मंगलवार, 9 मई 2017

जयपुर.युवक ने पढ़ाई के दौरान दोस्ती की, शादी का झांसा देकर 3 साल तक देह-शोषण किया, फंदे पर झूली पीडि़ता



जयपुर.युवक ने पढ़ाई के दौरान दोस्ती की, शादी का झांसा देकर 3 साल तक देह-शोषण किया, फंदे पर झूली पीडि़ता
युवक ने पढ़ाई के दौरान दोस्ती की, शादी का झांसा देकर 3 साल तक देह-शोषण किया, फंदे पर झूली पीडि़ता

एक युवक ने पढ़ाई के दौरान युवती से दोस्ती कर उसे शादी का झांसा दिया और तीन साल तक उसका शारीरिक शोषण करने के बाद जब किसी दूसरी लड़की से शादी रचाने लगा तो धोखा खाई युवती ने उसी रात आत्महत्या कर ली थी। छात्रा के पास एक सुसाइड नोट भी मिला था।




जिसमें पीडि़ता ने प्रेमी की बेवफाई से परेशान होकर आत्महत्या करना लिखा था। इस मामले में फरार चल रहे प्रेमी को बजाज नगर थाना पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को उस समय दबोचा वह अग्रिम जमानत के लिए दोस्त के साथ कोर्ट आया था। युवती की मौत का मामला करीब तीन माह पुराना है। पुलिस आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी।पुलिस के अनुसार, 6 फरवरी की रात मुक्तानंद नगर निवासी रवनीत कौर उर्फ नीतू ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया था। सात फरवरी की सुबह घटना की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला था। इस आधार पर पुलिस को फरसेवाला श्रीगंगानगर निवासी 27 वर्षीय नीरज पाल को गिरफ्तार कर लिया।जांच अधिकारी एएसआई धर्मवीर ने बताया मृतक बीएससी की छात्रा थी। आरोपित व छात्रा ने साथ में बीटेक किया था और कुछ दिन लिवइन रिलेशन में भी साथ रहे थे। आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीडि़ता का कई साल तक देहशोषण किया था। आरोपित ने 6 फरवरी को शादी कर ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें