बाड़मेर आपरेशन मिलाप मंे सबका सहयोग जरूरीः पुलिस अधीक्षक
-गुमशुदा नाबालिगों की तलाश के लिए अब 15 मई से ऑपरेशन मिलाप शुरू होगा।
बाड़मेर,10 मई। गुमशुदा नाबालिगों की तलाश के लिए 15 मई से आपरेशन मिलाप चलाया जाएगा। इसमंे आप सबका सहयोग जरूरी है। जिला पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आपरेशन मिलाप को सफल बनाने के लिए विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधियांे के साथ बैठक के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश और नाबालिगों को बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति से मुक्त करवाने के लिए पूर्व में दो साल तक ऑपरेशन स्माइल तथा ऑपरेशन मुस्कान चलाए गए थे। इनकी सफलता के बाद अब 15 मई से 15 जून तक आपरेशन मिलाप शुरू चलाया जाएगा। उन्हांेने आपरेशन मिलाप की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत गुमशुदा नाबालिगों की तलाश कर उनके परिजनों से मिलाया जाएगा। साथ ही, बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को इससे मुक्त करवाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। जिनके परिजन नहीं हैं, उन्हें शेल्टर होम में रखकर शिक्षा से जोड़ा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने इस अभियान में सभी संस्थाओं से सहयोग करने की अपील की। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी.उज्जवल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें