जैसलमेर 62वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय कबड्डी(छात्र/छात्रा) खेलकूद प्रतियोगिता में हुए रोचक मुकाबले
।जैसलमेर 18 सितम्बर 2017।
62वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय कबड्डी(छात्र/छात्रा) खेलकूद प्रतियोगिता के प्रभारी अधिकारी बराईदीन सांवरा एवं संयुक्त संचालन सचिव राजेष भाटिया ने बताया कि आठ कोर्ट पर चल रहे छात्र व छात्रा वर्ग के लीग मैचों में कई रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। खेले गये मैचों का परिणाम इस प्रकार है।
छात्रा वर्ग-
भीलवाडा व बूंदी में भीलवाडा, बारां व धोलपुर में बारां, पाली व कोटा में पाली,जोधपुर व भरतपुर में जोधपुर, झालावाड व नागौर में नागौर, दौसा व बाडमेर में बाडमेर,जयपुर व अजमेर में जयपुर, प्रतापगढ व चुरू में चुरू वाकओवर, जालौर व राजसमंद में जालौर, सीकर व बीकानेर में सीकर, करौली व श्रीगंगानगर में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ व डूंगरपुर में हनुमानगढ, बांसवाडा व टांेक में टोंक, सिरोही व अलवर में अलवर, झुंझुनु व चितोडगढ में चितोडगढ, जैसलमेर व उदयपुर में उदयपुर, सीकर व बूंदी में सीकर, उदयपुर व धौलपुर में उदयपुर, पाली व करौली में पाली, जयपुर व टोंक में जयपुर, बीकानेर व भीलवाडा में बीकानेर, जैसलमेर व बारां में बारां, अजमेर व बांसवाडा में अजमेर, भरतपुर व झालावाड में झालावाड, दौसा व सिरोही में सिरोही, डूंगरपुर व प्रतापगढ में वाकओवर द्वारा डूंगरपुर, राजसमंद व सवाईमाधोपुर में वाकओवर द्वारा राजसमंद विजेता रही।
छात्र वर्ग -
सवाई माधोपुर व टोंक में टांेक, सिरोही व अलवर में अलवर, प्रतापगढ व बीकानेर में बीकानेर, हनुमानगढ व जालौर में हनुमानगढ, राजसमंद व नागोर में नागौर, श्रीगंगानगर व बीकानेर एसएस में वाकओंवर गंगानगर, जोधपुर व जयपुर में जोधपुर, चितोडगढ व चुरू में चुरू, भीलवाडा व कोटा में भीलवाडा, बाडमेर व उदयपुर में बाडमेर, अजमेर व झुंझुनू में अजमेर, झालावाड व बांसवाडा में बांसवाडा, डूंगरपुर व धोलपुर में धोलपुर, बारां व बूंदी में बारां, जैसलमेर व पाली में जैसलमेर, दौसा व सीकर में सीकर , हनुमानगढ व झुंझुनू में हनुमानगढ, बाडमेर व बूंदी में बाडमेर, प्रतापगढ व नागौर में नागौर, जोधपुर व बांसवाडा में जोधपुर, जैसलमेर व धौलपुर में जैसलमेर, अलवर व टोंक में अलवर, भीलवाडा व सीकर में सीकर, श्रीगंगानगर व चूरु में श्रीगंगानगर, जालौर व अजमेर में अजमेर, उदयपुर व बारां में उदयपुर, बीकानेर व करौली में बीकानेर, जयपुर व झालावाड में जयपुर, पाली व डूंगरपुर में पाली, सिरोही व भरतपुर में सिरोही, कोटा व दौसा में दौसा, एस0एस0बीकानेर व चितौडगढ में वाकओवर द्वारा चितौडगढ विजयी रहे।
शारीरिक षिक्षक भंवर सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये 8 कोर्ट बनाये गये है जिन में कोर्ट नं0 1 पर रतन सिंह, संजय चूरा, हीराराम , सवाई सिंह, नरपत सुथार, जितेन्द्र राजावत व करण सिंह, कोर्ट नं0 2 पर दान सिंह, लाल सिंह, जितेन्द्र सिंह, ष्ष्याम सिंह, प्रयाग सिंह, कोर्ट नं0 3 पर गोरधन सिंह, लक्ष्मण सिंह, भोपाल सिंह, चतर सिंह व रतन सिंह, कोर्ट नं0 4 पर महेन्द्र चैधरी, पूनम सिंह, अमृत सोनी, सत्यनारायण भार्गव, जुगल भार्गव र्कोअ सं0 5 पर नरपत सिंह, नरेन्द्र सिंह, हरिराम, पदमसिंह रायमला, श्याम कंवर, कोर्ट नं0 6 पर भाखर सिंह, दीप सिंह, उगम सिंह, विक्रम सिंह व नीना शाह, कोर्ट नं0 7 पर महीराम, शोभरानी, अनुराधा, सुजानाराम, हरिराम सम व सुमेर सिंह तथा कोर्ट नं0 8 पर विनोद कुमार, मंजू देवा, रेंवताराम, सूर्यप्रकाया, भंवरलाल व गोविन्दराम ने निर्णायकों व स्कोरर की भूमिका निभा रहे है।
प्रचार-प्रसार संयोजक विजय बल्लाणी व सदस्य राजतिलक ने बताया कि कल 19 सितम्बर को प्रातःकालीन सत्र तक लीग मैच खेले जायेंगे। यह सत्र प्रातः 8.00 बजे प्रारंभ होगा, जैसलमेर के सभी खेल प्रेमियों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के मैचों का लुत्फ उठाएं।
कार्यालय सहयोगी कमाल खां, कमल सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता संबंधी समस्त व्यवथाएं एवं कार्यलय कार्य पूर्ण मनोयोग से सुसंपादित हो रहा है। प्रतियोगिता के आयोजन में भारत स्वाभीमान एवं पतंजलि योग समिति जैसलमेर का विषेष योगदान मिल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें