बुधवार, 10 मई 2017

बाड़मेर लोकायुक्त सचिवालय का 12 मई को बाड़मेर में शिविर



बाड़मेर  शौचालय का उपयोग करने वाले लाभार्थियांे को प्रोत्साहन राशि के चैक वितरित
बाड़मेर,10 मई। ग्राम पंचायत चिडि़या मंे नियमित रूप से शौचालय का उपयोग करने वाले 107 मंे से 10 लोगांे को बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान चैक वितरित किए गए। अन्य लोगांे के खाते मंे प्रोत्साहन राशि जमा कराई जाएगी।

चिडि़या ग्राम पंचायत मुख्यालय आयोजित समारोह के दौरान भंवरीदेवी, ग्रामसेवक डूंगरचंद, भामाशाह खेताराम गोदारा एवं आरडीओ टीम के राजेश गुप्ता, जोगाराम सारण एवं धीराराम ने दस लाभार्थियांे को चैक वितरित किए। तीन माह तक नियमित मोनेटरिंग के बाद शौचालय का नियमित रूप से उपयोग करने पर इन ग्रामीणांे को प्रोत्साहन राशि के रूप मंे 2500-2500 रूपए के चैक वितरण किए गए। केयर्न इंडिया एवं आरडीओ की ओर से शौचालय का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए चलाई जा रही इस योजना के तहत चिडि़या ग्राम पंचायत मंे 1120 लोगांे को लाभांवित किया जाना है। इसके लिए अब तक 370 आवेदन जमा हो चुके है। जबकि शेष रहे 750 लाभार्थियांे को शौचालय उपयोग के साथ-साथ टाइल्स लगाने की पात्रता पूरी कर योजना का लाभ लेने के निर्देश दिए गए है।

लोकायुक्त सचिवालय का 12 मई को बाड़मेर में शिविर
बाड़मेर, 10 मई। लोकायुक्त सचिवालय की ओर से 12 मई को बाड़मेर में एक दिवसीय शिविर आयोजित किया जाएगा। लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एसएस कोठारी इस अवसर पर आयोजित दो बैठकों की अध्यक्षता करेंगें। निर्धारित कार्यक्रमानुसार इस दिवस को बाड़मेर स्थित कलेक्ट्रेट मीटिंग हॉल में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक सचिवालय के अधिकारीगण जनसाधारण से शिकायतें प्राप्त करेेंगें। इस दौरान कोई भी व्यक्ति लोक सेवकगण के विरूद्ध लोकायुक्त अधिनियम के अधीन अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकता है। शिकायत पत्र पर पचास पैसे का कोर्ट स्टाम्प चस्पा करने के साथ शिकायत के समर्थन में दस रुपये के नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर नोटेरी पब्लिक से तस्दीकशुदा शपथ पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। इसके बाद लोकायुक्त श्री कोठारी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में प्रातः 11 बजे गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक एवं दोपहर 2ः30 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी।

राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 10 मई। राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार राज्य में स्थापित एमएसएमईडी एक्ट 2006 में एक्नोलेजमेन्ट, उद्योग आधार प्राप्त समस्त सूक्ष्म,लद्यु एवं मध्यम क्षेत्र में स्थापित उद्यमों को प्रत्येक श्रेणी के लिए पृथक-पृथक राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उद्योग रत्न अवार्ड वर्ष के पूर्व के वर्ष में वस्त्र मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों को राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार तथा राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि राज्य में उद्योग आधार प्राप्त समस्त सूक्ष्म,लद्यु एवं मध्यम क्षेत्र में स्थापित एवं विगत तीन वर्षो से निरन्तर कार्यरत उद्यम पात्र होगें। ऐसा कोई भी उद्यम पुरस्कार के लिये पात्र नहीं होगा जो कि अपने उत्पाद के आरम्भ के बाद या वर्तमान में कभी भी किसी कारणवश कम से कम 6 माह तक बन्द रहा हो और उसके बाद पुनः चालू हो गया हो, परन्तु पुनः चालू होने के तीन वर्ष पश्चात् ऐसा उद्यम पुनरू आवेदन करने के लिये पात्र हो जायेगा। यह प्रावधान रूग्ण घोषित इकाईयों के लिए लागू नहीं होगा। आर्टीजन एवं बुनकरों की दशा में वस्त्र मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित एवं पुरस्कृत आर्टीजन एवं बुनकर ही अवार्ड के लिए पात्र होगें। राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार के लिए पात्र इकाईयां अपना आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र बाड़मेर में 1 मई 2017 से 30 मई 2017 के मध्य प्रस्तुत कर सकती है ।

जैसलमेर, नरेगा कार्यो को 31 मई तक सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने के दिये निर्देष


जैसलमेर, नरेगा कार्यो को 31 मई तक सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने के दिये निर्देष
जैसलमेर, 10 मई। जिला कलक्टर कैलषचन्द्र मीणा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बकाया नरेगा कार्यो को आगामी 31 मई तक पूर्ण करने की हिदायत दी। उन्होंनंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण के सफल आयोजन के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारीगण को निर्धारित समयसीमा में सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए कार्यो को अतिषीघ्र पूरा कर लेने पर जोर दिया।

बैठक के अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण, विकास अधिकारी जैसलमेर धनदान देथा, सम सुखराम विष्नोई तथा सांकडा टीकमाराम चैधरी के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। उन्होंनंे तीनो विकास अधिकारी को निर्देष दिए कि वे पीथोडाई, मोडरडी, प्रतापपुरा इत्यादि गांवों में अधूरे पडे कार्यो को अविलम्ब पूरा कराया जाना सुनिष्चित करावें। उन्होनें जल स्वावलंबन के तहत नया सिनावडा में लम्बित पडे अपूर्ण कार्यो को अतिषीघ्र सुसम्पन्न कराने के निर्देष दिए। उन्होंनंे पीएचईडी एवं कृषि विभाग तथा अन्य विभागों के लम्बित कार्यो को पूर्ण करने में परस्पर समझाईष कर शीघ्र पूर्ण करावें।

जिला कलक्टर मीणा ने वन, वाटरषेड के बकाया कार्यो को बेहतरीन ढंग से तत्काल प्रभाव से पूर्ण कर लेने के निर्देष दिए। उन्होंनें समय-समय पर फील्ड में जाकर कार्यो की गुणवता की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने पर विषेष बल दिया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने बैठक में बिन्दुवार जानकारी दी एवं संबंधित अधिकारी को अधूरे कार्यो को निर्धारित समयसीमा में विभागीय मापदण्डों के अनुरूप पूर्ण करने की बात कही।

जैसलमेर, मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण षिविर अभियान का शुभारम्भ

जैसलमेर, मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण  षिविर अभियान का शुभारम्भ

जैसलमेर, 10 मई। जिले में नगरीय क्षेत्रों में बुधवार को मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण षिविर अभियान का आगाज हो गया। नगर परिषद आयुक्त झब्बरसिंह ने बताया कि राज्य सरकार के आदेषानुसार मुख्यमंत्री जन कल्याण षिविरों का आयोजन 10 मई से 10 जुलाई तक किया जाएगा। बुधवार को षिविर का शुभारम्भ विधायक छोटूसिंह भाटी, श्रीमती कविता खत्री, उप सभापति रमेष जीनगर, वार्ड पार्षद इन्द्रसिंह, हरीसिंह भाटी के साथ सभापति श्रीमती खत्री ने फीता काटकर किया।

इस षिविर का आयोजन अमर शहीद सागर मल गोपा विद्यालय में रखा गया जिसमे वार्ड नम्बर 01, 02 व 35 की जन समस्याओं के निस्तारण का कार्य किया गया। षिविर में भवन निर्माण स्वीकृति, भूखण्ड नामान्तरण, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, एनयूएलएम के तहत रोजगार के लिए ऋण आवेदन प्राप्त किये गये। प्रत्येक षिविर में प्रथम दिन जन समस्याओं से संबंधित आवेदन लिये जायेगें तथा दूसरे दिन इसका निस्तारण किया जावेगा।

उन्होनें बताया कि जन्म प्रमाण पत्र के लिए 08 आवेदन पत्र प्रात्प किए गये। गुरूवार, 11 मई को प्रातः 10 से 6 बजे तक लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, नामान्तरण दर्ज प्रमाण पत्र, भवन निर्माण स्वीकृति, शास्वत लीज डीड जारी की जावेगी। लक्ष्मीचंद सांवल काॅलोनी, जवाहरलाल काॅलोनी के आवेदन कर्ता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए उपस्थित होवे। षिविर में अधिषाषी अभियंता सुभाष अग्रवाल, सहायक अभियंता राजीव कष्यप व दलीपसिंह के साथ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।------

जैसलमेर पीपल पूर्णिमा पर बाल विवाह रोकने का आह्वान



जैसलमेर पीपल पूर्णिमा पर बाल विवाह रोकने का आह्वान

जैसलमेर, 10 मई। जैसलमेर जिले में बुधवार को पीपल पूर्णिमा के अवसर पर मां दुर्गा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, दामोदरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव डाॅ महेन्द्र कुमार गोयल द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में पूर्णकालिक सचिव ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी देते हुए बताया कि 21 वर्ष से कम बालक एवं 18 वर्ष से कम उम्र की बालिका का विवाह किया जाना बाल विवाह की श्रेणी में आता है जो कि भारतीय कानून के अन्तर्गत एक दंडनीय अपराध है। बाल विवाह के अपराध पर इनमें सहयोग व प्रेरित करने वाले परिवारजन, पंडित, नाई, बाराती, बैंड वाले व अन्य सभी दोषियों को 2 साल की अवधि का कारावास व 1 लाख रूपए के अर्थ दंड से दंडित किया जा सकता है। अतः उन्होंने बाल विवाह को रोकने की अपील की तथा संकल्प दिलाया कि हमारी जानकारी में आने वाले किसी भी बाल विवाह की जानकारी हम न्यायालय या पुलिस तक पंहुचाकर उसे रूकवाने का या बाल विवाह नहीं होने देने में सहयोग करेंगे। उन्होंने पीड़ित प्रतिकर स्कीम, मोटर वाहन अधिनियम, श्रम विधियों की भी जानकारी दी गई।




इसके अलावा मध्यस्थता एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह ऐसे कानूनी विकल्प है जिनके जरिए बिना एक पैसा खर्च किए हमेशा के लिए विवाद खत्म किया जा सकता है। हमें अधिक से अधिक मामले लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाने चाहिए। श्रम कल्याण अधिनियम, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, वैकल्पिक विवाद निस्तारण व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई। शिविर के दौरान बाल विवाह रोकथाम व बालकों के अधिकार विषय के पेंपलेटस वितरित किए गए।




-----000-----
राजस्व लोक अदालत अभियानः न्याय आपके द्वार-2017

पालनहार योजना में लाभान्वितों का बायोमैट्रिक

जैसलमेर, 10 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत पालनहार योजना का लाभ प्राप्त कर रहे पालनहारों का बायोमैट्रिक से भौतिक सत्यापन किया जायेगा । हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले प्रत्येक षिविर में ई-मित्र की व्यवस्था प्रषासन द्वारा की गई है । ई-मित्र द्वारा पालनहार योजना में लाभ प्राप्त कर रहे पालनहारों का बायोमैट्रिक मषीन से सत्यापन का कार्य किया जायेगा । पालनहार योजना का लाभ प्राप्त कर व्यक्तियों से आग्रह है कि आप षिविर में उपस्थित रह कर ई-मित्र के माध्यम से बायोमैट्रिक मषीन से एस0एस0ओ0 पोर्टल हेतु सत्यापन करा लेवें ताकि उनके भुगतान की अग्रेतर कार्यवाही प्रारंभ की जा सके । आयोजित किए जाने वाले इन षिविरों में विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार की सामग्री भी वितरति की जायेगी ।

-----000-----

आज इन पंचायतों में

लगेगें लोक अदालत षिविर

जैसलमेर, 10 मई। राज्य सरकार के निर्देषानुसार मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में आम नागरिकों को व्यापक स्तर राहत पहुंचाए जाने को लेकर अदालतों के माध्यम से लम्बित प्रकरणों के त्वरित निर्णय कर निस्तारण किए जाने के लिए जिला कलक्टर कैलाषचन्द्र मीणा द्वारा जारी किए गए संषोधित षिविर कार्यक्रम के अनुसार 11 मई को उपखंड जैसलमेर क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमरसागर व बडाबाग, खेतोलाई व पांचे का तला, राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम षिविर आयोजित होगें।

-----000-----

गुरूवार को छः ग्राम पंचायत में

लगेगें पट्टा वितरण अभियान षिविर

जैसलमेर, 10 मई। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में ग्राम पंचायतों में पट्टा वितरण अभियान के तहत जारी किए गए षिविर कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार, 11 मई को पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत अमरसागर,बडाबाग, सम समिति के ग्राम पंचायत हरनाउ व लूणार तथा सांकडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत खेतालाई वशुभाष नगर में पट्टा वितरण अभियान षिविर आयोजित होगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी दी एवं संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपने आवासीय भूखण्डों का पट्टा प्राप्त करें।

-----000-----

राजस्व, उप निवेषन राज्यमंत्री चैधरी गुरूवार को एक दिवसीय जैसलमेर दौरे पर

जैसलमेर, 10 मई। राजस्व, उप निवेषन, सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास विभाग राजस्थान जयपुर एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी 11 मई, गुरूवार को दोपहर में बालोतरा से जैसलमेर पधारेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री चैधरी 11 मई को जिले में प्रथम शहरी जन कल्याण षिविर के लाभार्थियों को पट्टा वितरण एवं अन्य स्वीकृति पत्रों को वितरण करेगें। चैधरी की जैसलमेर यात्रा के दौरान उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर को प्रोटोकाॅल दायित्वों का निर्वहन सौंपा गया है।

----000----

0000------

जैसलमेर एक लाख परिवारों को सौ दिवस का रोजगार अपूर्ण विकास कार्य तीस जून तक होगें पूर्ण



जैसलमेर एक लाख परिवारों को सौ दिवस का रोजगार  अपूर्ण विकास कार्य तीस जून तक होगें पूर्ण
जैसलमेर, 10 मई। जिले में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत एक लाख लोगों को सौ दिवस का रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर कैलाष चन्द्र मीणा ने कार्यो के प्रस्ताव मंगवाकर 30 जून तक स्वीकृतियां जारी करने की हिदायत दी है ताकि मांग के अनुरूप लोगो को रोजगार उपलब्ध हो सकें।

जिले में संचालित विभिन्न फ्लेगषिप योजनाओं की बुधवार को आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर मीणा ने नरेगा समेत विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंनंे विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यो की बकाया स्थिति की समीक्षा के दौरान गतवर्षो के कार्यो को लेकर कहा कि वर्ष 2016-17 से पूर्व के सभी कार्य 30 जून तक पूर्ण कर लिए जाए। उन्होंनंे निर्देष दिए कि इसके पष्चात कार्य बकाया रहने पर जिम्मेदारी तय कर संबंधित कार्मिकों को आरोप पत्र जारी किए जायेगें।

जिला कलक्टर ने सीमावर्ती क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत गत तीन वर्ष 2013-14, 2014-15 तथा 2015-16 के सभी अपूर्ण कार्य 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर मीणा ने बीएडीपी में विषेष रुप से आम जन से रुप से विभाग पानी, बिजली, सडक के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे स्वीकृत कार्यो को समय सीमा में पूरा करवाकर सीमा क्षेत्र के गांवों में पानी,बिजली एवं सडक जैसी आधारभूत सुविधाओं को विकसित कर इस कार्यक्रम का लोगों को लाभ पहुचावें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कार्य देरी को बर्दास्त नही ंकिया जाएगा इसलिए सभी अधिकारी कार्यो को समय सीमा में करवाने की कार्यवाही करें।

इसी तरह मीणा ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के गतवर्षो के बकाया कार्य को भी 30 जून तक पूर्ण करने को कहा। उन्होंनें विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्रत्येक माह मासिक बैठक के दौरान बकाया कार्यो की समीक्षा करें तथा बकाया कार्यो वाली पंचायतों का दौरा कर उसे तुरन्त पूर्ण करवाने के लिए संबंधित एजेन्सी को पाबंद करें। साथ ही इनकी प्रतिदिन स्वयं मोनेटरिंग करें।

जिला कलक्टर मीणा ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि योजना के अन्तर्गत गतवर्षो में सौ कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारो की संख्या अत्यन्त कम है इसलिए चालू वित्तीय वर्ष के अन्तर्गत एक लाख लोगो को सौ दिवस का रोजगार मुहैया का लक्ष्य निर्धारित कर इसके अनुरूप कार्य किया जाए। उन्होंनें संबंधित अधिषाषी अभियंता को इसके लिए प्रस्ताव मंगवाकर 30 जून तक शत-प्रतिषत स्वीकृतियां जारी करना सुनिष्चित करने को कहा। उन्होंनें तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे बैंकों में अपने कर्मचारी को भेजकर श्रमिकों के खातों को आधार लिंक से जोडने की कार्यवाही में प्रगति लाएं। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विलम्ब से श्रमिक भुगतान में सुधार लाकर इस स्थिति को बेहतर बनावें। उन्होने विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे श्रमिकों को समय पर भुगतान करावें। उन्होंनें महिला मेट 50 प्रतिषत लगाने, पूर्ण कार्यो की शत-प्रतिषत जियो टेगिंग कराने के निर्देष दिए। उन्होंनें औसत मजूदरी में बढोतरी लाने पर भी विषेष जोर दिया। जिला कलक्टर ने अनफीड मस्टरोल की फीडिंग करानें, पूर्ण कार्यो के फोटो अपलोड करानें,आधार सीडिंग में प्रगति लाने के एमआईएस मेेनेजर को निर्देष दिए एवं हिदायत दी कि वे इसमें जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंनंे विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना में तीनों समितियों में आवासों की स्वीकृति शीघ्र ही जारी कर उनकी प्रथम किष्त रिलीज करें एवं कार्यो को चालू करावें।

इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने विभिन्न योजनाओं में विभाग वार कार्याे की विस्तार से जानकारी दी एवं प्रगति से अवगत कराया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण,उप वन संरक्षक सुदीप कौर के साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-----000-----

बाड़मेर आपरेशन मिलाप मंे सबका सहयोग जरूरीः पुलिस अधीक्षक



बाड़मेर आपरेशन मिलाप मंे सबका सहयोग जरूरीः पुलिस अधीक्षक
-गुमशुदा नाबालिगों की तलाश के लिए अब 15 मई से ऑपरेशन मिलाप शुरू होगा।
बाड़मेर,10 मई। गुमशुदा नाबालिगों की तलाश के लिए 15 मई से आपरेशन मिलाप चलाया जाएगा। इसमंे आप सबका सहयोग जरूरी है। जिला पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आपरेशन मिलाप को सफल बनाने के लिए विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधियांे के साथ बैठक के दौरान यह बात कही।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश और नाबालिगों को बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति से मुक्त करवाने के लिए पूर्व में दो साल तक ऑपरेशन स्माइल तथा ऑपरेशन मुस्कान चलाए गए थे। इनकी सफलता के बाद अब 15 मई से 15 जून तक आपरेशन मिलाप शुरू चलाया जाएगा। उन्हांेने आपरेशन मिलाप की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत गुमशुदा नाबालिगों की तलाश कर उनके परिजनों से मिलाया जाएगा। साथ ही, बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को इससे मुक्त करवाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। जिनके परिजन नहीं हैं, उन्हें शेल्टर होम में रखकर शिक्षा से जोड़ा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने इस अभियान में सभी संस्थाओं से सहयोग करने की अपील की। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी.उज्जवल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बाड़मेर ,मनरेगा मंे भुगतान में अनियमितता पाए जाने पर दर्ज होगी एफआईआर



बाड़मेर ,मनरेगा मंे भुगतान में अनियमितता पाए जाने पर दर्ज होगी एफआईआर
बाड़मेर ,10 मई । महात्मा गांधी नरेगा आयुक्त एवं शासन सचिव मनीष चौहान ने समस्त जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि अपने जिले में सामग्री मद के पेटे किए जा रहे भुगतान का सत्यापन अपने स्तर पर आवश्यक रूप से जांच कराना सुनिश्चित करें।

मनरेगा आयुक्त मनीष चौहान के मुताबिक महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत भुगतान में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध संबंधित पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। जिला कलक्टरांे को दोषियांे के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कर मुख्यालय को 15 मई तक अवगत कराने के निर्देश दिए गए है। मनरेगा आयुक्त ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत विभिन्न जिलों में कार्य कराए बिना एवं सामग्री की आपूर्ति किए बिना माप पुस्तिका में इंद्राज कर भुगतान किए जाने, वरियता के आधार पर भुगतान नहीं करने संबंधी शिकायतें राज्य स्तर पर प्राप्त हो रही हैं।

न्याय आपके द्वार अभियान, आज आठ स्थानांे पर आयोजित होंगे शिविर

बाड़मेर ,10 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत गुरूवार को बाड़मेर जिले मंे आठ स्थानांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि गुरूवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र की भाड़खा एवं खारिया तला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र भाड़खा, शिव उपखंड क्षेत्र मंे राणासर एवं खुडाणी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र राणासर, बायतू उपखंड क्षेत्र मंे संतरा एवं चिडि़या ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत संतरा, सिणधरी उपखंड मंे ग्राम पंचायत आडेल के अटल सेवा केन्द्र, धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र मंे दूधू एवं खुमे की बेरी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र दूधू, चौहटन उपखंड क्षेत्र मंे सालारिया एवं पूजासर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सालारिया, बालोतरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भाखरसर एवं केशरपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि अटल सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी होंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण सहित जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई आज



बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई आज
बाड़मेर, 10 मई। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन माह के द्वितीय गुरूवार 11 मई को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

एक मुश्त समझौता योजना से अधिकाधिक किसानांे को लाभांवित करेंः नकाते
बाड़मेर, 10 मई। राज्य सरकार की एक मुश्त समझौता योजना से अधिकाधिक किसानांे को लाभांवित करवाएं। इसके लिए जन प्रतिनिधियांे से सहयोग लेने के साथ विभिन्न माध्यमांे के जरिए इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम.नकाते ने जिला मुख्यालय पर भूमि विकास बैंक के ऋण वितरण,वसूली एवं अन्य गतिविधियों की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम.नकाते ने कहा कि ऋणी किसानों को पुराने अवधि पार ऋणों चुकाने के लिए 30 अप्रैल तक 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की गई थी। यह छूट 30 अप्रैल से बढ़ाकर 30 जून तक कर दी गई है। उन्हांेने कहा कि ब्याज अनुदान योजना समेत अन्य फ्लेगशिप योजनाओं से आमजन को लाभांवित करने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि बैंक प्रबंधन उनको आवंटित लक्ष्य की पूर्ति करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान बैंक प्रशासक एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बैंक की ओर से आमजन के कल्याणार्थ किए गए प्रयासांे की जानकारी दी। बैंक सचिव एवं उप रजिस्ट्रार जितेन्द्र कुमार गोदारा ने बैंक की विभिन्न गतिविधियों की प्रगति के साथ साथ उप रजिस्ट्रार कार्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की। गोदारा ने बताया कि एक मुश्त समझौता योजना के तहत 1 जुलाई, 2016 को 10 वर्ष से अधिक के अवधिपार ऋणी किसानों को बकाया अवधिपार राशि जमा कराने पर अवधिपार ब्याज में 50 प्रतिशत, 6 वर्ष से अधिक परन्तु 10 वर्ष तक के अवधिपार ऋणी किसानों को 40 प्रतिशत एवं एक वर्ष से अधिक परन्तु 6 वर्ष तक के अवधिपार ऋणी किसानों को 30 प्रतिशत छूट दी जा रही है। इस योजना में ऋणी किसानों का दंडनीय ब्याज एवं वसूली खर्च की राशि को माफ किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि ऐसे अवधिपार ऋणी किसान जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके परिवार को किसान की मृत्यु तिथि से संपूर्ण ब्याज, दंडनीय ब्याज एवं वसूली खर्च को पूर्णतया माफ कर राहत दी गई है। जिला कलक्टर ने बैंक सचिव को एकमुश्त समझौता योजना का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। ताकि अधिकाधिक किसानांे को लाभांवित किया जा सके।

चुनाव संबंधित शिकायतांे के निस्तारण को जिला सम्पर्क केन्द्र स्थापित
बाडमेर, 10 मई। आमजन की ओर से चुनाव संबंधी दूरभाष, एसएमएस अथवा ई मेल से प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं सुझाव आदि के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने के लिए जिला स्तर पर उप जिला निर्वाचन अघिकारी अति. जिला कलक्टर कार्यालय में टेलीफोन नम्बर 02982-220007 पर जिला सम्पर्क केन्द्र की स्थापना की गई है। काल सेन्टर की ई मेल आईडी egovbarmer@gmail.com है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम.नकाते ने बताया कि जिला स्तरीय सम्पर्क केन्द्र के नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई को बनाया गया है, जिनके मोबाइल नंबर 9828533551 है। जिला स्तरीय सम्पर्क केन्द्र पर कोई भी व्यक्ति चुनाव संबंधी शिकायत एवं सुझाव आदि दे सकते है।

बाड़मेर आमजन को राहत पहली प्राथमिकता,लापरवाही बर्दाश्त नहींःनकाते



बाड़मेर आमजन को राहत पहली प्राथमिकता,लापरवाही बर्दाश्त नहींःनकाते
-जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल मंे अनुपस्थित अधिकारियांे को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बाड़मेर,10 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने कगाउ मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने उपस्थित अधिकारियांे को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने एवं आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसमंे किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने कहा कि आमजन के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्हांेने ग्रामीणांे से जागरूक होकर इन योजनाआंे से लाभांवित होने की बात कही। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि जन सुविधाआंे को विकसित करने की दिशा वृहद स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। उन्हांेने ग्रामीणांे से स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाने का आहवान किया। जिला कलक्टर ने कगाउ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आगामी 15 दिन मंे पशुपालन विभाग के अधिकारियांे को पशु चिकित्सा शिविर लगाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतनकुमार त्रिपाठी, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते ने शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारियांे को उपस्थित नहीं रहने को गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही जोधपुर डिस्काम के अधिशाषी अभियंता के उपस्थित होने के कारण आगामी रात्रि चौपाल मंे आवश्यक रूप से अधीक्षण अभियंता को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। इससे पहले जिला कलक्टर नकाते ने खुड़ासा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आमजन की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान बिजली,पानी, खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, खराब हैंडपंपांे को दुरस्त करवाने संबंधित परिवेदनाएं ग्रामीणांे की ओर से पेश की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने पुलिस से संबंधित प्रकरणांे को सुनवाई की। वहीं विभागीय अधिकारियांे की ओर से राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी गई।

बदलनी होगी कार्यशैलीः जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने रात्रि चौपाल के दौरान विभागीय अधिकारियांे को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आमजन की समस्याआंे के समाधान एवं अधिकाधिक राहत दिलाने को प्राथमिकता दें। उन्हांेने कहा कि अधिकारियांे को अपनी कार्यशैली बदलनी होगी।

बीपीएल सूची से हटाने का अनुरोधः कगाउ मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष ग्रामीण हस्तीमल ने बीपीएल सूची से उनका नाम हटाने का अनुरोध किया। उसके लिखित आवेदन पर संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

बाड़मेर मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा मंे महत्वपूर्ण पहलःनकाते



बाड़मेर मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर आमजन को

राहत पहुंचाने की दिशा मंे महत्वपूर्ण पहलःनकाते


-जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम.नकाटे ने किया मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर का शुभारंभ
बाड़मेर ,10 मई। मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा मंे महत्वपूर्ण पहल है। पूर्ण तैयारी के साथ शिविरांे का आयोजन करते हुए अधिकाधिक आमजन को राहत पहुंचाई जाए।

यह शिविर राज्य सरकार की आमजन को अधिक से अधिक लाभ देने की योजना है। इसमंे किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम.नकाते ने बुधवार को नगर परिषद मंे मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर अभियान के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम.नकाते ने कहा शिविरांे मंे भूमि नियमन के साथ-साथ पटटे देने की कार्यवाही, नक्शे पास करने, नाम हस्तांतरण के कार्य त्वरित गति से किए जाए। साथ ही दी जा रही छूट एवं शिथिलता का लाभ आमजन तक प्राथमिकता से पहुंचाए। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि लोगांे को अधिक से अधिक नियमानुसार लाभ देकर अधिकाधिक राहत पहुंचाई जाए। उन्हांेने कहा कि शिविरांे मंे आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की नियमन संबंधित पत्रावली जमा होनी चाहिए। साथ ही उस पर निश्चित प्रक्रिया के तहत कार्यवाही करते हुए संबंधित व्यक्ति को राहत पहुंचाई जानी चाहिए। उन्हांेने कहा कि लीज, नगरीय विकास कर मंे दी गई छूट का लाभ देते हुए राजस्व वसूली की जाए।

जिला कलक्टर ने कहा कि इस अभियान मंे किसी प्रकार की कौताही बरतने वाले अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर नकाते ने बाड़मेर शहर की सफाई व्यवस्था मंे सुधार लाने के निर्देश नगर परिषद के अधिकारियांे को दिए। उन्हांेने इस दौरान विधिवत पूजा अर्चना कर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा, बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतनकुमार त्रिपाठी, आयुक्त श्रवण विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। शिविर मंे भवन निर्माण स्वीकृति, भूखंड नामांतरण, जन्म प्रमाण पत्र समेत विभिन्न प्रकार के आवेदन लिए गए।

मंगलवार, 9 मई 2017

जयपुर.युवक ने पढ़ाई के दौरान दोस्ती की, शादी का झांसा देकर 3 साल तक देह-शोषण किया, फंदे पर झूली पीडि़ता



जयपुर.युवक ने पढ़ाई के दौरान दोस्ती की, शादी का झांसा देकर 3 साल तक देह-शोषण किया, फंदे पर झूली पीडि़ता
युवक ने पढ़ाई के दौरान दोस्ती की, शादी का झांसा देकर 3 साल तक देह-शोषण किया, फंदे पर झूली पीडि़ता

एक युवक ने पढ़ाई के दौरान युवती से दोस्ती कर उसे शादी का झांसा दिया और तीन साल तक उसका शारीरिक शोषण करने के बाद जब किसी दूसरी लड़की से शादी रचाने लगा तो धोखा खाई युवती ने उसी रात आत्महत्या कर ली थी। छात्रा के पास एक सुसाइड नोट भी मिला था।




