शुक्रवार, 1 सितंबर 2017

भारतीय मूल के जे वाई पिल्‍लई बने सिंगापुर के कार्यवाहक राष्‍ट्रपति

भारतीय मूल के जे वाई पिल्‍लई बने सिंगापुर के कार्यवाहक राष्‍ट्रपति

भारतीय मूल के जे वाई पिल्‍लई बने सिंगापुर के कार्यवाहक राष्‍ट्रपति
सिंगापुर,  भारतीय मूल के जानेमाने नौकरशाह जे वाई पिल्‍लई को आज सिंगापुर के कार्यवाहक राष्‍ट्रपति के तौर पर नियुक्‍त किया गया। 83 वर्षीय पिल्‍लई टोनी टैन केंग याम की जगह लेंगे, जिनका गुरुवार को राष्‍ट्रपति के तौर पर छह साल का कार्यकाल पूरा हो गया।




राष्‍ट्रपति सलाहकार परिषद के अध्‍यक्ष पिल्‍लई तब तक राष्‍ट्रपति पद पर बने रहेंगे, जब तक कि 13 सितंबर को नामांकन वाले दिन या 23 सितंबर को चुनाव वाले दिन के बाद कोई उम्‍मीदवार निर्वाचित नहीं हो जाता। स्‍ट्रेट्स टाइम्‍स के अनुसार, राष्‍ट्रपति कार्यालय खाली होने पर संसद के सभापति के बाद राष्‍ट्रपति सलाहकार परिषद के अध्‍यक्ष को इसकी जिम्‍मेदारी सौंपी जाती है।




कहा जा रहा है कि 1991 में जब से राष्‍ट्रपति चयन की प्रक्रिया शुरू हुई है, तब से यह पहली बार है जब कार्यालय खाली हुआ है। हालांकि पिल्‍लई को पहली बार यह जिम्‍मेदारी नहीं सौंपी गई है। राष्‍ट्रपति के विदेश यात्रा पर जाने के दौरान हर बार वही कार्यवाहक राष्‍ट्रपति की जिम्‍मेदारी निभाते आ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें