शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन अभियान खड़ीन में आया पानी तो बदल गई किस्मत तिलाना में हुए काम लिख रहे हैं सफलता की नई इबारत

 मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन अभियान
खड़ीन में आया पानी तो बदल गई किस्मत
तिलाना में हुए काम लिख रहे हैं सफलता की नई इबारत


अजमेर, 15 सितम्बर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत तिलाना गांव में करवाए जा रहे विकास कार्य सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं। यहां गुमान सिंह के खेत में करवाया गया खड़ीन का निर्माण ना केवल काश्तकार बल्कि आसपास के ग्रामीणों को भी लाभान्वित कर रहा हैै। फसलों के लिए भी पर्याप्त पानी मिल गया है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि नसीराबाद उपखण्ड के तिलाना गांव में ग्रामीणों से बातचीत के दौरान जानकारी मिली थी कि जल संकट गहराया हुआ है। आमजन को पेयजल, पशुओं के पानी और कृषि के लिए जल की उपलब्धता जैसी कई समस्याएं गांव में हैं। इन समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत सर्वे कराया गया।
उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से बारिश तो पर्याप्त हो रही है लेकिन वर्षा जल बहकर नालों में चला जाता था। साथ ही बहता जल अपने साथ उपजाऊ मिट्टी को भी बहाकर ले जाता था। इस समस्या का हल निकालने के लिए तिलाना में गुमान सिंह के खेत में खड़ीन निर्माण कार्य करवाया गया।
श्री गोयल ने बताया कि खड़ीन निर्माण से शानदार परिणाम सामने आए हैं। खड़ीन में सामान्य वर्षा में ही 5.60 हजार क्यूबिक मीटर पानी आ गया है। साथ ही आसपास के कुओं में भी जल स्तर में बढ़ोतरी होने लगी है। किसानों को दो फसलों के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हुआ है। इस कार्य पर मात्र एक लाख 96 हजार का खर्च आया। साथ ही 19 हजार रूपए का जन सहयोग भी प्राप्त हुआ।

मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर 21 को अजमेर, 15 सितम्बर। मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर 21 सितम्बर को नसीराबाद में आयोजित किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री राकेश गोरा ने बताया कि पूर्व में यह शिविर 17 सितम्बर को होना था। जिसे प्रशासनिक कारणों से अब 21 सितम्बर को आयोजित होगा।

विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रमकेकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी
अजमेर, 15 सितम्बर। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में विधायक एवं संसदीय सचिव श्री शत्रुघ्न गौतम की अनुशंसा पर 3 लाख 2 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि ग्राम बांजटा में बैरवा मौहल्ले के पास खुला तिबारा निर्माण कार्य पर 3 लाख 2 हजार रूपए व्यय होंगे।

जिला कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षक की संभाग स्तरीय बैठक 26 को अजमेर, 15 सितम्बर। जिला कलक्टर्स एवं जिला पुलिस अधीक्षक की अजमेर संभाग स्तरीय कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आगामी 26 सितम्बर मंगलवार को संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने बताया कि दो सत्रों में आयोजित होने वाली इस बैठक में प्रथम सत्र में कानून व्यवस्था संबंधी तथा द्वितीय सत्र में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी।

स्वाइन फ्लू बचाव के लिए औषधि वितरण 16 को अजमेर, 15 सितम्बर। लायंस क्लब अजमेर एवं एक्साईड लाईफ इंश्योरेंस के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामनगर अजमेर (पुराना भवन) में 16 सितम्बर शनिवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होम्योपैथिक विभाग के डॉ. आलोक वर्मा इंचार्ज चिकित्सा अधिकारी मेडिकल डिसपेंसरी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा मौसमी बीमारी स्वाइन फ्लू के बचाव की होम्योपैथिक औषधि के वितरण हेतु शिविर आयोजित किया जाएगा।
संयोजक श्री अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर में डॉ. आलोक वर्मा होमियोपैथिक चिकित्सक, लायन डॉ. धर्मेन्द्र बहल होमियोपैथिक चिकित्सक द्वारा होमियोपैथिक औषधि वितरण के साथ-साथ स्वाइन फ्लू बीमारी के लक्षण एवं बचाव के उपाय तथा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। शिविर में रामनगर, नृसिंहपुरा, मोती बिहार कॉलोनी, दयानन्द कॉलोनी, आदिनाथ कॉलोनी, संत कंवरराम कॉलोनी, गीता कॉलोनी, बी.के.कॉल नगर, पंचौली चौराहा आदि यथा वार्ड 1 व 2 के सभी बंधुगण स्वयं तथा परिवारजन, कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं के कार्मिक, विद्यार्थी रामनगर क्षेत्र के आसपास जितनी भी कॉलोनी की विकास समिति के पदाधिकारीगण, स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक कार्यकर्ता इसका लाभ उठा सकते है।

राजस्थान अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष 17 को आएंगे अजमेर, 15 सितम्बर। राजस्थान अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र मीना 17 सितम्बर को दोपहर 2 बजे अजमेर आएंगे। उनका शाम को 6 बजे जयपुर प्रस्थान का कार्यक्रम है।

उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी कल ब्यावर में
अजमेर, 15 सितम्बर। उच्च, तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी कल 16 सितम्बर को प्रातः 10 बजे ब्यावर आएंगी। वे यहां महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने के पश्चात छात्रसंघ के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगी।

नगरीय विकास मंत्री श्री कृपलानी 19 को अजमेर में अजमेर, 15 सितम्बर। नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत शासन मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी आगामी 19 सितम्बर को दोपहर 2 बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कॉलोनी स्थित राजीव गांधी सभागार में अजमेर जिले में चल रहे विभागीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक श्री किशोर कुमार ने यह जानकारी दी। बैठक में स्मार्ट सिटी, अमृत, स्वच्छ भारत मिशन, एनयूएलएम, शहरी एमजेएसए, हैरिटेज सहित अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।

महिला एवं बाल विकास मंत्री 16 व 17 को अजमेर में अजमेर, 15 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल 16 व 17 सितम्बर को अजमेर रहेंगी। वे इस दौरान कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी।

दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना की लॉटरी 20 को अजमेर, 15 सितम्बर। देवस्थान विभाग द्वारा दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2017 के तहत ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्रों की लॉटरी जिला स्तर पर गठित प्रबंध समिति द्वारा 20 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र में निकाली जाएगी। इससे पूर्व 19 सितम्बर को सचिव देवस्थान विभाग द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री 17 को किशनगढ़ आएंगे अजमेर, 15 सितम्बर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल आगामी 17 सितम्बर रविवार को किशनगढ़ आएंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार श्री गोयल किशनगढ़ में सायं 5 बजे पंहुचेंगे तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टंकियों के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे उसी दिन सायं जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री 17 को केकड़ी में अजमेर, 15 सितम्बर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा आगामी 17 सितम्बर रविवार को केकड़ी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार वे 16 सितम्बर को सांय केकड़ी पहुंचेंगे तथा दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर सांय जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

पुष्कर मेला सलाहकार समिति की बैठक 19 को अजमेर, 15 सितम्बर। श्री पुष्कर पशु मेला 2017 की सलाहकार समिति की बैठक आगामी 19 सितम्बर मंगलवार को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. श्यामसुन्दर चन्दावत ने यह जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें