर बढ़ते जा रहे हैं।लगता है बाड़मेर में खाकी का भरोसा और ख़ौफ़ खत्म हो गया।हो भी क्यों नही पुलिस की गलती से बलात्कार पीड़ित आत्महत्या कर लेती हैं।कारण की बार बार न्याय की गुहार के बाद भी बाहुबली अपराधी मजे से खुले में घूम रहे थे।पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधी पीड़ित परिवार को राजीनामे के लिए धमकिया दे रहे थे।ईन धमकियों के कारण पीड़ित ने न्याय की उम्मीद छोड़ मौत को गले लगा लिया।पीड़ित के जान देते ही अपराधी भी पुलिस की पकड़ में आ गए।पुलिस अधीक्षक को लापरवाह पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर संख्त कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिये।पीड़ित को आतमहतया के लिए किसने उकसाया बड़ा सवाल हैं। तीसरा केस ऐसा हम जैसे लोग पुलिस का दम भरते है सर शर्म से झुक गया।महिला थाने का थाना अधिकारी अपनी उम्र का लिहाज किये बिना परिवादी से आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिए उसकी अस्मत मांगता हैं।इससे बड़ी शर्मनाक घटना हो नही सकती।महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए अधिकारी नियुक्त किया वही अधिकारी अपने सारे कर्तव्य भूल नीच हरकत पर उतर आए।।पुलिस पर आम ज कैसे भरोसा करे।बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना ने बाड़मेर को नही राजस्थान भर के अभिभावकों को हिला के रख दिया जिनकी बेटिया स्कूल जाती हैं।।जब विद्या के मंदिर में ही बेटिया सुरक्षित नही रहेगी तो कहां। आखिर किस पे भरोसा कर।बात हादसे की नही बात पुलिस पर भरोसे की हैं। आखिर ऐसा क्यों हो रहा हैं। पुलिस के साथ हमेशा खड़े रहे।विरोधी आज मुंह चिढा रहे है कि इसी पुलिस पर नाज़ करते थे।।बाड़मेर जेसे शहर में ऐसी घटनाओं की पुनर्वारिटी न हो।बालिका दुष्कर्म मामले स्टेट इश्यू बनेगा आने वाले समय मे।।पुलिस आमजन का भरोसा जीते और और अपराधियो में ख़ौफ़ पैदा करे।।जब से पुलिस के सामने बैठ कर अपराधी ठारके से कुर्सी पे बैठ चाय की चुस्कियां लेने लगे है पुलिस का ख़ौफ़ जाता रहा।।आज के समाचार पत्रों में पुलिस विरोधी एक दर्जन खबरे है।जो सारी कहानी बयां करते है।।

, जालोर अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखते हुए जन समस्याओं का निराकरण करें- गोहिल

  , जालोर  अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखते हुए जन समस्याओं का निराकरण करें- गोहिल


जालोर जिला परिषद की बैठक में विभिन्न समस्याओं एवं विकास कार्यों पर हुई सार्थक चर्चा 

जालोर, 15 सितम्बर। जिला प्रमुख डाॅ. वन्ने सिंह गोहिल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद सभा कक्ष में हुई परिषद की सामान्य बैठक में जिले की विभिन्न समस्याओं एवं विकास कार्यों पर मंथन हुआ। जनप्रतिनिधियों ने पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर बेहतर सेवाएं मुहैया कराने की मांग की। 
जिला प्रमुख गोहिल ने अधिकारियों से कहा कि वे जन हित के मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित करें। जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखते हुए क्षेत्रा में जन समस्याओं का निराकरण तत्परता से करवाएं। सदस्यों की ओर से पूछे गये प्रश्नों के प्रतिउत्तर में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नही कर उसका निराकरण के बाद व्यवस्थित रूप से अपना जबाव भिजवायें।
जिला प्रमुख ने अतिवृष्टि के दौरान नर्मदा नहरी तंत्रा के क्षतिग्रस्त होने को रेखांकित करते हुए कहा कि आने वाले समय में पानी की समस्या होने की आशंका है। इसलिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सरपंचों से समन्वय कर जरूरत के अनुसार टैंकरों से जल परिवहन की व्यवस्था करें।   
          बैठक में सांचैर विधायक सुखराम विश्नोई, जालोर विधायक अमृता मेघवाल, जिला कलक्टर एलएन सोनी, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, उप वन संरक्षक अनिता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीडी धानिया उपस्थित थें। जिला कलक्टर सोनी ने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मिलकर सरकार की मंशा के मुताबिक आमजन को सरकारी योजनाओं का त्वरित लाभ दें, समय पर समस्याओं का समाधान हो और उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर राहत दिलाएं। उन्होंने कहा कि कुछ समस्याओं का समाधान राज्य स्तर पर संभव है, लेकिन कई मुद्दों को हम मिलकर जिला स्तर पर निस्तारित कर सकते हैं। ग्राम सभाओं का आयोजन कर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्टाफ की नियक्ति करवाएं। हर जरूरतमंद बच्चे को पोषाहार पहुंचाना सुनिश्चित करें। स्वयं जनप्रतिनिधि पोषाहार, स्कूलों एवं अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे तो प्रभावी माॅनिटरिंग होगी।  
जनप्रतिनिधियों ने चर्चा के दौरान मनरेगा कार्य का समय पर भुगतान नहीं होने, पैसे लेकर खाते खोलने, फसल बीमा की राशि दिलवाने, उम्मेदाबाद क्षेत्रा में अवैध खनन रुकवाने, सड़कों को गड्ढे मुक्त करवाने, अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ करवाने, बाढ़ प्रबंधन को मजबूत करने, जवाई बांध के पानी का जालोर को उचित हिस्सा दिलवाने, कृषि विभाग की अनुदान आधारित योजनाओं का किसानों को पूरा फायदा दिलवाने, बरसात से क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा दिलवाने, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने की लम्बित अपीलों का निस्तारण करवाने जैसे मुद्दे उठाए। जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाई गई समस्याओं का संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जवाब देते हुए निस्तारण करने की बात कही। 
कलक्टर एलएन सोनी ने जनप्रतिनिधियों की चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि प्रशासन आमजन की प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए गंभीर प्रयास कर रहा है। मनरेगा कार्यों का भुगतान समय पर करवाया जाएगा। अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का बीमा कम्पनी ने सर्वे कर लिया है। सर्वे रिपोर्ट भिजवा दी है जिसमें जिले की सभी तहसीलों में 50 फीसदी से ज्यादा फसल खराबा माना गया है। सांचैर क्षेत्रा में चिकित्सा विभाग दो मोबाइल टीमें लगाकर गांवµगांव जाकर चिकित्सा मुहैया कराएगा। कृषि विभाग जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पंचायत समिति स्तर पर शिविर लगाकर किसानों को अनुदानित योजनाओं की जानकारी देकर आवेदन तैयार करवाएगा। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को भीनमाल में बावड़ी से पेयजल स्पलाई की संभावना तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि भीनमाल की बावड़ी के पुनरूद्धार कार्य मुख्यमंत्राी जलस्वावलम्बन अभियान में स्वीकृत कर दिया है।  
          बैठक में उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर, चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू, भीनमाल प्रधान धुखाराम पुरोहित, जालोर प्रधान संतोष, आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर, जसवन्तपुरा प्रधान पिंकी पुरोहित, जिला परिषद सदस्य मंगलसिंह सिराणा, खेमराज देसाई, मेघराज, श्रीमती अनिता कंवर, श्रीमती पवनी देवी, आम्बाराम, माधोसिंह, राजेश कुमार, मीरादेवी एवं हिम्मताराम आदि ने अपने-अपने क्षेत्रा की जन समस्याओं को तत्परता से रखा। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बैठक में रखे जाने वाले विषयों तथा विभागीय प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।     
                 ---000---
स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ

जालोर, 15 सितम्बर। जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शुक्रवार को जिला परिषद सभागार मे स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ किया गया। 
इस अवसर पर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, सांचैर विधायक सुखराम विश्नोई, जिला कलक्टर एल.एन.सोनी, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, पंचायत समितियों के प्रधान, जिला परिषद सदस्यों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों, विकास अधिकारियों ने संयुक्त रुप से स्वच्छता की शपथ ली ।
बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से चल चित्रा का प्रदर्शन कर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई। तत्पश्चात्  जिला प्रमुख, सांचैर विधायक, जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ खुले में शौच से मुक्त होने वाली शेष ग्राम पंचायतों में स्वच्छता का प्रचार-प्रसार करेगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2017 तक समस्त पंचायत समितियों और ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित किया जायेगा।
----000---
राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त दो दिवसीय दौरे पर

जालोर, 15 सितम्बर। राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित 16 व 17 सितम्बर को जालोर जिले के दौरे पर रहेेगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त (दर्जा राज्य मंत्राी) धन्नाराम पुरोहित 16 सितम्बर शनिवार को जालोर में राजकीय, क्षेत्राीय कार्यक्रमों एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के शुभारम्भ कार्यक्रम में भाग लेंगे। आयुक्त 17 सितम्बर रविवार को बाकरा ग्राम में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ करेंगे । वे 18 सितम्बर को दोपहर 12 बजे जालोर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 
---000---
जिला स्तरीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की बैठक 19 सितम्बर को

जालोर, 15 सितम्बर। जिला स्तरीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की वर्ष 2017-18 की द्वितीय त्रौमासिक बैठक 19 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। 
जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि जिला स्तरीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की बैठक पूर्व में 18 सितम्बर को रखी गई थी जिसे निरस्त कर अब 19 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे रखा गया है।
---000---
सांसद व विधायक कोष से 10 कार्योंके लिए 51.60 लाख की वित्तीय स्वीकृति

जालोर, 15सितम्बर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने सांसद व विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत 10 कार्यो के लिए 51 लाख 60 हजार 427 रूपयों की वित्तीय व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि सांसद देवजी पटेल की अनुशंषा पर सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत जाखड़ी में वाघनाडा मामाजी थान के पास कोलियो की ढ़ाणी में शुद्ध पेयजल व्यवस्था के लिए प्याऊ निर्माण कार्य के लिए 4 लाख की राशि की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की अनुशंषा पर नया मुलेवा ग्राम में 30 केएल क्षमता का  जीएलआर निर्माण व पाईप लाईन जोड़नेे के कार्य के लिए 4 लाख 2 हजार व कुआरड़ा ग्राम में ओएचसीआर निर्माण के लिए 15 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल की अनुशंषा पर जोड़वास में आई माता मंदिर के पास सामुदायिक स्वास्थ्य सभा भवन की चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 25 हजार की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। 
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी की अनुशंषा पर रंगाला ग्राम पंचायत में आदर्श राजकीय माध्यमिक विद्यालय रंगाला में डामर सड़क से खेल मैदान तक इन्टरलोकिंग खरंजा निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, आदर्श राजकीय माध्यमिक विद्यालय रंगाला में इन्टरलोकिंग व खरंजा निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 50 हजार,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लुम्बाराम बांता की ढ़ाणी, रंगाला में डामर सड़क से स्कूल परिसर में इन्टरलोकिंग व खरंजा निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोदरान की ढ़ापणी में दो कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 9 लाख 40 हजार, मुडतरासिल्ली ग्राम पंचायत की ढ़ाणियों में विद्युतीकरण कार्य के लिए 73 हजार 258 रूपयों तथा चांदना जीएसएस से सीकवाडा पीएचईडी विभाग तक विद्युत लाईन खिंचवाने के कार्य के लिए 1 लाख 70 हजार 169 रूपयों वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
----000---