जैसलमेर जिला कलक्टर ने डीजी फिस्ट के प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरूस्कृत
पवन व उजाला पुरूस्कार पाकर खिल उठे विजेताओं के चेहरे
जैसलमेर, 15 सितम्बर। कोटा जिले में आयोजित क्प्ळप् थ्म्ैज् 2017 के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जैसलमेर जिले के प्रतियोगियों ने भी भाग लिया था एवं उसमे विजय भी रहें। जिला कलक्टर कैलाशचन्द मीना ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपने हाथों से पवन एवं उजाला पुरूस्कार से सम्मानित किया। पुरूस्कार प्राप्त कर विजेताओं के चेहरे खिल उठे। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार, फतेहगढ रणसिंह भी उपस्थित थें।
उप निदेषक हरिषंकर अग्रवाल ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा 17-18 अगस्त 2017 को कोटा जिले में क्प्ळप् थ्म्ैज् 2017 का आयोजित किया गया था जिसमें जैसलमेर जिला राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान पर रहा। इस क्प्ळप् थ्म्ैज् 2017 के अन्र्तगत समस्त जिलांे में पंचायत समितियों के अटल सेवा केन्द्र, जिला कलक्ट्रेट स्थित जन सुविधा केन्द्र एवं ग्राम पंचायत पर स्थित अटल सेवा केन्द्रों पर विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में सांगीदान बालकिशन कोठारी राजकीय महाविद्यालय, श्री मिश्रीलाल सांवल राजकीय महिला महाविद्यालय, अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आई.टी.आई. विद्यालय, माॅन्टेसोरी बाल निकेतन, जैसलमेर, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, श्रीमोहनगढ़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नाचना, राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, अमरसागर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चांधन आदि के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिले के 32 छात्र-छात्राओं को विजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को जिला कलक्टर कैलाशचन्द मीणा द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जैसलमेर के एसीपी (उपनिदेशक) श्री हरिशंकर अग्रवाल, प्रोग्रामर श्रीमती जयश्री तथा म्म्ैस् के श्याम खण्डेलवाल उपस्थित थे।
-----000-----
जिलें में ”स्वच्छता ही सेवा अभियान“ की शुरूआत
15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
जन जन की भागीदारी से स्वच्छता अभियान को बनाएं सफल - जिला कलक्टर
जैसलमर, 15 सितम्बर । जिला कलक्टर, कैलाशचन्द मीना, ने कहा कि जिलें में 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक ”स्वच्छता ही सेवा अभियान“ चलाया जायेगा जिसकी आज जिला स्तरीय कार्यशाला के साथ शुरूआत हो गई हैं। उन्होने कहा कि इस अभियान को जन जन का अभियान बनाकर हमें इस दौरान स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने का सकल्प लेना हैं। उन्होनंे कहा कि इस अभियान के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में तिथिवार निर्धारित किये गये कार्यक्रमों का सफल आयोजन करना हैं गांव गांव ढाणी ढाणी तक स्वच्छता की मुहिम को चलाना हैं।
जिला कलक्टर मीना शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) शहरी के तहत् अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद मंे स्वच्छता ही सेवा अभियान एवं मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान दिवस के संबंध में जिला अधिकारीयो, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों के लिये आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में सभागियों को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने की एवं नगर परिषद सभापति श्रीमति कविता खत्री, उपसभापति रमेश जीनगर, पंचायत समिति के प्रधान अमरदीन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अनुराग भार्गव, अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेश्वर प्रसाद मीना, समाजसेवी कमल ओझा, अरूण पुरोहित, विक्रमसिंह, कपिल मेहरा के साथ पार्षदगण उपस्थित थे।
जिला कलक्टर, मीना ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हर व्यक्ति के मन में स्वच्छता की अलख जगाना हैं एवं यह संदेश देना है कि हर व्यक्ति सफाई एवं स्वच्छता रखें एवं उसमें अपनी भागीदारी निभावें। उन्होने कहा कि हमें संकल्प से स्वच्छता की सिद्धि का संकल्प भी लेना हैं कि हम इस अभियान के दौरान स्वच्छता के लिये पूरे मनोयोग के साथ सहयोग करेंगे। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को कहा कि वे इस अभियान के दौरान पर्यटन नगरी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाये वहीं पोलीथीन एवं प्लास्टिक मुक्त बनावें। उन्होने इस दौरान जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर तथा ग्राम पंचायत स्तर पर अभियान के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसका प्रभावी ढंग से संचालन कर स्वच्छता की मुहिम को आगे बढ़ावें।
जिला प्रमुख, श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि हमें इस अभियान के दौरान संकल्प के साथ स्वच्छता के क्षेत्र मे कार्य करना हैं एवं गांव गांव ढाणी ढाणी में स्वच्छता की अलख जगानी है ताकि लोग स्वच्छता से जुडे एवं अपने घरो में शौचालय का उपयोग करें। उन्होंने इस अभियान के दोैरान विद्यालयों के शौचालयो ंकी सफाई व्यवस्था पर विशेष कार्य करने, आमजन का जुडाव इसमें हों इसके लिये चेतना कार्यक्रम चलावें। उन्होने माननीय प्रधानमंत्री महोदय एवं प्रदेश की मुख्यमंत्री महोदया के स्वच्छता की इस मुहिम मे हर व्यक्ति को जुडने की अपील की।
नगर परिषद सभापति, श्रीमती कविता खत्री ने इस अभियान को पब्लिक पार्टनरशिप का अभियान बनाते हुए स्वर्ण नगरी को स्वच्छ बनाने का आहान किया प्रत्येक नगरवासी को इसमें जुडने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा हर नागरिक स्वच्छता के कार्य में आगे आयेगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान जिला, ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किये गये कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी एवं गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन करने के निर्देश दियें।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीना ने भी इस अभियान में प्रभावी ढंग से गतिविधियाॅं संचालन कराने का विश्वास दिलाया। पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन ने जिला प्रशासन को इस अभियान में विशेष रूचि लेने की सलाह दी एवं इसमें पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया। कार्यशाला में उप सभापति जीनगर ने शहर में प्लास्टिक एवं पौलीथीन के उपयोग को बन्द कराने, समाजसेवी कमल ओझा ने जिन सामाजिक भवनो का उपयोग शादी समारोह के लिये होता हैं उनमें भी प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाने, विक्रमसिंह नाचना, ने गांधी चैक में नाले से ओवरफलो होने वाले गन्दे पानी का स्थाई समाधान कराने, शहर के पार्को को विकसित करने का सुझाव दिया।
जिला परियोजना समन्वयक, किशोर बिस्सा ने पाॅवर पाॅंईंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा अभियान की विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में जिला समन्वयक, गणपतलाल जोशी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत् स्वच्छता रथो के संचालन संबंधी एवं उनके द्वारा पंचायतो में की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी तथा ब्लाॅक समन्वयक, जैसलमेर व सम ने सहयोग प्रदान किया। समारोह के अन्त में जिला कलक्टर मीना ने सभी संभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
-----000-----
स्वच्छता के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वालों को किया सम्मानित
जैसलमर, 15 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा अभियान की जिला स्तरीय कार्यषाला के दौरान जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल एवं नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने स्वच्छता के क्षेत्र के श्रेष्ठ कार्य करने वाले सरपंचो एवं अन्य कार्मिको को सम्मानित किया। इस दौरान अतिथियों ने सुश्री लता माली सरपंच अमरसागर, हुकमसिह सरपंच पिथला, श्रीमती योगिता कंवर सरपंच सोनू, श्रीमती जामा सरपंच छत्रैल, चुतराराम सरपंच कनोई, गोविंद भार्गव सरपंचख् रामगढ, मुकेष शर्मा ग्रामसेवक दामोदरा, गणपतलाल पंचायत प्रसार अधिकारी सम समिति, मोहम्मद रफीक स्वच्छताग्रही गोमट तथा वीरेन्द्रसिंह स्वच्छतादूत मोडरडी को प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
-----000-----
जिले में मतदान केन्द्रों के पुर्नगठन के संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ हुई चर्चा
जैसलमेर, 15 सितम्बर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर एवं पोकरण के मतदान केन्द्रों के पुर्नगठन (युक्तिकरण) 2017 के संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी(एसडीएम) जैसलमेर हंसमुख कुमार, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी(एसडीएम) पोकरण रणसिंह के साथ ही भाजपा के प्रतिनिधि सवाईसिंह गोगली व कांग्रेस के प्रतिनिधि शंकरलाल माली उपस्थित थे।
-----000-----
अध्यक्ष सैनिक कल्याण सलाहकार समिति श्री बाजौर की यात्रा स्थगित
जैसलमेर, 15 सितम्बर। शहीद सम्मान यात्रा के तहत अध्यक्ष राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति श्री प्रेमसिंह बाजौर की 17 से 19 सितम्बर तक प्रस्तावित जैसलमेर जिले की यात्रा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से.नि) भोजराजसिंह राठौड ने यह जानकारी दी।
-----000-----