चूरू अवैध पिस्टल, जीन्दा कारतूस सहित एक को धरा
आजदिनंाक 15.09.17 कोथानाधिकारी पुलिस थाना सदर चूरू मय श्री सजयंकुमार हैड कानि0 2023, श्रीप्रदीप कुमार कानि0 1332, श्री लिछमणराम कानि0 1358, प्रदीपकुमार कानि0 1332 जीपसरकारीचालकबनवारीलाल के वास्तेगस्त थाना से रवाना होकर गस्त करता हुआ मौजा घान्घू पहुचां तो जरिये मुखबीर थानाधिकारी को इतला मिली कि आदिलपुत्र सफी मो0 कायमखानी निवासी घान्घू अपने कब्जा में एक पिस्तोल लिये हुए दान्दू से घान्घू आरहा है।जिस पर रवाना होकर दान्दू से घान्घूरोडपरनजदकब्रिस्तानमौजा घान्धू पहुचांतोपुलिसजीपको देखकर एक शक्षभागनेलगाजिसेमुलाजमानों की सहायता से काबूकरनाम पता पुछातोअपना नाम आदिलपुत्र सफी खांकायमखानीउम्र 22 सालनिवासी घान्घूपुलिसथानासदर चूरू होनाबताया। शक्ष की तलाषीलीगईतोजिन्सपैन्टमें एक पिस्तोल मय मैगजीन व 04 जिन्दा व 01 खालीकारतूस के पासमेंमिलेपिस्ताल की नालपरमैडइन यू.एस.ए. आॅनलीफोरआर्मीस्पलाईआदिअकिंतहै।कारतूसोंपर 7.65 के0एफ0 अकितहै।पिस्तोल मय कारतूसजप्तकियाजाकर मु0न0 73/2017 जुर्मधारा 3/25 आम्र्स एक्ट पुलिसथानासदर चूरू मेंदर्जकरअनुसंधानजारीहै।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें