शुक्रवार, 1 सितंबर 2017

बाड़मेर, जिला कलक्टर ने किया राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण



बाड़मेर, जिला कलक्टर ने किया राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण
-मरीजांे से रूबरू होकर व्यवस्थाआंे की जानकारी ली,समस्त सूचनाआंे का इन्द्राज करने के निर्देश।
बाड़मेर, 01 सितम्बर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार रात्रि मंे जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्हांेने मरीजांे से रूबरू होकर चिकित्सा सुविधाआंे के बारे मंे जानकारी ली।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजकीय चिकित्सालय मंे आईसीयू, मेल वार्ड, फिमेल वार्ड, फिमेल सर्जीकल वार्ड, मातृ शिशु एवं स्वास्थ्य केन्द्र, शिशु वार्ड का निरीक्षण किया। उन्हांेने भर्ती मरीजांे से उनको उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सेवाआंे, चिकित्सकांे की उपस्थिति, चिकित्सा से स्वास्थ्य सेवाआंे मंे सुधार संबंधित जानकारी ली। इस दौरान मरीजांे से चिकित्सा सेवाआंे को लेकर संतुष्टि जताई। जिला कलक्टर ने कुछ वार्डाें मंे रजिस्टर मंे इन्द्राज की गई सूचना अपूर्ण होने पर इसको नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे। जिला कलक्टर नकाते ने आईसीयू वार्ड मंे दो खराब एयर कंडीशर को आगामी तीन दिन मंे दुरस्त करने के निर्देश दिए। इसी तरह चिकित्सा कार्मिकांे को यूनीफार्म मंे रहने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने आक्सीजन सिलंेडरांे की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही मरीजांे से प्रसव राजकीय चिकित्सालयांे मंे कराने का अनुरोध किया, ताकि उनको सरकारी योजनाआंे का लाभ मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें