जैसलमेर, मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण षिविर अभियान का शुभारम्भ
जैसलमेर, 10 मई। जिले में नगरीय क्षेत्रों में बुधवार को मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण षिविर अभियान का आगाज हो गया। नगर परिषद आयुक्त झब्बरसिंह ने बताया कि राज्य सरकार के आदेषानुसार मुख्यमंत्री जन कल्याण षिविरों का आयोजन 10 मई से 10 जुलाई तक किया जाएगा। बुधवार को षिविर का शुभारम्भ विधायक छोटूसिंह भाटी, श्रीमती कविता खत्री, उप सभापति रमेष जीनगर, वार्ड पार्षद इन्द्रसिंह, हरीसिंह भाटी के साथ सभापति श्रीमती खत्री ने फीता काटकर किया।
इस षिविर का आयोजन अमर शहीद सागर मल गोपा विद्यालय में रखा गया जिसमे वार्ड नम्बर 01, 02 व 35 की जन समस्याओं के निस्तारण का कार्य किया गया। षिविर में भवन निर्माण स्वीकृति, भूखण्ड नामान्तरण, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, एनयूएलएम के तहत रोजगार के लिए ऋण आवेदन प्राप्त किये गये। प्रत्येक षिविर में प्रथम दिन जन समस्याओं से संबंधित आवेदन लिये जायेगें तथा दूसरे दिन इसका निस्तारण किया जावेगा।
उन्होनें बताया कि जन्म प्रमाण पत्र के लिए 08 आवेदन पत्र प्रात्प किए गये। गुरूवार, 11 मई को प्रातः 10 से 6 बजे तक लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, नामान्तरण दर्ज प्रमाण पत्र, भवन निर्माण स्वीकृति, शास्वत लीज डीड जारी की जावेगी। लक्ष्मीचंद सांवल काॅलोनी, जवाहरलाल काॅलोनी के आवेदन कर्ता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए उपस्थित होवे। षिविर में अधिषाषी अभियंता सुभाष अग्रवाल, सहायक अभियंता राजीव कष्यप व दलीपसिंह के साथ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें