शनिवार, 22 जुलाई 2017

सूर्य का सिंह में हुआ सायन, 6 महीने तक हर राशि पर पड़ेगा विशेष प्रभाव

सूर्य का सिंह में हुआ सायन, 6 महीने तक हर राशि पर पड़ेगा विशेष प्रभाव

राशिफल: गुरु होकर हस्त नक्षत्र पर सवार, किन राशियों में खुशियां बाटेंगे हजार
सोलहवीं सदी तक संपूर्ण विश्व यही विश्वास करता था कि हमारी पृथ्वी ब्रह्माण्ड का केंद्र है व सूर्य इत्यादि सभी ग्रह उसकी परिक्रमा करते हैं। इसी प्रकार की अवधारणा आज तक वैदिक ज्योतिष में प्रचलित है। वैदिक ज्योतिष में इसे निरयन पद्धति कहा जाता है। भारत का मानक राष्ट्रीय पंचांग व देश के अन्य सभी पंचांग इसी निरयन पद्धति के अनुसार प्रकाशित होते हैं व संपूर्ण भारत उसका उपयोग करता है। वैदिक ज्योतिष पद्धति निरयण के सिद्धांत को मानती है। जबकि पाश्चात्य ज्योतिष सायन पर आधारित है। वैदिक ज्योतिष पूर्णतया वैज्ञानिक व अपने मूलभूत आधारों पर स्पष्ट है। वैदिक पद्धति में गणनाएं सापेक्षता के सिद्धांत पर पृथ्वी को स्थिर मानकर गणनाएं करते हैं। पाश्चात्य ज्योतिष में सूर्य को केंद्र में स्थिर मानकर गणनाएं की जाती हैं, जिसके चारों ओर ग्रह अपना चक्कर पूरा करता है। अब यह माना जा रहा है कि सूर्य भी अन्य ग्रहों के साथ निहारिका में भ्रमण करता है।



वैदिक ज्योतिष निरायण पद्धति को मानता है व पाश्चात्य ज्योतिष सायन पद्धति को मानता है। सायन पद्धति खगोल विज्ञान की वह पद्धति है जो चलित भचक्र को मान्यता देती है। दोनों पद्धतियों में समय की माप में अंतर है। अब जब सूर्य कर्क संक्रांति हो चुकी है अतः कर्क संक्रांति से लेकर मकर संक्रांति तक सूर्य दक्षिणायन रहेगा। इस दौरान सूर्य दक्षिण की ओर गमन करेगा, अर्थात कर्क संक्रांति के दिन सूर्य की किरणें कर्क रेखा पर सीधी पड़ने के बाद क्रमशः दक्षिण की ओर खिसकने लगेगा। सूर्य की सीधी किरणों के पड़ने के इस खिसकाव में छह महीने लगेंगे। सायन को सरल भाष में पाश्चात्य ज्योतिष अनुसार सूर्य की संक्रांति कहा जाता है। सायन पद्धति के अनुसार सूर्य की दक्षिणायन स्थिति 22.06.17 से लेकर 22.12.17 तक रहेगी। इसी क्रम में पाश्चात्य ज्योतिष अनुसार सूर्य सिंह राशि में शनिवार दिनांक 22.07.2017 को प्रवेश करेगा। अतः पाश्चात्य ज्योतिष अनुसार यह सूर्य की सिंह संक्रांति है।



आएं पाश्चात्य ज्योतिष के अनुसार जानते हैं की आपकी राशि पर सूर्य के सिंह सायन का क्या असर पड़ेगा-




मेष (एरीज): संतान संबंधी चिंता बनी रहेगी। आर्थिक संतुलन बिखर सकता है।




वृष (टॉरस): जमीन व वाहन के योग हैं। माता के स्वास्थ्य में सुधार आएगा।




मिथुन (जैमिनी): विवाद व संघर्ष के योग हैं। कोर्ट कचहरी के कार्य असफल रहेंगे।




कर्क (कैंसर): बुज़ुर्गों से अच्छा तालमेल रहेगा। परिजनों संग अच्छा समय बिता पाएंगे।




सिंह (लियो): यश की प्रबल संभावना है। समय का लाभ उठाएं। क्रोध पर काबू रखें।




कन्या (वर्गो): यात्रा व प्रवास के योग हैं। परंतु खर्च पर नियंत्रण रखें।




तुला (लिब्रा): फसे हुए पैसे पुनः प्राप्ति के योग हैं। आकस्मिक धन लाभ के योग हैं।




वृश्चिक (स्कार्पियो): नौकरीपेशे में सीनियर्स से संघर्ष के योग हैं। छोटे-मोटे लाभ की प्राप्ति भी होगी।




धनु (सैजिटेरीयस): धर्म लाभ की सम्भावना बन रही है। कार्य सिद्धि के प्रबल योग हैं।




मकर (कैप्रीकॉर्न): वाहन ध्यान से चलाएं। तबीयत का ध्यान रखें। दुर्घटना के योग हैं।




कुंभ (अकुएरियस): कुंवारों हेतु शुभ समय है। नए संबंध बनेंगे। यत्न से सफलता मिलेगी।




मीन (पाईसिस): धीरे धीरे अटके कार्य बनेंगे। शत्रु बाधा में राहत मिलेगी। विरोधी शांत रहेंगे।




खास उपाय: सर्वार्थ सफलता हेतु तांबे के लोटे में पानी, रोली और शहद मिलाकर सूर्य को अर्ध्य दें।

आचार्य कमल नंदलाल

ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

करौली। बाल काटने की अपवाह: छुट्टी के लिए काट ली बालों की चोटी, कैमरे में कैद


करौली। बाल काटने की अपवाह: छुट्टी के लिए काट ली बालों की चोटी, कैमरे में कैद
करौली। बाल काटने की अफवाहों के बीच करौली के एक निजी अस्पताल की महिला सफाईकर्मी ने छुट्टी के लिए खुद के बालों की चोटी काट ली। उसकी यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गुलाब बाग स्थित भारत हॉस्पीटल की सफाईकर्मी अपने पति के साथ काम करती है। वह छुट्टी मांग रही थी, लेकिन प्रबंधन ने कहा कि एक-दो दिन बाद स्वीकृत कर दी जाएगी।

बाल काटने की अपवाह: करौली में छुट्टी के लिए काट ली बालों की चोटी, कैमरे में कैद


इसी दौरान महिला सफाईकर्मी ने गुरुवार को बालों की चोटी काट ली तथा बाल कटने की अफवाह फैला दी। महिला बेहोश हो गई। इस पर अस्पताल के संचालक डॉ. बीएल मीना ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें सफाईकर्मी की चालाकी पकड़ में आ गई,वह साड़ी में बालों को रखती नजर आई तथा प्रसव कक्ष की कैंची में बाल पाए गए। सख्ती से पूछताछ करने पर सफाईकर्मी रोनी लगी तथा जवाब नहीं दे पाई। बाद में अस्पताल प्रबंधन ने उसे अवकाश पर भेज दिया।




महिलाओं के बाल कटने की अफवाह
इधर करौली शहर में दो स्थानों पर महिलाओं के बाल काटे गए। बग्गीखाना के पास गुरुवार रात गीता देवी जाटव पत्नी दयाचंद जाटव के अज्ञात जने ने बाल काट लिए। महिला ने इस बारे में परिजनों को जानकारी दी। इसी प्रकार मोहरबाई पत्नी बृजलाल जाटव के अज्ञात जने बाल काट लिए। इस कारण महिला बेहोश हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है।








से सिर्फ काल्पनिक घटना
करौली राजकीय अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ. प्रेमराज मीना ने बाल कटने की घटनाओं को सिर्फ काल्पनिक बताया है। उन्होंने बताया कि कम पढ़ी लिखी महिलाओं के बाल काटने के ही मामले सामने आए हैं। जिनमें किसी टेंशन, फौबिया (डर), हिस्टीरिया, अवसाद तथा भौपौं के चक्र से प्रभावित महिलाएं है। अशिक्षित महिलाएं अफवाहों को सच मान लेती हैं। इस कारण बाल काटने की अफवाह तेजी से फैल रही है।

जोधपर। राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए यूं भरी हुंकार,भाषाविद दिल्ली में करेंगे आंदोलन

जोधपर। राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए यूं भरी हुंकार,भाषाविद दिल्ली में करेंगे आंदोलन


जोधपुर। पंडितसूर्यकरण पारीक की जयंती पर मेहरानगढ़ स्थित महाराजा मानसिंह पुस्तक शोध प्रकाशन केंद्र में शुक्रवार को राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी के मुख्य वक्ता इतिहासविद प्रो. जहूर खान मेहर थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आईदान सिंह भाटी ने की। 
राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलवाने के लिए भाषाविद दिल्ली में करेंगे आंदोलन


प्रो. मेहर ने कहा कि राजस्थानी भाषा और साहित्य बहुत रिच है, इसमें परंपरा संस्कृति का जो खजाना है वह अन्य किसी भाषा में शायद उतना नहीं। इसकी मान्यता को लेकर लंबे समय से किए जा रहे प्रयासों के बावजूद इसकी मान्यता पर बार बार प्रश्नचिन्ह लग रहा है। भाषाविद ने लंबे समय तक इंतजार कर लिया अब दिल्ली में एक आरपार वाले बड़े आंदोलन की जरूरत है। आमजन के साथ जनप्रतिनिधियों की दृढ़ इच्छा शक्ति से ही इसकी मान्यता का रास्ता खुल सकता है। उन्होंने कहा कि पंडित पारीक ने राजस्थानी भाषा के लिए केवल कार्यक्रम ही नहीं बल्कि कई प्रदेशों में बड़े अधिवेशन भी आयोजित किए थे। विश्व में पंडित पारीक ही ऐसे आलोचक थे, जिन्होंने महान लेखक टॉलस्टॉय की रचनाओं की आलोचना और विवेचना कर अपने व्यक्तित्व को प्रदर्शित किया था। कार्यक्रम में अतिथियों ने पंडित पारीक द्वारा लिखित पुस्तकों और उनके योगदान पर भी चर्चा की शक्ति सिंह ने कविता पाठ प्रस्तुत किया, डॉ. मनोहर सिंह राठौड़, श्याम सुंदर भारती और राम सिंह डावरा ने पंडित सूर्यकरण पारीक के व्यक्तित्व पर चर्चा की। 

बाड़मेर *क्या है तेल गैस फील्ड की सुरक्षा।कल को कोई RDX रख आएगा।*



बाड़मेर *क्या है तेल गैस फील्ड की सुरक्षा।कल को कोई RDX रख आएगा।*



*बाड़मेर तेल गैस खोज में अग्रणी केयर्न इंडिया अपने आयल फील्ड को लेकर हमेशा बड़े बड़े दावे करती हैं।इन दावों को क्रूड ऑयल चोरों ने खोखला साबित कर दिया।कितनी आसानी से सुरक्षा कवच को भेद अरबो रुपयों की तेल चोरी कर ली।इस प्रकरण से एक प्रश्न जेहन में आता है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई एस आई कि नजर केयर्न के इन आयल फील्ड पर लम्बे समय से हैं।ये बहुप्रचारित भी किया जा चुका है।आई एस आई कि इस मंशा के बाद कंपनी ने अपने आयल फील्ड की सुरक्षा चाक चौबंद करने का दावा भी कई बार किया।मगर हकीकत कोसो दूर है।तेल के खेल ने सुरक्षा व्यवस्थाओ के दावों की पोल खोल के रख दी,सुरक्षा में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत के बगैर यह खेल नही खेला जाता।जब दो वर्ष पूर्व मामले को उजागर किया था बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने तो उस वक़्त मंगल फील्ड की सुरक्षा की जिम्मीदरी निभा रहे सबसे ईमानदार माने जाने वाले के एस राठौड़ की तेल चोरों के साथ मिली भगत उजागर हुई थी।कम्पनी ने बिना कोई उन पर कार्यवाही किये उन्हें चलता कर दिया था।पूरी सुरक्षा कड़ी को बदला था।मगर कहानी फिर दोहराई गई।बात ये है कि जब इतनी सुरक्षा के बीच आयल फील्ड से तेल चोरी हो सकता है तो कोई भी जाकर इन टेंकरो के माध्यम से विस्फोटक सामग्री भी आसानी से रख इन्हें उड़ा सकता था।केयर्न अधिकारियों की लापरवाही के चलते ही यह खेल लम्बे चला।कोई दो राय नही केयर्न के ईमानदार अधिकारियों के तेल चोरी रोकने के भरसक प्रयासो पर पैसों की खनक में बिकने वाले अधिकारी भारी पड़े,राष्ट्रीय धरोहर घोषित तेल गैस की सुरक्षा इतनी लचर होगी कोई विश्वास नही करेगा।मगर हकीकत सामने आई।पुलिस ने जो कार्यवाही की वो काबिल ए तारीफ है मगर केयर्न के उच्च अधिकारियों की खामोशी गले नह उतर रही।केयर्न ने अपनी तरफ से इन तेल चोरी के षड्यंत्र में शामिल कर्मचारियों और अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की नही मुकदमे दर्ज कराए।।केयर्न को चाहिए पर्दे के पीछे तेल के खेल में शामिल सफेद पोशों को बेनकाब कर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज कराए।।पुलिस ने दस्तावेजो के आधार पर गिरफ्तारियां की है मगर सब जानते है कि पर्दे के पीछे कौन कौन लोग है।छोटे अनजान मोहरे तो पुलिस की गिरफ में आ गए मगर बड़ी मछलियां अभी भी इस खेल से बाहर हैं। पुलिस की मजबूरियां हो सकती है मगर कंपनी की कोई मजबूरी नही।इस खेल में गांधी धाम के ठेकेदार से लेकर बायतु के ठेकेदार शामिल है।तो बाड़मेर शहर के कई नामी चेहरे इस खेल में शामिल हैं।इस प्रकरण को उच्च स्तर पर सी बी आई को सौंप देना चाहिए।।राष्ट्रद्रोह का कृत्य है राष्ट्र की अनमोल संपदा की चोरी राधट्रद्रोह से कम नही।।*




*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

गाजियाबाद।एनकाउंटर का LIVE वीडियो आया सामने, पुलिस का झूठ हुआ बेनकाब, देखें कैसे होता है पर्दे के पीछे का 'खेल'



गाजियाबाद।एनकाउंटर का LIVE वीडियो आया सामने, पुलिस का झूठ हुआ बेनकाब, देखें कैसे होता है पर्दे के पीछे का 'खेल'


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आने के बाद सभी ने सोचा था कि अब प्रदेश में सुशासन की सरकार आएगी। बढ़े हुए अपराधों पर लगाम लगेगी, लेकिन हुआ कुछ उसके विपरीत ही। खासतौर पर एनसीआर के अंदर क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता गया।

अगर गाजियाबाद की बात करें तो गाजियाबाद में हत्या, लूट, छिनैती जैसी वारदात मानो आम हो चली थी। ऐसे में गाजियाबाद पुलिस को अपनी छवि सुधारने के लिए कुछ ऐसा करना था, जिससे पुलिस को वाहवाही मिले। देर रात कमला नेहरू नगर में हुआ एनकांउटर एक तरह से प्रीप्‍लान्‍ड सा नज़र आया। इसलिए खड़े हो रहे पुलिस एनकाउंटर पर सवाल

वीडियो में जिस जगह को आप देख रहे हैं कि गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के कमला नेहरू नगर का इलाका, जहां पर पुलिस चेकिंग कर रही है लेकिन इस चेकिंग को कवर करने के लिए पहले से ही वहां पर कैमरे मौजूद हैं। जिस बाइक पर बदमाश को आना था, उसकी भी जानकारी पुलिस को पहले से ही थी यानि की तस्वीर में आप देखेंगे बाइक पर सवार दो बदमाश पुलिस के सामने से ही निकल कर जाते हैं लेकिन उस दौरान पुलिस उन्हे नहीं रोकती हैं।




जैसे ही कुछ दूरी पर बदमाश जाते हैं पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग की जाती है और बदमाश की बाइक दूर जा कर गिर जाती है, जबकि किसी को भी कोई गोली नहीं लगती।




बाइक के गिरने के बाद पुलिस दौड़ी-दौड़ी बदमाशों का पीछा करती नजर आती है जैसे ही पुलिस बदमाशों के पास पहुंचती है तो पीछे से एक आवाज आती है। एक फायर कीजिए यानी की डिमांड होती है कि हवाई फायरिंग पुलिस द्वारा की जाए।




अब यह देखिए दो पुलिस वाले बड़े ही आराम से बदमाश को पकड़ लेते हैं और जिस बदमाश को पकड़ते हैं उसके हाथ में कोई हथियार नहीं है जबकि पुलिस द्वारा बताया गया कि 7 से 8 राउंड फायरिंग पुलिस पर की गई और उस फायरिंग में एक भी पुलिस वाला घायल नहीं हुआ।




जिस बदमाश को पुलिस पकड़ती है उसने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था। अब आप खुद सोचिए जो बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर रहा है क्या वह मुंह पर रुमाल बांधकर आया होगा। पुलिस द्वारा बताया गया कि यह बदमाश 25000 का इनामी है।




सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बदमाश को पुलिस ने तीन से चार दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जब एक बदमाश गिरफ्तार कर लिया जाता है। उसके बाद गाजियाबाद के एसपी सिटी आकाश तोमर खुद मौके पर पहुंचते हैं और दूसरे बदमाश की तलाशी के लिए जंगल की तरफ जाते हैं लेकिन दूसरा बदमाश बड़े ही आराम से फरार हो जाता है।


https://youtu.be/4ITFcu50Bc8
जिस बदमाश को गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ा ना तो उसको कोई चोट आई और ना ही उसे कोई गोली लगी। बावजूद उसके पुलिस से बचने के लिए वह भागता नहीं है बल्कि वहीं पर छुप जाता है।


गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के पास से एक पिस्टल बरामद हुई है जबकि जब पुलिस उसकी तलाशी लेती है तो उसके पास से किसी तरह की कोई भी बरामदगी तस्वीरों में नजर नहीं आती। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जो दूसरा बदमाश बाइक पर बताया जा रहा था वह खुद पुलिस का आदमी था, जो बाइक चला रहा था।

जयपुर।मेरे बाद अध्यक्ष कौन होगा पता नहीं, लेकिन कांग्रेस में सोनिया के बाद किसे गद्दी मिलेगी यह सबको पता है: शाह

जयपुर।मेरे बाद अध्यक्ष कौन होगा पता नहीं, लेकिन कांग्रेस में सोनिया के बाद किसे गद्दी मिलेगी यह सबको पता है: शाह
मेरे बाद अध्यक्ष कौन होगा पता नहीं, लेकिन कांग्रेस में सोनिया के बाद किसे गद्दी मिलेगी यह सबको पता है: शाह
 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर आंतरिक लोकतंत्र खत्म कर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा सिद्धांतों पर चलकर विकास करने वाली पार्टी है जिसकी वजह से राजस्थान सहित चार प्रदेश आज बीमारू श्रेणी से निकल गए है।


प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आंतरिक लोकतंत्र के कारण ही चाय बेचने वाला आज देश का प्रधानमंत्री है जबकि कांग्रेस सहित दूसरे दलों में सब कुछ परिवार के लोगों को ही मिलता है। उन्होंने कहा कि मेरे बाद भाजपा का अध्यक्ष कौन होगा यह किसी को पता नहीं है लेकिन कांग्रेस में सोनिया गांधी के बाद किसे गद्दी हासिल होगी यह सबको पता है।


उन्होंने कहा कि जिन दलों में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है वे देश का लोकतंत्र भी नहीं बचा सकते। ऐसे दलों में प्रतिभाओं के घुटने टिका दिए जाते है। भाजपा और दूसरे दलों की सरकारों में अंतर बताते हुए कहा कि विकास के आंकडे देख लें तो यह पता चल जाएगा कि किस दल की सरकार ने क्या काम किया।


उन्होंने कहा कि पहले राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश को बीमारू माना जाता था। इनमें राजस्थान और मध्यप्रदेश बीमारू श्रेणी से निकल चुके है तथा बिहार में नीतिश कुमार जब तक भाजपा के साथ रहे विकास होता रहा। अब राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव का साथ पकडऩे से यह राज्य भी पिछडऩे लगा है।


उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में योगी आदित्य नाथ की सरकार पांच साल में प्रदेश को अग्रणी बना देगी। राजस्थान में मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस सरकार ने बच्चियों को बचाने, भामाशाह योजना लागू करने सहित कई योजनाओं को हाथ में लिया है जिससे यह प्रदेश भी आगे बढ रहा है। केंद्र में मोदी सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बताते हुए उन्होंने कहा कि बारह लाख करोड़ घोटाले की कांग्रेस सरकार हटने के बाद बनी इस सरकार पर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं है और जनता को लुभाने के लिए नहीं बल्कि जनता के हित के फैसले ले रही है।


उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी कानून लागू करने के साथ सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ ठोस लडाई लड़ी है तथा विदेशों से आने वाले कालेधन के रास्तों को रोकने का काम किया है।


शाह ने कहा कि भाजपा ने साठ के दशक से चल रहे परिवारवाद, जातिवाद, तुष्टिकरण को उखाडकर फैंक दिया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भ्रूणहत्या मुक्त तथा कांग्रेस मुक्त राजस्थान के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है।

जालोर दो मासूमों को लेकर नहर में कूद गई मां, बच्चों की मौत, मां लापता



जालोर दो मासूमों को लेकर नहर में कूद गई मां, बच्चों की मौत, मां लापता


जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र के परावा की सरहद में एक मां अपने दो मासूम बच्चों के साथ नहर में कूद गई। शाम सात बजे इसकी खबर होने पर लोगों ने बच्चों के शव निकाल लिए हैं, जबकि महिला का सुराग नहीं मिला है। महिला के इस तरह नहर में कूदने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने तलाशी अभियान प्रारंभ किया हैं

जालोर के चितलवाना में परावा की सरहद में महिला द्वारा छलांग लगाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश प्रारंभ की। पुलिस ने छठी कक्षा में पढ़ने वाले सरवन और उसकी बड़ी बहिन समता का शव निकालने में सफलता हाजि की, लेकिन दोनों मृतक बच्चों की मां माली देवी पत्नी मांगीलाल बिश्नोई का सुराग नहीं लगा हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

विशेष आलेख मोहनलाल गुप्ता की कलम से ,फारुख अब्दुल्ला को क्यों चाहिए आजादी ?


विशेष आलेख मोहनलाल गुप्ता की कलम से ,फारुख अब्दुल्ला को क्यों चाहिए आजादी ?
भारत की आजादी से 10 साल पहले जन्मे फारुख अब्दुल्ला अब 80 वर्ष के हो चुके हैं। भारत की आजादी से ज्यादा वर्षों की उनकी आयु हो चुकी है। 1980 में वे राजनीति में आए तथा पहली बार भारत की लोकसभा में सदस्य चुने गए। अपने पिता शेख अब्दुल्ला के मरने पर 1982 में वे कश्मीर प्रांत के पहली बार मुख्यमंत्री बने। फारुख अब्दुल्ला की माँ बेगम अकबर जहान मूलतः यूरोपीय पिता की संतान थीं। उन्होंने फारुख अब्दुल्ला को जन्म देने के अलावा दो बार भारत की लोकसभा में कश्मीर का प्रतिनिधित्व भी किया। अकबर जहान के यूरोपीय पिता अंग्रेजी भारत में होटलों की एक शृंखला के मालिक थे। अकबर जहान ने अंग्रेजी भारत तथा स्वतंत्र भारत की धरती पर 93 वर्ष की लम्बी जिंदगी व्यतीत की। शेख अब्दुल्ला की पत्नी होने के कारण उन्हें मादरे मेहरबान ए कश्मीर कहा गया।

अपने 27 साल के राजनीतिक जीवन में फारुख अब्दुल्ला कई बार जम्मू-कश्मीर विधान सभा के सदस्य तथा मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वे मनमोहन सिंह सरकार में केबीनेट मंत्री भी रहे। फारुख के पुत्र उमर अब्दुल्ला को भी विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री तथा अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में विदेश राज्यमंत्री रहने का मौका मिला। अब्दुल्ला परिवार स्वयं को कश्मीर के परिप्रेक्ष्य में ठीक वैसा ही मानता है जैसा कि भारत के परिप्रेक्ष्य में जवाहरलाल नेहरू के परिवार को देखा जाता है। हालांकि यह अलग बात है कि भारत संसार के नक्शे पर सबसे बड़े देशों में शामिल होता है जिसका कि जम्मू-कश्मीर एक छोटा सा प्रांत है। अब्दुल्ला परिवार की इन दिनों ठीक वैसी ही स्थिति है जैसी कि इन दिनों भारत में जवाहरलाल नेहरू के राजनीतिक उत्तराधिकारियों की चल रही है। नेहरू-गांधी परिवार की तरह अब्दुल्ला परिवार को भी पीढ़ी-दर पीढ़ी सत्ता सुख भोगने से सत्ता की ऐसी चाट लगी है कि अब, बिना सत्ता के बैठना उनके लिए असहनीय है। इस कारण जिस प्रकार नेहरू के राजनीतिक उत्तराधिकारी राहुल गांधी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में जाकर कन्हैया के साथियों द्वारा मांगी जा रही आजादी का समर्थन करते रहे हैं, ठीक उसी प्रकार फारुख अब्दुल्ला भी कश्मीरी पत्थरबाजों की भारत से आजादी की मांग का समर्थन करते आए हैं।

21 जुलाई को राहुल गांधी ने अपना एक पुराना वक्तव्य दोहराते हुए कहा है कि कश्मीर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा एनडीए सरकार की नीतियों की वजह से जल रहा है। यह संयोग नहीं हो सकता कि 21 जुलाई को ही फारुख अब्दुल्ला ने भी अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर समस्या को सुलझाने के लिए अमरीका तथा चीन की मध्यस्थता के प्रस्तावों को स्वीकार किया जाना चाहिए। हालांकि राहुल ने फारुख अब्दुल्ला के उस वक्तव्य को नकार दिया जिसमें तीसरे देश की मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया गया है। राहुल के लिए ऐसा करना इसलिए भी आवश्यक हो गया कि इंदिरा गांधी के समय से ही शिमला समझौते के अनुसार कांग्रेस इस नीति पर चल रही है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और कश्मीर समस्या का निस्तारण इन दोनों देशों की आपसी बातचीत से होना चाहिए न कि किसी अन्य पक्ष की मध्यस्थता से।

जिस आजादी की मांग का समर्थन फारुख अब्दुल्ला इन दिनों कर रहे हैं, ऐसी आजादी उन्हें और उनकी औलादों को भारत के अतिरिक्त और कहाँ मिलती! उनकी तीन पीढ़ियां, घर के बूढ़े, बच्चे और औरतें तक एमएलए, एमपी, मिनिस्टर, चीफ मिनिस्टर रह लिए। अब आजादी में क्या घाटा रह गया है! वे कौनसी आजादी की मांग कर रहे हैं। क्या वे अलग देश का निर्माण करके पाकिस्तान के उस स्वप्न को पूरा करना चाहते हैं जिसमें कश्मीर को भारत से उसी प्रकार अलग करने की योजना है जिस प्रकार पूर्वी पाकिस्तान बांगला देश के नाम से अलग देश बना! यदि फारुख अब्दुल्ला ऐसा चाहते हैं तो इससे अधिक घृणित बात और हो ही नहीं सकती। यदि फारुख ऐसा नहीं चाहते हैं तो वे खुलकर बताएं कि उनके मन में क्या है ? वे चीन और अमरीका की मदद से कश्मीर समस्या का क्या समाधान करवाना चाहते हैं?

- डॉ. मोहनलाल गुप्ता

www.rajasthanhistory.com

बाड़मेर तीस दिन में विधायक की अनुशंषा प्राप्त नही होने पर कलक्टर निरस्त कर सकेंगे कार्य



बाड़मेर तीस दिन में विधायक की अनुशंषा प्राप्त नही होने पर कलक्टर निरस्त कर सकेंगे कार्य
बाड़मेर, 21 जुलाई। राज्य सरकार ने एक परिपत्र जारी कर विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के लिए जारी दिशा- निर्देशों के सफल क्रियान्वयन के लिए कुछ प्रावधान जोड़े है।

जारी परिपत्र के अनुसार स्थानीय विधायक की ओर से अभिशंषित कार्य का योजना के प्रावधानों एवं तकनीकी रिपोर्ट के अनुसार निष्पादन संभव नहीं होने की स्थिति में जिला परिषद की ओर से संबंधित विधायक को प्रस्तुत रिपोर्ट की दिनांक से अधिकतम 30 दिवस में संबंधित विधायक की ओर से कार्य निरस्ती की अनुशंषा करनी होगी। तीस दिन में विधायक से सहमति प्राप्त नही होने की स्थिति में जिला कलेक्टर कार्य निरस्त कर सकेंगे। कार्य की तकनीकी स्वीकृति की राशि विधायक प्रस्तावित लागत से 10 प्रतिशत से अधिक होने की स्थिति में अतिरिक्त राशि के लिए आग्रह किये जाने की दिनांक से अधिकतम 30 दिवस में संबंधित विधायक को अतिरिक्त राशि की अनुशंषा करनी होगी। 30 दिवस में विधायक से अनुशंषा प्राप्त नही होने की स्थिति में जिला कलेक्टर की ओर से कार्य निरस्त किये जा सकेंगे।

जालोर 706 विद्यालयों के औचक निरीक्षण में 81 शिक्षक अनुपस्थित मिले


जालोर   706 विद्यालयों के औचक निरीक्षण में 81 शिक्षक अनुपस्थित मिले

जालोर 21 जुलाई - जिले में राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों की उपस्थिति की सुनिश्चिता के लिए गठित टीमों ने शुक्रवार को प्रातः जिले की 706 प्राथमिक विद्यालयों व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिसमें नियुक्त 2274 अध्यापकों में से 81 अध्यापक अनुपस्थित पाये गये वही 6 विद्यालय बन्द मिले जिनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः जिले की विभिन्न राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का सम्बन्धित क्षेत्रों के उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारो, नायब तहसीलदारों, विकास अधिकारियों, गिरदावरों एवं पंचायत प्रसार अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण करवाया गया जिसके तहत जिले की 706 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें पदस्थापित 2274 अध्यापकों में से 81 अध्यापक अनुपस्थित मिले वही चितलवाना उपखण्ड की 3 स्कूले यथा भीमगुडा ग्राम पंचायत की राप्रावि जाखडों की ढाणी, सुराचन्द में राप्रावि वार्ड संख्या 2 एवं केरिया ग्राम पंचायत की राप्रावि माताजी का जाल स्कूल बन्द मिली जबकि सांचैर उपखण्ड की सरवाणा ग्राम की राप्रावि भोल की कुटी एवं सायला उपखण्ड की सुराणा ग्राम की राप्रावि दहिया गमडोला तथा रानीवाडा उपखण्ड के जाखडी ग्राम की राप्रावि बाघा की नाडी की स्कूल निरीक्षण के दौरान बन्द पाई गई।

उन्होनें बताया कि आहोर उपखण्ड की 85 विद्यालयों के निरीक्षण में पदस्थापित 379 अध्यापकों में से 12 अध्यापक अनुपस्थित मिले जबकि बागोडा उपखण्ड केें 31 विद्यालयों में 99 अध्यापकों में से 4 अध्यापक , भीनमाल के 69 विद्यालयों में पदस्थापित 231 शिक्षकों में से 23, सांचैर के 131 विद्यालयों में पदस्थापित 369 शिक्षकों में से 14 शिक्षक, चितलवाना के 88 विद्यालयों में पदस्थापित 272 शिक्षकों में से 4 शिक्षक, जालोर उपखण्ड के 74 विद्यालयों में पदस्थापित 323 शिक्षकों में से 6, जसवन्तपुरा के 65 विद्यालयों में 215 शिक्षकों में से 5, सायला उपखण्ड के 106 विद्यालयों में पदस्थापित 237 शिक्षकों में से 12 तथा रानीवाडा उपखण्ड के 57 विद्यालयों में पदस्थापित 149 शिक्षकों में से 1 शिक्षक अनुपस्थित पाया गया। उन्होनें बताया कि बन्द पाये गये 6 विद्यालयों तथा अनुपस्थित 81 शिक्षकों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

-----000---

जालोर लेटा में जिला कलक्टर ने किया रूद्राभिषेक, अच्छी वर्षा के लिए की मंगलकामना


जालोर लेटा में जिला कलक्टर ने किया रूद्राभिषेक, अच्छी वर्षा के लिए की मंगलकामना

जालोर 21 जुलाई - राज्य के देवस्थान विभाग एवं संस्कृत अकादमी द्वारा निकटवर्ती लेटा ग्राम में स्थित जागनाथ महादेव मंदिर में शक्रवार को जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने सपत्निक रूद्राभिषेक किया तथा जिले में सुख समृद्धि एवं बेेहत्तर वर्षा की मंगलकामना की।

देवस्थान विभाग राजस्थान एवं राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा पीपलेश्वर मठ के मठाधिपति महन्त रणछोडभारती के पावन सानिध्य में श्रावण मास के प्रदोष के दिन जागनाथ महादेव मंदिर में यजमान के रूप में जिला कलक्टर एल.एन. सोनी एवं उनकी धर्म पत्नि श्रीमती मंजु सोनी ने रूद्राभिषेक किया। राजस्थान संस्कृत अकादमी के द्वारा प्रमुख आचार्य जगतप्रकाश दवे के नेतृत्व में 11 विद्धवान पंडितों ने रूद्राष्टाधायी के सस्वर एवं विधि विधान से वैदिक पाठ किया तथा जिला कलेक्टर ने सपत्निक भगवान शिव के लिंग पर जलधारा करते हुए जिले में अच्छी वर्षा एवं सुख समृद्धि एवं शांति की मंगल कामना की। कार्यक्रम के प्रारभ्भ में जिला कलक्टर ने सपत्निक उपस्थित विद्धवान पंडितों का तिलक लगाकर वर्णबन्धन किया। लगभग पाँच घंटे से अधिक चले इस रूद्राभिषेक कार्यक्रम के दौरान देवस्थान विभाग जोधपुर के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, जालोर विकास अधिकारी सुरेश कविया, देवस्थान विभाग के निरीक्षक गोविन्दसिंह भाटी, कार्यक्रम संयोजक संदीप जोशी, रंगकर्मी अनिल शर्मा एवं कल्पेश बोहरा सहित बडी संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तगण उपस्थित थें।

----000----

प्रभारी सचिव सोमवार को लेंगे जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक
जालोर 21 जुलाई - जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीना 24 जुलाई सोमवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि राज्य के उद्योग आयुक्त व काॅर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी विभाग के शासन सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीना 24 जुलाई सोमवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।

उन्होंने सभी सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे सम्पूर्ण सूचनाओं एवं पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा के लिए बैठक सम्पन्न
जालोर 21 जुलाई - जिले में माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा 23 जुलाई को आयोजित होने वाली कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा के लिए जिला एवं सेशन न्यायाधीश कमलचंद नाहर की अध्यक्षता में ए.डी.आर. मीटिंग रूम में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला एवं सेशन न्यायाधीश कमलचंद नाहर ने प्रशासनिक अधिकारियों को परीक्षा के दौरान सुरक्षा, यातायात, विद्युत व साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला कलक्टर एल.एन.सोनी व जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के पश्चात् दोपहर 4.30 बजे जिला एवं सेशन न्यायाधीश कमलचंद नाहर की अध्यक्षता में कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा के लिए निर्धारित 17 परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त नोडल अधिकारियों व केन्द्राधीक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें परीक्षा प्रक्रिया के सम्बन्ध मंे जानकारी देकर परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए निर्देश दिये गये।

---000---

मीडियाकर्मी मतदाता पंजीकरण अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता निभायें- सोनी
जालोर 21 जुलाई - जिला निर्वाचन अधिकारी एल.एन. सोनी ने मीडियाकर्मियों से आग्रह किया कि जिले में चल रहे वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान से सम्बन्धित गतिविधियों का यथेष्ट कवरेज करते हुए इस राष्ट्रीय अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाये ताकि जिले में अधिकाधिक पंजीकरण कार्य सम्पन्न हो सकें।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एल.एन. सोनी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के लिए आयोजित प्रेसवार्ता में मीडियाकर्मियों से वार्ता कर रहे थें। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गत 1 जुलाई से वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान संचालित किया जा रहा है जिसमें 1 जनवरी, 2017 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके योग्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडे जाने के लिए अभियान चल रहा है जोकि आगामी 31 जुलाई, 2017 तक निरन्तर चलेगा। उन्होने कहा कि पंजीकरण अभियान के तहत नाम जोडे जाने, हटाने एवं शुद्विकरण के कार्य सहित दिव्यांग मतदाताओं का भी रजिस्ट्रेशन किया जायेगा तथा 22 जुलाई को जालोर नगर परिषद, भीनमाल व सांचैर नगर पालिकाओं एवं समस्त 274 ग्राम पंचायतों में वार्ड व ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाकर बीएलओं द्वारा मतदाता सूची का पठन किया जायेगा वही 23 जुलाई रविवार को जिले के सभी 1304 मतदान केन्द्रो पर विशेष शिविरों का आयोजन होगा। बीएलओं उक्त विशेष शिविर में प्रातः 9.00 बजे से सांयकाल 6.00 बजे तक उपस्थित रह कर आवश्यक कार्य करेगें।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर ने कहा कि जिले की सभी विधान सभा क्षेत्रों में बीएलओं द्वारा घर-घर जाकर पात्रा युवाओं के नाम जोडे जाने का कार्य कर रहे वही महिला एवं दिव्यांग पात्रा मतदाताओं के नाम नही छूटे इसके लिए आवश्यक कार्य किया जा रहा है तथा नियुक्त सुपरवाईजरों के माध्यम कार्य की नियमित माॅनिटरिंग भी की जा रही है। प्रेस वार्ता में जालोर विधान सभा क्षेत्रा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने कहा कि मीडियाकर्मी 23 जुलाई रविवार को आयोजित होने वाले विशेष शिविर को यथेष्ट महत्व दे ताकि पात्रा मतदाता इससे लाभाविन्त हो सकें। इस अवसर पर दैनिक समाचार पत्रों के प्रतिनिधि एवं इलेक्ट्रोनिक मीडियाकर्मी उपस्थित थें।

-----000---

अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरूस्कार के लिए आॅनलाईन आवेदन आमन्त्रिात
जालोर 21 जुलाई - वन विभाग द्वारा अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरूस्कार के लिए आॅनलाईन आवेदन आमन्त्रिात किये गये हैं।

उप वन संरक्षक अनीता ने बताया कि अति, प्रधान, मुख्य वन संरक्षक राजस्थान-जयपुर द्वारा वर्ष 2016 व वर्ष 2017 के लिए अमृता देवी विश्नेाई स्मृति पुरूस्कार के लिए अधिक से अधिक प्रस्ताव चाहे गये है साथ ही अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरूस्कार के लिए एफएमडीएसएस एप्लीकेशन पर आॅनलाईन आवेदन प्राप्त किये जा सकते हैं। आॅनलाईन आवेदन प्राप्त करने के लिए लाइव एप्लीकेशन वन विभाग की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट फोरेस्ट डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन पर प्रक्रिया 1 जून से प्रारम्भ की गई हैं।

उन्होंने बताया कि पात्रा व्यक्ति अमृता देवी विश्नोई पुरूस्कार के लिए आॅनलाईन आवेदन कर सकता हैं।

---000---

वि़द्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर 21 जुलाई - जालोर शहर में 22 जुलाई शनिवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जोधपुर डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एसटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 22 जुलाई शनिवार को पोल हटाने का कार्य किया जायेगा जिसके कारण सिटी जीएसएस से जुड़े सिटी फिडर व दूरदर्शन फिडर के क्षेत्रा राजेन्द्र नगर, अस्पताल चैराहा, शास्त्राी नगर, मानपुरा काॅलोनी व कलेक्टेªट रोड इत्यादि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---

बाड़मेर कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा के दौरान फोटो स्टेट बंद रहेंगे



बाड़मेर कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा के दौरान फोटो स्टेट बंद रहेंगे
बाड़मेर, 21 जुलाई। जिला न्यायालय के लिए रविवार को आयोजित होने वाली कनिष्ठ लिपिक भर्ती लिखित परीक्षा के दौरान प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर के दायरे मंे आने वाली समस्त फोटो स्टेट मशीन, फैक्स एवं प्रतिलिपि करने के समस्त साधन बंद रहेंगे।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर समस्त परीक्षा केन्द्रांे, समस्त फोटो स्टेट एवं फैक्स करने की दुकानांे एवं साइबर कैफे पर इस परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से आयोजित कराने के लिए प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रतिलिपि करने के समस्त साधनांे को प्रतिबंधित किया है। इस आदेश की अवहेलना करने पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कनिष्ठ लिपिक लिखित परीक्षा रविवार को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी।

हाथकरघा बुनकर प्रतियोगिता 25 को
बाड़मेर, 21 जुलाई। हाथकरघा बुनकर पुरस्कार प्रतियोगिता वर्ष 2017-18 के लिए हाथकरघा बुनकरांे के श्रेष्ठ उत्पादांे के चयन के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि 25 जुलाई को दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी।

पालनहारों के भामाशाह, आधार एवं विद्यालय अध्ययन
प्रमाण पत्र नवीन पोर्टल पर होंगे अपडेट

बाड़मेर, 21 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित पालनहार योजना के अन्तर्गत 0 से 18 वर्ष के लाभ ले रहे पालनहारों को भामाशाह, आधार कार्ड नंबर और बच्चों का शैक्षणिक वर्ष 2017-18 का आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकरण एवं विद्यालय में अध्ययन प्रमाण पत्र पालनहार योजना के नवीन एस एस ओ पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डा. समित शर्मा ने बताया कि पालनहार अपने नजदीकी ई-मिल केन्द्र पर जाकर 10 अगस्त, 2017 तक उक्त दस्तावेज अपडेट कराया जाना सुनिश्चित कराएं। ताकि पालनहार योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि का भुगतान समय पर मिल सकें। डॉ. शर्मा ने बताया कि जिन पालनहारों ने बच्चे का शैक्षणिक वर्ष 2016-17 के अध्ययन प्रमाण पत्र विभाग के जिला कार्यालय में जमा नहीं करवाया है वे 31 जुलाई, 2017 तक जमा करवाएं। ताकि इस योजना में देय राशि का भुगतान किया जा सके। निदेशक ने बताया कि बच्चे का आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकरण एवं विद्यालय में अध्ययन प्रमाण पत्र का प्रारूप ई-मित्र ,विभाग के जिला कार्यालय एवं विभाग की वेबसाइट ूूूण्ेरमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद से प्राप्त किया जा सकता है। इसी तरह शैक्षणिक वर्ष 2017-18 का अध्ययन प्रमाण पत्र एवं जन्म तिथि के अंतर को सही जन्म तिथि संशोधित कर सम्बन्धित ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अपडेट किया जा सकता है।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल का जवानो के साथ नीम महोत्सव आज



बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल का जवानो के साथ नीम महोत्सव आज
बाड़मेर, 21 जुलाई। सीमा  सुरक्षा बल एवं गु्रप फोर पीपल के संयुक्त तत्वावधान मंे शनिवार को प्रातः दस बजे सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय मंे नीम महोत्सव का आयोजन होगा। गु्रप फोर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड  ने बताया कि इस दौरान उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारीगण एवं जवान एवं ग्रुप सदस्य पौधारोपण करेंगे।

बाड़मेर मिली सिलाई मशीन,सुआदेवी का सपना हुआ साकार



बाड़मेर मिली सिलाई मशीन,सुआदेवी का सपना हुआ साकार
बाड़मेर, 21 जुलाई। रायकालोनी निवासी सुआ देवी दर्जी का शुक्रवार को उस समय सपना साकार हो गया, जब जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उसको आजीविका चलाने के लिए सिलाई मशीन भेंट की।

रायकालोनी निवासी सुआदेवी पत्नी स्व.नारायणलाल ने चार दिन पहले जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के समक्ष उपस्थित होकर फरियाद की थी कि उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। उसके पति का करीब दस वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो गया था। उसके दो छोटे बच्चे है। परिवार का गुजारा चलाने के लिए अगर सिलाई मशीन दिलाई जाए तो वह आसानी से भरण पोषण कर सकती है। इस पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को स्पेस शिक्षण संस्थान के सहयोग से सुआदेवी को सिलाई मशीन भेंट की। सिलाई मशीन लेते समय सुआदेवी की आंखांे मंे खुशी के आंसू छलक पड़े। उसने बताया कि अ बवह सिलाई मशीन की मदद से आसानी से अपने परिवार का गुजारा चला सकेगी।

बाड़मेर मुख्यमंत्री विद्यादान कोष के लिए जागरूकता कार्यक्रम 26 जुलाई से



बाड़मेर मुख्यमंत्री विद्यादान कोष के लिए जागरूकता कार्यक्रम 26 जुलाई से
बाड़मेर, 21 जुलाई। ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्री विद्यादान कोष के लिए जिला एवं उपखंड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम 26 से 28 जुलाई तक आयोजित होगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्री विद्यादान कोष का मुख्यमंत्री 5 अगस्त को शुभारंभ करेगी। इस पोर्टल के माध्यम से राजकीय विद्यालयांे के विकास के लिए विभिन्न संस्थाआंे, दानदाताआंे, औद्योगिक इकाइयांे एवं भामाशाहांे से योगदान प्राप्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री विद्यादान कोष मंे योगदान के लिए धारा 80 जी के अन्तर्गत आयकर छूट देय होगी। उन्हांेने बताया कि ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्री विद्यादान कोष के संबंध मंे जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जानी है। इसके तहत हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से अधिकाधिक राशि एकत्रित करने के प्रयास किए जाएंगे। जयपुर मंे 5 अगस्त को आयोजित होने वाले फेस्टिवल आफ एज्यूकेशन के दौरान विद्यादान कोष मंे यह राशि जमा की जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान 26 से 28 जुलाई तक जिला एवं उपखंड स्तर पर एक साथ आयोजित होगा। जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट एवं उपखंड स्तर पर उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर मंे प्रारंभ होगा। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे, भामाशाहांे एवं अधिकाधिक जन समुदाय को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए है।