बाड़मेर बालिका के साथ दूराचार की पृष्टि नहींः पुलिस अधीक्षक
बाड़मेर, 16 सितंबर। महिला पुलिस थाने मंे दर्ज बालिका के साथ तथाकथित दूराचार के मामले मंे अब तक के अनुसंधान मंे एफआईआर मंे उल्लेखित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं हो पाई है।
पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने शनिवार को पत्रकारांे से बातचीत मंे बताया कि इस मामले की गहनता से जांच की गई। संबंधित विद्यालय मंे लगे दस सीसीटीवी कैमरांे की जांच की गई। जिस समय घटना होने का उल्लेख किया है उस समय बालिका के किसी दूसरी कक्षा मंे उपस्थित होने की जानकारी सामने आई है। इसके अलावा बालिका का विषेष टीम जिसमंे हैड आफ डिपार्टमेंट, महिला विषेषज्ञ एवं वरिष्ठ चिकित्सक शामिल थे, से मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट मंे भी किसी तरह इंटरनल एवं एक्सर्टनल चोटें नहीं पाया जाने का खुलासा हुआ है। इसकी एफएसएल के लिए नमूने भिजवाए जा रहे है। वहीं अस्पताल प्रषासन ने भी अपनी रिपोर्ट मंे इंफेक्षन होने का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बालिका की बाल कल्याण समिति से काउंसलिंग भी करवाई गई। उन्हांेने बताया कि प्रारंभिक तौर पर यह मामला पारिवारिक स्तर गुड टच, बेड टच तक सीमित होने की बात सामने आई है। प्रथम दृष्टया अंदेषा है कि किसी पारिवारिक मामले अथवा किसी अन्य मोटिव को लेकर यह मामला बनाया गया है। जिसका गहनता से अनुसंधान जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें