बाड़मेर ग्राम पंचायतांे को ओडीएफ घोषित करवाने को समन्वित प्रयास करेंःनकाते
-स्वच्छता अभियान मंे बेहतरीन कार्य करने वाले जन प्रतिनिधियांे एवं कार्मिकांे का हुआ सम्मान
बाड़मेर, 15 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त कराकर ओडीएफ घोषित करवाने के लिए जन प्रतिनिधि एवं कार्मिक मिलकर प्रयास करें। ग्रामीणांे को अपने घरांे मंे शौचालय निर्माण एवं उसका उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को रामसर एवं गडरारोड़ पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला मंे संभागियांे को संबोधित करते हुए कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि शौचालय निर्माण से वंचित ग्रामीणांे को प्रोत्साहित करने के लिए मिशन मोड पर कार्य किया जाए। उन्हांेने कहा कि ग्राम पंचायतांे को ओडीएफ घोषित करवाने के लिए जन प्रतिनिधियांे, विभागीय कार्मिकांे एवं गणमान्य नागरिकांे का सहयोग लेते हुए ग्रामीणांे को स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ा जाए। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि शौचालयों के निर्माण के साथ-साथ फीडिंग, वैरिफिकेशन तथा भुगतान के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के साथ इसकी नियमित रूप से रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत सक्रिय रूप से कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों के अनुभवों का लाभ लेते हुए शेष ग्राम पंचायतों को निर्धारित समय सीमा में ओडीएफ बनाने के लिए गंभीरता से कार्य करें। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेहतरीन कार्य करने वाली रामसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चाडी, खारिया राठौड़ान, पांधी का पार, रामसर, तामलियार एवं गडरारोड़ पंचायत समिति की बालेबा, बंधड़ा, खारची, खुड़ाली, फोगेरा, शहदाद का पार एवं झणकली के सरपंच, ग्रामसेवक एवं पंचायत सहायकांे को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि शेष ग्राम पंचायतांे को ओडीएफ बनाने के लिए वातावरण निर्माण के लिए लगातार प्रयास किए जाए। उन्हांेने कहा कि जहां-जहां शौचालयों का निर्माण पूर्ण हो चुका है उनका वेरिफिकेशन करवाकर भुगतान के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। जिला कलक्टर नकाते ने रामसर पंचायत समिति मुख्यालय पर स्वच्छ भारत मिशन के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के लिए स्वच्छता रथ एवं कला जत्था दल को झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला कलक्टर ने प्रत्येक ग्राम पंचायतवार प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित सरपंच एवं ग्रामसेवक से ग्राम पंचायत को ओडीएफ घोषित करवाने की कार्य योजना का घोषणा पत्र भी लिया। रामसर पंचायत समिति मुख्यालय पर प्रधान मेहरा, उपखंड अधिकारी विजयसिंह नाहटा, विकास अधिकारी हनुवीरसिंह, तहसीलदार, अतिरिक्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी कमलसिंह समेत विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। इसी तरह गडरारोड़ पंचायत समिति मुख्यालय पर प्रधान तेजाराम मेघवाल, पूर्व विधायक हरिसिंह सोढ़ा, विकास अधिकारी गणपतलाल सुथार समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जिला कलक्टर नकाते ने रामसर एवं गडरारोड़ पंचायत समिति मुख्यालय पर उपस्थित संभागियांे को स्वच्छ भारत मिशन संबंधित शपथ दिलाई। इससे पहले जिला कलक्टर ने रामसर उपखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया।
उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
बाड़मेर, 15 सितंबर। जिले में रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों से राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के खण्ड 3 (1) के तहत प्राधिकार पत्र जारी करने हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।
जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि जिला रसद कार्यालय बाडमेर से सशुल्क आवेदन पत्र 18 सितंबर से प्राप्त किये जाकर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ 6 अक्टूबर को सायं 6 बजे तक जमा करवाये जा सकते है। उन्होने बताया कि बाडमेर तहसील क्षेत्र में वितरण केन्द्र तिरसंगडी, महाबार, महाबार अतिरिक्त, मगरा, बाडमेर मगरा (न्यू कवास) धोनरीनाडी, शिवकर, लेगो की ढाणी, कवास द्वितीय, बोथिया जागीर एवं बूठ जेतमाल, रामसर तहसील क्षेत्र में गरडिया, उभरे का पार, जाखड़ों का तला, चाडी एवं खारिया, बायतु तहसील क्षेत्र में बोडवा, गिडा तहसील क्षेत्र में कानोड द्वितीय एवं खारडा भारतसिंह, शिव तहसील क्षेत्र में गुंगा, हडवेचा एवं पौषाल, गडरारोड तहसील क्षेत्र में बडी खडीन एवं पाबुसरी, चौहटन तहसील क्षेत्र में चौहटन, बावडीकला, कापराउ, छोटा भोजारिया, जैसार, रामदेरिया, बिसारणिया प्रथम एवं बिसारणिया द्वितीय, सेडवा तहसील क्षेत्र में सिहाणीया, जानपालिया, बामण्डला डेर, सारला, धुडावा, नवातला, तरला, साता, पाण्डरवाली, बोली द्वितीय, बीजासर द्वितीय, सोमराड, जाखडो का तला एवं बामणोर, धोरीमना तहसील क्षेत्र में रोहिला, लुखु, भीलों की बस्ती, कातरला, कोठाला एवं मेहलू, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में गुडामालानी, गुडामालानी, भैडाना, बांकाणी सारणों की ढाणी एवं खुबडी, सिणधरी तहसील क्षेत्र में खारीयाखुर्द, एड मानजी, धोबली, खारा महेचान एवं लोहीडा, नगर परिषद बालोतरा क्षेत्र में वार्ड संख्या 35, पचपदरा तहसील क्षेत्र में केसरपुरा, टापरा, कालुडी, बडनावा जागीर, कुडी, डोली एवं कांकरला, सिवाना तहसील क्षेत्र में रेलों की ढाणी, भीमगोडा, काठाडी, पिपलून, मोकलसर द्वितीय एवं मोकलसर तृतीय तथा समदडी तहसील क्षेत्र में देवडा, समदडी एवं फुलण वितरण केन्द्र के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। उन्होने बताया कि आवेदन पत्र की आवश्यक जांच के बाद आवेदक को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए आवंटन सलाहकार समिति के समक्ष उपस्थित होना होगा एवं चयन कमेटी की अभिशंषा पर जिला कलक्टर द्वारा उचित मूल्य दुकान के आवंटन का निर्णय लिया जाएगा।
चिकित्सा परामर्श सेवाएं अत्यावश्यक सेवाएं घोषित
बाड़मेर, 15 सितंबर। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर तुरन्त प्रभाव से 108 आपातकालीन सेवाओं के साथ-साथ 104 जननी एक्सप्रेस एवं 104 टोल फ्री चिकित्सा परामर्श सेवाओं को 16 सितम्बर 2017 से आगामी छः माह तक अत्यावश्यक सेवा घोषित कर दिया है।
अधिसूचना के अनुसार इनके संचालन सेवा प्रदाता कम्पनी जीवीके ईएमआरआई के माध्यम से इनिटग्रेटेड एम्बूलेंस प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है के समस्त कार्यालय एवं कर्मचारियों तथा उसके कार्यकलापों सेे सम्बन्धित समस्त सेवाओं को 16 सितम्बर से आगामी छः माह तक अत्यावश्यक सेवा घोषित कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें