बाड़मेर वी वांट जस्टिस।।सेकड़ो छात्र उतरे सुरक्षा को लेकर मैदान में।गुड़िया को न्याय की मांग।*

बाड़मेर वी वांट जस्टिस।।सेकड़ो छात्र उतरे सुरक्षा को लेकर मैदान में।गुड़िया को न्याय की मांग।*

*बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में पहली बार सेकड़ो छात्र अपनी स्कूलों में खुद की सुरक्षा को लेकर मैदान में उतरे।।तो गुड़िया के लिए न्याय की मांग भी की।हज़ारो स्टूडेंट गुड़िया दुष्कर्म के बाद ख़ौफ़ में है।और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।प्रशासन से छात्रों की विद्यालयो में सुरक्ष सुनिश्चत करने की बात कही।।*

*विभिन विद्यालयो के छात्रों ने आज शाम चार बजे आदर्श स्टेडियम में सेकड़ो की तादाद में एकत्रित होकर प्रशासन से विद्यालयो में सुरक्षा की गारंटी मांगी। गुड़िया दुष्कर्म प्रकरण के बाद खुद को असुरक्षित समझने लगी हैं।उनके चेहरों पर ख़ौफ़ साफ नजर आया।।छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाई।।उनके सुरक्षा कवच बने बाड़मेर के आम नागरिक।।बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित अभिभावक भी बड़ी तादाद में स्टेडियम पहुंचे तथा स्टूडेंट को भरोसा दिया कि उनकी सुरक्षा के लिए हम हैं।हम अपनी बेटियों की सुरक्षा करेंगे।*

स्टूडेंट के लिए ग्रुप फ़ॉर पीपल ने काउंसलिग की व्यवस्था की थी।चाइल्ड हेल्प लाइन के महेश पनपालिया,समाज सेवी रणवीर सिंह भादू,अनिता सोनी, दुर्ग सिंह राजपुरोहित,डॉ लष्मीनारायन जोशी,रघुवीर सिंह तामलोर,चन्दन सिंह भाटी ,डूंगर सिंह बाना ने स्टूडेंट्स को स्कूल में सुरक्षा के उपाय की जानकारी दी ।स्टूडेंट ने विद्यालय में होने वाली किसी भी घटना की जानकारी संबंधित प्रिंसिपल को देने पर स्कूल की बदनामी के डर से स्टूडेंट को चुप कराने, बाल वाहिनियों में अभद्र व्यवहार,स्कूल में स्टाफ और सहायक कर्मचारियो के वेरिफिकेशन के मामले उठाये।स्टूडेंट ने समस्या रखते हुए बताया कि विद्यार्थी अपना अधिकांस समय विद्यालय में गुजरते हैं ऐसे में उनके साथ कोई हादसा होता है तो सूचना किसको दे यह प्रशासन तय करे।साथ ही हर विद्यालय में एक कमिटी के गठन हो।जो बच्चो की समस्या की कॉउंसलिन हर पन्द्रह दिन में करे।प्रत्येक विद्यालय में शिकायत पेटिका रखे जिसको सिर्फ पुल्स खोले।*

*स्टूडेंट गुड़िया प्रकरण को लेकर काफी व्यथित दिखी।उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग रखी कि प्रकरण का खुलासा जल्द किया जाए।जो भी आरोपी है उनके खिलाफ कार्यवाही हो।स्टूडेंट ने कहा कि हम किसी का समर्थन करने या विरोध करने नही आये।हमे सुरक्षा चाहिए।कौन देगा ये जिला प्रशासन तय करें।।*

*स्टूडेंट ने साफ कहा कि जब तक उन्हें सेफ प्रोटेक्शन नही मिकते उनका अभियान जारी रहेगा।।साथ ही गुड़िया को न्याय की पुरजोर मांग की।मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार नही आया मगर उसके साथ कुछ तो हुआ उसका खुलासा पुकिस करें ताकि स्टूडेंट तसली से स्कूल जा सके।*

*स्टूडेंट्स ने कहा कि आज हमारे समर्थन में बाड़मेर की जनता आई है ।हमे तसल्ली है हमारे बाड़मेर वासी हमारी सुरक्षा के लिए पर्याप्त हैं।फिर सरकारी नारे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे की सार्थकता बताये प्रशासन। जब बेटी सुरक्षित नही है तो पढ़ेगी कैसे और बचेगी कैसे।*

*इस मुहिम को समर्थन देने महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष मूली देवी,ग्रुप फ़ॉर पीपल के संजय शर्मा,नरेंद्र खत्री,जय परमार,महेंद्र सिंह तेजमालता,राजेन्द्र लहुआ,दिग्विजय सिंह चुली,छगन सिंह चौहान,जगदीश परमार,आदिल भाई, सहित कई सदस्य स्टूडेंट शीना शर्मा,पारुल भाटी,मुकुल शारदा,वंश,सौरभ दवे,करिश्मा भाटी,अभिषेक डालोरा सहित सेकड़ो स्टूडेंट अपना सुरक्षा अधिकार लेने पहुंचे।मौके पर पुलिस जाब्ता थानाधिकारी शीला के नेतृत्व में उपस्थित थे।।*

*स्टूडेंट ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर अगली कड़ी में शहर में शांति मार्च निकाला जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को मांग पत्र सौंपा जाएगा।*

टिप्पणियाँ