जिसमें पीडि़ता ने प्रेमी की बेवफाई से परेशान होकर आत्महत्या करना लिखा था। इस मामले में फरार चल रहे प्रेमी को बजाज नगर थाना पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को उस समय दबोचा वह अग्रिम जमानत के लिए दोस्त के साथ कोर्ट आया था। युवती की मौत का मामला करीब तीन माह पुराना है। पुलिस आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी।पुलिस के अनुसार, 6 फरवरी की रात मुक्तानंद नगर निवासी रवनीत कौर उर्फ नीतू ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया था। सात फरवरी की सुबह घटना की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला था। इस आधार पर पुलिस को फरसेवाला श्रीगंगानगर निवासी 27 वर्षीय नीरज पाल को गिरफ्तार कर लिया।जांच अधिकारी एएसआई धर्मवीर ने बताया मृतक बीएससी की छात्रा थी। आरोपित व छात्रा ने साथ में बीटेक किया था और कुछ दिन लिवइन रिलेशन में भी साथ रहे थे। आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीडि़ता का कई साल तक देहशोषण किया था। आरोपित ने 6 फरवरी को शादी कर ली।

जोधपुर टे्रन के आगे कूद जोधपुर के प्रेमी युगल ने दी जान

अभी-अभी: टे्रन के आगे कूद जोधपुर के प्रेमी युगल ने दी जान

जोधपुर  टे्रन के आगे कूद जोधपुर के प्रेमी युगल ने दी जान


जले के पीपाड़ शहर थानान्तर्गत चोयलों वाली फाटक (मानव रहित फाटक) पर मंगलवार को प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मृतकों के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन पुलिस को अंदेशा है कि विजातीय होने से शादी न कर पाने के चलते दोनों ने आत्महत्या की है।थानाधिकारी किशनलाल बिश्नोई के अनुसार बोरून्दा थानान्तर्गत चौकड़ी कला गांव निवासी भवानी (20) पुत्र भीखाराम ढोली व सरिता (20) पुत्री रतनाराम माली मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे पीपाड़ शहर व साथीन रेलवे स्टेशन के बीच स्थित चोयलों वाली फाटक (मानव रहित) पहुंचे। रेलवे ट्रैक के पास मोटरसाइकिल खड़ी की और फिर हिसार जाने वाली ट्रेन के आगे कूद गए। दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उप निरीक्षक रेंवतराम मौके पर पहुंचे तथा पास में मिले दो मोबाइल के आधार पर परिजन को अवगत कराया। कार्यवाही के बाद दोनों शव पीपाड़ शहर के राजकीय चिकित्सालय भिजवाए गए, जहां पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किए गए। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।उप निरीक्षक रेंवतराम का कहना है कि भवानी व सरिता सोमवार रात करीब बारह बजे घर से निकले थे। वे मोटरसाइकिल पर मानव रहित फाटक पहुंचे और फिर जान दे दी। दोनों के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मोबाइल नम्बर से परिजन को अवगत कराया गया।

पुणे।पुणे: महिला से गैंगरेप और हत्या केस में तीनों दोषियों को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा



पुणे।पुणे: महिला से गैंगरेप और हत्या केस में तीनों दोषियों को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा
पुणे: महिला से गैंगरेप और हत्या केस में तीनों दोषियों को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा

पुणे की एक सत्र अदालत ने 28 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में तीनों दोषियों को मंगलवार को फांसी की सजा सुनाई। न्यायाधीश एलएल येणकर ने इस मामले में सोमवार को आरोपी योगेश राउत, महेश ठाकुर और विश्वास कदम को दोषी ठहराया था और जिरह के बाद तीनों को फांसी की सजा सुनाई।




न्यायाधीश येणकर ने कहा कि सुनवाई के दौरान आरोपियों को सरकारी वकील द्वारा लगाए गए छह आरोपों में दोषी पाया गया इसलिए सभी दोषी फांसी के सजा के हकदार हैं। पीडि़ता सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी और शहर के खराडी इलाके में काम करती थी। सात अक्तूबर 2009 को खराडी बाईपास मार्ग के समीप से घर लौटते समय उसका अपहरण कर लिया गया था और दो दिन बाद पीडि़ता को खेड तहसील से बरामद किया गया।




विशेष न्यायाधीश एलएल येणकर ने योगेश राउत, महेश ठाकुर और विश्वास कदम को हत्या और सामूहिक बलात्कार के अलावा चोरी, मृतक के पास से मिली संपत्ति का दुरूपयोग करने और अपराधिक षडयंत्र रचने का भी दोषी पाया था। इस मामले में जांच से पता चला था कि पीडि़ता के साथ गैंगरेप किया गया था और उसका एटीएम उपयोग कर नकद रुपए निकाले गए थे और उसके बाद जंगल में उसका गला घोट कर हत्या कर दी गई।




पुलिस ने इस मामले में राजेश चौधरी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था। राजेश बाद में सरकारी गवाह बन गया और अदालत ने उसे बरी कर दिया। इसके अलावा जब इस मामले में सुनवाई चल रही थी उसी दौरान 17 सितंबर 2011 को मुख्य आरोपी राउत को ससून अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था और मौका पाकर वह फरार हो गया था। पुलिस ने 20 माह बाद शिरडी से राउत को गिरफ्तार किया था। सुनवाई के दौरान 37 गवाहों से पूछताछ की गई।

कोटा.जेल में धूमधाम से हुई शादी, कैदी और सुरक्षा कर्मी बने बाराती



कोटा.जेल में धूमधाम से हुई शादी, कैदी और सुरक्षा कर्मी बने बाराती
जेल में धूमधाम से हुई शादी, कैदी और सुरक्षा कर्मी बने बाराती

दहेज हत्या के मामले में 12 दिन से केन्द्रीय कारागार में बंद विचाराधीन महिला बंदी की मंगलवार को जेल में सादे समारोह में शादी हुई। करीब 6 माह पहले तय शादी के लिए महिला बंदी की ओर से हाईकोर्ट में जमानत का प्रार्थना पत्र पेश किया गया था लेकिन अदालत ने जमानत मंजूर नहीं करते हुए जेल में ही शादी की अनुमति दी। किसी भी बंदी की जेल में शादी का यह पहला मामला बताया जा रहा है।कैथून थाना क्षेत्र के गोल्याहेड़ी निवासी देवकी मेहरा (22) और उसकी मां कमला बाई 27 अप्रेल से कारागार में बंद हैं। इनके खिलाफ बूंदी जिले के इटोड़ा निवासी सत्यनारायण ने 24 अक्टूबर 2016 को कैथून थाने में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इधर, देवकी की शादी 6 माह पहले ही बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र स्थित बिशनहेड़ी निवासी महेश कुमार(23) के साथ तय हो गई थी। नौ अप्रेल को सगाई और 26 अप्रेल को लगन भी हो गया। इसी बीच पुलिस ने देवकी व उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश करने पर 27 को उन्हें जेल भेज दिया गया।इसलिए नहीं टाला विवाह

कैथून थानाधिकारी पुष्पेन्द्र आड़ा ने बताया कि बूंदी जिले के इटोड़ा निवासी सत्यनारायण की बहन ऊषा का विवाह तीन साल पहले गोल्याहेड़ी निवासी लड्डूलाल के साथ हुआ था। अक्टूबर 2016 में ससुराल में ऊषा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद उसके भाई ने लड्डूलाल समेत परिवार के 7 जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। जांच के बाद पुलिस ने ऊषा की ननद देवकी और सास कमला बाई को 27 अप्रेल को गिरफ्तार कर लिया। रेलवे के सर्वे विभाग में कार्यरत दूल्हे महेश ने बताया कि शादी 6 माह पहले ही 9 मई को बारां में होने वाले सम्मेलन में होना तय थी। तैयारियां कई दिन ही शुरू हो गई थी। घर वालों की सहमति से शादी टालने की जगह जेल में ही करना उचित समझा। महेश ने कहा कि उसे उम्मीद है कि उनकी पत्नी को जल्द जमानत मिल जाएगी।पहली बार जेल में सजा मंडप

जेल अधीक्षक सुधीर प्रकाश पूनिया ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश से महिला बंदी की शादी हुई। जेल में किसी बंदी की शादी का यह पहला मामला है। जेल परिसर स्थित हॉल में शादी के इंतजाम किए। नगर निगम के पंजीयन अधिकारी ने मौके पर ही विवाह का पंजीयन किया

बाड़मेर.बारह से अधिक ढाणियों में आग, गैस सिलेण्डर फटा, पांच बकरियां जिंदा जली



बाड़मेर.बारह से अधिक ढाणियों में आग, गैस सिलेण्डर फटा, पांच बकरियां जिंदा जली


बीजराड़ थाना क्षेत्र के हुरों का तला गांव में मंगलवार दोपहर एक रहवासी ढाणी में आग लग गई। देखते ही देखते इसने विकराल रूप धारण कर लिया तथा आसपास के बारह घर आग की चपेट में आ गए। इस भयावह घटना के दौरान एक घर की रसोई में लगा गैस सिलेण्डर फट गया। इससे लोगों में दहशत पैदा हो गई, वहीं घरों में रखा समूचा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। हादसे के दौरान दो घरों के झौंपों में बंधी पांच बकरियां जिंदा जल गई तथा एक बाइक पूरी तरह नष्ट हो गई।




जानकारी मिलते ही निकटवर्ती कलरों का तला बीएसएफ पोस्ट से बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंच गए तथा आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। प्रशासन ने तत्काल बाड़मेर से दमकल मंगवाई। वहीं ग्रामीणों ने ट्रेक्टरों के जरिये कई टैंकर पानी का बंदोबस्त किया। बीएसएफ एवं पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किए। आधा दर्जन टैंकरों से पानी पहुंचने पर रेत और पानी की मदद से ग्रामीणों ने खासी मशकत कर आग पर काबू पा लिया। वहीं करीब 2 घंटे बाद जिला मुख्यालय से दमकल भी मौके पर पहुंच गई।




इनके घर जलकर हुए नष्ट

मंगलवार दोपहर अमरसिंह पुत्र भेरसिंह के एक झौंपे में आग लगने के बाद विकराल रूप ले लिया। इससे नखतसिंह व हिन्दूसिंह पुत्र भेरसिंह, महासिंह व हीरसिंह पुत्र सोहनसिंह, खेतसिंह व भाणसिंह पुत्र भूरसिंह, वचलसिंह व दलपतसिंह पुत्र भाणसिंह, सांवतसिंह पुत्र सुरतसिंह, सरदारसिंह पुत्र गेमरसिंह एवं हड़वंतसिंह पुत्र ईश्वरसिंह के झौंपे जलकर राख हो गए।