जोधपुर टे्रन के आगे कूद जोधपुर के प्रेमी युगल ने दी जान
जले के पीपाड़ शहर थानान्तर्गत चोयलों वाली फाटक (मानव रहित फाटक) पर मंगलवार को प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मृतकों के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन पुलिस को अंदेशा है कि विजातीय होने से शादी न कर पाने के चलते दोनों ने आत्महत्या की है।थानाधिकारी किशनलाल बिश्नोई के अनुसार बोरून्दा थानान्तर्गत चौकड़ी कला गांव निवासी भवानी (20) पुत्र भीखाराम ढोली व सरिता (20) पुत्री रतनाराम माली मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे पीपाड़ शहर व साथीन रेलवे स्टेशन के बीच स्थित चोयलों वाली फाटक (मानव रहित) पहुंचे। रेलवे ट्रैक के पास मोटरसाइकिल खड़ी की और फिर हिसार जाने वाली ट्रेन के आगे कूद गए। दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उप निरीक्षक रेंवतराम मौके पर पहुंचे तथा पास में मिले दो मोबाइल के आधार पर परिजन को अवगत कराया। कार्यवाही के बाद दोनों शव पीपाड़ शहर के राजकीय चिकित्सालय भिजवाए गए, जहां पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किए गए। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।उप निरीक्षक रेंवतराम का कहना है कि भवानी व सरिता सोमवार रात करीब बारह बजे घर से निकले थे। वे मोटरसाइकिल पर मानव रहित फाटक पहुंचे और फिर जान दे दी। दोनों के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मोबाइल नम्बर से परिजन को अवगत कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें