बाडमेरकुलदेवी मन्दिर कुर्जा में रात्रि जागरण कल
कुर्जा 01 सितम्बर । मां संच्चियाय भक्त मण्डल कुर्जा द्वारा बाडमेर से 12 किलोमीटर दूर मालू कुलदेवी संच्चियाय माता मन्दिर कुर्जा में रात्रि जागरण 3 सितम्बर व भव्य मेला 4 सितम्बर को लगेगा। मां संच्चियाय भक्त मण्डल कुर्जा के प्रवक्ता कपिल मालू ने बताया कि अखिल भारतीय मालू जैन भाईपा समाज संस्थान द्वारा निर्मित मालू गौत्रीय कुलदेवी संच्चियाय माता मन्दिर कुर्जा में मां संच्चियाय भक्त मण्डल के तत्वाधान में भाद्रवा सुदी बारस 3 सितम्बर रविवार को बालोतरा के सुप्रसिद्व भजन गायक वैभव बागमार द्वारा भव्य रात्रि जागरण का आयोजन होगा व भाद्रवा सुदी तेरस 4 सितम्बर सोमवार को पैदल यात्रा संघ व भव्य मेले का आयोजन होगा।मालू ने बताया कि रात्रि जागरण व मेले मे आने जाने के लिए वाहनो की व्यवस्था की गई है।