बाड़मेर मिली सिलाई मशीन,सुआदेवी का सपना हुआ साकार
बाड़मेर, 21 जुलाई। रायकालोनी निवासी सुआ देवी दर्जी का शुक्रवार को उस समय सपना साकार हो गया, जब जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उसको आजीविका चलाने के लिए सिलाई मशीन भेंट की।
रायकालोनी निवासी सुआदेवी पत्नी स्व.नारायणलाल ने चार दिन पहले जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के समक्ष उपस्थित होकर फरियाद की थी कि उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। उसके पति का करीब दस वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो गया था। उसके दो छोटे बच्चे है। परिवार का गुजारा चलाने के लिए अगर सिलाई मशीन दिलाई जाए तो वह आसानी से भरण पोषण कर सकती है। इस पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को स्पेस शिक्षण संस्थान के सहयोग से सुआदेवी को सिलाई मशीन भेंट की। सिलाई मशीन लेते समय सुआदेवी की आंखांे मंे खुशी के आंसू छलक पड़े। उसने बताया कि अ बवह सिलाई मशीन की मदद से आसानी से अपने परिवार का गुजारा चला सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें