शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

जालोर 706 विद्यालयों के औचक निरीक्षण में 81 शिक्षक अनुपस्थित मिले


जालोर   706 विद्यालयों के औचक निरीक्षण में 81 शिक्षक अनुपस्थित मिले

जालोर 21 जुलाई - जिले में राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों की उपस्थिति की सुनिश्चिता के लिए गठित टीमों ने शुक्रवार को प्रातः जिले की 706 प्राथमिक विद्यालयों व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिसमें नियुक्त 2274 अध्यापकों में से 81 अध्यापक अनुपस्थित पाये गये वही 6 विद्यालय बन्द मिले जिनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः जिले की विभिन्न राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का सम्बन्धित क्षेत्रों के उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारो, नायब तहसीलदारों, विकास अधिकारियों, गिरदावरों एवं पंचायत प्रसार अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण करवाया गया जिसके तहत जिले की 706 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें पदस्थापित 2274 अध्यापकों में से 81 अध्यापक अनुपस्थित मिले वही चितलवाना उपखण्ड की 3 स्कूले यथा भीमगुडा ग्राम पंचायत की राप्रावि जाखडों की ढाणी, सुराचन्द में राप्रावि वार्ड संख्या 2 एवं केरिया ग्राम पंचायत की राप्रावि माताजी का जाल स्कूल बन्द मिली जबकि सांचैर उपखण्ड की सरवाणा ग्राम की राप्रावि भोल की कुटी एवं सायला उपखण्ड की सुराणा ग्राम की राप्रावि दहिया गमडोला तथा रानीवाडा उपखण्ड के जाखडी ग्राम की राप्रावि बाघा की नाडी की स्कूल निरीक्षण के दौरान बन्द पाई गई।

उन्होनें बताया कि आहोर उपखण्ड की 85 विद्यालयों के निरीक्षण में पदस्थापित 379 अध्यापकों में से 12 अध्यापक अनुपस्थित मिले जबकि बागोडा उपखण्ड केें 31 विद्यालयों में 99 अध्यापकों में से 4 अध्यापक , भीनमाल के 69 विद्यालयों में पदस्थापित 231 शिक्षकों में से 23, सांचैर के 131 विद्यालयों में पदस्थापित 369 शिक्षकों में से 14 शिक्षक, चितलवाना के 88 विद्यालयों में पदस्थापित 272 शिक्षकों में से 4 शिक्षक, जालोर उपखण्ड के 74 विद्यालयों में पदस्थापित 323 शिक्षकों में से 6, जसवन्तपुरा के 65 विद्यालयों में 215 शिक्षकों में से 5, सायला उपखण्ड के 106 विद्यालयों में पदस्थापित 237 शिक्षकों में से 12 तथा रानीवाडा उपखण्ड के 57 विद्यालयों में पदस्थापित 149 शिक्षकों में से 1 शिक्षक अनुपस्थित पाया गया। उन्होनें बताया कि बन्द पाये गये 6 विद्यालयों तथा अनुपस्थित 81 शिक्षकों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

-----000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें