शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

बाड़मेर इंटरर्नशिप के लिए राजकीय विद्यालयों का आवंटन अब ऑनलाईन होगा



बाड़मेर  इंटरर्नशिप के लिए राजकीय विद्यालयों का आवंटन अब ऑनलाईन होगा
बाड़मेर, 15 सितंबर। बीएड अथवा डीएलड के प्रशिक्षाणार्थियों को इंटरर्नशिप के लिए राजकीय विद्यालयों का आवंटन संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक शिक्षा शाला दर्पण पोर्टल के जरिए ऑनलाईन आवंटन करेंगे।

नवीन प्रक्रिया के तहत समस्त राजकीय एवं निजी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों के प्राचार्य अपने महाविद्यालय लोगिन के माध्यम से उनके विद्यालय में अध्ययनरत समस्त प्रशिक्षाणार्थियों की प्रविष्टी करेंगे। उसके पश्चात महाविद्यालयों की ओर से प्रशिक्षाणार्थियों से इंटरर्नशिप के लिए उनकी प्राथमिकता लिखित में लिया जाकर उनकी जिला एवं ब्लॉक की प्राथमिकता लॉगिन पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशिक्षाणार्थियों के महाविद्यालय की ओर से लॉगिन की गई जिला एवं ब्लॉक की प्राथमिकता को संबंधित प्रशिक्षाणार्थी विद्यालय की लोगिन आई.डी. पर ऑनलाईन देख सकेंगें। यदि प्रशिक्षाणार्थी को विद्यालय आवंटन के लिए जिला एवं ब्लॉक की प्राथमिकता परिवर्तन करनी हो या महाविद्यालय ने किसी प्रशिक्षाणार्थी के जिला ब्लॉक का गलत चयन कर दिया तो संबंधित प्रशिक्षणार्थी शाला दर्पण पोर्टल पर स्वयं 18 सितम्बर तक ऑनलाईन इन्टर्रनशिप मॉड्यूल पर परिवर्तन कर सकता है। इसके पश्चात किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा। जिला, ब्लॉक का संशोधन एक बार महाविद्यालय, विद्यालय की ओर से पोर्टल पर दर्ज करवाने के पश्चात प्रशिक्षणार्थी 18 सितंबर तक कर सकते है। इस दौरान महाविद्यालय, विद्यालय की ओर से संशोधन नहीं किया जा सकेगा। दिव्यांग श्रेणी के प्रशिक्षाणार्थियों को असुविधाजनक विद्यालय आवंटन होने की स्थिति में वह अपनी परिवेदना संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा को 29 सितम्बर तक दे सकेगा। यदि किसी महाविद्यालय या संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को इंटरर्नशिप के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना या तकनीकी सहायता की आवश्यकता हो तो वह internsraj@gmail.com ई-मेल पर संपर्क कर सकता है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महाविद्यालय 18 सितंबर तक द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियांे का पंजीयन करेंगे। प्रशिक्षणार्थियांे की ओर से 18 सितंबर तक इंटर्नशिप रिक्वेस्ट एवं संशोधन किया जा सकेगा। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रथम चरण के लिए 19 एवं 20 सितंबर तक प्रथम विद्यालय आवंटन करेंगे। इसके उपरांत 21 एवं 22 संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रथम चरण के लिए द्वितीय विद्यालय आवंटन करेंगे। इसके बाद प्रशिणाक्षार्थियांे को आगामी सात दिन के भीतर आवंटित किए गए विद्यालय मंे रिपोर्टिंग करनी होगी।

पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित
बाड़मेर, 14 सितंबर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर राज्य की पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पंच एवं सरपंचों के स्थानों के लिए होने जा रहे उप चुनाव के चलते संबंधित चुनाव क्षेत्रों एवं इनसे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में 16 सितंबर को सायं 5 बजे से 18 सितंबर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया है। इसी तरह पंचायती समिति सदस्यों के उप चुनाव के लिए 20 सितंबर सायं 5 बजे से 22 सितंबर सायं 5 बजे तक एवं 25 सितंबर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।

जीएसटी माइग्रेशन करवाने के निर्देश, हैल्प डेस्क स्थापित
बाड़मेर, 14 सितंबर। वाणिज्यिक कर विभाग वृत बाड़मेर में पंजीकृत समस्त व्यवहारी , जिन्होंने जीएसटी वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम के तहत माइग्रेशन नही करवाया है, वे आवश्यक दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड करवाएं। इसके लिए हैल्प डेस्क भी स्थापित की गई है।

वाणिज्यिक कर विभाग के सहायक आयुक्त भरतसिंह शेखावत ने बताया कि ऐसे व्यवहारी अपने अधिकृत प्रतिनिधि अथवा स्वयं फर्म से संबंधित वाँछित दस्तावेज फोटो, निरस्त चेक, व्यवसाय स्थल का पता प्रमाण जीएसटी साइट पर अपलोड करें। उन्हांेने बताया कि उक्त माइग्रेशन से संबंधित दस्तावेजों को अपलोड एवं किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण के लिए वृत्त कार्यालय में संचालित हेल्प डेस्क पर सप्ताह में सातांे दिन कार्यालय समय मे संपर्क कर माइग्रेशन का कार्य पूर्ण कराने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। उन्हांेने बताया कि इस कार्य को नियत समय मंे पूर्ण करके पंजीयन निरस्तीकरण,शास्तियों एवं व्यापार में उत्पन्न कठिनाई से बच सकते है।

पैरा लीगल वालेन्टियर्स के लिए आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 15 सितंबर। जिला मुख्यालय एवं ताल्लुका स्तर पर पैरा लीगल वालेन्टियर्स के पदांे पर चयन के लिए पात्र अभ्यर्थियांे से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला तथा सेशन न्यायाधीश ने बताया कि पैरा लीगल वालेन्टियर्स के पद के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकंडराी अथवा सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि मंे हिन्दी लिखने तथा पढ़ने की अच्छी एवं व्यापक जानकारी होनी चाहिए। आवेदक के चयन के लिए साक्षात्कार के बाद प्रशिक्षण दिया जाएगा। सफल घोषित होने वाले आवेदकांे को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पहचान पत्र दिया जाएगा। आवेदक को दो प्रतिष्ठित व्यक्तियांे की ओर से जारी चरित्र प्रमाण पत्र पेश करने होंगे। उन्हांेने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर रखी गई है। तालुका विधिक सेवा समिति बाड़मेर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 1, सिविल न्यायाधीश सिवाना स्तर के आवेदनकर्ता ताल्लुका विधिक सेवा समिति कार्यालय पर भी आवेदन जमा करा सकते है।

पंचायतीराज उप चुनाव के लिए मतदान केन्द्र स्थापित
बाड़मेर, 15 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज उप चुनाव के लिए मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। इसके तहत 18 एवं 22 सितंबर को मतदान होगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि पंचायतीराज उप चुनाव के तहत पंचायत समिति सदस्य, वार्ड, उप सरपंच पद के निर्वाचन के लिए 25 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। मतदान केन्द्र पर मतदान दल पंच चुनाव के लिए 17 सितंबर एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए 21 सितंबर की सांय संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचेंगे।

ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाने के निर्देश
बाड़मेर, 15 सितंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उप वन संरक्षक एवं राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल बालोतरा को ओजोन परत संरक्षण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने 16 सितंबर को ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाकर इसकी रिपोर्ट 30 सितंबर तक पर्यावरण विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए है।

बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मांगी रिपोर्ट
बाड़मेर, 15 सितंबर। राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने बाड़मेर की बालिका के प्रकरण मंे प्रसंज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है।

राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने बताया कि बाड़मेर की बालिका के प्रकरण में प्रसंज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से मामले की जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक को इस प्रकरण मंे हर पहलू के आधार पर गहनता से जांच करने के निर्देश दिए गए है।

 





 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें